Google Pay se paise kaise kamaye ( Google pay app से घर बैठे पैसा कैसे कमाये ) |What is Google Pay and How to use in Hindi .Google pay क्या है ?Google pay कैसे काम करता है ?Google pay का अकाउंट बनाने के लिए क्या-क्या होना चाहिए ? Google Pay application को download कैसे करें ?Google Pay application को download कैसे करें ? Google pay से बैंक अकाउंट (Bank account ) को कैसे लिंक करे ?Google pay से मनी ट्रान्सफर कितने तरीको से कर सकते है ?Google pay से बिल कैसे भरें ?
Google pay का उपयोग शायद आप भी करते होंगे | हर रोज उससे पैसे ट्रान्सफर करते होंगे या ख़रीदारी भी करते होंगे | पर क्या आपको पता है की आप अपने Google pay app से घर बैठे असीमित पैसा कमा सकते है | अगर नहीं तो आज हम इसी विषय पर प्रकाश डालने वाले है की आप Google pay se paisa kaise kamaye ( Google pay app से घर बैठे पैसा कैसे कमाये ) |और साथ मे अप ये भी जानेंगे की – How to earn money from Google pay in Hindi .
तो इस पूरा लेख को विस्तार पूर्वक पढ़ कर निश्चित ही आप एक नए कमाई का जरिया प्राप्त कर सकेंगे ,जो काफी आसान और कारगर है | Google pay एक कमाई का साधन बने इसके लिए जरूरी है की पहले ये समझे की – Google pay क्या है ,तथा यह कैसे काम करता है ?
Google pay क्या है ?
Google pay ऐसा ऐप्प है ,जिसके द्वारा आप आसानी से पैसों का लेनदेन ,ख़रीदारी ,बिल पे ,रिचार्ज ,ऑन लाइन शॉपिंग ,ऑफ लाइन शॉपिंग ,बैंक तथा आपस मे भी मनी ट्रान्सफर और बहुत सारा काम कर सकते है और साथ मे पैसा भी कमा सकते है ,ओ भी घर बैठे |
Google pay ,को Google द्वारा 11 सितंबर 2015 को एक आंड्रोइड ऐप्प के रूप मे लॉन्च किया गया था | जिसको हम पहले Google Tez के नाम से जानते थे | फिर 8 जनवरी 2015 को इसका नाम Google pay रख दिया गया | तब से अब तक डिजिटल दुनिया मे इसकी अलग ही पहचान बनी हुई है | यह कम कैसे करता है ,इसके बारे मे जान लेते है –
Google pay कैसे काम करता है ?
Google pay यूपीआई तकनीक पर काम करता है | जो मर्चेन्ट या दुकानदार के पास उपस्थित QR कोड को स्कैन कर उनके एकाउंट मे आसानी से पैसा भेजा जाता है | यह बहुत ही आसान तथा उपयोगी तरीका है ,जिसका उपयोग आंड्रोइड एप्प तथा ios एप्प के द्वारा किया जाता है | इस ऐप्प से अपने बैंक एकाउंट को लिंक किया जाता है | जिससे लेनदेन या पेमेंट के लिए किसी भी वोलेट मे पैसा स्टोर करके नहीं रखना पड़ता है |
इस के द्वारा किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन करके उससे संबन्धित एकाउंट मे तुरंत पैसा भेजा जा सकता है | Google pay ऐप्प से किसी मोबाइल नंबर के माध्यम से भी पैसा भेजा जा सकता है , या सीधे बैंक अकाउंट को दर्ज करके पैसा ट्रान्सफर किया जा सकता है |
यह इंटरनेट बैंकिंग की तुलना के अधिक सुविधा जनक तथा कारगर माना जाता है | क्योकि इसमे इंटरनेट बैंकिंग की तरह कोई भी बेनीफ़ीसीयरी अकाउंट को ऐड नहीं करना पड़ता ,काम तुरंत हो जाता है | Google Pay का उपयोग करने के लिए हमे एक अकाउंट या id बनानी पड़ती है | अकाउंट बनाने के लिए किन छीजो की जरूरत पड़ती है ,ये जान लेते है |
Google pay का अकाउंट बनाने के लिए क्या-क्या होना चाहिए?
Google pay का अकाउंट बनाने के लिए जरूरी है की आपके पास कुछ आवश्यक चीजे होनी चाहिए | जो नीचे दिये जा रहे है –
- बैंक अकाउंट
Google pay का अकाउंट बनाने के लिए सर्वप्रथम आपके पास एक बैंक खाता का होना जरूरी है | इस बैंक खाते को आपके google pay ऐप्प से जोड़ा जाएगा ताकि जिसके मदद से आप शॉपिंग ,बिल पे , मनी ट्रान्सफर या अन्य जरूरी लेनदेन कर सके | इन सभी जगहों पर आपके बैंक खाते मे उपस्थित रुपए ही उपयोग मे लिए जाएंगे |
- ई -मेल आइ डी
Google pay अकाउंट बनाने के लिए एक ई मेल id की भी जरूरत पड़ती है ,जिससे अपने google pay account को जोड़ना पड़ता है ,जिससे UPI id बनाने मे मदद मिलती है | ई -मेल के माध्यम से अकाउंट से जुड़ी सभी जानकारिया एवं नोटिफ़िकेशन भी मिलते रहते है |
- डेबिट कार्ड
यह बहुत जरूरी है की अगर आपको Google pay मे अकाउंट बनाना है तो डेबिट कार्ड होना चाहिए | इसके बिना गूगल पे मे अकाउंट बनाना असंभव है | क्योकि google pay अकाउंट ,आपके डेबिट कार्ड के माध्यम से ही मनी ट्रान्सफर और लेनदेन के कार्य को पूरा करता है | या ये कहे की आपका बैंक अकाउंट को डेबिट कार्ड के नंबर से ही गूगल पे से जोड़ जा सकता है |
अत : डेबिट कार्ड का होना बहुत ही जरूरी है |
- मोबाइल नंबर
अगर आपको Google pay का अकाउंट बनाना है तो एक ऐसे मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी ,जो आपके बैंक खाते से जुड़ा हो | इस अकाउंट मे आपके मोबाइल नंबर की बहुत अहम भूमिका होती है | एक तरह से आपका मोबाइल नंबर आपके गूगल पे का अकाउंट नंबर होता है |
आपको किसी से पैसा लेन है तो आप अपने मोबाइल नंबर पर ही ,उससे पैसा ट्रान्सफर करवा सकते है ,जो सीधे आपके बैंक खाते मे जमा हो जाता है |
Google Pay application को download कैसे करें ?
Google Pay एप्लिकेशन को Download करना बहुत आसान कम है | अप अपने मोबाइल के play store मे जाकर Google Pay को सर्च कीजिये ,और इन्स्टाल कीजिये ,आपके मोबाइल मे यह एप्लिकेशन सफलता पूर्वक डाउन्लोड हो जाएगा| जिसे अप इस तरह समझ सकते है –
- अपने Google Play store मे जाइए |
- सर्च बॉक्स मे Google Pay टाइप कीजिये |
- नीचे install के बटन को दबाये |
- अब सफलता पूर्वक आपके मोबाइल Google Pay इन्स्टाल हो चुका है ,अब अपना अकाउंट बनाइये और पैसे कमाइए
Google Pay अकाउंट कैसे बनाते है ?
Google pay का उपयोग करने अवम उससे पैसा कमाने के लिए आपके पास Google pay का एक अकाउंट होना चाहिए | Google pay का अकाउंट कैसे बनाते है , इसके लिए नीचे दिये गए स्टेप को फॉलो करे-
- सबसे पहले Google pay ऐप्प को डाउन लोड करे ,और इन्स्टाल करे | इसे यहा क्लिक करके भी डाउन लोड कर सकते है |
- इन्स्टाल करने के बाद open करें |
- अपना बैंक अकाउंट से जुड़े हुये मोबाइल नंबर को डाले |
- मोबाइल नंबर डालने के बाद उसकी जांच करे ,फिर NEXT का बटन दबाये |
- अपना ई मेल id डालने के बाद next पर क्लिक करे |
- अब अपने मोबाइल नंबर पर आए छ : अंको वाली प्राप्त OTP को डाले या खुद से दर्ज होने दे |
- अपने Google pay अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए screen lock या create pin मे से एक को चुने |
- पिन को बनाये या pattern lock को वरीयता दे |
- नीचे continue का बटन दबाने के बाद allow पर क्लिक करे |
अब आपका Google pay का अकाउंट बन कर तैयार हो गया ,जिसे अब बैंक अकाउंट से लिंक करना है |
Google pay से बैंक अकाउंट (Bank account ) को कैसे लिंक करे ?
google pay से अपने बैंक अकाउंट को लिंक करने के लिए नीचे दिये गए बिदुओ के अनुसार कार्य करे –
- अपना google pay का application के मेन पेज के दाहिनी तरफ कोने मे गोल वाले घेरे पर क्लिक करें|
- नीचे दिये गए settings पर जाये |
- मोबाइल नंबर के नीचे payment methods पर जाने के बाद Add bank account पर क्लिक करें |
- नीचे दिये गए बैंक के नाम मे अपने बैंक का नाम ढूँढे |
- बैंक के नाम पर क्लिक करें |
- नीचे allow पर क्लिक करें |
- उसके बाद दिये गए मोबाइल नंबर को बैंक से verify करने के लिए Send SMS पर क्लिक करें|
- Bank account verify होने के बाद Countineu वाले बटन पर क्लिक करें |
- अब अपने ATM या डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंको को डाले |
- फिर कार्ड के एक्सपयरी डेट को भी डालें |
- Next पर क्लिक करने के बाद |
- Create UPI पिन पर क्लिक करें |
- इसके बाद बैंक द्वारा भेजे गए ओटीपी को डालें |
- अब SET UPI PIN मे ऐसा नंबर डालें ,जिसे अप याद रख सके |
- UPI PIN को confirm करने के लिए फिर से वही नंबर डालें |
आपका बैंक अकाउंट लिंक होने के साथ अप अब इसका उपयोग कर सकते है |
Google pay से मनी ट्रान्सफर कितने तरीको से कर सकते है ?
अगर आपने Google pay का अकाउंट बना लिया है तो ,इससे बड़े आसानी से किसी बैंक खाता मे पैसा ट्रान्सफर कर सकते है |इसके लिए एक नहीं बल्कि कई तरीके ईजाद किए गए है ,जिससे की यूजर को कोई परेशानी न हो | |Google pay से आप नीचे दिये गये सभी तरीको से पैसा भेज सकते है | –
- Google pay से क्यूआर कोड को स्कैन कर किसी के भी अकाउंट मे मनी ट्रान्सफर कर सकते है | नोट :-QR कोड को स्कैन करने से दूसरे के अकाउंट मे मनी ट्रान्सफर होता है | पैसा प्राप्त करने के लिए कभी भी किसी का QR कोड को स्कैन न करे |
- अपने मोबाइल फोन के कांटैक्ट लिस्ट के किसी भी नंबर का उपयोग कर उस नंबर से जुड़े बैंक अकाउंट मे मनी ट्रान्सफर कर सकते है |
- आप किसी भी फोन का उपयोग कर ,उस नंबर पर से जुड़े बैंक खाता पर पैसा भेज सकते है |
- खाता नंबर और आईएफ़सी नंबर का उपयोग कर पैसा ट्रान्सफर कर सकते है |
- UPI आईडी का उपयोग कर उस पर पैसा ट्रांसफर कर सकते है |
- Google pay मे जुड़े अपने सभी खाता मे एक दूसरे से आदान प्रदान कर सकते है |
Google pay का उपयोग कहाँ -कहाँ कर सकते है ?
ये भी पढे –
Google pay का उपयोग आम तौर पर आप ,मर्चेन्ट ,ऑनलाइन शॉपिंग या ऑफलाइन शॉपिंग के साथ अधिकतर जगहो पर कर सकते है | जैसे –
- Google pay से आप किसी भी नंबर का मोबाइल रीचार्ज कर सकते है |
- कोई भी DTH केबल टीवी या फाइबर का रीचार्ज कर सकते है |
- अपने गेम के वोलेट मे पैसा डाल सकते है |
- फास्ट टैग का रीचार्ज कर सकते है |
- Google pay से आप इन्शुरेंस को रेनुयल या पे कर सकते है |
- लोन की EMI या रि -पे कर सकते है |
- क्रेडिट कार्ड का बिल पे कर सकते है |
- म्यूनिसिपल तक्ष या सर्विस के लिए पेमेंट कर सकते है |
- सेविंग के लिए Recurring deposit कर सकते है |
- अपने अगर किसी सेवा के लिए सब्स्क्रिप्शन फी दे सकते है |
- Housing society का चार्ज पे कर सकते है |
- हॉस्पिटल का बिल पे कर सकते है |
- क्लब मे पैसा दे सकते है |
- गैस और पनि का बिल पे कर सकते है |
Google pay से बैंक अकाउंट मे पैसा कैसे ट्रांसफर करते है ?
Google pay से पैसा बहुत जल्दी और आसानी से ट्रांसफर किए जा सकते है |इसके लिए आप बैंक अकाउंट के नंबर और IFC कोड ,मोबाइल नंबर UPI आईडी नंबर या QR कोड के माध्यम से पैसा ट्रांसफर कर सकते है | इन सभी मे से किसी भी बिधी से पैसे का लेनदेन या ट्रांसफर किया जा सकता है |Google pay से किसी भी बैंक अकाउंट मे पैसा ट्रांसफर करने के लिए आप नीचे दिये गये बिन्दुओ को देखें –
- सर्वप्रथम आप अपना Google pay का एप्लिकेशन को खोलने के लिए गूगल पिन को इंटर करे | |
- उसके बाद दिये गये विकल्पों मे से बैंक ट्रांसफर पर क्लिक करे |
- अब जिस अकाउंट मे पैसा भेजना है ,उसका नंबर डाले |
- Re account नमबर मे फिर से वही अकाउंट नमबर डाले |
- अब बैंक का IFC नंबर को सर्च करे या खुद डाले |
- उसके बाद अकाउंट होल्डर का नाम डाले |
- नीचे Confirm का बटन दबाये |
- अब बैंक अकाउंट मे भेजे जाने वाले रकम को डाले |
- Pay वाले बटन पर क्लिक करे |
- UPI पिन को डाल कर सही वाल्व निशान को दबाये |
- इस तरह आप किसी भी बैंक अकाउंट मे पैसा भेज सकते है |
Google pay से बिल कैसे भरें ?
Google pay से बिल भरने के लिए नीचे दिये गये स्टेप को फॉलो कर आसानी से अपने बिल का भुगतान कर सकते है |
- सबसे पहले अपने गूगल पे एप्लिकेशन को खोले |
- नीचे दिये गये विकल्पों मे से PAY BILLS को चुने |
- जिस बिल को भरना है उसे चुने |
- उसके बाद मांगे गये जानकारी को भरे |
- बिल की रकम को डाले |
- फिर UPI पिन को डाल कर ओके करे |
- इस तरह से आपने बिल को भर दिया |
Google pay से रिचार्ज कैसे करे ?
Google pay , मोबाइल रीचार्ज या अन्य रीचार्ज करने के लिए बहुत ही अच्छा और सरल प्लैटफ़ार्म है | इसके द्वारा रीचार्ज करने पर पैसा सीधे आपके अकाउंट से कट जाता है और आपका मोबाइल या अन्य सेचरगे सफल हो जाता है | इस तरह आप घर बैठे कोई भी रीचार्ज कर सकते है | मोबाइल रीचार्ज की प्रक्रिया आपको नीचे बता रहे है जिसे फॉलो करके मोबाइल रीचार्ज कर सकते है |
- सबसे पहले अपना Google pay एप्लिकेशन को खोले |
- होम पेज पर आने के बाद मोबाइल रीचार्ज वाले टैब को दबाये |
- अब मोबाइल नंबर को इंटर करे |
- फिर ,अपना प्लान चुने |
- अब PAY वाले बटन को क्लिक करे |
- अपने UPI पिन को इंटर करे |
- अब आपका मोबाइल रीचार्ज हो गया , आपको Confarmation message मिल जाएगा |
Google Pay Transaction History कैसे देखते है?
Google Pay मे एक बहुत बड़ा फायदा ये मिलता है की आप ,जितना भी पैसे का लेनदेन करते है ,अलग से उसका हिसाब नहीं रखना पड़ता | कहा कितना पैसा खर्च किया , किसको कितना दिया सब कुछ Transaction History मे देख सकते है | आइए स्टेप बाय स्टेप ये जानते है की Transaction History को कैसे देखते है ?
- सबसे पहले अपने गूगल पे एप्लिकेशन मे पिन डाल कर लॉग इन करे |
- अब होम पेज पर आने के बाद सबसे नीचे आए , वहाँ आपको show transaction History पर जाए |
- उसे क्लिक करे |
- अपना बैंक अकाउंट सिलैक्ट करे |
- फिर UPI को इंटर करे|
- अब पूरी Google Pay Transaction History आपके सामने होगी |
Google Pay से पैसे कैसे कमाये | Google Pay Se Paise Kaise Kamaye.
Google pay से पैसे के लेनदेन ,शॉपिंग या बिल करने के साथ साथ पैसा कमाने का एक अच्छा साधन है | लोग इससे हजारों मे रुपया कमाते है | अगर आप भी Google pay से पैसा कमाना चाहते है तो ,इसमे अलग से कुछ भी करने की जरूरत नहीं है | इसमे पैसे कमाने के एक नहीं बल्कि कई तरीके है जिनके बारे मे आज हम खुल कर चर्चा करने वाले है ताकि आप भी घर बैठे आसानी से पैसा कमा सके |
- कैशबैक के द्वारा रुपए कमाये
आप जब भी Google pay से कही पैसे भेजते है ,या कोई बिल पे करते है तो ट्रांजेकसन सफल होने के बाद एक स्क्रेच कूपन मिलता है , जिसमे हमे कई बार कैश मिलते है | इसे स्क्रेच करते ही ,मिले हुये कैश बैक हमारे बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर हो जाते है | ये एक रुपए से लेकर एक हजार रुपये तक हो सकते है |
कई बार हमे कैश बैक नहीं भी मिलता है ,पर आप जीतने ज्यादा रुपए का ट्रैंज़ैक्शन इस ऐप्प से करते है ,संभावना उतनी ही ज्यादा रहती है की आपको कैश बैक मिले |इस तरह से आप कई हजार रुपये कमा सकते है |
- गेम खेलकर रुपए कमाये
कुछ लोग फेंटसी गेम खेल कर भी बहुत पैसा कमा लेते है | उसमे पैसा लगाने के लिए Google pay का उपयोग करते है |वैसे गूगले पे का कोई अपना गेम नहीं है जिससे पैसा कमा सके पर ,हर गेम मे गूगल पे से पैसा डालने के विकल्प मिल जाते है ,जिससे पैसा कमाया जा सकता है | नोट – हम किसी भी फेंटसी गेम का समर्थन नहीं करते ,इस खेल मे आप पैसा गवा भी सकते है |
- प्रोमोकोड द्वारा रुपए कमाये
जब हम Google pay से कोई ट्रैंज़ैक्शन करते है तो ,जो स्क्रेच कार्ड मिलते है ,उसमे कई बार कैश बैक के जगह प्रोमो कोड मिलते है | इसे स्क्रेच करने के बाद इसे शॉपिंग मे डिस्काउंट या किसी ऑफर के लिए उपयोग कर सकते है |
ये प्रोमो कोड अलग अलग कंपनियो के हो सकते है ,जिनका प्रोडक्ट लेने पर अच्छा खासा डिस्काउंट का ऑफर मिलते है जो हमारे शॉपिंग के खर्चे को कम करते है |
- रेफरल से रुपये कमाये
Google pay से पैसा कमाने का ये सबसे कामयाब और सर्वश्रेष्ठ तरीका है ,जिससे बहुत पैसा कमाया जा सकता है |
इसके लिए हमे अपने कोड को अपने दोस्तों या किसी के साथ भी साझा करते है तो , और संबन्धित व्यक्ति आपके कोड से Google pay को ज्वाइन करता है तो बदले मे आपको 201 रुपया मिलता है ,और उस व्यक्ति को भी 21 रुपये मिलते है | ( यह रकम बदलता रहता है |) इस तरह जीतने लोग आपके लिंक या कोड से गूगल पे जॉइन करेंगे ,उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा आपको |
इसके लिए आपको Google pay अकाउंट के पेज पर स्क्रोल कर सबसे नीचे जाना है ,वह आपको copy your code का विकल्प मेलेगा ,जो कॉपी कर किसी को भी भेज सकते है | या उसके नीचे invite का बटन पर क्लिक कर अपने सोसल मीडिया प्लैटफ़ार्म पर साझा कर सकते है या डाइरैक्ट अपने दोस्तो को व्हाट्सप पर share कर अपना लिंक भेज कर जॉइन करने के लिए बोल सकते है |
इस तरह से आप बहुत सारा पैसा कमा सकते है |
ये भी पढे –
- Google Pay Loan के लिए Apply कैसे करें ?
- अब घर बैठे personal loan के साथ Home loan ले Navi App से |
- e-Rupi क्या है ? यह कैसे काम करता है |
- Insurance किसे ,कब और कौन सा खरिदना चाहिये |
गूगल पे के क्या फायदे है ? | Google Pay Benefits in Hindi .
अगर आपको गूगल पे के फायदे जानने है तो अप बिलकुल सही जगह पर आ चुके है | यहा हम गूगले पे के फाड़े के बारे मे हर पहलू से बात करने वाले है | Google Pay को आम तौर पर दो तरह के लोग उपयोग करते है ,पहला -ग्राहक के रूप मे और दूसरा -व्यापारी के रूप मे |और इन दोनों तरीको से अलग अलग फायदे है ,जिनके बारे मे अब हम चर्चा करने वाले है |
Google Pay से व्यापरी को होने वाले फायदे
- Google Pay का उपयोग जब हम व्यापारी के रूप मे करते है तो ,निश्चित ही हा अपने कारोबार के बदले पैसे को डिजिटल रूप मे ग्राहक से लेते है |इससे करेंसी को नकली होने का खतरा खत्म हो जाता है तथा सुरक्षित रूप से पैसा सीधे बैंक अकाउंट मे पाहुच जाता है |
- जब हम व्यापार के बदले अपने ग्राहक से पेमेंट लेते है तो ,खुल्ले या पैसे की वापसी से छुटकारा मिला है |
- जहा से हम बेचने के लिए समान लेते है ,वह भी हम पैसे को सुरक्षित रूप मे समान के बदले पैसे दे सकते है |
- एक जगह से दूसरे जगह रुपए को ले कर नहीं जाना पड़ता है |
- इससे पैसे के खोने अथवा लूटने का दर खत्म हो जाता है |
Google Pay से ग्राहक को होने वाले फायदे
- जब हम मॉल या मार्केट ख़रीदारी के लिए जाते है तो ,कैश लेकर नहीं जाना पड़ता है |
- बार बार ATM जाकर कैश निकालने से बच जाते है |
- हमे काही पैसे भेजने के लिए बैंक मे लाइन नहीं लगानी पड़ती है |
- हर ट्रैंज़ैक्शन के बदले कैश या रिवार्ड मिलता है ,जिसे हम शॉपिंग मे उपयोग कर सकते है |
- इसे लिंक के द्वारा प्रमोट करके खुद भी पैसा कमा सकते है |
- घर बैठे किसी भी तरह का रीचार्ज और बिल पे कर सकते है |
- आपका कितना पैसा कहा खर्च हुआ ,इसका इतिहास देख सकते है |
अपना गूगल पे (Google Pay) UPI पिन कैसे बदलें ?
कई बार हम अपना Google Pay PIN को भूल जाते है ,या किसी और कारण से हम उसे बदलना छाते है तो उसे UPI पिन को बदलना या reset करना कहते है | अगर आपको भी अपना pin बदलना है ,तो निम्नलिखित विधि का उपयोग कर उसे आसानी से बदल सकते है –
- सबसे पहले अपना गूगल पे अप्प को खोले |
- सबसे ऊपर दायी तरफ प्रोफ़ाइल के गोल घेरे पर क्लिक करे |
- बैंक खाता पर क्लिक करे |
- नीचे बैंक कटे के लिस्ट से उस खाते को चुने जिसका पिन बदलना चाहते है |
- UPI PIN CHNGE पर क्लिक करे |
- अब नया पिन बनाए |
- फिर से वही पिन डाले |
- अब आपका पिन सफलता पूर्वक बादल दिया गया है |
Google Pay, से Bank account का Balance कैसे चेक करे ?
Google Pay से अप अपने बैंक अकाउंट के बलेंस या शेष रकम भी आसानी से चेक कर सकते है | इसके लिए आपको अपने बैंक अकाउंट मे log in करने की जरूरत नहीं है | निम्न तरीका से आप अपने बैंक के बचत खाता का बैलेन्स चेक करे –
- अपना गूगल पे एप्लिकेशन को खोलें |
- सबसे ऊपर दायी तरफ अपने प्रोफ़ाइल के गोल घेरे पर क्लिक करे |
- अब बैंक अकाउंट पर क्लिक करे |
- नीचे बैंक अकाउंट के लिस्ट से बैलेन्स चेक करने वाले खाते पर क्लिक करे |
- अब सबसे नीचे Check bank balance पर क्लिक करे |
- अब UPI PIN को इंटर करे |
- अब अपना बैंक बैलेन्स देख सकते है |
आशा करते है Google Pay se paise kaise kamaye के साथ गूगल पे से जुड़ी लगभग सभी जानकारी आपको मिल गयी होगी | फिर भी इससे संबन्धित कोई सवाल आपके मन मे है तो कमेन्ट मे पूछ सकते है ह |अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए HOME PAGE पर जरूर जाये | आपका बहुत बहुत धन्यवाद |
आपके सवाल जवाब
Google Pay कस्टमर केयर नंबर क्या है ?
Google Pay का कस्टमर केयर नंबर 1800-419-0157 है | जिस पर आप किसी भी समस्या का हल निकाल सकते है |
Google Pay की शुरुआत कब हुई ?
Google Pay की शुरुआत 19 september 2011 को हुई थी |
Google pay के founder कौन है ?
Google Pay के Co-Founder Sujith Narayanan और Sumit Gwalani है|
Google Pay से कितने पैसे कमाए जा सकते है ?
Google Pay से असीमित पैसा कमा सकते है | जितना आप ट्रैंज़ैक्शन करेंगे उतना काश बॅक मिलेगा | आप रेफर कर के अच्छा पैसा कमा सकते है |
Google Pay से कैशबैक कैसे मिलता है?
Google Pay से आप हर ट्रैंज़ैक्शन से अथवा ट्रान्सफर से कैशबैक ले सकते है |
Google Pay से ज्यादा कमाई करने के लिए क्या करे?
Google Pay से ज्यादा कमाई के लिए ज्यादा से ज्यादा रेफर करे |
डेबिट कार्ड के बिना Google Pay का अकाउंट कैसे बनाये |
डेबिट कार्ड के बिना Google Pay का अकाउंट बनाना संभव नहीं है | क्योकि डेबिट कार्ड के द्वरा ही आपका अकाउंट गूगल पे से जुड़ता है |
Google Pay से एक दिन मे कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते है ?
Google Pay से एक दिन मे एक लाख रुपया ट्रांसफर कर सकते है |
अपने Google Pay में पैसे कैसे प्राप्त करें?
इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है | जैसे आप किसी को पैसा भेजते है ऐसे कोई और भी आपको पैसा भेज सकता है | ध्यान रहे की पैसा प्राप्त करने के लिए किसी का भी QR कोड को स्कैन न करे \ इस तरह से आपका पैसा उसके अकाउंट मे चला जाएगा |
ये भी पढ़ें –
- इंट्राडे ट्रेडिंग: यहाँ लोग कुछ ही घंटो मे कमाते है मोटा मुनाफा |
- म्यूचुअल फंड में SIP कैसे करें ? क्या है इसके फायदे और नुकसान ?
- घर बैठे पर्सनल लोन कैसे प्राप्त करें ?
- जाने Share Market के Technical और Fundamental Analysis के बारे मे और पाये मोटा मुनाफा
- Blockchain क्या है ? Blockchain के नाम के पीछे की क्या है कहानी ? यह क्रिप्टो में क्यों महत्वपूर्ण है ?
- अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड के साथ कैसे लिंक करें ?