पतंजलि पिछले कुछ सालों से देश के बड़े ब्रांड मे शामिल होने की रेस मे है | पतंजलि हर क्षेत्र मे अपना हाथ आजमाने मे लगा है , जैसे कुछ साल पहले BSNL के साथ मिल कर सिम कार्ड भी लॉंच किया था | इसी क्रम को आगे बढ़ते हुये अब बैंकिंग सैक्टर मे भी आ चुका है |
अभी हाल ही मे पतंजलि ने PNB के साथ मिल कर एक क्रेडिट कार्ड भी लॉंच किया है जिसका नाम PNB Patanjali Rupay Select Card है ,जिस पर पतंजलि के ग्राहको के लिए कई सारे ऑफर और लुभावने फीचर्स दिये गए है | अगर अप भी इसे लेने की चाहत रखते है तो आइए हम इसके खासियत के बारे मे खुल कर चर्चा करते है |
आप पतंजलि के प्रोडक्ट क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो ध्यान दीजिए | आपको पतंजलि के प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट मिल सकता है? क्या आप चाहते हैं कि आपके क्रेडिट कार्ड पर 5 से 10 लाख तक का बीमा और भारी डिस्काउंट के साथ-साथ आसान EMI भी मिले!! तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिये।
जी हां,आज हम बात कर रहे हैं हाल ही में लॉन्च हुए पतंजलि क्रेडिट कार्ड के बारे में।आइए यह क्रेडिट कार्ड क्या है? इसकी क्या खासियत है? कौन कौन ले सकता है? इन सभी विषय पर चर्चा करते है।
पतंजलि क्रेडिट कार्ड क्या है ? PNB Patanjali Rupay Select Card .
अभी हाल ही में योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी ‘पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड’ और ‘पंजाब नेशनल बैंक’ने मिलकर एक खास तरह का क्रेडिट कार्ड लांच किया है, जिसका नाम “PNB Patanjali Rupay Select Card” रखा गया है।
क्रेडिट कार्ड में क्रेडिट कार्ड धारकों को 5 से 10 लाख तक का बीमा, भारी डिस्काउंट और आसान EMI भी मिलती है।
आइए में पतंजलि के क्रेडिट कार्ड धारकों को मिलने वाले शानदार फीचर्स के विषय में बताता हूं।
पतंजलि क्रेडिट कार्ड के फायदे / Patanjali Rupay Select Card के फीचर्स-
- Patanjali cardit card जिसे Patanjali Rupay Select Card भी कहा जाता है। इस कॉर्ड से खरीदारी करने पर आपको 50 दिन का समय दिया जाता है बिल चुकाने के लिए।अगर आप बिल चुका नहीं पाते हैं। तब आपको 18 महीने के लिए 12% ब्याज पर बिल चुकाना पड़ेगा।मैं व्यक्तिगत रूप से कहूं तो यह ब्याज दर काफी सस्ता है वरना दूसरे क्रेडिट कार्ड कंपनियां 30 से 40% का ब्याज दर लगाती है।
- अगर आप पतंजलि के इस क्रेडिट कार्ड को लेने के बाद पहली बार इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 300 पॉइंट रीवार्ड मिलता है।
- अगर आप Patanjali Rupay Select Card से पतंजलि स्टोर से 2,500 अधिक की खरीदी करते हैं सब आपको 2% का कैशबैक मिलता है।हालांकि आपको प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर ₹50 से अधिक कैशबैक नहीं मिलेगा।
- अगर आप पतंजलि के स्वदेशी समृद्धि कार्ड (Patanjali Swadeshi Samridhi Card) कार्ड धारक है तो आपको पतंजलि के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते है तो आपको 5 से 7% का एक्स्ट्रा कैशबैक मिलेगा।
- पतंजलि के क्रेडिट कार्ड पर आपको ‘Tap and pay’ की सुविधा भी मिलती है। यह एक कांटेक्टलेस टेक्नोलॉजी है। इस टेक्नोलॉजी में POS मशीन में कार्ड स्वाइप किए बिना केवल टेप करके पेमेंट किया जा सकता है।
- आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि इस कार्ड के साथ आपको ऐडऑन कार्ड भी मिलेगा जिसमें आप दूसरा कार्ड अपने फैमिली मेंबर्स को दे सकते हैं।
पतंजलि क्रेडिट कार्ड से मिलता है 5 से 10 लाख का कवर इंश्योरेंस
अगर आपके पास Patanjali Rupay Select Card है तो कैशबैक, रिवॉर्ड, ऑफर के साथ-साथ इंश्योरेंस कवर भी आप को मिलेगा। पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से 5 से 10 लाख का कवर इंश्योरेंस दिया जाता है।
Patanjali Rupay Select Card वैरीअंट !!
पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार पतंजलि का यह क्रेडिट कार्ड दो वेरिएंट में मौजूद है.
- पीएनबी रुपे प्लेटिनम कार्ड (PNB RuPay Platinum card)
- पीएनबी रुपे सेलेक्ट कार्ड (PNB RuPay Select card) कार्ड
पीएनबी रुपे प्लेटिनम कार्ड में जॉइनिंग फीस नहीं है।जबकि वार्षिक शुल्क ₹500 है। अगर आप कार्ड का उपयोग 3 महीने के अंदर एक ही बार करते हैं तो आपका वार्षिक शुल्क नहीं लिया जाएगा।
पीएनबी रुपे सेलेक्ट कार्ड मैं जॉइनिंग फीस ₹500 और वार्षिक शुल्क ₹750 है।
Patanjali Rupay Select Card लेने के लिए योग्यता।
पतंजलि क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए कुछ मापदंड बनाए गए हैं।आप उन मापदंडों को पूरा करते हैं तो आप इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। पतंजलि कार्ड लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए यह नीचे दिए गए कुछ मुद्दों के जरिए आपको बताता हूं।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति 18 साल से अधिक का होना चाहिए।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की सालाना आय एक लाख से अधिक होनी चाहिए।
- जिस व्यक्ति को प्रतिमाह वेतन मिलता हो या वह सेल्फ एंप्लोई हो उसे यह कार्ड दिया जाता है।
- अगर आपने पहले से क्रेडिट कार्ड लिया है और उस क्रेडिट कार्ड का स्कोर अच्छा नहीं है, तो आपको पतंजलि क्रेडिट कार्ड लेने में मुश्किल आ सकती है।
Patanjali Rupay Select Card प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज।
पतंजलि का क्रेडिट कार्ड लेने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज आपके पास होना चाहिए। उन दस्तावेजों की लिस्ट में बता रहा हूँ।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- जन्म प्रमाण पत्र की तारीख
- आय प्रमाण
- पहचान प्रमाण
- 10वीं कक्षा की मार्कशीट
- वेतन पर्ची
Patanjali Rupay Select Card के लिए फॉर्म कैसे download करें?
Step 1:पतंजलि केयर कार्ड को प्राप्त करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए।
Step 2 :होम पेज पर आपको ‘types of card’ का बटन मिलेगा यहां क्लिक करिए।
Step 3:आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। आपको नीचे डाउनलोड का बटन मिल जाएगा।
Step 4: बटन दबाकर फॉर्म डाउनलोड कर लीजिये।
Step 5:फॉर्म भरने के बाद नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक के किसी भी शाखा में आप फॉर्म को जमा करा दीजिए।
इसके बाद आपके क्रेडिट कार्ड मिलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
आखरी शब्द
मुझे उम्मीद है कि आपको पतंजलि और पंजाब नेशनल बैंक ने मिल लॉन्च किया गया PNB Patanjali Rupay Select Card के विषय में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी।कुछ लोग इसे पतंजलि क्रेडिट कार्ड के नाम से भी जानने लगे हैं। आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि पतंजलि क्रेडिट कार्ड क्या है? इसकी क्या खासियत है? अप्लाई कौन कौन कर सकता है?
FAQs
Patanjali Rupay Select Card को कौन सी कंपनियों ने मिलकर लॉन्च किया है?
पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड और पंजाब नेशनल बैंक.
Patanjali Rupay Select Card पर कार्ड धारकों को कितने लाख का बीमा मिलता है?
5 से 10 लाख
पतंजलि क्रेडिट कार्ड लेने के बाद पहले बार ट्रांजैक्शन करने पर कितने पॉइंट से के रिकॉर्ड मिलते हैं?
300
पतंजलि का क्रेडिट कार्ड कौन से दो वेरिएंट है?
पीएनबी रुपे प्लेटिनम कार्ड और पीएनबी रुपे सेलेक्ट कार्ड.
प्लेटिनम कार्ड का जॉइनिंग फीस और वार्षिक कितना है?
प्लैटिनम कार्ड का जॉइनिंग फीस नही है और वार्षिक फी ₹500 है।
पतंजलि क्रेडिट कार्ड लेने के लिए व्यक्ति की सालाना आय कम से कम कितनी होनी चाहिए?
एक लाख से अधिक