अब SBI Debit Card नहीं होगा अपने आप Renew ,जानें क्या करना होगा ? | SBI Debit card renew Update in Hindi . 

SBI ATM Card Big Update: जब भी किसी ग्राहक का ATM Card या Debit card अपने expiry time पर  बंद हो जाता है | पर ग्राहक को कार्ड बंद होने से किसी समस्या का सामना न करना पड़े इसलिए बैंक द्वारा बिना किसी आवेदन के , नया कार्ड बना कर ग्राहक के address पर भेज दिया जाता है | लेकिन  हालही मे  कुछ ऐसे मामले   सामने आया है ,जब SBI ग्राहक का नया कार्ड उसके पत्ते पर नहीं भेजा गया | 

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

पुछे जाने पर SBI ने अपने नए नियम का हवाला दिया है |आज इसी बारे मे बात करने वाले है ,की SBI Debit card renew Update से संबन्धित क्या नया शर्त जारी हुआ है | SBI Debit card  या SBI ATM कार्ड को renew के क्या नियम है ? तथा  एसबीआई द्वारा ऐसा क्यो किया जा रहा है |

महत्वपूर्ण जानकारी

SBI Debit card renew के लिए क्या शर्त  है ?

एसबीआई के अनुसार वह अपने ग्राहक की समस्या को भली भांति समझ सकता है | इसलिए यदि किसी ग्राहक का डेबिट कार्ड निष्क्रिय या बंद हो जाता है, तो  बैंक उसे  तीन महीने पहले पंजीकृत पत्ते  पर एक नया SBI Debit card या SBI ATM भेज देगा। लेकिन उसके लिए ग्राहक को कुछ नियम के पालन करने होंगे ,जो निम्नलिखित है –

  • ग्राहक का KYC समय समय पर अपडेट होना चाहिए |
  • बैंक खाते का पैन नंबर अपडेट होना चाहिए । 
  • एक साल  में कम से कम एक बार कैश निकालने के लिए उपयोग करना चाहिए |
  • कभी -कभी  ऑनलाइन शॉपिंग करनी चाहिए |
  • ATM कार्ड का सालाना फी पे होना चाहिए |
  • बार बार गलत पिन का उपयोग करने से बचना चाहिये |

SBI Debit card या SBI ATM Card क्या होता है ?

जब भी कोई ग्राहक किसी बैंक मे खाता खुलवाता है तो उसके सहमति से उसके लिये एक प्लास्टिक का कार्ड जारी किया जाता है | इस कार्ड पर 16 डिजिट के नंबर तथा  cvv नंबर दिया जाता है | इसका एक गोपनीय पिन भी होता है | किसी भी बैंक का ग्राहक को जब डेबिट कार्ड दिया जाता है तो उसका कुछ खास मकसद होता है।

जैसे – ,इन डेबिट कार्ड से बिना बैंक गए किसी भी ATM से कैश निकालना ,घर बैठे बिल पे करना ,ऑनलाइन शॉपिंग करना ,ATM मशीन से पैसे ट्रान्सफर करना , UPI का उपयोग करना इत्यादि महत्वपूर्ण कार्य  शामिल है |

लेकिन इसके लिए जरूरी है की आपका ATM Card सक्रिय हो ,यानि बंद या expire न हो |  ATM Card या डेबिट कार्ड को सक्रिय रखने के लिए उसे 12 महीनों में कम से कम एक बार उपयोग करना चाहिए  या बैंक खाते का पैन नंबर अपडेट होना चाहिए । साथ ही , आपको अपने केवाईसी दस्तावेज़ को भी अपडेट रखने होंगे।

SBI ATM card या SBI Debit card के लिए आवेदन कैसे करे ?

अगर आप SBI बैंक के मौजूदा ग्राहक है ,तथा आपके पास ATM कार्ड नहीं है , खो गया है या फिर किसी कारण से ब्लॉक हो गया है तो आपको अपने बैंक से एटीएम कार्ड ले लेना चाहिए | क्योकि आज के समय मे एटीएम कार्ड होना बहुत जरूरी हो गया है | तथा डिजिटल युग के दौर मे एटीएम कार्ड बहुत ही उपयोगी है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इसके द्वारा आप  घर बैठे पैसे के लेन देन से संबंधी सभी काम बहुत ही आसानी से कर सकते है | SBI ATM card या SBI Debit card आप संभवत: दो तरीके से कर सकते है –

ऑफ लाइन तरीके से –

एसबीआई बैंक के खाता धारक अपने एटीएम कार्ड के लिए आवेदन अगर ऑफ लाइन करते है तो ,उनको नजदीकी एसबीआई के शाखा मे जाना पड़ेगा | जहां निम्नलिखित प्रक्रिया से गुजरना होता है –

  • सबसे पहले नजदीकी एसबीआई शाखा मे जाए |
  • एटीएम कार्ड आवेदन फॉर्म की मांग करे |
  • अगर आप घर पर ही डाउन लोड करना चाहते  है तो यहाँ क्लिक करे |
  • फॉर्म पर अपनी सभी जानकारी को सही सही भरे |
  • फॉर्म पर आपको नाम ,पता ,मोबाइल न. खाता न की जानकारी देनी होती है |
  • अब बारे गए फॉर्म को ब्रांच मे जमा करे |
  • अब तय सामी पर आपके पत्ते पर atm card प्राप्त हो जाएगा |

इस तरह  से आप SBI ATM कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है |

ऑनलाइन तरीके से –

अगर आप घर बैठे SBI ATM कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है ,तो यह बहुत आसान प्रक्रिया | लेकिन इसके लिए आपका नेट बैंकिंग चालू हालत मे होना चाहिए | इसके लिए आपको SBI केई नेट बैंकिंग पर लॉग इन करना होगा |

  • SBI नेट बैंकिंग पर लॉगिन करने के लिए SBI बैंक के official वैबसाइट पर जाये |
  • SBI नेट बैंकिंग पर लॉगिन करने के लिए आप यहाँ भी क्लिक कर सकते है | लेकिन फॉर्म को सफलता पूर्वक भर कर सबमिट करने के लिये  इस पूरे लेख को पढ़ कर अच्छी तरह समझ ले |
  • इसके बाद CONTINUE TO LOGIN पर CLICK करे |
SBI Debit card
  • उसके बाद USER NAME , password तथा captcha को सही सही भरे |
  • अब नीचे लिखे login पर क्लिक करे |
SBI Debit card
  • उसके बाद आपके मोबाइल पर OTP आयेगा जिसे भरना है |
  • ATM card services पर जाये और  ‘Request ATM/debit card’ पर क्लिक करें
  • उसके बाद अपना अकाउंट न . को चुने |
  • नीचे कार्ड पर दिये जाने वाले जानकारी को भरे |
  • कार्ड के प्रकार पर जाना होगा |
  • अब SUBMIT बटन पर क्लिक करे |
  • अपने sbi एटीएम कार्ड के लिए सफलता पूर्वक आवेदन कर लिया है |
  • अब आपके मोबाइल न  पर एक मेसेज प्राप्त होगा जिस पर सभी सूचनाए मिल जाएगी |

SBI ATM Card को कैसे ब्लॉक करे ?

अगर आपका ATM कार्ड कही खो जाए या कोई फ्रॉड की कोई संभावना हो तो ऐसी स्थिति मे अपने कार्ड को तुरंत block करा देना चाहिए | ब्लॉक करा देने से नुकसान और गलत प्रयोग  की संभावना कम हो जाती है | कार्ड को ब्लॉक करने के कई कारगर और आसान तरीके है जो निंलिखित है –

SBI ATM कार्ड को ऑनलाइन ब्लॉक करें-

जब कभी आपको SBI एटीएम कार्ड को ब्लॉक करना हो तो निम्न प्रक्रिया का प्रयोग करे –

  • sbi net banking मे user name और password का उपयोग कर लोग इन करे |
  • e-Services टैब में ‘ATM Card Services’ पर जाएं और फिर ‘Block ATM Card’ का चुनाव करे |
  • ATM Card Services’ विकल्प पर जाएं और फिर ‘Block ATM Card’ चुनें
  • अपने उस खाते का चुनाव करे जिससे आपका एटीएम कार्ड कनैक्ट हो |
  • उसके बाद उस  कार्ड का चयन करें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं 
  • उसके बाद फिर ‘Submit’ पर क्लिक करें|
  • अब सभी जानकारी को ध्यान से देखने के बाद verify करे |
  •   फिर OTP या पासवर्ड का दर्ज  करे  |
  • अब आपका एसबीआई एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर दिया गया है |
  • ब्लॉक होने के बाद बैंक मे रजिस्तेर्ड मोबाइल न पर मेसेज  आ जाएगा |

इस तरह से SBI ATM कार्ड को ऑनलाइन ब्लॉक  कर दिया गया है |

SMS के ज़रिए एसबीआई डेबिट कार्ड को ब्लॉक करें:

अगर आपके पास ऑनलाइन लॉगिन करने की व्यवस्था नहीं है तो अप अपने रजिस्ट्रेद मोबाइल से sms के द्वारा भी मेसेज भेज कर अपने डेबिट कार्ड को ब्लॉक कर सकते है |

  • sbi debit कार्ड को SMS के द्वरा बॉक करने के लिए अपने मोबाइल  के मेसेज मे टाइप करे –
  • block <स्पेस> <आपके कार्ड नंबर के अंतिम 4 अंक
  • उसके बाद   567676 पर सेंड कर देना है|

Call के द्वारा एसबीआई एटीएम कार्ड को ब्लॉक करें: 

फोन कॉल के द्वारा अप अपना एसबीआई atm card को ब्लॉक करना चाहते है तो एसबीआई के टोल फ्री इन न पर कॉल कर सकते है –

  • 1800 4253800 
  • 1800 112211

इन न पर कॉल करने के बाद उसे ध्यान से सुने तथा उसके निर्देश को फॉलो करे ,आपका एसबीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा |

SBI Debit card को ब्लॉक करने के बाद नया SBI डेबिट कार्ड कैसे प्राप्त करें?

किसी भी कारण से अपने अपना SBI डेबिट कार्ड को ब्लॉक  कर दिया है ,तो अप फिर से एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर नया एटीएम कार्ड को अपने पत्ते पर प्राप्त कर सकते है | जिसके लिए आपको नीचे दिये गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने होंगे –

  • कार्ड को ब्लॉक करने के बाद नए कार्ड के लिए आवेदन करने हेतू SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • लॉग इन करने के बाद ‘e-services’ क्लिक करें |
  • उसके बाद  ‘Request ATM/Debit Card’ का विकल्प चुनें।
  • आपके request को प्रमाणित करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा |
  • OTP दर्ज करने के बाद  ‘confirm’ पर क्लिक करें। 
  • अब  अपना बैंक अकाउंट नंबर  और अन्य सभी ज़रूरी जानकारियां भरें |
  • अंत मे  ‘confirm’ पर क्लिक करें।

SBI ATM Card कितने प्रकार के होते है ?

SBI ATM Card कई प्रकार के होते है ,पर कुछ महत्वपूर्ण कार्ड के नाम एवं उसके बारे मे जानकारी दी जा रही है –

SBI Global ATM Card 

SBI Global ATM Card एक ऐसा atm या debit card है ,जो की कांटैक्ट लेस कार्ड है ,जिससे आप  एक लिमिट राशि  ( जितना अपने allow किया है ) तक बिना कार्ड स्वाइप किए ,wi fi की मदद से पेमेंट कर सकते है | इस कार्ड से ख़रीदारी करने पर हर ट्रांजेक्सोन  के बाद एक रिवार्ड पॉइंट दिये जाते है ,जो की अन्य डेबिट कार्ड की तुलना मे आकर्षक एव ज्यादा होता है | 

इस कार्ड मे क्रेडिट कार्ड जैसा कोई सुविधा नहीं है ,या पूरी त्राह प्रीपेड कार्ड है ,जिससे शॉपिंग करने या अन्य तरीको से उपयोग मे लाने के लिए आपके अकाउंट मे पैसे का होना जरूरी होता है |इसे  भारत के अतिरिक्त अन्य कई देशो मे भी उपयोग किया जाता है |अगर आप भारत के अलावा अन्य देशों मे भी जाते रहते है तो ,यह कार्ड आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता  है |

इस कार्ड को भारत मे 6 लाख तथा दुनिया मे लगभग 30 मिलियन से ज्यादा आउटलेटस पर ख़रीदारी के लिए तथा विश्व भर मे आप कही से भी किसी ATM मशीन से कैश निकाल सकते है |

SBI Gold International ATM Card

SBI Gold International ATM Card को अन्य ATM कार्ड की तरह ऑनलाइन और offline शॉपिंग कर सकते है  | पर इसमे एक खास बात यह है की कही से भी एक्सेस करने के साथ विश्व भर मे किसी भी जगह से कैश निकालने के लिए उपयोग मे ला सकते है |

इस कार्ड से भी देश के 52 लाख आउटलेट तथा दुनिया के 30 मिलियन से ज्यादा स्टोर्स पर ख़रीदारी की जा सकेगी | साथ ही बिल भुगतान करने, टिकट खरीदने ,ऑनलाइन तथा ऑफलाइन शॉपिंग के लिए मान्यता प्राप्त है | या आप ये कह सकते है की SBI Gold International ATM Card के द्वारा आप देश विदेश काही से भी आसानी से उपयोग मे ला सकते है ,इससे आपको काही शॉपिंग या कैश निकालने मे कोई समस्या नहीं आएगी |

SBI platinum international ATM card

SBI platinum international ATM card भी एक एटीएम कार्ड का प्रकार है | इसका उपयोग देश या देश के बाहर  काशलेस  शॉपिंग तथा एटीएम से कैश निकालने के लिए किया जाता है | एसबीआई प्लाटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करने के बाद रिवार्ड पॉइंट्स प्राप्त किए जाते है |

इस SBI platinum international ATM card से विदेश मे यात्रा के दौरान उपयोग मे हर जगह किया जा सकता है | हमेशा विदेश की यात्रा पर जाने वाले ग्राहक इसका लाभ ले सकते है 

SBI Silver International ATM card 

SBI Silver International ATM card एक अनराष्ट्रीय डेबिट कार्ड है | यह कार्ड बहुत उपयोगी तथा फीचर्स वाला कार्ड माना जाता है | इस कार्ड से हर ₹ 200 के ट्रांजेक्शन पर 1 फ्रीडम रिवॉर्ड मिलते है |

इस कार्ड की एक विशेषता यह है की ,इस कार्ड के जारी होने से एक  महीने एक महीने के अंदर तीन ट्रांजेक्सन पर अतिरिक्त रिवार्ड पॉइंट मिलते है | इस कार्ड की लिमिट भारत के अंदर 100 – 40,000 रुपए प्रतिदिन तक होते है | अगर विदेश की बात करे तो वहाँ एक हजार डॉलर के बराबर प्रति दिन विदेशी मुद्रा निकाल सकते है |

SBI classic ATM card 

SBI classic ATM card एक EMV  चिप के साथ आता है, जो अधिक सुरक्षा प्रदान करता है।आप किसी भी स्टोर्स पर बिना स्वाइप किए कंटैक्टलेस डेबिट कार्ड को इस्तेमाल करके इलेक्ट्रॉनिक भुगतान कर सकते  है | 

SBI Mumbai metro combo card 

अगर आप मुंबई के निवासी है और आप अक्सर मुंबई मेट्रो का सफर करते हैं, तो SBI Mumbai metro combo card  आपके लिए ही बना है |  अत : इस कार्ड को लेने के लिए जरूर आपको आवेदन करना चाहिए | क्योकि इस कार्ड से आपको ज्यादा देर लाइन मे खड़े रहने से आजादी मिल सकती है | 

यह एक डुअल कार्ड है, जो मुंबई के मेट्रो स्टेशनों पर एक्सेस कार्ड और पेमेंट कार्ड दोनों के रूप में काम करता है। मुंबई मेट्रो स्टेशनों के अलावा, इस कार्ड का उपयोग भारत और दुनिया भर के स्टोर्स से खरीददारी करने के लिए भी कर सकते है । इस डेबिट कार्ड मे आने आने वाले कई  तरह के लाभों का आनंद लेंने  के साथ और अपनी यात्रा को और भी सुविधाजनक बनाया जा सकता है |

SBIINTOUCH tap and  GO ATM  card 

SBIINTOUCH tap and  GO ATM  card एक ऐसा  डेबिट कार्ड की हैं जो आपको कभी भी और कहीं भी तुरंत कैश निकालने का सुविधा प्रदान करता है | अगर आपको ऐसी सुविधा की जरूरत है तो एसबीआई इनटच टैप एंड गो डेबिट कार्ड के लिए आवेदन करन चाहिये । यह भारतीय स्टेट बैंक के सर्वश्रेष्ठ कंटेक्टलेस डेबिट कार्डों में से एक है। इस कार्ड के साथ आप कई  तरह की लाभ और सुविधा प्राप्त कर सकते हैं|

 इस तरह के लाभ से आप अपने खर्चे पर काफी बचत कर सकते हैं। एसबीआई इंटच एंड गो डेबिट कार्ड की विशेषताओं अनेक ऑफर और छूट का भी आनंद उठा सकते हैं।

इस कार्ड के जरिये ऑनलाइन खरीदारी, भोजन, यात्रा, और अन्य  खर्च पर प्रत्येक 200 रुपये के खर्च पर 1 फ्रिवार्ड पॉइंट मिलता है | एसबीआई डेबिट कार्ड का उपयोग करके पहली तीन खरीदारी के लिए अतिरिक्त 100 रिवॉर्ड पॉइंट्स भी कमा सकते हैं। इसके अलावा, कैलेंडर माह के भीतर जारी होने की तारीख से तीन खरीदारी करने पर 300 रिवॉर्ड पॉइंट्स तक कमा सकते हैं। 

SBI Prepaid Card

SBI Prepaid Card एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्ड माना जाता है | यह एक तरह का डेबिट कार्ड ही है ,जि सके अंदर पहले पैसे डाला जाता है ,फिर इसका उपयोग काही भी कर सकते है | कुछ अच्छे SBI Prepaid Card के नाम दिये जा रहे है जो आपको महत्वपूर्ण जनकरी दे सकते है –

SBI foreign travel card

स्टेट बैंक ग्राहकों के विदेश यात्राओं को सुगम और सुविधाजनक बनाने के लिए एक नए तकनीक पर आधारित  प्रीपेड विदेशी मुद्रा कार्ड, लॉंच किया है | इसका निर्माण चिप आधारित ई. एम. वी. (EMV) मानकों के अनुसार किया जाता है |  जिसमें डेटा एन्क्रिप्ट होता है और और कुछ  गोपनीय तथा निजी जानकारी होती है। 

आप इसका उपयोग दुनिया के किसी भी हिस्से में  सुरक्शित तरीके से कैश निकाल सकते है |  इस कार्ड को भारत को छोड़कर, दुनिया भर में मान्यता प्राप्त है । इसे आप भारत मे उपयोग नहीं कर सकते है |

यह नौ विभिन्न विदेशी मुद्राओं में उपलब्ध है – 

  • डॉलर (USD
  • यूरो (EURO ), 
  • यूरो (EURO ), 
  • कैनेडियन डॉलर (CAD), 
  • ऑस्ट्रेलियन डॉलर (AUD), 
  • जापानी येन (YEN), 
  • सऊदी रियाल (SAR),
  • सिंगापुर डॉलर (SGD),
  • युनाइटेड अरब एमिरेट्स दिरहम (AED)।

SBI Gift Card 

SBI Gift Card से त्योहारों के मौसम में या विशेष अवसरों पर अपने प्रियजनों को उपहार देना एक अनूठी और प्राचीन भारतीय परंपरा रही है। परंतु, अब यह उपहार नकदी या वस्त्र रूप में नहीं, बल्कि वीज़ा इंटरनेशनल के साथ जारी स्टेट बैंक गिफ्ट कार्ड के रूप में भी दिया जा सकता है। 

इस तरह के गिफ्ट से प्रियजनों को  कई तरह के जरूरत  या अन्य तरह के समान या वस्तुओ के  चयन स्वतंत्रता के साथ-साथ  उन्हे  अनेकों विकल्प भी प्रदान करता है। स्टेट बैंक गिफ्ट कार्ड एक प्री-पेड कार्ड है, और इसका उपयोग सभी प्रकार के स्टोर्स पर लेन-देन में किया जा सकता है।

SBI eZ-Pay Card

स्टेट बैंक ईज़ी-पे कार्ड एक ऐसा debit कार्ड है जो भारतीय रुपये में जारी किया गया है, और इसे समय-समय पर भुगतान करने के लिए एक सुविधाजनक विकल्प के रूप में प्रस्तुत किया गया है। विभिन्न स्थानों पर काम करने वाले कर्मचारियों को वेतन का भुगतान करना आमतौर पर नियोक्ताओं के लिए एक कठिन काम होता है, लेकिन स्टेट बैंक ईज़ी-पे कार्ड के साथ, यह प्रक्रिया सुविधाजनक बन जाती है।

SBI Smart Payout Card

 भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा लॉंच किए गए एसबीआई (SBI) स्मार्ट पे-आउट कार्डप्रीपेड कार्ड है, और इसे किसी ऐसे व्यक्ति को दिये जाने का प्रावधान है जिसके पास नियमित बैंक खाता नहीं है,|

इस कार्ड के लिए फोटो प्रमाण, आईडी प्रमाण, और केवाईसी  के साथ प्रमाणित किया जाता है |यह कार्ड प्रत्येक व्यक्ति को अधिकतम तीन बार  जारी किए जा सकते हैं।  इस कार्ड पर  प्रति लेन-देन की सीमा 10,000 रुपये और 25,000 रुपये प्रति माह है।

FAQs ( लघु प्रश्नोतर)

SBI ATM Card खो जाने या गुम हो जाने पर क्या करना चाहिए?

यदि आप का debit कार्ड खो गया है , तो तुरंत एसबीआई टोल-फ्री हेल्पलाइन 1800 4253 800 या 1800 112 211 से संपर्क करें | कार्ड के खो जाने के बारे में कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव को भी सूचित करे सकते है । या आप चाहे तो <BLOCK> <स्पेस> कार्ड नंबर के अंतिम 4 अंक> लिखकर 567676 पर एक SMS भी भेज सकते हैं। आप ऑनलाइन SBI में लॉग इन कर सकते हैं और अपना एसबीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं।

SBI ATM कार्ड खो/ टूट जाने पर कार्ड को बदलना संभव है?

हां,  जरूर ,पर इसके लिए आपको आवेदन देने होंगे ,और साथ मे 300 रु. + जीएसटी शुल्क आपके खाते से काटे जाएंगे |

SBI का सबसे अच्छा debit card कौन सा है ?

वैसे तो एसबीआई के सभी debit card अच्छे है पर असब्से अच्छे की बात करे तो एसबीआई प्लैटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड है, क्योकि इस कार्ड का उपयोग देश के अंदर तथा बाहर भी कर सकते है |

SBI Debit card का सालाना चार्ज कितना है ?

SBI Debit card का सालाना चार्ज अलग अलग होता है ,जो की 99 रुपये से लेकर 1499 रुपये तक है |

SBI डेबिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाएं?

डेबिट कार्ड की लाइमिट बढ़ाने के लिए आपको अपने बैंक ब्रांच से संपर्क करना होगा ।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Latest article

More article