Credit card से cryptocurrency कैसे खरीदें ? | How to buy crypto currency from credit card in Hindi ?

क्या आप credit card से crypto currency खरीदना चाहते है ,तो आसान भाषा मे जाने की Paytm में , Etoro मे , Buycoinnow.com में , Coinbase में तथा Coinmama मे Credit card से crypto currency कैसे खरीदे ?

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Credit card से cryptocurrency कैसे खरीदें ? आज हम इसी विषय पर चर्चा करने वाले है क्योकि -Credit card का उपयोग हमारे जीवन मे दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है | चाहे कोई भी शॉपिंग करनी हो या रोज़मर्रा के लिए कोई बस्तु खरीदनी हो ,घर या कीचेन को सजाने संबंधी समान खरीदनी हो ,बच्चों के लिए स्टेसनरी ,इत्यादि हर जगह क्रेडिट कार्ड को उपयोग मे लाया जा सकता है |अब तो रूम रेंट या बिजली पनि का बिल या इंसुरेंस का EMI भरने मे मदद  भी मिलती है |

ऐसे मे एक सवाल मन मे आता है की क्या हम अपना निवेश भी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते है | यह चर्चा रोचक तब और ,भी हो जाती है जब ,निवेश क्रिप्टो मे करनी हो |

जी हा अब आप आसानी से क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कृपटों मे निवेश कर सकते है , इसके लिए कई ऐसे प्लैटफ़ार्म उपलब्ध है जहा से आप  क्रिप्टो को खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते है |

आज हम इस लेख मे यहीं चर्चा करने वाले है की Credit card से cryptocurrency कैसे खरीदें ?

Credit Card से क्रिप्टो को खरीदने की चर्चा इस लिए जरूरी हो गयी है क्योकि -दिनोंदिन क्रिप्टो के जिक्र का प्रचलन बढ़ता ही जा रहा है ।अब तो यह क्रिप्टो करेंसी सभी को आकर्षित करने लगी है। मीडिया में भी क्रिप्टो करेंसी का जिक्र लगातार बना रहता है ।और ऐसा लगने लगा है कि यदि यह जिक्र लोगों के लिए लाभकारी बनता गया तो एक दिन दुनिया का  ऐसा रूप हमें देखने को मिल सकता है जिसकी कभी कल्पना भी नहीं की होगी।

Cryptocurrency को अब हर व्यक्ति खरीदने का इच्छुक दिखने लगा है। इसका बहुत बड़ा कारण इसमें निवेश से होने वाला कई गुना लाभ है ।ऐसे में जब क्रिप्टो करेंसी के खरीददार बढ़ते जाएंगे और इनकी मात्रा सीमित है तो जाहिर सी बात है कि इनकी कीमतों में वृद्धि होती जाएगी।

क्रिप्टो करेंसी की कीमतें कुछ गिरावट के बाद फिर से लगातार बढ़ती हुई देखी जा सकती हैं। अब आते हैं, हमारे आज के पहलू पर चर्चा करने।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

मैं प्रेरणा गोधा यह लेख हमारे पुराने व नए पाठकों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हो ऐसी मनोकामना से लिख रही हूं। कि किसी भी क्रिप्टो करेंसी चाहे वह बिटकॉइन हो या कोई अन्य कैसे खरीदें?

अब हम चर्चा करेंगे कि हम किन तरीकों से या किस एक्सचेंज की सहायता के द्वारा अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का उपयोग किसी भी क्रिप्टो करेंसी को खरीदने में या बेचने में कर सकते हैं।

Paytm में Credit card से cryptocurrency कैसे खरीदें ?

अगर आप crypto को credit card के माध्यम से खरीदना चाहते है तो आपके लिए Paytm एक अच्छा माध्यम हो सकता है | इसके लिए आप कुछ आसान steps फॉलो करने होंगे जो नीचे दिये जा रहे है –

  • अपने Paytm wallet को open करें । 
  • उसमें add money पर click करें।
  •  फिर क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन को क्लिक करें ।
  • स्क्रीन पर अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर भरे। 
  • उसमें क्रेडिट कार्ड की एक्सपायरी डेट डालें। 
  • फिर CVV की जानकारी दें, जो आपके क्रेडिट कार्ड के पीछे  लिखी होती है। 
  • उसके पश्चात pay now के ऊपर क्लिक करें।
  •  फिर आपसे एक ओटीपी पूछा जाएगा ।
  • ओटीपी आते ही आप ओटीपी को फिल करें। 
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करें ।

तब आप देखेंगे आपका फंड आपके क्रेडिट कार्ड से कटकर पेटीएम वॉलेट में डिपॉजिट हो गया है ।आप इस फंड को  जेब पे  एप्लिकेशन मे लॉग इन कर  क्रिप्टो करेंसी को खरीद सकते हैं। ( इसके लिए जेब पे मे आपको अपनी id बनानी होगी |)

Etoro में Credit card से cryptocurrency कैसे खरीदें ?

आप etoro के मधायम से भी क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर cryptocurrency मे निवेश कर सकते है |क्रेडिट कार्ड से बहुत ही आसानी से निवेश करने में सहायक है इटोरो ब्रोकर। इटोरो कॉपी टुडे प्रणाली के लिए जाना जाता है। 

हम यह भी कह सकते हैं कि कॉपी ट्रेडिंग अनुभवी निवेशकों की रणनीतियों की नकल के बारे में यह प्रसिद्ध है।

इटोरो अकेले खरीद की भी अनुमति देता है, जिसे कम से कम रखा जाता है। यह कंपनी क्रिप्टो करेंसी के बाजार में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखती है। इटोरो ब्रोकर से 20 देशों के 140 मिलियन से अधिक ग्राहक जुड़े हैं ।

इससे जुड़े लोगों की संख्या को देखते हुए इसकी विश्वसनीयता का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस साइट पर आप बिना किसी फीस के अपना खाता खोलकर और बहुत ही कम राशि में $50 में अपना काम शुरू कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर क्रेडिट कार्ड के द्वारा लेनदेन बहुत आसानी से किया जा सकता है। बैंक खाते से यह जुड़ जाता है ।इटोरो सूची में लगभग 40 क्रिप्टो करेंसी सुचीबद्ध है ।और यह संख्या लगाता बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। 

बिटकॉइन, एथेरियम, तारकीय , चेन लिंक आदि करेंसी यहां पर लेन-देन की जा सकती हैं | इसके अलावा यहा और भी कई करेंसिस है जो इस सूची मे है , आप अपनी किसी भी क्रिप्टो कॉइन को किसी भी दूसरे क्रिप्टो कॉइन से आसानी से यहां पर बदल भी सकते हैं।

जवाब इटोरो में अपना खाता खोलते हैं ,और बैंक क्रेडिट कार्ड को इससे जोड़ देते हैं, तो किसी भी वस्तु की खरीदारी बहुत आसानी से आप कर सकते हैं ।बस आपके अकाउंट में उतना पैसा होना चाहिए। इसको आसान चरणों में समझने की कोशिश करते हैं।

  • अपना अकाउंट बनाने के लिए संबंधित दस्तावेज भेजें।
  • इन्हें अपने इटोरो खाते से जुड़े जिसके लिए आप अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स दें।
  • कम से कम $50 अकाउंट ओपन करें।
  • अब आप और आपका अकाउंट क्रेडिट कार्ड द्वारा क्रिप्टो करेंसी खरीदने के लिए तैयार है।

इटोरो अपने हर एक यूजर को एक निशुल्क वॉलेट भी देता है जिसमें cryptowalutory से खरीदी हुई संपत्ति स्टोर की जा सकती है ।इसे इटोरो वॉलेट भी कहते हैं यह वॉलेट एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर है।मोबाइल एप्लीकेशन को उपभोक्ताओं को प्रयोग में लाने के लिए बहुत आसानी होती है।क्रेडिट कार्ड से क्रिप्टो करेंसी खरीदने के और भी तरीके हैं जो अब हम आपको बताएंगे।

Buycoinnow.com मे Credit card से cryptocurrency कैसे खरीदें ?

Buycoinnow.com एक बिटकॉइन एक्सचेंज ऑफिस है यह साइट आपको एक्सप्रेस डॉट पर और भुगतान और आपके डेबिट व क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके पीएनएल के लिए बिटकॉइन खरीद सकने की इजाजत देती है लेकिन इसमें एक्सचेंज ऑफिस द्वारा कमीशन बहुत वसूला जाता है आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करते हुए यहां से बिटकॉइन खरीद सकते हैं।

  • अपनी खरीदने वाले क्रिप्टो करेंसी का नाम दर्ज करें।
  • अपना ईमेल एड्रेस को दर्ज करें।
  • अपना बीटीसी वॉलेट पता दर्ज करें।
  • अपना भुगतान विकल्प क्रेडिट या डेबिट कार्ड चुने।
  • यह कंफर्म करें कि आप रोबोट नहीं है।
  • फिर ‘अभी बिटकॉइन खरीदें ‘पर क्लिक करें। 

Coinbase में credit card से cryptocurrency कैसे खरीदें ?

Coinbase  बहुत ही आसानी से उपयोग किया जाने वाला एक्सचेंज है यहां आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड से क्रिप्टो करेंसी खरीद सकते हैं। यह कॉइन बेस दुनिया का सबसे बड़ा ब्रोकर बिटकॉइन एक्सचेंज है।

क्योंकि यह यूज करने में बहुत ही आसान है ।इसके नए या पुराने निवेशक इसको बहुत आसानी से यूज कर सकते हैं। कॉइन बेस यूरोप में वह अन्य 30 से अधिक देशों के ग्राहकों को अपनी सेवा प्रदान करता है। बैंक कार्ड या बैंक हस्तांतरण के द्वारा इससे जुड़े ग्राहक क्रिप्टो करेंसी को खरीद या बेच सकते हैं।

इस एक्सचेंज को पोलिश भाषा का समर्थन प्राप्त नहीं है। जो कि इसका एक नकारात्मक पहलू है। विदेशी मुद्रा प्राप्त करने के लिए आप आसानी से प्लाटो को यूरो में बदल सकते हैं ।ऐसा करने से आप मुद्रा रूपांतरण की लागत से बच जाते हैं ।आपको हमारी सलाह है कि किसी भी पॉलिश एक्सचेंज कार्यालय की तुलना में कॉइन बेस पर खरीदना आपके लिए अधिक लाभकारी है।

Coinmama मे Credit card से crypto currency कैसे खरीदे ?

Coinmama के द्वारा भी आप credit card के माध्यम से crypto मे निवेश कर सकते है | उससे पहले इस प्लैटफ़ार्म पर आपको पंजीकरण करना होगा । इस website पर जाने के बाद Many payment option मे आसानी से credit card से क्र्यपटो खरिने का विकल्प आसानी से मिल जाएगा |

इसमें क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड तथा Single Euro Payments Area (SEPA) के द्वारा हस्तांतरण की सुविधा है। बैंक कार्ड के द्वारा भुगतान में 6% का कमीशन लिया जाता है। लेकिन SEPA के मामले में 0%।

जो ग्राहक 150 डॉलर से अधिक मूल्य की क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के इच्छुक हैं, उन्हें एक अकाउंट आईडेंटिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना जरूरी होता है। जो सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से अत्यंत जरूरी भी है ।

हालांकि यहां पर लेनदेन की प्रक्रिया सरल व सुविधाजनक है ।हां उसके लिए आपको बेसिक अंग्रेजी की जानकारी होना जरूरी है। इस पर आप बिटकॉइन, इथेरियम ,रिप्पल ,लाइट काइन आदि क्रिप्टो करेंसी खरीद सकते हैं। वह भी क्रेडिट कार्ड के द्वारा।

अभी तक हमने आपको बताया कि बढ़ते हुए क्रिप्टो करेंसी के प्रचलन को देखते हुए यदि आप इसमें निवेश करने के इच्छुक हैं, तो आप अपने क्रेडिट कार्ड के द्वारा भी किन तरीकों से क्रिप्टो करेंसी को खरीद सकते हैं। वह भी बहुत आसान तरीकों से।

हम पूरी आशा करते हैं की क्रिप्टो करेंसी को क्रेडिट कार्ड के द्वारा कैसे खरीदें? यह लेख आपको पसंद आया होगा। और उम्मीद करते हैं कि आपके लिए यह लेख उपयोगी साबित हो। हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका आभार।

अंत मे ये बताना चहुंगी की इस  लेख  का मकसद सिर्फ जानकारी बढ़ाना है ,हम कभी भी अपने पाठकों को काही भी निवेश करने के लिए प्रेरित नहीं करते, हालांकि बचत और निवेश अच्छी आदत है पर कही भी निवेश से पहले संबन्धित वेबसाइट पर जा कर सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक पढे या अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें , हमारी शुभ कामनाए आपके साथ है .

लेखिका -प्रेरणा गोधा

HOME PAGE

ये भी पढें

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Exclusive content

Latest article

More article