Airtel ने Axis Bank के साथ मिलकर लॉन्च किया Credit Card, आप ले सकते है कई फायदे | Airtel axis Bank credit card apply and benifit in Hindi .

Airtel axis Bank credit card क्या है ? Airtel axis Bank credit card के ऑफर ,Airtel axis Bank credit card के लाभ और शर्त,Airtel axis Bank credit card कौन अप्लाई कर सकता है ?Airtel axis Bank credit card के लिए आवश्यक दस्तावेज ,Airtel axis Bank credit card लेने के लिए अप्लाई कैसे करें ? Airtel और axis Bank ने credit card लॉन्च करना क्यों जरूरी समझा ?

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आज के समय मे क्रेडिट कार्ड को बहुत ही जरूरी साधन के रूप मे जाना जाता है | क्रेडिट कार्ड से बैंक के साथ ग्राहक को भी भरपूर फायदा मिलता है | हर बैंक अलग और नए फीचर्स के साथ नए नए क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने मे लगे है | आज हम आपको एक और नए क्रेडिट कार्ड के बारे मे बताने जा रहे है  ,जिसे airtel और axis bank ने मिल कर लॉन्च किया है | आइए जानते है इस Credit card से ग्राहक को क्या क्या फायदे मिलने वाले है  

Airtel axis Bank credit card क्या है ?

अभी हाल ही में Airte औरl axis Bank बैंक ने मिलकर Airtel axis Bank credit card लॉन्च किया है। जो भारत में वित्तीय लेनदेन और डिजिटल सेवा के माध्यम से भारतीय डिजिटल इको सिस्टम को मजबूत बनाएगा।

इस साझेदारी में दोनों अपनी-अपनी ब्रांड के विभिन्न लाभ और सेवा को एक दूसरे के उपयोगकर्ताओं के साथ साझा करेंगे। यानी आसान भाषा में समझाऊं तो जो जो सेवाएं एयरटेल के यूजर को मिल रही थी। वह अब एक्सिस बैंक के यूजर को भी मिलेगी। और जो जो सेवाएं एक्सिस बैंक के यूजर को मिल रही थी।वह अब एयरटेल के यूजर्स को भी मिलेगी।

आज के समय में एयरटेल टेलीकॉम इंडस्ट्री का सबसे बड़ा खिलाड़ी है। भारत में एयरटेल के 340 करोड़ यूजर है। जबकि एक्सिस बैंक भारत का तीसरा सबसे बड़ा नजी क्षेत्र का बैंक है। इस तरह देखा जाए तो दोनों ही कंपनियों के पास ग्राहकों की संख्या भारी मात्रा में है।इन दोनों कंपनियों की साझेदारी से लॉन्च किया गया। एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड दोनों कंपनियों के ग्राहकों के लिए कई तरह के लाभ ऑफर एवं डिजिटल पेमेंट की सेवाओं से भरपूर है

Airtel axis Bank credit card लेने वाले लोगों को बहुत ही अच्छे अच्छे ऑफर मिलते हैं तो आइए इस क्रेडिट कार्ड पर के विषय में थोड़ी बहुत जानकारी ले लेते हैं।

Airtel axis Bank credit card के ऑफर |

  •  Welcome benefit:

Airtel axis Bank credit card जैसे ही आपको प्राप्त होता है 30 दिनों के अंदर किसी भी तरह का शॉपिंग करने पर ₹500 का ऐमेज़ॉन गिफ्ट वाउचर वेलकम बोनस के तौर पर मिलता है । जिसे आप अपने जरूरत के अनुसार amazon से निर्धारित समय के अंदर शॉपिंग कर सकते है | जिसमे आपको कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता है ,लेकिन शर्त ये ही की आपकी शॉपिंग 500 तक का ही होना चाहिए | इससे ज्यादा की ख़रीदारी करने की स्थिति मे 500 के अलावा जो भी शुल्क होगा ,आपको चुकाने होंगे |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

  •  25%cashback: 

Airtel axis Bank credit card से आपको जगह जगह भरी भरकम कैशबैक मिलने वाला है |जी हाँ, 25% तक कैशबैक आपको मिल सकता है।अगर आप एयरटेल ब्रांड की मोबाइल फोन खरीदते हैं।इसके अलावा एयरटेल  broad band , Wi-Fi,DTH bill आदि का भुगतान airtel thanks app के द्वारा करते हैं तब आपको 25% तक का कैशबैक मिल सकता है।

  •  10%cashback utility bill: 

Airtel axis Bank credit card से आपको और भी कैश बैक मिल सकता है |अगर इस कार्ड से यूटिलिटी बिल यानी कि गैस बिल बिजली बिल आने का बिल आदि बिलों का भुगतान ,आप एयरटेल थैंक्स एप से करते हैं तो आपको 10% तक कैश बैक मिल सकता है।

  •  4%cash back: 

इसके साथ ही ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने और ग्रोसरी आइटम ऑर्डर के शोकीन है तो आपको अच्छा मुनाफा होने वाला है | Airtel axis Bank credit card से  zomato, swiggy, से खाना ऑर्डर करते है या  bigbasket से खरीदारी करते हैं तो आपको 4% तक कैश बैक मिल सकता है।

  •  1%cash back:

 ऊपर बताए गए भुगतान के अलावा अन्य सभी तरीके के भुगतान करने के लिए अगर आप Airtel axis Bank credit card का उपयोग करते हैं तो भी आपको 1% तक  कैशबैक मिलता है।

Airtel axis Bank credit card के लाभ और शर्त

Airtel axis Bank credit card से आप कैश बैक लेना चाहते है तो आपको कुछ जरूरी शर्तों का पालन करना होगा | नहीं तो आप इस तरह के कैश बैक से बंचीत रह सकते है | तो आइये जान लेते है की ओ जरूरी शर्त कौन कौन से है |

  • आपको एयरटेल थैंक्स ऐप्प  के जरिए ही बिलों का भुगतान करना होगा।
  • एयरटेल के सर्विस के बिल का भुगतान पर ही आपको कैशबैक मिलेगा।

Airtel axis Bank credit card के सभी फीचर्स को जानने के बाद अगर आपको इस कार्ड के लिए आवेदन करना है तो आइये ये सभी बाते जान लेते है |

Airtel axis Bank credit card कौन अप्लाई कर सकता है ?

Airtel axis Bank credit card बहुत ही कमाल का क्रेडिट कार्ड है ,जहा से हम ऑफर के जरिये अच्छे खासे फायदा उठा सकते है | पर जरूरी बात ये है की हर कोई व्यक्ति इस कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकता | अगर आवेदन कर भी दे तो कार्ड मिलने की संभावना न के बराबर होती है |इस लिए जरूरी है की पहले ये जान लेना चाहिए की इस कार्ड को लेने की पात्रता क्या है |आइये हम बताते है की Airtel axis Bank credit card प्राप्त करने की क्या शर्ते है –

  • आवेदक के पास नियमित आय होना चाहिए |
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर 500 से कम नहीं होना चाहिए |
  • आवेदक डिफल्टर नहीं होना चाहिए |
  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए। 
  • आवेदक की उम्र 18 से 70 वर्ष के बीच चाहिए।

Airtel axis Bank credit card के लिए आवश्यक दस्तावेज

जब कभी हम किसी बैंक मे अपना खाता खुलवाते है या कही भी कोई निवेश करते है तो सबसे पहले हमे अपना KYC करना पड़ता है ताकि बैंक या संबन्धित संस्था के पास ग्राहक का पपर्याप्त जानकारी संचित हो जाए ,जिससे भविष्य मे सूचना या अन्य कमुनिकेशन मे कोई भी परेशानी न हो |

ठीक इसी प्रकार क्रेडिट कार्ड जारी करने से पहले संबन्धित बैंक या वह संस्था , जहां से हम क्रेडिट कार्ड प्राप्त करते है , उन्हे अपने बारे मे समुचित जानकारी देना होता है ,ताकि आने वाले समय मे सूचना के आदान प्रदान मे कोई बाधा उत्पन्न न हो या ग्राहक अपनी कोई गलत जानकारी न दे पाये इसके लिए कुछ कागजात देने अनिवार्य होता है ,जिसमे फोटो पहचान पत्र के साथ बर्तमान तथा परमानेंट पता अंकित हो |इस क्रेडिट कार्ड को प्राप्त करने हेतु नीचे दिये गए कागजात की आवश्यकता पड़ती है –

  • पान कार्ड का जेरोक्स
  • कलर फोटो
  • बैंक स्टेटमेंट/pay slip 
  • पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी कार्ड /आधार कार्ड
  • पहचान पत्र

 Airtel axis Bank credit card लेने के लिए अप्लाई कैसे करें?

Airtel axis Bank credit card के लिए अप्लाई करने की लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। अगर आप एयरटेल के सिम धारक है तो आपको केवल airtel thanks app से ही अप्लाई करना है।

Airtel thank app से Airtel axis Bank credit card के लिए अप्लाई कैसे करें?

इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है बस मैं कुछ टिप्स बता रहा हूं उस स्टेप्स को फॉलो करते जाइए।

Step 1: Airtel thanks एप खोलिए।

Step: 2 उसके बाद आपको Airtel axis Bank credit का पोस्ट दिखेगा, उस पर क्लिक करिए।

Step :3 जैसे ही आप पर क्लिक करेंगे आपको ऑप्शन दिखेगा  “Yes I’m interested” पर क्लिक करिए।

Step:4 इस तरीके से आपका रिक्वेस्ट एयरटेल के पास पहुंच जाएगा।

Airtel और axis Bank ने credit card लॉन्च करना क्यों जरूरी समझा ?

दोनों कंपनियों के अब तक के सफर को देखा जाए तो यह पता चलता है कि दोनों कंपनियां कंपटीशन के इस दौर में अपने अलग-अलग सेवाओं के कारण टिकी हुई है। 

एयरटेल की बात की जाए तो एयरटेल आज बाकी सभी टेलीकॉम कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए देश के दूसरे सबसे बड़े टेलीकॉम कंपनियों में से एक है। साथ ही इसकी कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा डिजिटल सेवा से आता है।

उसी तरह एक्सिस बैंक भारत का तीसरा सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है।एक्सिस बैंक भी अपनी डिजिटल सेवा के जरिए अपना वजूद बनाए रखा है।

इसीलिए यह दोनों कंपनियों ने अपने अपने कस्टमर बेस को फायदा पहुंचाने के लिए और देश के डिजिटल इको सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए,उन्होंने यह क्रेडिट कार्ड लांच किया। जिससे यह दोनों कंपनियों को तो भरपूर लाभ मिलेगा ही साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।

एयरटेल के MD और CEO भोपाल विट्ठल ने कहा “एयरटेल अपने ग्राहकों को विश्वस्तरीय डिजिटल सेवा प्रदान करने का प्रयास के तहत एक मजबूत वित्तीय सेवा पोर्टफोलियो का निर्माण कर रहे है। इस रोमांचक यात्रा में एक्सिस बैंक के साझेदारी से हमें बहुत खुशी हो रही है”।

Axis बैंक MD और CEO ने कहा कि “हम अपने खाताधारकों के मूल्य बढ़ाने के लिए दिन रात प्रयास कर रहे हैं। एयरटेल  के 340 मिलियन एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड और डिजिटल सेवा का लाभ लेने के लिए काफी मदद मिलेगी”।

आशा करता हूं कि आपको Airtel axis Bank credit card के विषय में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस क्रेडिट कार्ड से कौन-कौन से ऑफर पर लाभ मिलते है हमने इस विषय के ऊपर चर्चा किया।

 Airtel axis Bank credit card के fee और charges

DescriptionCharges
Joining Fee – Primary CardRs.500/-
Joining fee – Add-on CardWaived
Annual fee – Primary CardAnnual Fee: 500 2nd year onward
Annual fee waived off on annual spends greater than Rs. 2,00,000/-
Annual fee – Add-on CardWaived
Card replacement fee – Primary CardRs.100/-
Card replacement fee – Add-on CardRs.100/-
Cash Payment feeRs.100/-
Duplicate Statement FeeWaived
Charge slip retrieval fee or Copy request feeWaived
Mini statement SMSWaived
Outstation cheque feeWaived
Transaction Alert SMSFree
Balance enquiry chargesWaived
Finance Charges (Retail purchases and Cash)3.6% per month (52.86% per annum)
Late payment feesNil if Total Payment Due is up to Rs. 300
Rs. 100 if total payment due is between Rs. 301 – Rs. 500
Rs. 500 if total payment due is between Rs. 501 – Rs. 1,000
Rs. 500 if total payment due is between Rs. 1,001 – Rs. 10,000
Rs. 750 if total payment due is between Rs. 10,001 – Rs. 25,000
Rs. 1000 if total payment due is between Rs. 25,001 and 50,000
Rs. 1000 if total payment due is greater than Rs.50,000
Cash Withdrawal FeeMin. Rs. 500 up to 2.5% of the cash withdrawal amount
Over limit FeesMin. Rs. 500 up to 2.5% of the over limit amount
Surcharge on purchase or cancellation of Railway TicketsAs prescribed by IRCTC/Indian Railways
Cheque return or dishonor fee or auto-debit reversal2% of the payment amount subject to min. Rs. 450
Foreign currency transaction fee3.50% of the transaction value
GSTAs per existing Government norms

निष्कर्ष

हमने इस लेख मे ये जाना की Airtel axis Bank credit card क्या है ? Airtel axis Bank credit card के ऑफर ,Airtel axis Bank credit card के लाभ और शर्त,Airtel axis Bank credit card कौन अप्लाई कर सकता है ?Airtel axis Bank credit card के लिए आवश्यक दस्तावेज ,Airtel axis Bank credit card लेने के लिए अप्लाई कैसे करें ? Airtel और axis Bank ने credit card लॉन्च करना क्यों जरूरी समझा ? Airtel axis Bank credit card के fee और charges. इसके अलावा आपके मन मे कोई भी सवाल हो तो हमे जरूर लिखे ,हमे अत्यंत खुशी होगी |

HOME PAGE

 FAQs:

एयरटेल एक्सिस बैंक ने मिलकर कौन सा क्रेडिट कार्ड लांच किया है?

Airtel axis Bank credit card 

Airtel axis Bank credit card लेने के लिए उम्र सीमा क्या है?

18 से 70

Airtel axis Bank credit card लेने पर किस तरीके के भुगतान से 25% कैशबैक मिल सकता है?

अगर आपके एयरटेल थैंक्स एप के जरिए एयरटेल डिजिटल सेवा का बिल पेमेंट करते हैं तब आपको 25% तक क्या तबीयत मिल सकता है।

Airtel axis Bank credit card कौन से ऐप से अप्लाई कर सकते हैं?

Airtel thanks app

एयरटेल और एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने का मकसद क्या है?

दोनों ही कंपनियों अधिक संख्या में कस्टमर है। दोनों ही अपने सर्विस और सेवाओं को आपस में मिलाकर कस्टमर को बेहतर डिजिटल सेवा देना चाहते हैं और देश की इकोनामी को बूस्ट करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Exclusive content

Latest article

More article