PM Vishwakarma scheme (PM विश्वकर्मा योजना)-2023 : छोटे व्यवसायों के लिए बड़ा (loan)लोन | PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana full Details in Hindi.

समय-समय पर समाज तथा देश के समस्याओ के समाधान के लिए सरकार नयी नयी योजनाओ को लागू कर जनता को लाभ देने की पेशकश करती रही है | इसी कड़ी मे PM मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले के प्राचीर से एक अहम योजना का एलान किया जिस की चर्चा बहुत हो रही है | इस योजना का नाम PM Vishwakarma scheme या प्रधान मंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना है | चुकी यह योजना विश्वकर्मा समाज से जुड़ी हुई है ,अत: 17 सितंबर 2023 यानि विश्वक्कर्मा जयंती के दिन शुरू की जा रही है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आइए हम इसे व्यापक रूप से जानते है की ,इस योजना का प्रभाव हमारे समाज और देश पर किस तरह से पड़ेगा |

PM Vishwakarma scheme क्या है ?(What is PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana)

इस योजना के तहत लाभार्थी को बहुत ही कम व्याज मे लोन की सुविधा दिये जाने का प्रावधान है | लोन को लाभार्थी अपने कार्य  कौशल को सुधारने और अपनी आमदनी को बढ़ाने के लिए प्रयोग मे ला सकता है | इस योजना मे कमगारों को नए तथा उपयोगी उपकरणो को खरीदने में भी मदद मिलेगी |

विश्वकर्मा योजना के तहत चयनित कारीगरों  एवं शिल्पकारों को ‘पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र’ दिया जाएगा। साथ में एक आई कार्ड देकर पहचान प्रदान की जाएगी| इस योजना के अधीन उन लोगों को 5 प्रतिशत की  ब्याज दर के साथ 1 लाख रुपये की पहली किश्त और 2 लाख रुपये की दूसरी किश्त की लोन सहायता दी जाएगी.

PM Vishwakarma scheme के तहत 13 से 15 हजार करोड़ रुपए  का बजट है ,जिसे अगले 5 साल मे 30 लाख पारंपरिक कारीगरों के लिए खर्च किया जाएगा |

PM Vishwakarma scheme के क्या उद्धेश्य (Objective) है ?

PM Vishwakarma scheme को बहुत ही महत्वपूर्ण योजना माना जा रहा है ,क्योकि  इसके उद्धेश्य साफ एवं सरल है ,जो की निम्नलिखित है –

  • ग्रामीण क्षेत्रो मे रहने वाले कारीगरों के जीवन शैली को सुधारना। 
  • कारीगरों को उन्नत प्रशिक्षण प्रदान करना  ।
  • उनके उत्पादकता को आधुनिक तरीके से बढ़ाना। 
  • आधुनिक एवं उपयोगी उपकरण या मशिने उपलब्ध करना। 
  • उनके कार्यों मे निरंतर सुधार के लिए कम ब्याज पर आर्थिक सहायता देना। 
  • समाज एवं देश की सेवा मे उनके योगदान को शामिल करना |
  • उनके द्वारा बनाए गए समानों को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना |
  • कारीगरों के जीवन मे डिजिटल तकनीक को बढ़ावा देना । 
  • रोजगार की दृष्टि से उन्हे आत्मनिर्भर बनाना। 
  • ग्रामीण तथा छोटे स्तर पर रोजगार का सृजन करना |
  • उत्पाद को बेचने के लिये अंतराष्ट्रीय बाजार को उपलब्ध कराना। 

PM Vishwakarma scheme के क्या लाभ (Benefit ) है ?

इस योजना से ग्रामीण परिवेश में उत्पाद बना रहे कारीगरों को अनेक लाभ प्रदान किये गये हैं ,जो निम्नलिखित है –

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
  •  विश्वकर्मा योजना के तहत सभी लाभार्थियों को पहचान के लिये  ‘पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र’ और आई कार्ड दी जायेगी। 
  •  योजना के तहत कारीगरों को 5 प्रतिशत ब्याज दर आर्थिक सहायता दी जायेगी। 
  • पहली किश्त में एक लाख रूपये तथा दूसरी किश्त में दो लाख रूपये की लोन राशि दी जायेगी। 
  • कारीगरों और शिल्पकारों को स्किल अपग्रेडेशन टूल किट इंसेंटिव प्रोत्साहन के रूप में दी जायेगी। 
  • डिजिटल लेनदेन के लिए मार्केटिंग सपोर्ट भी प्रदान किया जाएगा.
  • योजना के तहत लाभार्थियों को बेसिक तथा एडवांस्ड स्किल्स ट्रेनिंग दी जायेगी। 
  •  ट्रेनिंग के दौरान लाभार्थियों को प्रति दिन 500 रुपये का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा.
  •  लाभार्थियों को आधुनिक उपकरण खरीदने के लिए 15 हजार रुपये तक की सहायता भी मिलेगी. 

Vishwakarma scheme किसके (Eligibility) लिए है ?

PM Vishwakarma scheme मे पहले वर्ष में पांच लाख परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा | तथा अगले पांच वर्षों में कुल 30 लाख परिवारों को इससे जोड़ा जाएगा |  इस योजना मे ग्रामीण क्षेत्रों के सभी  हाथों और औजारों से काम करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों के उनके अनुभव को सहायता प्रदान किया जाएगा |’गुरु-शिष्य परंपरा’  के तहत या परिवार-आधारित स्किल्स को और भी ज्यादा मजबूत और प्रोत्साहित करना भी उद्धेश्य है |

PM Vishwakarma scheme योजना से कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पादों और सेवाओं की पहुंच के साथ-साथ गुणवत्ता में सुधार का भरपूर लाभ मिलेगा | यहा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा की इस योजना के लाभार्थी को घरेलू और अंतराष्ट्रीय सेवा के साथ जोड़ा जाय | 

इस योजना के शुरूआत  में जिन पारंपरिक व्यापारों को लाभान्वित  किया जाएगा उनमें नीचे सूची मे दिये गए लोग शामिल है –

  • बढ़( लकड़ी का कम करने वाले )
  • नाव बनाने वाले 
  • शस्त्र बनाने वाले,
  •  लोहार ( लोहा का कम करने वाले )
  •  हथौड़ा बनाने वाले ,
  • टूल किट बनाने वाले, 
  • ताला बनाने वाले, 
  • सुनार (गहना बनाने वाले )  
  • कुम्हार ( मिट्टी के बर्तन बनाने वाले )
  •  मूर्तिकार (मूर्ति बनाने वाले )
  • पत्थर तोड़ने वाले,
  •  मोची (चप्पल जूता का कम करने वाले )
  •  राजमिस्त्री (मकान का काम करने वाले )
  • टोकरी-चटाई-झाड़ू बनाने वाले-
  • गुड़िया और खिलौने बनाने वाले, 
  • नाई ( बाल काटने वाले )
  • माला बनाने वाले, 
  •  धोबी (कपड़ा धोने वाले ) 
  • दर्जी और
  •  मछली पकड़ने का जाल बनाने वाले 

PM Vishwakarma scheme मे कितना लोन (Loan )मिलेगा ?

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को कुल तीन लाख रुपये की लोन सहायता दी जायेगी। यह लोन राशि एक बार में नहीं बल्कि दो बार में दी जायेगी ,जो क्रमशः 1लाख तथा 2 लाख होगी। यानि पहली किस्त मे 1 लाख तथा दूसरी किस्त मे 2 लाख दी जाएगी |यह लोन राशि 5%की वार्षिक ब्याज दर पर होगी। 

केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव के अनुसार इस योजना में दो तरह के स्किल ट्रेनिंग को शामिल किया गया है। पहला बेसिक तथा दूसरा एडवांस। स्किल्स ट्रेनिंग के समय सभी को 500₹ प्रतिदिन के हिसाब से स्टाइपेंड तथा आधुनिक उपकरण को खरीदने के लिये 15 हजार रूपये की अतिरिक्त सहायता भी दी जायेगी। 

इसके साथ ही  कारीगरों और शिल्पकारों को स्किल को बेहतर बनाने के लिये  टूल किट इंसेंटिव का प्रोत्साहन राशि एवम , डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन और मार्केटिंग सपोर्ट भी प्रदान किया जाएगा।  

PM Vishwakarma scheme के लिए जरूरी दस्तावेज़ (Documents) क्या है ?   

 PM Vishwakarma scheme के लिए जरूरी दस्तावेज़ इस प्रकार है-

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • फोन नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो

PM Vishwakarma scheme मे आवेदन (Apply) कब से होगा ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के लाल किला से एलान के ठीक एक दिन बाद ,उनही की अध्यक्षता में बुधवार ,16 अगस्त 2023 को  केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक  बुलाई गयी | जिसमे में ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ (PM Vishwakarma Scheme) को कैबिनेट द्वारा मंजूरी दे दी गई. इस मंजूरी मे पांच साल की अवधि के लिए 13,000 -15000 करोड़ रुपये की वित्तीय लागत से इस योजना द्वारा बुनकरों, सुनारों, लोहारों, कपड़े धोने वाले श्रमिकों और नाई समेत कई अन्य 30 लाख  कारीगरों और शिल्पकारों को लाभ मिलेगा |

प्रधानमंत्री  मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया जिसे 17 सितंबर 2023 को विश्वकर्मा जयंती पर इस योजना को लॉन्च कर दिया गया है |

PM Vishwakarma scheme की क्या (Key Features) विशेषता है ?

PM Vishwakarma scheme की निम्नलिखित विशेषता है –

  • इससे 30 लाख बुनकर तथा शिल्पिकर परिवारों को फायदा मिलेगा |
  • 5% की विशेष दर पर लोन मुहैया की जाएगी |
  • लाभर्थियों को बेसिक तथा एडवांस्ड स्किलस के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी |
  • ट्रेनिंग के दौरान 500 रुपए प्रतिदिन भत्ता दी जाएगी |
  • आधुनिक उपकरण एवं मशीन के लिए 15000 रुपये अतिरिक्त दी जाएगी |
  • इस योजना के तहत 1 परिवार से 1 व्यक्ति को यह सहायता दी जाएगी |
  • समय समय पर प्रोत्साहन के लिए इन्सेंटिव दी जाएगी |
  •  लाभार्थी को घरेलू और अंतराष्ट्रीय सेवा के साथ जोड़ा जाय | 
  • यह स्कीम जाती पर आधारित नहीं होगी |
  • लाभार्थी को नेशनल और इंटरनेशनल बैंक से भी कनेक्ट किया जाएगा।
  • लाभार्थियो के लिये  आइ कार्ड जारी किया जाएगा 

PM Vishwakarma scheme मे ऑनलाइन आवेदन (Online apply )कैसे करे ?

PM Vishwakarma scheme को 17 सितंबर 2023 को विश्वकर्म जयंती के शुभ अवसर पर लॉंच कर दिया गया है | अब आप गाव के किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) मे फॉर्म को भर कर रजिस्ट्रेशन करा सकते है | साथ ही जरूरी डॉक्युमेंट्स तथा पासपोर्ट साइज़े फोटो भी अपलोड करना होगा |

प्रक्रिया पूरी होने के बाद फ़ाइनल चयन तीन स्तर के बाद होगी |  इससे संबन्धित नोटिफ़िकेशन आपको दिये गए मोबाइल  न. तथा ई -मेल पर दी जाएगी |विश्वकर्मा योजना में राज्य सरकारें मदद करेंगी, लेकिन सारा खर्च केंद्र सरकार उठाएगी |

PM Vishwakarma Yojana Status कैसे चेक करे ?

17 सितंबर 2023 के बाद जब इस योजना की शुरुआत हो जाएगी तब गाव के  किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) मे फॉर्म को भर कर रजिस्ट्रेशन करा पायेंगे | रजिस्ट्रासन पूरा होने के बाद आपके मोबाइल पर स्टेट्स चेक से संबन्धित एक नंबर आयेगा ,जिसके द्वारा आप अपने रजिस्ट्रेसन का स्टेटस देख पायेंगे |

अगर अप घर बैठे आधिकारिक वैबसाइट द्वारा अपना स्टेटस चेक करना चाहते है तो निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा –

  • सर्व प्रथम आधिकारिक वैबसाइट मे जायें |
  • आधिकारिक वैबसाइट मे लॉग करना है |
  • लोग इन करने के लिए अपना मोबाइल नंबर डालें |
  • उसके बाद दिये गए कैप्चा को सही सही भरे |
  • फिर लॉग इन पर क्लिक करे |
  • अब आप वेबसाइट के अन्दर आपको स्टेटस चेक करने का विकल्प पर क्लिक करना है|
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ आँय जानकारी को सही सही भरे |
  • तत्पश्चात आपको अपने स्टेटस की जानकारी प्राप्त हो जाएगी |

PM Vishwakarma scheme का Helpline नंबर क्या है ?

इस योजना से संबन्धित कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन न. 18002677777 and 17923 पर कॉल कर सकते है | इस नंबर के माध्यम से आपको सभी उपयोगी जानकारी प्राप्त हो जाएगी | हेल्पलाइन केलिए अलग से एक और भी नंबर जारी किया गया है जो की 011-23061574 है | इस नंबर पर भी कॉल कर अपनी जानकारी ले सकते है |Email id : [email protected]

प्रश्नोत्तर-

PM Vishwakarma scheme मे कितने कारीगरों को लाभ दिया जाएगा ?

प्रथम वर्ष मे 5 लाख कारीगरों को लाभ मिलेगा तथा ,5 सालों मे कुल 30 लाख कारीगरों को जोड़ा जाएगा |

PM Vishwakarma scheme मे कितना लोन मिलेगा ?

इस योजना के तहत पाली किस्त मे 1 लाख तथा दूसरी किस्त मे 2 लाख ,यानि कुल 3 लाख रुपए का लोन मिलेगा |

PM Vishwakarma scheme मे मिलने वाले लोन की ब्याज दर क्या होगी ?

PM Vishwakarma scheme मे केवल 5% की वार्षिक ब्याज दर से कारीगरों को लोन दिया जाएगा |

PM Vishwakarma scheme मे कब शुरू किया जाएगा ?

इस योजना को 17 सितंबर 2023 को यानि विश्वकर्म पुजा के दिन लॉंच किया जाएगा |

PM Vishwakarma scheme मे online आवेदन कैसे होगी ?

PM Vishwakarma scheme मेऑनलाइन आवेदन के लिये 17 सितंबर 2023 के बाद आप गाव के  किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) मे फॉर्म को भर सकते है | साथ ही जरूरी डॉक्युमेंट्स तथा पासपोर्ट साइज़े फोटो भी अपलोड करना होगा |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Exclusive content

Latest article

More article