पोस्ट ऑफिस (Post office) की प्रमुख 10 बचत योजनाएं ,जिनमे हर किसी को निवेश करनी चाहिए | 10 Best Post office saving scheme and intrest rate in 2022.

पोस्ट ऑफिस ( post office ) की प्रमुख 10 बचत योजनाये ,जो आपको देती है बैंक से ज्यादा सुरक्षा और रिटर्न ,इनके बारे मे अवश्य जान लेना लेना चाहिए पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना,पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF),पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम,पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC Scheme),पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम निवेश योजना,पोस्ट ऑफिस स्माॅल सेविंग स्कीम,पोस्ट ऑफिस आर डी स्कीम,.Post Office Yojna ,पोस्ट ऑफिस गुल्लक योजना,पोस्ट ऑफिस गुल्लक योजना

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आजकल  बचत योजनाओं की दृष्टि से देखें तो डाकघर या पोस्ट आफिस में खुले खातों में से कुछ बेहद खास और लोकप्रिय योजनाएं हैं जो  सबों का ध्यान आकृष्ट करती हैं।

इन योजनाओं के जरिए आप पोस्ट आॅफिस या डाकघरों में खुलवाए खातों पर उच्च ब्याज दरों का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

एक और बात जो लोगों को डाकघर या पोस्ट आफिस में बचत योजनाओं के फ़ायदे की ओर ध्यान खींचते हैं – वह है  इनकम टैक्स में लाभ।

इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के द्वारा इसमें छूट मिलती है।

भारत एक लोक कल्याणकारी राष्ट्र ( वेलफेयर स्टेट) है। डाकघर या पोस्ट आफिस की बचत योजनाओं का उद्देश्य है लोगों को बचत के लिए प्रेरित करना ताकि प्रत्येक भारतीय नागरिक का भविष्य भी सुरक्षित हो।

डाकघर या पोस्ट आफिस की बचत योजनाओं में निवेश से निवेशकों को कई फ़ायदे होते हैं।यह ध्यान रखा गया है कि निवेशक बचत योजनाओं में शामिल होकर आर्थिक रूप से मजबूत बन सके।

यदि बैंकों और डाकघरों के बचत योजनाओं का तुलनात्मक अध्ययन किया जाए तो जानिए कि जहां बैंकों में निवेशकों की रखी जमा पूंजी पूरी तरह सुरक्षित नहीं मानी जाती है वहीं पोस्ट आफिस या डाकघरों  में जमा पैसों की पूरी गारंटी सरकार लेती है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

महत्वपूर्ण जानकारी

पोस्ट ऑफिस ( डाकघर )की कुछ प्रमुख बचत योजनाएं

नीचे हम आपको कुछ महत्वपूर्ण पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओ के बारे मे विस्तार से बताने जा रहे है ,जहा निवेश कर के अपनी पूजी को सुरक्षित रूप से और अधिक बढ़ाने मे मदद मिलेगी | इन निवेश के जरिये अपने जीवन के कई विशेष लक्ष्यों को हासिल कर सकते है –

1.पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना डाकघर की एक लाभदायक योजना है।

इस योजना के अंतर्गत 10वर्ष तक की लड़कियों के नाम से खाता खुलवाया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना अंतर्गत सिर्फ दो लड़कियों का ही खाता खोला जा सकता है।एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम250  रूपये से लेकर डेढ़ लाख रूपए तक निवेश कर सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए 7.60 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से निवेशकों को लाभ प्रदान किया जाता है।

इस योजना में न्यूनतम अवधि 15 वर्ष तथा अधिकतम 21 वर्ष होने पर इस योजना को बंद करने की सहूलियत है।

एक खास विशेषता यह है कि इस योजना के अंतर्गत यदि लड़की की उम्र 18 वर्ष की है और शादी करनी है तब इस योजना को प्रीमैच्योर क्लोज़र की अनुमति मिल सकती है।

एक अन्य लाभ  यह भी है कि इस स्कीम में इनकम टैक्स 80C के अंतर्गत डेढ़ लाख रूपए तक का लाभ मिल सकता है।

2.पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

15 वर्षों के कार्यकाल वाला यह स्कीम लंबी अवधि की इंवेस्टमेंट योजना मानी जाती है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड के अंतर्गत7.1 प्रतिशत की ब्याज दर के हिसाब से Return मिलता है तथा निवेशक न्यूनतम 500/ और अधिकतम 1.5 लाख रूपए सालाना इंवेस्ट कर सकता है। यह 1.5 लाख रुपए को एक मुश्त या फिर 12 महीनो मे किस्त के रूप मे जमा किया जा सकता है |

इसकी परिपकवाता अवधि 15 साल की होती है ,जो 15 साल के बाद फिर से बाध्य जा सकता है |अगर इसके बाद भी बढ़ाने की जरूरत पड़ती है तो पाँच पाँच साल के अंतराल पर बढ़ाया जा सकता है |इसे कुछ गंभीर बीमारी अथवा उच्च शिक्षा के लिए पाँच साल के पहले बंद भी कराया जा सकता है ,तथा पाँच साल के बाद आंशिक निकासी की सुविधा भी दी जाती है और छ्थे साल से इस पर लोन की भी सुविधा दी जाती है | इस पर मिलने वाला ब्याज टैक्स फ्री होता है तथा धारा 80 सी के तहत छुट भी मिल जाती है |

ये भी पढे – e-Rupi क्या है ? यह कैसे काम करता है ?

3.पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम

पोस्ट आॅफिस या डाकघरों में सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अंतर्गत 60  वर्ष की आयु से अधिक उम्र वाले निवेशकों के लिए सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम प्रारंभ किया गया है। अगर कोई व्यक्ति 55 साल के बाद स्वच्छिक सेवा निवृत ले लिया है तो उसे भी इस योजना का लाभ मिल सकता है | इस योजना मे जीवन संगिनी के सैट भी अकाउंट खोला जा सकता है |

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की परिपक्क्वता की अवधि पाँच साल की होती है ,और अधिक चलाने की स्थिति मे इसे पुन : तीन साल के लिए बढ़ाया जा सकता है |अगर उससे पहले पैसा निकालना पड़े तो दो साल तक 1.5% तथा दो साल बाद 1% तक का पेनल्टी देना पड़ सकता है |

इस योजना के तहत निवेशकों को अधिकतम 15 लाख रूपए निवेश की अनुमति दी गरी है तथा इस हेतु7.4 प्रतिशत ब्याज दर पर लाभ प्रदान किया जाता है।

4.पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC Scheme)

पोस्ट ऑफिस राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र को बहुत प्रभावशाली योजना माना जाता है | इस योजना के तहत आपको पाँच साल तक निवेश करने होंगे | निवेश पूरी होने के उपरांत ही यहाँ से आप अपना पैसा निकाल सकते है |साफ शब्दों मे कहे तो आप पाँच साल से पहले पैसा नहीं निकाल सकते | इस योजना मे अभी 8% वार्षिक व्याज दर का प्रावधान है जो ,हर छमाही संयोजित की जाती है | पोस्ट ऑफिस राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र मे जमा की गयी राशि पर धारा 80 c के तहत आप डेढ़ लाख रुपए तक का छुट पा सकते है |

पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC Scheme) को अपनी अवधि के दौरान आप इसे किसी और व्यक्ति के नाम ट्रान्सफर भी कर सकते है |लेकिन ध्यान रहे सिर्फ अवधि के दौरान |

5.पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम निवेश योजना (Post office Monthly Income Investment Scheme)

पोस्ट ऑफिस या डाकघरों में  चलने वाली बचत योजनाओं में एक प्रैस योजना या स्कीम है-

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम। किसानों के बेहतर जीवन स्तर हेतु आरंभ की गयी योजना के अंतर्गत 6.9 प्रतिशत ब्याज दर निर्धारित है। कम से कम 1000/  तथा अधिकतम जितना चाहें जमा कर सकते हैं।

इस योजना की अवधि  09 वर्ष  04 महीना निर्धारित है।

इस योजना की अवधि पांच वर्षों की होती है। सिर्फ़ एक हज़ार रुपए में इस स्कीम की शुरुआत की जा सकती है तथा इस स्कीम के अंतर्गत सिंगल में साढ़े चार लाख का तथा संयुक्त (ज्वाइंट) में नौ लाख रूपए तक का इंवेस्टमेंट किया जा सकता है। 

इस योजना मे ध्यान देने वाली बात ये है की -इस योजना के अंतर्गत टैक्स मे कोई छुट नहीं है तथा इसका ब्याज की टैक्स के दायरे मे आता है |

इस योजना में कई तरह की सुविधाएं हैं । जैसे – नाॅमिनेशन की सुविधा, दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर की सुविधा आदि।

6.पोस्ट ऑफिस आवर्ती जमा योजना

पोस्ट ऑफिस आवर्ती जमा योजना के तहत कोई भी वयस्क नागरिक पाँच साल के लिए इस योजना मे भाग ले सकता है |जिसके तहत हर महिना एक निश्चित राशि जमा करने का प्रावधान है | जमकर्ता के द्वारा निवेश की गयी पूंजी के साथ ब्याज की भी भुगतान की जाती है |इसमे संयुक्त खाता भी खोले जा सकते है ,जिसमे अधिकतम तीन व्यक्ति का नाम हो सकता है |जिसमे 10 साल से ज्यादा के नाबालिग भी हो सकते है |

इस खाता को चालू होने के तीन साल बाद बंद भी किया जा सकता है |अगर किसी कारण बस समय से पहले भी बंद करना पड़े तो बर्तमान ब्याज दर के अनुसार ब्याज का भुगन किया जाता है |

पोस्ट ऑफिस आवर्ती जमा योजना पूरी तरह से सरकार के अधीन अपना करी करती है अत : जोखिम न के बराबर है | पूजी या ब्याज के भुगतान पर चूक की संभावना बहुत ही कम होती है | अत :इसे सर्वाधिक सुरक्शित माना जाता है |किसी भी आँय बचत योजना की भांति जमकर्ता को एक नॉमिनी के नामांकन की सुविधा भी दी जाती है |

जिससे जमकर्ता के न होने की स्थिति मे भुगतान के लिए एक आधिकारिक व्यक्ति का आधिकार हो सके |

7.पोस्ट ऑफिस समय जमा योजना

पोस्ट ऑफिस समय जमा योजना पोस्ट ऑफिस या डाकघरों में एक और बचत योजना बेहद आकर्षक है क्योकि इसमे बिभिन्न कार्यकाल के विकल्प मौजूद है । पोस्ट ऑफिस की आर डी योजना की अवधि पांच वर्षों की होती है और इसमें चक्रवृद्धि ब्याज प्रत्येक तीन महीने पर दी जाती है । इसमे नामिनी तथा खाता को एक जगह से दूसरी जगह ट्रान्सफर करने की सुविधा भी उपलब्ध है |

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाॅजिट स्कीम में निवेश करने वालों के लिए कईविकल्प हैं। इसमें कम से कम 200/ निवेश किया जा सकता है तथा अधिकतम की कोई सीमा नहीं है।इस योजना के अंतर्गत सिंगल होल्डिंग या डबल – दोनों ही खाता खोले जा सकते हैं।

साथ ही पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाॅजिट में किए गए निवेश पर इनकम टैक्स का लाभ भी मिलता है।

8.पोस्ट ऑफिस बचत खाता योजना

8.पोस्ट ऑफिस बचत खाता योजना ठीक ऐसे ही है जैसे बैंक मे बचत खाता होती है |यह एक तरह से बचत खाता ही है जो की डाक घर के पास होता है | डाक घर मे एक व्यक्ति को केवल एक ही बचत खाता खोलने की अनुमति है ,लिकिन सुविधा के अनुसार एक डाकघर से दूसरे डाकघर मे इसे ट्रांसफर किया जा सकता है |

इस खाते मे भी बचत खाता की तरह ब्याज की प्राप्ति होती है ,जो की वर्तमान मे 4% है |इस खाता पर मिलने वाला ब्याज कर के दायरे मे आता है | इस ब्याज दर की समीक्षा तिमाही या छमाही की जाती है |

9.पोस्ट ऑफिस गुल्लक योजना(Gullak yojna)

भारतीय मध्यवर्ग के लिए गुल्लक एक परिचित शब्द है। छोटी छोटी बचत की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए पोस्ट ऑफिस या डाकघरों में गुल्लक योजना ( Gullak yojna) शुरू की गयी।

सिर्फ़ 333/ की बचत ( प्रतिदिन) पर 16 लाख रूपए जमा की जा सकती है।

यह स्कीम रिस्क फ्री तथा छोटी बचत के लिए बढ़िया स्कीम माना जाता है।इस निवेश की अवधि दस वर्षों की है।बस इसके किस्त समय पर देना ज़रूरी है वरना  एक प्रतिशत की दर से जुर्माना भरना होता है तथा चार लगातार किस्त जमा नहीं करने पर आपका खाता बंद कर दिया जाता है।

पोस्ट आॅफिस की प्रमुख बचत योजनाएं निवेशकों को न केवल आकर्षित करती हैं बल्कि भरोसा भी दिलाती है और लाभ भी।

बेहतर ब्याज दर, सुरक्षित योजना और सरलीकृत तरीकों के कारण आज भारतीय निवेशकों और नागरिकों के लिए पोस्ट आॅफिस की निवेश योजनाएं सबों का ध्यान अपनी ओर खींचती है।

10.पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र

किसान विकास पत्र पोस्ट ऑफिस का बहुत ही चर्चित योजना है | इस योजना मे किसान शब्द जुडने से ये मतलब नहीं है की इस योजना का लाभ केवल किसान ही उठा सकते है |इस योजना के तहत कोई भी भारतीय व्यक्ति डाकघर से किसान विकास पत्र मे निवेश कर सकता है |

किसान विकास पत्र मे एक मुस्त रकम जमा करनी होती है | जिसके बदले आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाता है |इसमे कम से कम 1000 (एक हजार ) रुपए का निवेश कर सकते है | ज्यादा से ज्यादा अपनी सामर्थ के अनुसार कर सकते है | निवेश की ऊपरी सीमा पर कोई भी पाबंदी नहीं है |

अगर आप पचास हजार से ज्यादा का निवेश करते है तो पैन कार्ड की अनिवार्यता है | साफ शब्दों मे कहे तो आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए | इस योजना पर प्राप्त ब्याज पर टैक्स देने का भी प्रावधान है |

निवेश के एक साल के अंदर पैसा निकालने पर आपको कोई भी ब्याज नहीं दिया जाता है | साथ मे कुछ पेनल्टी भी देनी होती है | एक साल के बाद कोई पेनल्टी नहीं लगाई जाती है |विशेष परिस्थिति मे इसे एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के नाम ट्रान्सफर किया जा सकता है |

पोस्ट ऑफिस बचत योजनाओ के लाभ

आज के समय मे ,नवीनीकरण एवं डिजिटल युग मे ज़्यादातर निवेशक बैंक की तरफ अपना रुख करते है ,क्योकि वहाँ पर संभवत : निवेश के अधिक विकल्प मौजूद होते है | पर यह एक भ्रम भी हो सकता है |क्योकि पोस्ट ऑफिस मे भी अनेक बचत योजनाए पहले से ही मौजूद है | जिनसे बिना नुकसान के अच्छे रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है | इसके अलावा पोस्ट ऑफिस बचत योजनाओ के और कई लाभ है ,जो नीचे दिये जा रहे है –

  • निवेश की सरल प्रक्रिया -पोस्ट ऑफिस की चाहे कोई भी बचत योजना हो निवेशक एक आसान प्रक्रिया के तहत निवेश कर सकते है | ऐसा इसलिए क्योकि पोस्ट ऑफिस की हर योजना का लाभ कम से कम कागजात एवं साधारण प्रक्रिया के बाद उठाया जा सकता है ,या उसमे निवेश किया जा सकता है |अत : ग्रामीण या शहरी क्षेत्रों मे रहने वाले लोगो के लिए काफी सुबिधा जनक हो जाता है |

कई बार ऐसा भी हो जाता है की कागजातों के कमी की वजह से आम लोग कुछ जरूरी निवेशों से वंचित रह जाते है ,जो बिलकुल भी न्यायसंगत नहीं है | इसलिए पोस्ट ऑफिस की योजनाओ का लाभ वे लोग भी ले सकते है ,जिनके पास सीमित कागजात उपलब्ध है |

  • निवेश के अत्यधिक विकल्प – जैसे की मैंने ऊपर आपको बता दिया की कुछ लोग जानकारी के अभाव मे ऐसा मानते है की पोस्ट ऑफिस मे योजनाओ की कमी है | पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है | यहा आपको नए से लेकर पुराने तक निवेश के अनेकों विकल्प मौजूद है | बस जरूरत है ,अपने अवश्यकताओ को पहचान कर ,उसके अनुसार योजनाओ मे निवेश करने की |इसकी जानकारी आपको कई स्तर पर मिल सकती है , या फिर पोस्ट ऑफिस की official website पर इसकी सम्पूर्ण जानकारी ले सकते है |
  • निवेशकों तक पहुच – पोस्ट ऑफिस की उपलब्धता हर जगह है , चाहे गाँव हो या शहर ,आपको हर जगह आसानी से पोस्ट ऑफिस मिल जाते है | इसके लिए आपको दूर दराज के क्षेत्रों या शहरों मे भी काफी दूर नहीं जाना होता है |आप अपने निवेश संबंधी जानकारी को प्राप्त करने या संबन्धित प्रक्रिया को पूरा करने के लिए दूर जाते है तो आपके कई अन्य कम भी बाधित होते है | अत : पोस्ट ऑफिस योजनाओ का एक लाभ यह भी है की आसानी से कभी भी आप पोस्ट ऑफिस पहुँच सकते है |
  • जोखिम मुक्त और विश्वसनीय निवेश– बचत के अनेकों विकल्प के वावजूद पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाए काफी सुरक्षित मनी जाती है | क्योकि इन सभी योजनाए सरकार से समर्थन प्राप्त होती है | तथा इनकी निगरानी एवं मापदंड भी सरकार के अधीन होती है | इसलिए निवेश करने एवं धन संयोजन के लिए सुरक्षित ,विश्वसनीय एवं जोखिम मुक्त निवेश माना जाता है |
  • टैक्स लाभ तथा अच्छा रिटर्न – पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी बचत योजनाए है ,जिन मे काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त होता है | जिससे निवेश के लक्ष्यों को प्राप्त करने मे सहायता मिलती है | इन योजनाओ मे निवेश कर के आप टैक्स का लाभ भी ले सकते है |अलग अलग बचत योजनाओ मे आपको धारा 80 c के अनुसार आपको डेढ़ लाख रुपए तक का छुट प्राप्त कर सकते है |इस तरह पोस्ट ऑफिस की योजनाओ से आप धन संचय के साथ टैक्स लाभ तथा अच्छा रिटर्न ले सकते है |

पोस्ट ऑफिस बचत योजनाओं में कौन निवेश कर सकता है ?

कोई भी भारतीय निवेशक जिसकी उम्र पर्याप्त ( कई ऐसे योजना है जिनमे उम्र सीमा लागू है ) हो जरूरी कागजातों के साथ ,प्रक्रिया को पूरा कर योजनाओ मे निवेश कर सकता है |

जो व्यक्ति जोखिम मुक्त सुरक्षित निवेश करना चाहता है ,ऊपर दिये गए योजनाओ के बारे मे विचार कर सकता है | तथा अपने निवेश के लक्ष्यों को प्राप्त करने मे मदद ले सकता है |

पोस्ट ऑफिस बचत योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

पोस्ट ऑफिस बचत योजना के अंतर्गत अगर आप आवेदन करना चाहते है ,तो इसकी प्रक्रिया बहुत ही सरल है जिसे आप आसानी से सफलता पूर्वक पूरा कर सकते है |इसके लिए आपको नीचे दिये गए स्टेप का पालन करना होगा –

  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस की शाखा पर संपर्क करे |
  • अब, योजना से संबन्धित फॉर्म की मांग करे |
  • अब फॉर्म मे मांगी गयी जानकारी को सही सही भरें |
  • पोस्ट ऑफिस के योजना के अनुसार केवाईसी साक्ष्य और फोटो सहित अन्य दस्तावेजों के साथ जमा करें।
  • ब, बस चयनित निवेश योजना के अनुसार राशि जमा करके नामांकन पूरा करें।

अब आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो गयी यानि की आपका खाता खुल जाएगा |

पोस्ट ऑफिस योजनाओ का ब्याज दर

पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाए सुरक्षा के साथ ब्याज दर भी अच्छा देती है | ये योजनाए आकर्षक तथा अपने वित्तीय लक्ष्य को पूरा करने योग्य होती है |आइए अब इस्न सभी योजनाओ के ब्याज दर के बारे मे जानते है की ,किस योजना पर क्या ब्याज दर है |इनामे कुछ योजनाये ऐसी है जिनके निवेश पर टैक्स का लाभ भी मिलता है ,तथा कुछ के ब्याज पर टैक्स भी देने होता है | यहाँ ध्यान देने वाली ये बात है की इन योजनाओ का ब्याज दर छमाही या तिमाही बदलते रहते है –

बचत योजनाब्याज़ दरनिवेश पर टैक्स लाभ?ब्याज़ पर टैक्स लगेगा?
पोस्ट ऑफिस बचत खाता4.0%नहींहाँ
पोस्ट ऑफिस रिकारिंग डिपॉज़िट5.8%नहींहाँ
पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना6.6%नहींहाँ
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट (1 वर्ष)5.5%नहींहाँ
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट (2 वर्ष)5.5%नहींहाँ
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट (3 वर्ष)5.5%नहींहाँ
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट (5 वर्ष)6.7%हाँहाँ
किसान विकास पत्र6.9%नहींहाँ
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड7.1%हाँनहीं
सुकन्या समृधि योजना7.6%हाँनहीं
राष्ट्रिय बचत सर्टिफिकेट6.8%हाँनहीं
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना7.4%हाँहाँ
sourse-India post office

निष्कर्ष

इस लेख मे हमने पोस्ट ऑफिस के प्रमुख बचत योजनाओ के बारे मे विस्तार से जानकारी दिया है | इससे संबन्धित कोई और प्रश्न आपके मन मे हो तो कमेन्ट मे जरूर पुछे | तथा इस जानकारी को अपने परिजनो के साथ जरूर शेयर करे ,ताकि उन्हे भी इस जानकारी का लाभ मिल सके |पूरा लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद |

HOME PAGE

ये भी पढ़ें

FAQs

क्या बैंक मे निवेश से पोस्ट ऑफिस का निवेश ज्यादा सुरक्षित है ?

बैंक मे निवेश से पोस्ट ऑफिस का निवेश ज्यादा सुरक्षित है ,ऐसा कह सकते है क्योकि इसकी सभी योजनाए सरकार द्वारा चलाई गयी होती है | कई योजनाओ मे तो बैंक से ज्यादा पोस्ट ऑफिस ब्याज देती है |

क्या पोस्ट ऑफिस मे बचत खाता खोल सकते है ?

जी हाँ ,पोस्ट ऑफिस मे बड़े ही आसानी से आप बचत खाता खोल सकते है |अब तो पोस्ट ऑफिस का अपना बैंक भी है ,जिसे IPPB (India Post Payment Bank ) इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कहा जाता है।

पोस्ट ऑफिस के RD अकाउंट मे कम से कम कितना रुपया प्रति माह निवेश किया जा सकता है ?

पोस्ट ऑफिस के RD अकाउंट मे कम से कम कितना 200 रुपया प्रति माह निवेश कर सकते है |

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम निवेश योजना मे कम से कम कितना निवेश कर सकते है ?

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम निवेश योजना मे 1000 रुपया निवेश कर सकते है |

पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) मे लकिंग टाइम कितना होता है |

पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) की लोकिंग टाइम 15 साल होता है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Exclusive content

Latest article

More article