मुख्य जानकारी : Paymate app क्या है ? Paymate app की विशेषता , Paymate app का उपयोग ,Paymate app में अकाउंट बनाना Paymate app को क्रेडिट कार्ड से जोड़ना , Paymate app में KYC , Paymate app के जरिए खाते में पैसा भेजना , Paymate app से credit card सपोर्ट , Paymate app से पैसा ट्रान्सफर चार्ज इत्यादि .
आज के समय मे क्रेडिट कार्ड से कोई भी अंजान नहीं है | क्रेडिट कार्ड से आप लिमिट के अनुशार मनचाहे शॉपिंग कर सकते है | पर कई बार जब कैश की जरूरत होती है तो ,इस जरूरत को क्रेडिट कार्ड से पूरा नहीं कर सकते | लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योकि ,इसी समस्या का समाधान लेकर हम आज आपके बीच उपस्थित है | जी हा आज हम आपको एक ऐसे app के बारे मे आपको बताने जा रहे है ,जिससे आप क्रेडिट कार्ड से भी कैश की समस्या को खत्म कर सकते है | इस app का नाम है Paymate |
आज आपको इस app से संबन्धित सभी जानकारी मिलने वाली है ,तो इस लेख को अंत तक जरूर पढे ,ताकि आपको इस app को उपयोग करने या कैश निकालने मे कोई परेशानी न हो |
Paymate app क्या है ?
Paymate app एक ऐसा android app है जिसके जरिए आप क्रेडिट कार्ड से दूसरे के बैंक अकाउंट में अपने जरूरत के अनुसार अनलिमिटेड पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं |और जिस तरीके से हम क्रेडिट कार्ड के अन्य बिल का भुगतान करते है, ठीक उसी तरह से इस पैसे का भी भुगतान करना किया जाता है। इसे आप अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है |
यह एप्प ज़्यादातर बिजनेस वालों को ध्यान मे रख कर बनाया गया है ,जिनको कई वेंडेर्स को पैसे देने होते है | यह बिजनेस में लोगों के लिए एक वरदान की तरह है। लेकिन आपका कोई बिजनेस नहीं है तो भी चिंता की कोई बात नहीं | अप भी इस app का फायदा ठीक उसी तरह उठा सकते है जैसे की बिजनेस मैन |
यहां पर आपको ध्यान रखने वाली बात यह है कि आप इस ऐप के जरिए खुद के बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। यह एंटी मनी लांड्रिंग पॉलिसी ( Anti Money Laundering Policy) के तहत यह करना गैर कानूनी है। अगर आप ऐसा करते हैं तो मुसीबत में फंस सकते हैं।
Paymate app की विशेषता –
वैसे अभी तो क्रेडिट कार्ड के जरिए बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने वाली app मार्केट में ढेर सारे हैं। मगर उन सभी एप की सबसे बड़ी कमी है कि आप 1 लाख से ज्यादा का ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। तो वही Paymate app में आप एक बार अपना KYC कंपलीट करने के बाद अनलिमिटेड पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
यहां आप ध्यान रखें कि आपकी क्रेडिट कार्ड की जितनी लिमिट होगी आप उतना ही पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
Paymate app का उपयोग –
Paymate app का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। आपको सबसे पहले इसे अपने फोन में इंस्टॉल करके अपना अकाउंट बनाना होगा और अपना क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स देकर आप अपने वेंडर के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। आइए यह प्रोसेस आपको विस्तार से step by step बताता हूँ।
Paymate app में अकाउंट कैसे बनाएं ?
मैं आपको कुछ आसान steps में बता रहा हूँ, कि पेमेट ऐप में account कैसे बनाएं जाते है ?
- सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाइए, आप Paymate app सर्च करके install कर लीजिए।
- आपको पहली बार खोलने पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा पहला Existing User और दूसरा new user
- अगर आपको नया अकाउंट बनाना है। तो आप new user पर click करिए।
- उसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको फर्स्ट नेम,लास्ट नेम, ईमेल आईडी और पासवर्ड बनाने के लिए कहा जाएगा आप यह सारी जानकारी भर दीजिए।
- उसके बाद नीचे आपको terms and conditions पर चेक box पर क्लिक करना है।
- सबसे नीचे आपको get a OTP on E-mail का बटन दिखाई देगा आप उस पर click करके OTP मंगा लीजिए।
- आप ने जो email दिया होगा उस पर एक OTP आएगा। उसे OTP को भरकर verify कर लेना है।
- अब आपको enable passcode का ऑप्शन दिखाई देगा। यह वैकल्पिक है। इसमें आपको 4 अंकों का पसकॉर्ड दर्ज करना होता है जिसका फायदा यह होता है कि आप अगली बार जब ऐप पर आएंगे तब आपको यह अंकों का पसकॉर्ड देकर अपने अकाउंट तक पहुंच सकते हैं।
- उसके बाद आपको अपना business name और मोबाइल नंबर डालना है।
- (नोट: अगर आपके पास कोई भी बिजनेस नहीं नहीं है तो आप अपना नाम भी डाल सकते हैं)
- अब आपको अपना मोबाईल नंबर वेरिफाइ करना होगा।
- इसके लिए नीचे आपको वेरिफाइ मोबाईल नंबर बटन दिखाई देगा। सबमिट एंड वेरीफाई मोबाइल नंबर उस पर क्लिक करिए।
- आपने जो नंबर दिया होगा उस पर text मैसेज के जरिए OTPआएगा। वह ओटीपी दर्ज करने के बाद आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा।
अब आपका Paymate app में अकाउंट चुका है।
Paymate app में क्रेडिट कार्ड कैसे जोड़े ?
अब आपने Paymate app में अकाउंट तो बना लिया है अब अगर उसमें credit card जोड़ना पड़ेगा। चलिए मैं आपको कुछ आसान स्टेप्स बताता हूं जिसको फॉलो करके आप पेमेंट एप में क्रेडिट कार्ड जोड़ सकते हैं,चलिए शुरू करते हैं।
- Paymate app के home पेज पर जाइए। वहां पर आपको अदाadd credit card का ऑप्शन होगा। उस पर click करिये।
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा उसमे आप का क्रेडिट कार्ड नंबर पूछा जाएगा आप क्रेडिट कार्ड नंबर डालकर next बटन पर क्लिक करिये।
- उसके क्रेडिट कार्ड धारक का पूरा नाम पूछा जाएगा। क्रेडिट कार्ड जिसके भी नाम से है उसका पूरा नाम एंटर करके नेक्स्ट बटन दबा दीजिए।
- फिर आखिर में आपको अपने क्रेडिट कार्ड का एक्सपायरी डेट डालना है उसके बाद admit card का बटन होगा उस पर क्लिक करें।
तो कुछ इस तरीके से Paymate app पर आप अपना क्रेडिट कार्ड ऐड कर सकते हैं।
Paymate app में KYC कैसे वेरीफाई करें ?
अगर आप चाहते हैं कि आप Paymate app के जरिए अनलिमिटेड पैसा ट्रांसफर कर सके उसके लिए आपको KYC वेरीफाई करवाना जरूरी है। तो आइए यह समझते हैं कि Paymate app में KYC कैसे वेरीफाई करते हैं।
- सबसे पहले आपको Paymate app के होम पेज पर Transact without limit पर क्लिक करिए।
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमें सबसे पहले select business type का ऑप्शन दिखाई देगा। वहां पर क्लिक करके अपने बिजनेस के प्रकार सिलेक्ट कर ले।
- (नोट:अगर आपके पास किसी भी तरीके का बिजनेस नहीं है फिर भी आप इस ऐप को यूज करना चाहते हैं तो आप इंडिविजुअल पर क्लिक करिए।)
- उसके बाद आपको 4 तरीके की डॉक्यूमेंट के फोटो अपलोड करना है।
- सबसे पहले आपको आधार कार्ड के आगे वाले हिस्से का फोटो अपलोड करना है।
- फिर नीचे वाले सेक्सन में आधार कार्ड के पीछे वाले भाग का फोटो अपलोड करना है।
- फिर उसके नीचे वाले सेक्शन में पान कार्ड का फोटो अपलोड करना है।
- चौथे नंबर के सेक्शन में आपको अपनी एक सेल्फी अपलोड करना होगा।
- उसके बाद आप को सबसे नीचे done बटन दिखाई देगा, जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे आपको पॉपअप आएगा जिसमें लिखा होगा ‘KYC verification successful’।
तो इस तरीके से आपकी पेमेंट एप में केवाईसी वेरीफाई कर सकते है अब आप अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अनलिमिटेड पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
ये भी पढे – 12% Club App से पाये 12% का रिटर्न |
Paymate app के जरिए दूसरे के खाते में पैसा कैसे भेजे ?
अब हमने यहां अकाउंट बनाना और KYC वेरीफाई करना सीख लिया है तो आप यह भी जान लेते हैं कि पेमेंट ऐप के जरिए दूसरे व्यक्ति के बैंक खाते में पैसा कैसे ट्रांसफर करते हैं। चलिए मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताता हूँ।
किसी भी व्यक्ति के बैंक खाते में पैसा भेजने के लिए आपको उससे पहले आपके कांटेक्ट लिस्ट में ऐड करना पड़ता है। ताकि आपको उसकी डिटेल्स बार-बार भरनी ना पड़े। इसके लिए सबसे पहले या जान लेते हैं कि पेमेंट किसी व्यक्ति को कांटेक्ट लिस्ट में कैसे ऐड करें।
- सबसे पहले ऐप के होम पेज पर जाइए वहां सबसे नीचे आपको add contact का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करिए।
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको कुछ सामने वाले कि जानकारियां भरनी होगी जैसे कि…
- सबसे पहले वाले सेक्शन में जिसे पैसा देना है उसका कंपनी का नाम या उसका नाम एंटर करना है।
- उसके बाद उस व्यक्ति का अकाउंट नंबर डालना है।
- फिर उसके नीचे आपको कंफर्म अकाउंट का सेक्शन दिखाई देगा उसमें फिर से अकाउंट नंबर डालकर कंफर्म करना है।
- फिर उसके नीचे वाले सेक्शन में आपको सामने वाले व्यक्ति का IFSC कोड डालना पड़ेगा।
- ( नोट:जैसे ही आप IFSC को डालेंगे उसके नीचे बैंक का नाम अपने आप आ जाएगा।)
- फिर आखिर में आपको सामने वाले व्यक्ति का email id डालना है।
- यह सारी जानकारी देने के बाद आपको add contact पर क्लिक करना है।
- अब आपको Paymate app के होम पेज पर आना है। जहां पर आपको Business / Center Bank Account का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- वहां पर आपने जिस जिससे व्यक्ति को contact list में शामिल किया होगा उस व्यक्ति का नाम आएगा। आपको जिस किसी को भी पैसे भेजना है आपको सकती को सेलेक्ट करिए।
- अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें जिस व्यक्ति को पैसा भेजना है उस व्यक्ति के सारी डिटेल्स अपने आप पर भरी हुई होगी। आपको केवल नीचे अमाउंट टाइप करना है।
- उसके बाद आप को सबसे नीचे select payment method का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करिये।
- उसके बाद आपने जो क्रेडिट कार्ड ऐड किया होगा वह कार्ड की डिटेल से आ जाएगी। आपको नीचे proceed का बटन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करिए।
- ( नोट:इसी पेज पर आपको कितने चार्जेस लगेंगर यह भी जानकारी दी गई होती।)
- अब आपको एक फाइनल वेरीफिकेशन पेज दिखाई देगा जिसमें सारी डिटेल्स होगी।
- अब आप को सबसे नीचे Make payment का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करिए।
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको CVV नंबर दर्ज करना है उसके बाद आपको pay बटन पर क्लिक करना है।
- आप बैंक की तरफ से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। इस OTP को आपको दर्ज करना है अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपका काम हो गया है। आपका पैसा सामने वाले के बैंक खाते में 2 दिन के अंदर ट्रांसफर हो जाएगा।
- तो कुछ इस तरीके से पेमेंट ऐप के जरिए हम अपने क्रेडिट कार्ड से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
“पेमेंट एप का यह कहना है कि पैसा ट्रांसफर करने में 2 दिन का समय लग सकता है”।
Paymate app कौन कौन से कार्ड से पैसा ट्रान्सफर को मंजूरी देता है ?
Paymate app के बारे मे हमने आपको लगभग सभी जानकारी दे दी है ,पर आपको एक बात जानना जरूरी है की यह app केवल कुछ ही क्रेडिट कार्ड से पैसा ट्रान्सफर करने की मंजूरी देता है |हर एक कार्ड से अप अपने वेंडेर्स या किसी परिचित को पैसा ट्रान्सफर नहीं कर सकते |
अगर आपके पास VISA और MASTER CARD द्वारा संचालित कोई भी क्रेट कार्ड है तो आप आसानी से पैसा ट्रान्सफर करने का काम कर सकते है | यह app Rupay ,Amex Diners ,JCB द्वारा संचालित क्रेडिट कार्ड को पैसा ट्रान्सफर करने का अनुमति नहीं देता है |
Paymate app के जरिये पैसा ट्रान्सफर पर कितना चार्ज लगता है ?
जैसा की आपको पता चल गया होगा की Paymate app से क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट मे पैसा ट्रान्सफर किया जाता है |वही अगर अप अपने क्रेडिट कार्ड से एटीएम से पैसा निकालना पड़े तो ट्रांजेकसन चार्ज के साथ और कई तरह के चार्ज देने पड़ते है | साथ ही निकले गए कैश पर उसी दिन से ब्याज शुरू हो जाता है |
अगर क्रेडिट कार्ड से एटीएम से कैश निकलते है तो जो फ्री टाइम मिलता है ओ भी खत्म हो जाता है | यानि कुल मिला कर देखा जाय तो क्रेडिट कार्ड से एटीएम से कैश निकालना समझदारी का काम नहीं माना जाता क्योकि काफी नुकसान का सौदा होता है |
पर यदि आपको कैश की जरूरत है तो आप Paymate app की मदद से अपने क्रेडिट कार्ड से किसी दूसरे के अकाउंट मे आसानी से पैसे ट्रान्सफर कर सकते है ,इसमे आपको क्रेडिट कार्ड का फ्री टाइम भी मिलता है ,तथा कोई भी एक्सट्रा ब्याज भी नहीं देना होता है | इस तरह आपके कैश की कमी पूरी हो जाती है |
इसमे आपके क्रेडिट कार्ड की तरफ से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता पर app की तरफ से ट्रांजेकसन चार्ज के नाम पर कुछ शुल्क देना होता है जो इस प्रकार है –
- यदि आपके पेमेंट प्रक्रिया को 1 घंटे के अंदर सफल करना है तो इसके लिए आपको 3.25% चार्ज तथा अलग से जीएसटी देने होता है |
- यदि आपके पेमेंट प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 2 दिन का समय है तो आपको लिए आपको 2.50 % चार्ज तथा अलग से जीएसटी देने होता है |
आखिरी शब्द
तो आज के इस पोस्ट में हमने Paymate app क्या है? और इसका उपयोग कैसे करें ? यह जाना ! उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी । के विषय में यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
FAQs
Paymate app से क्रेडिट कार्ड से अनलिमिटेड पैसा ट्रांसफर करने के लिए क्या करना पड़ेगा?
इसके लिए आपको Paymate app मे केवाईसी वेरीफाई करना पड़ेगा.
किसी app के माध्यम से क्रेडिट कार्ड से किसी अकाउंट मे अधिकतम कितना पैसा ट्रान्सफर कर सकते है ?
किसी अन्य app के माध्यम से क्रेडिट कार्ड से किसी अकाउंट मे अधिकतम एक लाख रुपये ट्रान्सफर कर सकते है |
क्या Paymate app के जरिए खुद बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना गैरकानूनी है?
Paymate app के जरिए खुद बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर नहीं कर सकते क्योकि इसे गैरकानूनी माना गया है |
Paymate app से पैसे ट्रांसफर करने पर अधिकतम कितने दिन लगते हैं?
Paymate app से पैसे ट्रांसफर करने पर अधिकतम दो दिन का समय लगते हैं ,पर एक दिन मे हो जाता है |
Paymate app से किसी बैंक अकाउंट मे पैसे ट्रान्सफर करने का क्या शुल्क है ?
यह शुल्क आपके समय पर निर्भर करता है ,अगर अप 1 घंटे के अंदर सफलता पूर्वक पैसा ट्रान्सफर करना चाहते है तो 3.25% तथा GST ,देने होंगे | यदि इसी कम के लिए आपके पास 2 दिन का समय है तो आपका काम 2.5% तथा जीएसटी से चल जाएगा |
क्या Paymate app पर लोन की भी सुबिधा उपलब्ध है ?
नहीं Paymate app किसी प्रकार का लोन नहीं देता है |
Paymate app customer न . क्या है ?
Customer Support – +918657419103, +918657419140 or mail id [email protected]
Credit card से फ्री मे पैसा कैसे ट्रान्सफर करे ?
फ्री मे अपने क्रेडिट कार्ड से नए कार्ड में पैसे ट्रान्सफर करने के लिए बैलेंस ट्रांसफर क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते है ।
ये भी पढ़ें –
- बिना कार्ड के एटीएम से कैश निकालने के आसान उपाय | How to withdraw money to ATM without card in Hindi .
- घर बैठे पर्सनल लोन कैसे प्राप्त करें ? | घर बैठे पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए 10 ऐप | Top 10 Best loan apps in 2022 in Hindi.
- आ गया पतंजलि क्रेडिट कार्ड अब होगा फायदा ही फायदा |What is Patanjali credit card features and benifit in hindi.
- अब घर बैठे personal loan के साथ Home loan ले Navi App से | How to take instant Personal or Home loan from Navi app in Hindi .
- 2022 में बिना निवेश किए मोबाइल से पैसा कमाने के 10 तरीके | 10 Ways To Earn Money From Mobile Without Investment in 2022 in Hindi .