Google Pay क्या है ? Google Pay Loan कैसे देता है ? Google Pay से Loan के लिए क्या क्या Documents की जरूरत पड़ती है ? Google Pay Loan के लिए Apply कैसे करें ? Google Pay Loan के क्या फायदे है ?
दोस्तो Google Pay का तो नाम सुना ही होगा | यह ऐसा एप्प है ,जिसने पैसों के लेन देन को इतना आसान बना दिया की अब ,बहुत कम मात्रा मे कैश की जरूरत पड़ती है |किसी दुकान ,मॉल या शॉप से किसी समान का बिल चुकाना हो या किसी को पैसा ट्रान्सफर करना हो तो एक झटके मे ये सारे काम हो जाते है |
Google Pay ,Google के द्वारा जारी किया गया app है ,जिसकी विश्वशनीयता सब के दिल मे बैठी हुई है | अभी तक यह app ,UPI के माध्यम से पैसे का लेनदेन एवं बिल चुकाने के काम आता था पर ,इस कंपनी ने अपने यूजर के लिए एक नया सुबिधा देना शुरू कर दिया है | अब इस से आप अपने जरूरत के अनुसार लोन भी ले सकते है | अगर आप को लोन की जरूरत है और आप गूगल पे से लोन लेने की योजना बना रहे है तो ,आप सही जगह पर है | यहा हम आपको स्टेप टू स्टेप सब कुछ बताने वाले है |अब हम ये जानेंगे की आपको Google Pay Loan केसे देगा ?
Google Pay Loan कैसे ले ?
दोस्तो अगर आप Google pay से लोन लेना है , तो कही भी जाने की जरूरत नहीं है ,सिर्फ आपके फोन मे Google pay का एप्प install होना चाहिए | आप अपने app से ही लोन के लिए सफलता पूर्वक निवेदन कर सकते है |
अगर आप इस बात को जानना चाहते है कि गूगल पे कितने तक का लोन देता है तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि गूगल पे आपको अधिकमत 5 लाख रुपये तक का लोन दे सकता है | जो 3 माह से लेकर 5 साल की समय सीमा तक हो सकता है । दोस्तो आपको ये लोन प्रति महीने की 1.33% की ब्याज दर पर गूगल पे क्या द्वारा दिया जाता है । और आपको पूरा लोन EMI पर चुकाना होता है |या यदि आप चाहें तो समय से पहले भी लोन को जमा कर सकते है।
Google pay से लोन लेने के बाद आपको लोन चुकाने के लिये 3 माह से लेकर 5 साल तक समय दिया जाता है जो की किसी भी लोन को चुकाने के लिये पर्याप्त समय है।
Google Pay से Loan के लिए क्या क्या Documents की जरूरत पड़ती है ?
Google pay लोन लेने के लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट होने चाहिये जो निम्नलिखित है –
- PAN Card
- Aadhar Card
- Bank Statement या Passbook
- Address Proof
ये भी पढ़ें –
- घर बैठे पर्सनल लोन कैसे प्राप्त करें ? | घर बैठे पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए 10 ऐप | Top 10 Best loan apps in 2022 in Hindi.
- अब घर बैठे personal loan के साथ Home loan ले Navi App से
Google Pay Loan के लिए Apply कैसे करें ?
Google pay से लोन लेने के लिये आपको कुछ इस तरह से Apply करना है-
- गूगल पे से लोन लेने के लिये आपको सर्वप्रथम गूगल प्लेस्टोर पर जाकर गूगल पे सर्च करना होगा।
- जब आपको गूगल पे मिल जायेगा तो उसको अपने मोबाइल फ़ोन में इंस्टाल कर लीजिए।
- अपने Google pay app को ओपन करिये।
- उस मोबाइल नम्बर से रेजिस्ट्रेशन करिये जिस मोबाइल से आपका बैंक एकाउंट बना हो।
- फिर आपका बैंक अकाउंट को गूगल पे से लिंक करना होता है |
- बैंक अकाउंट को लिंक करने के बाद आप अपने google pay app को आसानी से उपयोग कर सकते है |
- जब इस अप्प का उपयो ग अच्छे से करने लग जाय तो आप लोन के लिए कोशिश कर सकते है |
- इस के लिए आप जब Google pay को open करेंगे आपको पेज के नीचे जाना होगा ,जहा आपको Manage your money का विकल्प मिलेगा |
- उसके नीचे loans पर जाना होगा |
- अब आपको offer दिख जाएगा ,जिसके नीचे कुछ कंपनी के नाम होंगे जो आपको लोन देंगे |
- उनका लोन amount Range ,Monthly repayment ,tenure और Annual interest rate भी मिल जाएगा |
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म (एप्लीकेशन) खुलेगा जिसमे आपको अपना रोजगार ,PAN न । जन्म तारीख ,लोन की मात्रा और पूरा पता देने होगा|
- अब आपको अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा , ध्यान रहे कि आपके डॉक्यूमेंट साफ होना चाहिए ताकि वेरिफिकेशन हो सके।
- अब आपके सारे डाक्यूमेंट्स और सारी जानकारी वेरिफिकेशन होने के लिये चला जायेगा जहाँ वेरिफीकेशन होने के बाद आपको एक कॉल आयेगी कन्फर्म करने के लिये ।
- अब अगर आपकी सारी जानकारी सही है और आप लोन लेने के योग्य है तो आपका लोन एप्रूव्ड हो जायेगा तो सीधे आपके बैंक एकाउंट पैसा ट्रांसफर कर दिया जायेगा।
Google Pay Loan के क्या फायदे है ?
दोस्तो गूगल पे से लोन लेने के ये फायदे है-
- यह घर बैठे आपको लोन की सुबिधा मुहैया करता है |
- सभी प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाती है |
- यह आपको कम और ज्यादा लोन लेने की सुबिधा देते है |
- जल्द से जल्द लोन मिल जाता है |
- गूगल पे की मदद से लोन लेने पर आपको अगर कोई दिक्कत आती है तो आप तत्काल इनकी हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते है जो को 24 घण्टे उपलब्ध रहती है।
- ऐसा कह सकते है की गूगल पे द्वारा आपको बहुत कम दर पर लोन दिया जाता है|
- यहा आपको कभी भी लोन रेपेमेंट करने की सुविधा दी जाती है |
- Google pay से लोन लेने के लिये आपको किसी भी प्रकार के गारेंटी की आवश्यकता नहीं पड़ती है |
Sachet Loan : 111 रुपये EMI पर शुरू
Google Pay एक अलग तरह का लोन लेकर आया है जिसे sachet loan का नाम दिया गया है | यह भारत मे व्यापार करने वाले छोटे व्यापारियो को ध्यान मे रख कर बनाया गया है | इस लोन के तहत इन व्यापारियो को 15000 रुपये तक लोन देने का प्रावधान है | लोन लेने के बाद व्यापारी इसे बड़े ही आसान किस्तों मे चुका सकते है | लोन को आसान बनाने के लिए कम से कम मासिक किस्त 111 रुपये रखी गयी है |
गूगल पे और इनके सहयोगी बैंक संस्थाओ ने मिल कर इस योजना को शुरू किया है |DMI फ़ाइनेंस और ई -पे लेटर जैसी योजना शामिल की गयी है | यह sachet loan क्रेडिट लाइन जैसे मापदंडो के आधार पर दिया जाएगा |
Sachet loan ( सेशे लोन ) से जुड़ी प्रमुख जानकारी –
Sachet loan ( सेशे लोन ) से जुड़ी प्रमुख बिंदुए नीचे दी जा रही है ,जिनके माध्यम से इस बारे मे और भी जानकारी प्रपट कर पाएंगे –
- यह लोन छोटे व्यापारियों के सुविधा के लिए लागू है |
- sachet loan वह लोन है जिसमे बित्तीय जरूरतों को पूर्ति हेतु ,छोटी छोटी राशि कम समय के लिए दी जाती है |
- यह लोन 15000 तक दी जाएगी |
- इस लोन को चुकाने के लिए 111 रुपये की न्यूनतम मासिक किस्त नरधारित की गयी है |
- यह लोन गूगल पे द्वारा दी जाती है ,अत : आवेदन की प्रक्रिया गूगल पे एप्प द्वारा पूरी की जाएगी |
- यह लोन स्वीकृति के तुरंत बाद आवेदक को दे दिया जाता है |
निष्कर्स –
हमने इस लेख मे ये जाना की Google Pay क्या है ? Google Pay Loan कैसे देता है ? Google Pay से Loan के लिए क्या क्या Documents की जरूरत पड़ती है ? Google Pay Loan के लिए Apply कैसे करें ? Google Pay Loan के क्या फायदे है ? इस लेख को आफ्नो से जरूर शेयर करे ,ताकि इसे जानने मे उन सबको मदद मिल सके |
धन्यवाद !
FAQs
Google Pay से कितने रुपये तक लोन मिल सकता है ?
Google Pay आपको 5 लाख रुपये तक का लोन तत्काल मिल जाता है।
Google Pay से लोन चुकाने के लिये आपको कितना समय मिल जाता है ।
Google Pay से लोन लेने पर आपको 3 माह से लेकर 60 माह( 5 साल ) तक का समय दिया जाता है।
Google Pay से कितने % की दर लोन मिलता है?
google pay से लोन लेने पर आपको 1.33%प्रति महिना ब्याज की दर पर मिलता है ।
Google pay का Helpline नंबर क्या है ?
Google pay का Helpline नंबर -18004190157
Google pay Support e-mail id क्या है ?
ये भी पढ़ें –
- Recurring deposit ( R D )क्या होता है ? इसको शुरू करने के क्या फायदे है ?
- अब क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में अनलिमिटेड पैसा ट्रांसफर करें फ्री में |
- बिना कार्ड के एटीएम से कैश निकालने के आसान उपाय
- Airtel ने Axis Bank के साथ मिलकर लॉन्च किया Credit Card, आप ले सकते है कई फायदे | Airtel axis Bank credit card apply and benifit in Hindi .
- 2022 में बिना निवेश किए मोबाइल से पैसा कमाने के 10 तरीके