इंट्राडे ट्रेडिंग: यहाँ लोग कुछ ही घंटो मे कमाते है मोटा मुनाफा | Intraday trading full details in Hindi.

इंट्राडे क्या होता है ? इंट्राडे ट्रेडिंग की शुरुआत कैसे करें ? इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए ध्यान रखने वाली बातें , इंट्राडे को इन्वेस्टमेंट के नजरिए से देखें । इंट्राडे ट्रेडिंग के फायदे और नुकसान ,सम्पूर्ण जानकारी

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

क्या आप शेयर मार्केट में नए हैं ? क्या आपको शेयर मार्केट में इंट्राडे क्या होता है ये  पता है ? इंट्राडे के जरिए आप कम समय में अधिक में पैसा कमा सकते हैं ।  दरअसल इंट्राडे में एक ही दिन में शेयर खरीद बेच कर मुनाफा कमाया जाता है। आइए शेयर मार्केट में इंट्राडे क्या होता है ? यह आपको बताता हूँ। चलिए शुरू करते हैं।

 जरूरी सलाह :  इंट्राडे में पैसा लगाने से पहले इसके बारीकियों को अच्छी तरह समझ लेना बहुत ही जरूरी है | आधी अधूरी जानकारी आपके निवेश को नुकसान पहुचा सकती है | इंट्राडे के आधारभूत जानकारी के लिए पूरे लेख को ध्यानपूर्वक पढे | आवश्यक जानकारी के बाद अप इंट्राडे से पैसा कमा सकते है  |

इंट्राडे क्या होता है  ? | What is intraday ?

इंट्राडे क्या होता है ? अगर आपसे आसान भाषा में कहूँ  तो ‘स्टॉक मार्केट में अपने शेयर को  एक ही दिन में  खरीदना और मार्केट बंद होने से पहले उसे  बेचना’ही इंट्राडे कहलाता है । 

इंट्राडे को  एक और उदाहरण के जरिए आपको समझाता हूँ। माना कि मैं एक इंट्राडे ट्रेडर हूँ।  9:15 पर जब शेयर मार्केट शुरू हुआ। तब मैंने रिलायंस कंपनी का 10 शेयर 2,800 के भाव से खरीद लिया। अब  मेरी यह कोशिश रहेगी कि रिलायंस का शेयर जैसे ही 2800 से थोड़ा सा ऊपर जाए मैं उसे बेचकर मुनाफा कमा लूँ । जैसे कि मैंने रिलायंस कंपनी का जो शेयर  2800 में खरीदा था मार्केट बंद होने से पहले उसकी कीमत 2,850 हो गई। उसी समय मैंने अपने 10 शेयर बेच दिए। अब मुझे एक शेयर पर ₹50 का लाभ हुआ तो 10 शेयर पर ₹500 का लाभ होगा। 

अगर रिलायंस कंपनी का शेयर 2,800 घाट कर 2,700 गया तो मुझे ना चाहते हुए भी मार्केट बंद होने से पहले उस शेयर को बेचना पड़ेगा और मुझे 1,000 रुपए का नुकसान होगा। तो कुछ इस तरीके से इंट्राडे में पैसे कमाए जाते हैं।

इन 3 चीजों में आप इंट्राडे कर सकते हैं!  

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

ऐसा जरूरी नहीं है कि केवल स्टॉक में ही इंट्राडे होता है। इंट्राडे इक्विटी कमोडिटी और करेंसी में भी होता है।

इन तीनों के विषय में विस्तार से जानकारी ले लेते हैं।

इक्विटी इंट्राडे  (Equity intraday)

इक्विटी में इंट्राडे ट्रेडर शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनी का शेयर खरीदते हैं और दिन के अंत में मुनाफे के साथ बेचने की कोशिश करते हैं।

उदाहरण के लिए hdfc, reliance, sbi Tata आदि कंपनियों के शेयर खरीदना और मुनाफे के साथ बेचना।

कमोडिटी इंट्राडे  (Commodity intraday)

इंट्राडे ट्रेडर्स कमोडिटी में कीमती धातुओं ट्रेडिंग करते हैं। क्योंकि धातुओं की भी कीमत हमेशा घटती बढ़ती रहती है। यह मांग के ऊपर निर्धारित रहता है। कमोडिटी के उदाहरण के लिए मेटल, गोल्ड, ऑयल, सिल्वर, एग्रो प्रोडक्ट आदि।

इन सभी चीजों पर इंट्राडे ट्रेडर्स ट्रेडिंग करते हैं और मुनाफा कमाने की कोशिश करते हैं

करंसी इंट्राडे (Currency intraday)

इंट्राडे ट्रेलर कई देशों के मुद्रा पर भी ट्रेडिंग करते हैं। बहुत से देशों की करेंसी की वैल्यू हमेशा घटती बढ़ती रहती है इसी उतार-चढ़ाव के बीच ट्रेडर्स अपना मुनाफा कमाते हैं।

उदाहरण के लिए डॉलर का भाव ₹74 है और दिन के अंत में अगर डॉलर  ₹76 हो गया तो ट्रेडर्स को ₹2 का मुनाफा होगा।

इंट्राडे ट्रेडिंग की शुरुआत कैसे करें ? 

वैसे इंट्राडे की शुरुआत करने के लिए आपको केवल डिमैट अकाउंट खुलवाना होता है । मगर मैं आपको व्यक्तिगत रूप से कहूं तो इंट्राडे की शुरुआत करने के लिए आपको पहले यह 4 काम  करना पड़ेगा।  तब जाकर कहीं आप इंट्राडे से धन कमा पाएंगे।  तो चलिए वो चार काम कौन सी है मैं आपको बताता हूँ-

1: ट्रेडिंग सीखिए

2:ट्रेडिंग अकाउंट खोलिए

3: नकली ट्रेडिंग से सीखिए

4: ट्रेडिंग शुरू करिए

अगर यह चार चीजें को फॉलो करते हैं तो आप इंट्राडे ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते हैं। वह भी सफलता के साथ! चलिए इन सभी चारों चीजों का विषय में आपको विस्तार से बताता हूँ।

  • ट्रेडिंग (Trading) कैसे सीखें ?

अब्राहम लिंकन ने अपने वक्तव्य में कहा था कि “अगर मुझे कुल्हाड़ी से पेड़ काटने के लिए एक घंटा दिया जाए तो मैं पहले 30 मिनट कुल्हाड़ी की धार तेज करूंगा”।  उनके कहने का मतलब है कि कोई भी काम शुरू करने से पहले काम के मूलभूत चीजों को एकदम बारीकी से सीखिए और समझिए।

इंट्राडे की शुरुआत करने से पहले आपको इंट्राडे के विषय में पूरी जानकारी ले लेना। इंट्राडे सीखने के लिए आप ऑनलाइन ऑफलाइन कोर्स या यूट्यूब से भी सीख सकते हैं।

  • ट्रेडिंग अकाउंट ( Trading Account ) कैसे खोलें ?

अब आप जब इंट्राडे के विषय में पूरी जानकारी ले चुके हैं। तो अब आपको जरूरत है। ट्रेडिंग अकाउंट खोलने की ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिए आपके पास ढेर सारे डिस्काउंट ब्रोकर जैसे कि Zerodha, Angel One, upStock, 5paisa मिल जाते हैं। तो वही आपको फुल सर्विस ब्रोकर जैसे HDFC Securities, ICICI Direct जैसे ब्रोकरों के पास खुलवा सकते हैं।

सलाह:

आज के समय में डिस्काउंट ब्रोकर अधिक लोकप्रिय है। क्योंकि इनकी सर्विस सस्ती होती है। तो वहीं फुल सर्विस ब्रोकर काफी महंगा होता है। अतः आप डिस्काउंट ब्रोकर के साथ अपना डिमैट अकाउंट खुलवा सकते है | 

  • काल्पनिक ट्रेडिंग कैसे सीखे ?

अब तक आपने जो ट्रेडिंग के विषय में सीखा है। वहां बस थ्योरी था, अब आपको प्रैक्टिकल करने की जरूरत है। प्रैक्टिस करने के लिए आप असली में  ट्रेडिंग नहीं करें बल्कि आप नकली ट्रेडिंग से ट्रेडिंग करना सीखेंगे। जैसे कि आप ने जो स्ट्रेटजी और आइडिया सीखा है उसकी मदद से शेयर का प्राइस नोट करिए और रियल टाइप में देखिए कि जो मैंने स्ट्रेटजी अपनाई थी वह काम कर रही है कि नहीं। इस तरीके से कुछ दिन करने के बाद आपको अंदाजा लग जाएगा कि ट्रेडिंग से पैसे कमा सकते हैं या नहीं ! आप यह भी पता कर सकते हैं कि आपको इंट्राडे के विषय में आपको कितना आता है।

  • ट्रेडिंग कैसे शुरू करें ?

आप जब आप ट्रेडिंग के विषय में बारीकी से सीख गए हैं। आपने ढेर सारा प्रैक्टिस भी कर लिया है।  अब आप इंट्राडे में असली पैसा लगाकर इंट्राडे कर सकते हैं। क्योंकि अभी आपने ट्रेडिंग शुरू की  हैं इसके लिए आप ज्यादा लालच में न फंसे ! आपको केवल 2 से 5% की बृद्धि दिखाई दे तो आप इतने  मे ही सेल कर दीजिये।

तो कुछ इस तरह से अगर अप सावधानी बरते तो  आप इंट्राडे ट्रेडिंग आसानी से और सफलतापूर्वक शुरू कर सकते हैं।

इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए ध्यान रखने वाली बातें –

इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए अगर अप कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखे तो ,आपको यहाँ ट्रेड करने मे काफी आसानी होगी तथा अप अच्छे से ट्रेड कर पाएंगे | मैं यहां आपको व्यक्तिगत रूप से कुछ नियमों का पालन करने के लिए बोल रहा हूँ जिस का ध्यान रख कर ही  आप ढेर सारा पैसा कमा पाएंगे ! चलिए वह नियम कौन-कौन से हैं मैं आपको बताता हूँ-

  • आप अभी इंट्राडे में नए हैं इसके लिए आपको एक साथ ढेर सारा पैसा लगाने की जरूरत नहीं है  आप पहले थोड़े से पैसों में ही इंट्राडे करिए।
  • कोई भी ट्रेड करने से पहले आप यह सुनिश्चित कर लें कि आपको कौन सी कंपनी का शेयर खरीदना है। इस कंपनी के शेयर खरीदने से पहले उस कंपनी के विषय में अच्छी तरीके से जान ले।
  • अपना मुनाफा 2 से 5% तक ही रखिए। अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में मत रहिए।

इंट्राडे की दुनिया में आप नये हैं इसके लिए आपको स्टॉपलॉस लगाकर ही रखना चाहिए जिससे आपका पैसा जीरो होने से बच जायेगा।

जरा सोचिए आपने जो शेयर खरीदा है, अगर आप उसे नहीं बेचे तो क्या होगा? दरअसल ऐसी स्थिति में जैसे ही मार्केट बंद होने वाला होगा आपका ब्रोकर उस शेयर को अपने आप ही बेच देगा। चाहे वह प्रॉफिट वाला हो या नुकसान वाला।  इसीलिए आपको सलाह देता हूं कि शेयर खरीदने के बाद उस पर कड़ी निगरानी रखें।

इंट्राडे को इन्वेस्टमेंट के नजरिए से देखें।

 अगर आप ट्रेडिंग को अच्छे से सीख गए और इसमें महारत हासिल कर लिए तो आप ट्रेडिंग से अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं। इसे इन्वेस्टमेंट के नजरिए से भी देख सकते हैं। चलिए मैं आपको उदाहरण के जरिए समझाता  हूँ

माना कि आपने ₹10,000 से ट्रेडिंग की शुरुआत की!  आपने अपना एक लक्ष्य बना रखा है कि हर महीने 5% की बढ़ोतरी करना है। इस हिसाब से आप पहले महीने 10,000 के हो जाएंगे 10,500 । इसी तरीके से आप हर साल अपने पैसे को 60% बढ़ाएंगे। और यह बढ़ोतरी कंपाउंडिंग से होगी।

ये भी पढ़ेंनए लोग स्टॉक मार्केट में निवेश कैसे करें |

इंट्राडे ट्रेडिंग के फायदे और नुकसान | Advantages and disadvantages of intraday trading

अब हम इंट्राडे ट्रेडिंग के विषय में इतना कुछ जान ही चुके हैं , तो आइए इसके फायदे और नुकसान क्या है?  यह जान लेते हैं सबसे पहले इंट्राडे ट्रेडिंग के फायदे की बात करते हैं।

इंट्राडे ट्रेडिंग के फायदे | Advantages of intraday trading

  • इंट्राडे ट्रेडिंग मे आप कम समय मे अधिक मुनाफा कमा सकते है |
  • इंट्राडे ट्रेडिंग मे प्रति दिन के बाजार के उतार या चढ़ाव से कोई रिस्क नहीं होता |
  • आपको इसमें निश्चित समय तक ही निगरानी रखनी होती है जो 9:15 से लेकर 3:30 तक ही है |  बाकी समय मे कुछ और काम कर सकते है |
  • आप बाजार के उतार या चढ़ाव दोनों में पैसा कमा सकते हैं।
  • अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग अच्छी तरह सीख जाते है तो इसमे अपना कैरियर भी बना सकते हैं।

इंट्राडे ट्रेडिंग के नुकसान  | Disadvantages of intraday trading

  • इंट्राडे ट्रेडिंग में जोखिम है इसके लिए आपका पैसा  डूबभी मिल सकता है।
  • इंट्राडे ट्रेडिंग में जरा सी चूक आपकी पूरी कैपिटल 0 कर देगी।
  • आपको बहुत कम समय में बहुत बड़े फैसले लेना होता है। फैसला लेने में छोटी सी चूक  भी आपको बहुत बड़ी आर्थिक नुकसान दे सकता है।
  •  बहुत बार  ट्रेडर्स ज्यादा कमाने के चक्कर में मुनाफा होते हुए भी नहीं शेयर नही बेचते हैं। बाद में शेयर का प्राइस एकदम से गिर जाता है और उन्हें प्रॉफिट होने के बजाय नुकसान हो जाता है।

आखिरी शब्द

उम्मीद है कि आपको इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है? यह समझ में आ गई होगी आज के इस पोस्ट में हमने इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है? ट्रेडिंग किन किन चीजों में होता है? और ट्रेडिंग की शुरुआत कैसे? करें इन सभी विषय पर खुलकर चर्चा किया।

इंट्राडे ट्रेडिंग के विषय में आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बताइए ।

यह लेख केवल जानकारी बढ़ाने के उद्धेश्य से दी जा रही है ,इसे निवेश करने की सलाह बिलकुल न समझे | इसमे बताए गए टिप्स विशेषज्ञों के सुझाव पर आधारित है |जब भी निवेश करना हो ,अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर ले | हमारी शुभ कामनाएँ आपके साथ है |

HOME PAGE

ये भी पढ़ें –

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Exclusive content

Latest article

More article