Intraday Trading क्या होती है ? इंट्राडे ट्रेंडिंग के लिए 8 महत्वपूर्ण टिप्स | 8 Best tips for Intraday trading in Hindi.

Intraday Trading क्या होती है ? Intraday ट्रेंडिंग मे अच्छी कमाई के लिए 8 महत्वपूर्ण टिप्स . 8 Best tips for Intraday trading in Hindi .

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आज के समय मे अधिकतर लोग शेयर मार्केट में निवेश करता हैं, कुछ लोग लम्बे समय के लिए निवेश करते हैं, तो कुछ लोग एक दिन के लिए निवेश करते हैं | और इस एक दिन के लिए निवेश कर के ही अच्छा मुनाफा कमा लेते है |यह एक दिन का निवेश जोखिम से भरा होता है ,पर आज हम को बताने वाले है की इस जोखिम को मोटा मुनाफा मे बदलने के लिए अनुभवी व बड़े निवेशक किन बातों को ध्यान मे रख कर ट्रेडिंग करते है | उस से पहले की हम ये जानने की कोशिश करते है की आखिर Intraday trading होती क्या है ?

Intraday trading क्या होती है ?

Intraday trading , शेयर मार्केट मे Trading का एक ऐसा तरीका है ,जिसमे निवेशक मात्र एक दिन के लिए निवेश करता है , और उसी दिन अपना नुकसान या मुनाफा कमा कर निकल जाते है | सीधे शब्दो मे कहे तो Intraday trading सुबह से शाम के बीच की होती है | इसी बीच मे निवेशक मुनाफा देखते ही स्टॉक बेच देते है ,और अच्छी कमाई कर लेते है | यानि शेयर को खरीद कर उसी दिन बेच देना ही Intraday trading कहलाती है |

पर जरूरी नहीं है की इस मे हर दिन मुनाफा ही हो ,निवेशक कई बार नुकसान भी कर बैठते है | अगर शेयर का रेट बढ्ने के बजाय घटता ही जाय तो कम दाम मे भी बेचना मजबूरी हो जाती है | पर नुकसान न हो इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होता है ,जिसकी चर्चा हम आगे करने वाले है |

बाजार खुलते ही निवेशक अपनी पूजी लगा देते है ,फिर नजरे गड़ा कर बैठ जाते है और अनुमान लगते है की स्टॉक का प्राइस कितना तक जाएगा | फिर वहाँ तक प्राइस पाहुचते ही स्टॉक को बेच देते है | Intraday trading मे निवेशक Stop loss का उपयोग करते है और ज्यादा जोखिम और नुकसान से बच जाते है |

आज इस लेख में हम आपको इंट्राडे ट्रेंडिंग के कुछ ऐसे बेहतरीन टिप्स बताएंगे जिनसे की आप intaraday ट्रेंडिंग के लिए सही निर्णय ले सकेंगे इसलिए एक बार इस लेख को आप पूरा ज़रूर पढे|

ये भी पढ़ें – इंट्राडे ट्रेडिंग: यहाँ लोग कुछ ही घंटो मे कमाते है मोटा मुनाफा |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Intraday trading के लिए 8 महत्वपर्ण टिप्स

अगर कोई निवेशक intaraday ट्रेंडिंग में निवेश करता हैं तो जोखिम की अधिक सम्भावना रहती हैं, इसलिए एक intaraday ट्रेंडिंग निवेशक के लिए सबसे ज़रूरी हैं, की वह शेयर मार्केट का अधिकतम ज्ञान ले जिसके अंतर्गत वह ये जाने की intaraday ट्रेंडिग के लिए क्या महत्वपूर्ण तथ्य होते है और साथ मे और भी कई प्रकार की जानकारियां जो की एक निवेशक के लिए महत्वपूर्ण होती हैं। इसलिए नीचे दिये गए बिन्दुओ को अवश्य पढ़ें ,क्योकि की यह विशेसज्ञों के राय पर आधारित है –

  • सकारात्मक सोच रखना

दोस्तो शेयर बाजार से मुनाफा कमाने के लिए सबसे पहले एक निवेशक का माइंडसेट पॉजिटिव होना चाहिए हर कोई जानता है, की शेयर मार्केट में लाखों अरबों रुपए कमाए जा सकते हैं, लेकिन पहले एक सफल निवेशक बनने के लिए ख़ुद को तैयार करना पड़ेगा आपके अंदर आत्मविश्वास होना चाहिए की आप शेयर मार्केट में सफल हो सकते हैं, अगर आप अपनी डर और लालच जैसी भावनाओ को काबू में कर सकते है, तो आप शेयर मार्केट से मोटा मुनाफा कमा सकते हैं।

 आपको कुछ चीजें सीखनी होंगी जैसे की शेयर मार्केट का ज्ञान लेना होगा हर एक अपडेट्स पर नजर रखनी होंगी और कई टिप्स और ट्रिक्स को फॉलो करने होंगे जिसने की आपको फ़ायदा मिले 

  • स्टॉपलॉस का उपयोग करना

शेयर बाजार में स्टॉप लॉस स्वचालित रूप से शेयर को बेचने के प्रयोग में लिया जाता है, इसके ज़रिए निवेशक अपनी हानि को काफ़ी हद तक कम कर सकता है, यानि कि अगर आप स्टॉप लॉस का उपयोग करोगे तो आपको पहले से ही मालूम रहेगा कि कितनी हानि हो सकती हैं, स्टॉपलॉस एक सीमा होती है, अगर उसे आपने निर्धारित कर दिया है, तो शेयर स्वचालित रुप से ही बिक जाता हैं,

इसका सबसे ज्यादा उपयोग intraday ट्रेंडिंग में किया जाता हैं, यह हर एक निवेशक के लिए सबसे महत्वपुर्ण बिन्दु हैं, जिसके उपर हर एक निवेशक को अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए। 

  • मिडिया न्यूज़ की अफ़वाहों के से बचना

कभी कभी स्टॉक को लेकर कुछ बड़ी बड़ी संस्थान अपने मुनाफे के लिए न्यूज, समाचार पत्रों, रेडियों आदि में ट्रेंडिंग से जुड़ी कई प्रकार की अफ़वाहें फैला देती हैं, और कुछ retail टेंडर्स लालच में आकर अफ़वाहों पर विश्वाश कर लेते है, और फ़िर retail ट्रेडर्स उनके जाल में फस जाते है, जिससे की वह अपना सारा धन बर्बाद कर देते हैं। और उन बड़ी संस्थानों को इससे काफ़ी अधिक लाभ मिलता हैं। 

  • स्टॉक ख़रीदारी के मूल्य का  निर्धारण करे 

सर्वप्रथम आपको अपना ध्यान प्रवेश और मूल्य को निर्धारण करने में केंद्रित करना होगा, एक इन्सान के विचार पल में बदल जाते है, जिसके कारण लालच के चक्कर में वह मामूली ही सही लेकिन वृद्धि के लाभ को भी अवसर के चक्कर में खो देता हैं इसलिए अगर प्रवेश और मूल्य निर्धारण होंगे तो हम थोड़ा ही सही लेकिन मुनाफा तो कमा सकेगे 

  • क्षमता के अनुसार जोखिम लेना सीखे 

दोस्तो सबसे महत्वपूर्ण यह है, की अगर आप लोंग टाइम तक इस शेयर मार्केट में रहना चाहते हैं, तो हमेशा जोखिम उतना ही लेना होगा जितना कि आप सहन कर सकते हैं,  

Intaraday में काफी हद तक अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं, लेकिन कुछ निवेशक लालच में आकर कुछ ज्यादा बड़ा निवेश कर देते हैं, जिससे की वह अपनी अधिक धन राशि को खो सकते हैं, इसलिए आप इंट्राडे ट्रेडिंग में उतना ही जोखिम उठाए हैं, जितना कि आप सहन कर सकते है, 

  • भावनाओं को नियंत्रण मे रखें  हम इंट्राडे ट्रेंडिंग करते हैं, तो हमें अपनी भावनाओं को कन्ट्रोल में रखना होगा भावनाओं में ना बहकर हमे दिमाग और विवेक से काम करना होगा अगर हम भावनाओं से प्रभावित होंगे तो हम कंफ्यूज रहेंगे ना तो हमें अधिक आत्मविश्वासी होकर इंट्राडे ट्रेडिंग में पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए और ना ही इंट्राडे ट्रेडिंग से भयभीत होना चाहिए 
  • व्यापारी की तरह निवेश करना

एक निवेशक कुछ टाइम मे या तो सारा पैसा डूबा देता हैं, या फिर कुछ ही पैसे कमा पाता है, अगर आपको इंट्राडे ट्रेंडिंग में सफल होना है, तो इसे आप एक बिजनेस के रुप में करें जहा पर आप नीचे से शुरूआत करके उपर जाते हैं धीरे धीरे सीखते है और सीखते सीखते कुछ धन कमाते है फिर जब इंट्राडे ट्रेंडिंग का आपको ज्ञान होने लगता हैं, तो आप अधिक पैसे कमा सकते हैं, 

आपने कई बार सुना होगा कि शेयर मार्केट में बहुत पैसा हैं, ओर वहां पर अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है, तो दोस्तो पैसा कमाने के लिए आपको लायक़ बनाना पड़ेगा अगर आप ऐसे व्यक्ती है, जिसे बिलकुल भी जानकारी नहीं है, तो आपको यहां पर पैसा कमाने के लिए मेहनत करने के साथ समय भी देने होंगे |

जिस प्रकार एक व्यापारी अपने व्यापार को सोच समझकर शुरू करता है, और कुछ वर्षों बाद उसे अच्छा खासा प्रॉफिट मिलता है, ठीक उसी प्रकार एक निवेशक तुरन्त तो नहीं लेकिन 1 वर्ष के बाद ही अच्छा खासा पैसा बनाना शुरू कर देता हैं, 

  • शेयर मार्केट से हमेशा अपडेटेड रहे 

ज्ञान से सब कुछ पाया जा सकता हैं, दुनिया का कोई भी काम हो उसे करने के लिए सबसे पहले सीखना होता है, कुछ को आसान तरीकों से सीखा जा सकता हैं, तो कुछ को  थोड़े जटिल तरीकों से शेयर मार्केट में इंट्राडे ट्रेंडिंग के बारे में आपको हमेशा सीखना होगा तभी आप अधिक धन को अर्जित कर पायेंगे  |

अब हम नीचे कुछ ऐसे ही महतपुर्ण सवालों के जवाब तलाशते है ,जो एएम तौर पर सबके मन मे होता है |

Intraday trading के लिए सबसे अच्छा समय क्या होता है ?

Intraday trading के लिए आम तौर पर देखा गया है की शुरू के 15 मिनट काफी उतार चढ़ाव वाला होता है | अत : विशेस्ज्ञ मानते है की शुरू के इन 15 मिनट मे हमे बच कर रहना चाहिए |

साफ तौर पर कहा जाय तो Intraday trading के लिए उपयुक्त समय सुबह 10:15 से लेकर दोपहर 02:30 मिनट तक ही होता है | ये समय अच्छी कमाई के लिए काफी उपयुक्त मानी गयी है |अत : इन समय पर ही ज्यादा ध्यान देना चाहिए |

Intraday trading के लिए किस Indicater का उपयोग करना चाहिए ?

Intraday trading के लिए एएम तौर पर RSI Relative strength indicator का उपयोग किया जाता है |जो लाभ और हानी के तुलना को अच्छे तरीके से दिखाता है | यह 0 और 100 केबिच के सकोरे को कम करने मे मदद भी करता है |

Intraday Trading के लिए shares की पहचान कैसे करे ?

Intraday Trading मे पैसा बनाने के लिए प्राय: ऐसे shares को चुनना सही होता है ,जिसमे price movement होती है |और इस तरह के shares अपने कीमत के साथ उतार चढ़ाव की नजरिया से अधिक प्रभावशाली होते है |सामन्यात : जो shares 3% से ज्यादा movement करता है ,Intraday Trading के लिए अच्छा shares माना जाता है |

Intraday Trading कितने प्रकार की होती है ?

शेयर मार्केट मे ट्रेडिंग चार प्रकार की होती है –

  • इंट्राडे ट्रेडिंग
  • स्कालपिंग ट्रेडिंग
  • स्विंग ट्रेडिंग
  • पोजिसनल ट्रेडिंग

निष्कर्ष-

दोस्तों इस लेख में इंट्राडे ट्रेडिंग के कुछ टिप्स बताए हैं जिन्हें अगर आप फॉलो करते हैं, तो आप अपने नुकसान को काफी हद तक कम कर सकते हैं, और थोड़ा ही सही लेकिन मुनाफा कमा सकते है , दोस्तों अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने उन दोस्तों में जरुर शेयर करें जो इंट्राडे ट्रेडिंग टिप्स जानना चाहते हैं। ताकि उनको भी फायदा मिल सके | आपका बहुत बहुत ध्न्यवाद |

HOME PAGE  

ये भी पढ़ें

FAQs

इंट्राडे ट्रेडिंग मे कितना मुनाफा होता है ?

इंट्राडे ट्रेडिंग मे मुनाफा आपके शेयर के ख़रीदारी के मूल्य और बिकवाली के मूल्य पर निर्भर होता है |

इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए किस अकाउंट की जरूरत पड़ती है ?

इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत पड़ती है |

इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए KYC करना अवशयक है ?

हाँ ,इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए KYC करना अवशयक है |

इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए क्या टाइमिंग होती है ?

इंट्राडे ट्रेडिंग का समय शेयर बाजार खुलने से लेकर बाजार बंद होने का तक समाया होता है |यानि सुबह 09: 15 -03:30 भारतीय समय |

इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए सबसे महत्वपूर्ण कारक क्या होती है ?

इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए सबसे महत्वपूर्ण कारक शेयर का खरीद मूल्य होता है | आपकी सभी मुनाफा इसी मूल्य पर निर्भर करती है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Exclusive content

Latest article

More article