इन म्यूचुअल फंड मे करेंगे निवेश तो होगी मोटी कमाई | Top 5 Mutual Funds To Invest in 2023.

कमाई की चाह मे जल्दीबाजी करने से कई बार ऐसी चूक हो जाती ,जिसकी पछतावा हमेशा रहती है . अक्सर ऐसा तब होता है जब बिना सोच बिचार किए म्यूचुअल फंड मे किसी के कहने पर ,ऐसी फंड मे निवेश कर देते है जो हमारे समय और रिटर्न के अनुसार फिट नहीं बैठता या गलत हो जाता है . आज हम ऐसे ही कुछ फंड के बारे मे बताने जा रहे है ,जिससे आपको निवेश के लिए फंड चुनने मे आसानी होगी .

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

हर व्यक्ति चाहे वह व्यापारी हो या नौकरी पेशा या प्रोफेशनल अपनी आय से बचत करते हुए उस बचत को निवेश करने की योजना जरूर बनाता है। जिससे वे लाभ कमा सके। वह अपने भविष्य की जरूरतों के मुताबिक निवेश की अवधि भी तय करता है ।इसमें रिटायरमेंट भी एक पड़ाव है ।

आप भी यदि अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाना चाहते हैं, तो म्यूचुअल फंड में निवेश करना आपके लिए लाभप्रद साबित हो सकता है। म्यूचुअल फंड में निवेश करके आप कम जोखिम उठाकर बेहतरीन रिजल्ट पा सकते हैं।

एक सामूहिक निवेश को म्यूच्यूअल फंड या पारस्परिक निधि होता हैं। म्यूच्यूअल फंड कंपनी इच्छुक निवेशकों की निवेश राशि को इकट्ठा करके इस राशि को उनके लिए  बाजार में निवेश करती है। तथा यह कंपनी इस काम के लिए अपने निवेशकों से कुछ सुविधा शुल्क भी चार्ज भी करती है।

 इससे निवेशकों को यह फायदा है कि उन्हें पर्सनली शेयर खरीदने या बेचने की चिंता करने की जरूरत नहीं होती। यह चिंता उनके फंड मैनेजर जो कि उनके फंड का रखरखाव करता है उसकी होती है।

म्यूचुअल फंड में निवेश छोटे निवेशकों के लिए भी लाभकारी होता है ।क्योंकि वह ₹100 मासिक से  भी निवेश को शुरू कर सकते हैं।

आज के समय में बहुत से प्रकार के म्यूच्यूअल फंड चलन में हैं। जिसमे  इंडेक्स फंड , विविध योजना, ओपन एंडेड और क्लोज एंडेड फंड, लार्ज कैप , मिड कैप ,बैलेंस फंड, ग्रोथ फंड ,वैल्यू फंड, मनी मार्केट फंड के नाम प्रमुख है। म्यूचुअल फंड में आपको मासिक निवेश की सुविधा भी मिलती है। जिसे हम sip के नाम से भी जानते है |

म्यूच्यूअल फंड के तहत बहुत सी स्कीम ऐसी भी है जिनका सालाना रिटर्न काफी अच्छा  है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

हम सब ने पिछले साल कोरोना वायरस की मार देखी है ।2022 भी इससे अछूता नहीं रहा है ।क्योंकि 2022 के शुरू होते ही कोरोना की तीसरी लहर ने सभी को बेहद डरा दिया था। शेयर बाजार में भी भारी उतार-चढ़ाव हमें देखने को मिला। इसके चलते अपनी बचत की सुरक्षा व बेहतर रिटर्न को लेकर भी लोग आशंकित हैं।

लेकिन आपको बता दें कि म्यूचुअल फंड के निवेशकों को डरने की कोई जरूरत नहीं है। 

क्योंकि म्यूचल फंड के बाजार की गिरावट ना तो लंबी होती है ना स्थाई ।रिकवरी मोड पर मुचल फंड का बाजार जल्दी ही आ जाता है। गिरते हुए बाजार में लंबी अवधि के लिए किया गया निवेश लाभ कमाने का एक बढ़िया मौका होता है।

अब हम आपको पांच ऐसे म्यूचल फंड के नाम व काम की जानकारी देते हैं जो 2023 में निवेश के लिए बेस्ट समझे जा रहे हैं ।

आप अपने पैसे को निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय भी लें, तो और भी बेहतर होगा।

म्यूचल फंड को लार्ज कैप फंड्स, मिड कैप फंड, स्मॉल कैप फंड्स, फ्लेक्स कैप फंड्स और ELSS की श्रेणी में रखा जाता है फाइनेंशियल एक्सपर्ट की रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ सालों में जिन 5 म्यूचल फंड ने शानदार रिटर्न निवेशकों को दिया है और 2022 में भी अच्छा रिटर्न देने की उम्मीद है उनके नाम अब हम आपको बताएंगे।

निप्पोंन इंडिया स्मॉल कैप फंड 

निप्पोंन इंडिया स्मॉल कैप फंड  की शुरुआत 2013 में हुई इसका निवेश छोटे  कंपनियों में होता है। आप अपनी बचत के अनुसार रिस्क उठाने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए इसमें निवेश कर सकते हैं। वैसे भी स्माल कैप का कोई भी फंड ज्यड़ा रिसकी और ज्यादा रिटर्न वाला माना जाता है | इसका मतलब ये है की अगर लंबी अवधि के लिए स्मोल कैप मे निवेश किया जाय तो अच्छी रिटर्न की उम्मीद ज्यादा रहती है |

अगर आपकी अवधि दस साल या इससे जायद है तो  यह म्यूचल फंड आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। इसमें पिछले 5 सालों में 24.61% सीएजीआर दिया है। लॉन्चिंग के वर्ष में इसने 19.9 रिटर्न दिया था। अभी यह टॉप 6 में आता है। 2021 में 74.3 रिटर्न दिया था।

 एक्सिस मिड कैप फंड

एक्सिस मिड कैप फंड मिड कैप कैटेगरी मे आती है जो इक्विटी म्यूचुअल फंड की ही एक कैटेगरी है | लार्ज और small कैप के बीच  ,इस कटोगेरी के फ़ंड के रिटर्न को लार्ज से ज्यादा और स्माल कैप से कम आँका जाता है ,अवधि के हिसाब से | 

अगर इसके बारे मे व्यक्तिगत रूप से बात किया जाय तो इस कैटेगरी के फ़ंड मिडकप कंपनी मे अपना पैसा इन्वेस्ट करते है |यह वर्तमान समय में उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है, जो लोग निवेश का रिटर्न तुरंत ना चाहते हुए कम से कम पाँच साल के बाद चाहते हैं। यानी आपके पैसे को 5  साल के लिए निवेश कर सकने के लिए तैयार हैं  ,तो अप इस फंड के बारे मे सोच सकते है |

इस समय13834.27 करोड़ रुपए का AUM है। इस फंड का पिछले 5 वर्षों का सीएजीआर 21.13% है।

PGIM इंडिया मिड कैपअपॉर्चुनिटी फंड

यह भी मिडकप कैटेगरी का फंड है जो पिछले 3 सालों मे इस फंड का रिटर्न 37.37% है | निवेशकों को पिछले 5 सालों में इस फंड ने 24.94 रिटर्न दिया है। दिसंबर 2021 में इसका NAV(net asset value)47.85 रुपए प्रति यूनिट रहा। जो थोड़े लंबे समय के लिए अपने रुपयों को निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए यह बहुत उपयोगी है। 

हालांकि यह बाजार जोखिम भरा है, तो लाभ की गारंटी निश्चित नहीं होती है। यह फंड 2 दिसंबर 2013 को लांच हुआ था।

कैनारा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड

यह एक गैर यूटीआई म्युचुअल फंड है ।भारत में इस कंपनी की लॉन्चिंग 1987 में हुई थी। यह म्यूचल फंड कंपनी सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंक के बाद स्थापित हुई थी। यह म्यूच्यूअल फंड योजनाओं की एक श्रंखला प्रदान करता है ।जैसे इक्विटी, डेट ,हाइब्रिड फंड तथा एक्सचेंज ट्रेडेड फंड आदि ।इस फंड की संपत्ति का प्रबंधन कैनरा रोबको ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी के द्वारा किया जाता है। यह तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनियों में से एक है ।

केनरा बैंक अपनी सहायक कंपनियों जैसे कैन बैंक फाइनेंशियल सर्विसेज कैनारा बैंक सिक्योरिटीज लिमिटेड आदि के द्वारा विभिन्न वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है। ऋण श्रेणी में निवेश करने के लिए कैनरा रोबेको के कुछ शानदार म्यूच्यूअल फंड भी है ।अपने को नियमित रखने के लिए तथा लंबी अवधि में पूंजी वृद्धि को खोजने वाले इसके हाइब्रिड फंड को चुन सकते हैं।

एक्सिस ब्लूचिप फंड

यह कंपनी इस मंदी के दौर में जबकि देश की अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है। निवेशकों को सुरक्षा प्रदान करती है। इसका मुख्य कारण है कि बाजार में इस कंपनी की दमदार हिस्सेदारी है ।व कर्ज बहुत कम है। 

जो निवेशक ज्यादा सुरक्षा चाहते हैं यह कंपनी उनके लिए है। यह भी तय है कि यह फिक्स डिपाजिट के बदले रिटर्न अच्छा देती है। इसने अपने बेंचमार्क इंडेक्स के साथ दूसरी कंपनियों को काफी पीछे छोड़ दिया है ।इसमें प्रमुख छह कंपनियों की स्कीम के पोर्टफोलियो में 61% की हिस्सेदारी है।

इसमें एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, व कोटक महिंद्रा बैंक शामिल है ।इनके एसेट की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है।

निष्कर्ष

तो आज हमने आपसे बेस्ट 5 म्यूचुअल फंड 2023 के कौन से हैं? इसके बारे में चर्चा की। हम उम्मीद करते हैं की बेस्ट 5 म्युचुअल फंड्स के बारे में दी हुई जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी।यह लेख जानकारी बढ़ाने के उद्धेश्य से दी जा रही है ,निवेश से पूर्व संबंधीत कंपनी के वैबसाइट से अधिक जानकारी अवश्य प्राप्त कर ले | हमारी शुभ कामनाए आपके साथ है ,आपने हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ा इसके लिए आपका आभार।

HOME PAGE

ये भी पढे –

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Exclusive content

Latest article

More article