बिना कार्ड के एटीएम से कैश निकालने के आसान उपाय | How to withdraw money to ATM without card in Hindi .

क्या होती है कार्डलेस सुबिधा ? यूपीआई आईडी (UPI ID) क्या है ? UPI ID से नगद निकासी को लेकर आर बी आई (Reserve Bank of India) की घोषणा .UPI ID ( Unified payments Interface) एटीएम (ATM)  मशीन में कैसे काम करेगा ? कैसे निकालें अब बिना कार्ड के ATM से कैश ?

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

कैश निकालने  के लिए एटीएम (ATM) की लंबी कतारों में खड़ा होना शायद ही किसीको पसंद हो। कई बार तो ऐसा भी होता है की जरुरत के समय आप पैसे निकाल ने के लिए घर से हड़बड़ी में निकले , और एटीएम के लंबी लाइनों में खड़े होने के बाद अपनी बारी आने पर पता चलता  है कि आप तो एटीएम कार्ड घर पर ही भूल आये। 

अब ऐसी नौबत नहीं आने वाली । आर बी आई (रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया) ने यह घोषणा की है कि अब आप एटीएम से कैश निकालने के लिए कार्डलेस सुबिधा का उपयोग कर सकते है | तो चलिये बात करते है कि कार्ड  लेस  सुबिधा क्या होती है ?

क्या होती है कार्डलेस सुबिधा ?

दोस्तों आपने कभी एटीएम से कैश डिपाजिट किया  है ?  अगर किया होगा तो आपको जरूर पता होगा कि एटीएम मशीन में पैसे डिपाजिट,आप एटीएम कार्ड के साथ कर सकते है और बिना एटीएम कार्ड के भी कर सकते है। जिसे RBI ने कार्डलेस सुबिधा का नाम दिया है ,पर एटीएम से बिना  कार्ड के पैसे निकालना अगर इतना आसान हो जाए तो फर्जी वाड़े का भी डर बना रहता है। मगर आपको इसकी टेंशन लेने की कोई जरुरत नहीं है। अब एटीएम मशीन से बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने के लिए आप का यू पी आई (UPI) आई डी काम आएगा। वही यू पीआई आईडी जो आपके गूगल-पे ,फ़ोन-पे, और भारत-पे जैसी एप्प में होती है। आप अपने यूपीआई आईडी के मदद से अब एटीएम से बिना  कार्ड के पैसे निकाल सकते है।

यूपीआई आईडी (UPI ID) क्या है ?

अगर आपको UPI ID के बारे मे ज्यादा जानकारी नहीं है तो जान  लीजिये की यूपीआई (UNIFIED PAYMENTS  INTERFACE) की सुरूवात 2016 से हो चूका था। पहले के जैसे लेनदेन के लिए साथ में पैसे लेके घूमने से छुटकारा पा लिया था। यूपीआई के आ जाने से नॉन-कैश ट्रांजक्शन में काफी चढ़ाव देखने को मिला। यह आप किसी भी मोबाइल पेमेंट एप के द्वारा इस्तेमाल कर सकते है।

 UPI ID एक वर्चुअल पेमेंट एड्रेस ( Virtual Payment Address -VPA) है जो किसी भी थर्ड पार्टी पेमेंट एप, जैसे की गूगल-पे,फ़ोन-पे,भारत-पे या फिर पेटीएम जैसे आप में होते है। यह आपके मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी से सुरु होता है। उदाहरण के लिए – ईमेल आईडी@बैंक या फिर मोबाइल नंबर@बैंक जैसे होते है। जब कभी आप किसी थर्ड पार्टी पेमेंट एप्प का इस्तेमाल करते है उसमें अपना बैंक अकाउंट , एटीएम कार्ड के डिटेल्स अदि भरने पड़ते है। उसके बाद आपका यूपीआई एड़ी जेनेरेट होता है। यानि की आपके यूपीआई आईडी में हर वो डिटेल्स होते है जिनकी जरुरत आपको कैश विथड्रॉ के लिए चाहिए होता है। 

आपके यूपीआई आईडी से जैसे आप पैसे ट्रांसफर हो या रिसीव करते है, कई सारे दुकानों में पेमेंट भी करते है उसी प्रकार अब आप एटीएम मशीन से पैसे भी निकाल पाएंगे।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

UPI ID से नगद निकासी को लेकर आर बी आई (Reserve Bank of India) की घोषणा 

हाल ही में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के गवर्नर ने एटीएम मशीन से बिना एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड के नगद निकासी को लेके किया था एक बड़ी घोषणा। इसमें आप अपना यूपीआई आईडी, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ अपने बैंक एकाउंट्स से एटीएम के माध्यम से पैसे निकल पाएंगे। 

जैसे ही यूपीआई के आ जाने से ऑनलाइन पेमेंट में एक बड़ा बदलाव आया था वेसे ही यूपीआई के इस्तेमाल से एटीएम से पैसे निकालने की सुबिधा से एक दूसरी बदलाव की उम्मीद की जा रही है। इससे तो न सिर्फ हम एक सुरक्षित नगद लेनदेन की और बढ़ेंगे बल्कि पहले की तरह आने वाले रुकावटों से भी छुटकारा पायेंगे।

UPI ID ( Unified payments Interface) एटीएम (ATM)  मशीन में कैसे काम करेगा ?

दोस्तों हम पहले भी बता चुके है कि कैसे आप पहले कार्डलेस या बिना कार्ड के पैसे जमा कर पा रहे थे एटीएम (ATM) मशीन में। बिलकुल वेसे ही आपको एटीएम से पैसे निकालने में भी सुविधा प्रदान किये जाएंगे। बस इसके लिए आपके पास आपका मोबाइल फ़ोन होने बाहत जरुरी है।

नयी अपडेट के साथ एटीएम मशीन में अब कार्डलेस विथड्रॉ का ऑप्शन भी मिल जायेगा। जिससे  आप बिना  कार्ड के ATM से पैसे निकाल सकते है। आपको बस अपना यूपीआई (UPI) आईडी और अपना बैंक में रेगिस्टरेड मोबाइल नंबर साथ ले जाने की जरुरत है। 

अपना यूपीआई आईडी डालने के बाद आपसे आपके नंबर पर आये ओटीपी के बारे में पूछा जा सकता है। जिसके एंटर करते है आप आपके बैंक के एकाउंट्स से एटीएम के माध्यम से पैसे निकल सकते है।

 कैसे निकालें अब बिना कार्ड के ATM से कैश ?

जैसे कि आपने जान लिया कि अब UPI ID के माध्यम से ATM से कैश निकाल सकते है | लेकिन इसकी जानकारी आप को स्टेप टु स्टेप देने वाले है ,जिससे कि आपको बिना कार्ड के कैश निकालने मे कोई परेशानी न हो –

  • ATM पर cardless withdrawal के विकल्प को चुनना होगा |
  • उसके बाद ATM के स्क्रीन पर QR कोड दिखेगा |
  • इस कोड को UPI app से स्केन करना होगा |
  • फिर UPI पिन डालना होगा |
  • amount डालना होगा 
  • फिर कैश बाहर आ जाएगा |

अब बैंक उपोभोक्ता को मिलेंगे ये सुबिधा और उपोभोक्ता होंगे बेफिकर

अब एटीएम (ATM) से बिना कार्ड के नगद निकासी जैसी सुबिधा आ जाने से ग्राहक कहीं भी और कभी भी बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल पाएंगे। पहले हम कार्ड क्लोनिंग (CARD CLONING) और एटीएम पिन की चोरी होने की कई सारे घटना देख चुके है। इस सुबिधा के चलते इसकी फ़िक्र करने की कोई जरुरत नहीं है। क्यों की सिर्फ यूपीआई आईडी एंटर करदेने से आपके पैसे बाहर नही निकलने वाले है। ओटीपी जैसी टेक्नोलॉजी के साथ आपके हर वो ट्रांजक्शन अब सुरक्षित रहेंगे जिसको आपको डर था।

सुरुवती दौर में यह सुविधा सिर्फ कुछ चुनिंदे बैंक और उसके एटीएम मशीन में ही आपको मिलने वाले है। बाद में डिजिटल इंडिया के जैसे ही यह भी देश भर के सारे कोनों में यह सुबिधा आपको मुहैया कराया जायेंगे।

बैंक उपोभोक्ता के लिए कुछ जरुरी बाते

दोस्तों भले ही यूपीआई से नगद निकासी के सुबिधा आ जाने से और ओटीपी की सुरक्षा से आपके ट्रांजक्शन कितनी भी सुरक्षित क्यों न हो , आपको फिर भी साबधानी बरतनी चाहिए। 

ऐसे ही किसी को अपना यूपीआई आईडी न दे। सिर्फ जरुरत पड़ने पर ही आपके यूपीआई आईडी किसी को दे। अगर हो सके तो अपना स्कैनर जो की आपको गूगल-पे या फ़ोन-पे जैसी मोबाइल पेमेंट एप में मिलजाते है, उसका इस्तेमाल ज्यादा करे।

आप अपना मोबाइल के सिक्योरिटी और अपनी खुद की प्राइवेसी पर्पस के लिए अपने मोबाइल में हमेशा स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल करे, और जैसे की आप सबको पता है कि ओटीपी आपके मोबाइल के स्क्रीन लॉक होने के बाद भी आपके नोटिफिकेशन बार में दिखता है। तो इसके लिए आप अपना मोबाइल का मैसेज नोटिफिकेशन को बंद कर सकते है या फिर मैसेज के सेटिंग्स में जाकर आप ओटीपी जैसी चीजों को नोटिफिकेशन बार में न शो करने के ऑप्शन को चुन सकते है।

आशा है दोस्तों आपको आने वाले समय में बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे निकाल ने में कोई दिक्कत नहीं आयेगी। पोस्ट के बारे में अपना राय और सुझाव जरूर दे।

HOME PAGE

FAQs

UPI का पूरा नाम क्या है ?

UPI का पूरा नाम -UNIFIED PAYMENTS  INTERFACE होता है |

बिना कार्ड के कैश निकालने कि प्रक्रिया को क्या कहते है ?

बिना कार्ड के कैश निकालने कि प्रक्रिया को cardless सुबिधा कहते है |

बिना कार्ड के कैश निकालने के लिए किस पिन कि आवश्यकता होगी ?

बिना कार्ड के कैश निकालने के लिए UPI पिन कि आवश्यकता होगी |

अब क्या हर तरह के एटीएम कार्ड बंद हो जाएंगे ?

कोई भी कार्ड बंद नहीं होगा ,यह वैकल्पिक सुबिधा है |

ये भी पढ़ें

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Exclusive content

Latest article

More article