ABOUT US

प्रिय पाठक , नमस्कार ! Jaibharti के इस हिन्दी पोर्टल पर आपका बहुत बहुत स्वागत है | बुद्धिजीवी लोग कहते है की - " पैसा कमाना तपस्या करने के सामान है |लेकिन उस से भी बड़ी तपस्या उसका प्रबंधन है |" अगर इसी कथन को आगे बढ़ाया जाय तो पैसे का प्रबंधन अनुशासित न होने से हमारी जमा पूजी का सदुपयोग नहीं हो पाता ,और हमेशा आर्थिक संकटों से जूझना पड़ता है |ऐसी स्थिति मे अपना और अपने बच्चों के भविष्य के लिए चिंतित होना पड़ सकता है | यह पीढ़ी दर पीढ़ी चिंता का कारण इसलिए भी बनता जा रहा है ,क्योकि हमारे देश मे अनेकों तरह के प्रबंधन शिक्षा के वावजूद , दैनिक दिनचर्या से जुड़े आर्थिक शिक्षा का कोई प्रावधान नहीं है |अत : एक सुगम और बहुत ही महत्वपूर्ण लक्ष्य को साधने के लिए इस Jaibharti money management को स्थापित किया गया है ,जहा विशेषज्ञों के विचार और उनके अनुभव के अधार पर आपको सरल हिन्दी भाषा मे पैसों के बचत ,निवेश और उससे जुड़ी सभी जरूरी जानकारी दी जाएगी | इन सबसे पहले की मै अपने बारे मे कुछ बताउ , आपको इस वैबसाइट Jaibharti के बारे मे बताना चाहूँगा |

Jaibharti क्या है ?

समान्यत : Jaibharti जानकारी का ऐसा स्रोत है जहां finance से संबन्धित सभी जरूरी जानकारी जैसे - INVESTMENT , PERSONAL FINANCE , MUTUAL FUND , LIFE INSURANCE , HEALTH INSURANCE , और SHARE MARKET के बारे मे बताया जाता है | जो की आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण और उपयोगी साबित हो सकते है || इन जानकारी के आधार पर आप अपना जीवन शैली मे सुधार ला सकते है ,क्योकि यहाँ पर आपको आर्थिक स्थिति मे सुधार के लिए वे सभी तरीके बताए जाते है ,जो की विशेषज्ञो के राय और उनके अनुभव पर आधारित होता है |

मै किसी भी देश मे आर्थिक विषमता को एक बहुत बड़ी समस्या मानता हूँ| किसी के पास इतना पैसा है ,जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती तो किसी के पास रोजी रोटी चलाने तक के पैसे नहीं है | जिसका एक कारण ये भी है की अपने यहाँ लोगों को पैसों के निवेश और उससे संबन्धित जानकारी या जागरूकता के लिये कुछ भी नहीं किया जाता |जिसके फलस्वरूप 98% पैसा मात्र 2% लोगों के हाथ मे है और केवल 2% पैसा 98% लोगों के पास |बोलचाल मे आपने भी सुना होगा की अमीर और भी अमीर बनते जा रहे है ,तथा गरीब और ज्यादा गरीब बनते जा रहे है | क्या कभी हमने इस बात पर गौर किया है की ऐसा क्यो हो रहा है ? ऐसा केवल इसलिए हो रहा है की इन लोगों को आर्थिक प्रबंधन (पैसों के रख रखाव ,निवेश या संतुलित खर्चे ) के सभी तरीके आते है ,जिनसे निवेश कर पैसे से पैसा बनाते है |सुरक्शित तरीके से पैसे को काम पर लगाते है ,दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करते हैं | जबकि समान्य लोग अनुभव और जानकारी के अभाव मे ऐसा नहीं कर पाते |

21 वीं सदी मे भी समाज या देश मे इतना बड़ा आर्थिक बिषमता से हर किसी को चिंतित होना चाहिये | इंटरनेट का दौर स्मार्ट दौर कहा जाता है ,ये कहें की हर चीज का विस्तार और नियंत्रण मनुष्य के उँगलियो मे है तो कुछ हद तक गलत नहीं होगा | लेकिन आप कोई भी जानकारी इंटरनेट पर ढूंढिए तो आपको अधिकतर जानकारी आज भी अंग्रेजी भाषा मे ही मिलेगी ,जो की गाँव या दूर दराज के क्षेत्र मे रहने वाले लोगो को समझने मे काफी परेशानी होती है |

इस तरह के भाषा संबंधी परेशानी को दूर करने के लिए , इस वैबसाइट की स्थापना गयी है |ताकि सरल हिन्दी भाषा मे आम लोगों तक ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाये ,जिससे उन्हे पैसे बचाने और उसे निवेश करने के लिए एक सही रास्ता दिखाने मे मदद की जा सके |

नीचे दिये गए सभी सोसल मीडिया पर हमे जरूर फॉलो करे , ताकि सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको आसानी से आपको सोसल मीडिया पर ही मिल जाये |साथ मे लाल कलर के बेल आइकॉन को भी जरूर सबस्क्राइब करे ,जिससे इस वैबसाइट पर डाली गयी सभी पोस्ट आप तक ई-मेल के माध्यम से पहुचती रहे |

अगर सरल भाषा मे कहा जाये तो Jaibharti एक ऐसा साधन है जिसके जरिये आसान शब्दों मे सभी आर्थिक समस्याओ का समाधान ढूँढने मे आप मदद ले सकते है |

मै कौन हूँ ? : Harendra Kumar Bharti

मेरा नाम हरेन्द्र कुमार भारती है |मै इस Jaibharti.in वेबसाइड का संस्थापक हूँ | मूल रूप से जिला -सीवान ,बिहार का निवासी हूँ |मैंने गाँव से प्रारम्भिक और मध्यमिक शिक्षा पूरी की है |उसके बाद अपने शुभचिंतकोऔर गुरुजनों के मार्गदर्शन में पहली बार गाँव से नोएडा गया |जहां Mechanical से NCVT की industrial Training ली |उसके बाद लगभग दो साल तक दिल्ली और आस पास के क्षेत्रों मे जॉब किया |तब से बर्तमान तक उत्तराखंड के एक प्रतिष्ठित MNC मे कार्यरत हूँ | अगर पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करें तो मै एक ग्रामीण मध्यवर्गीय परिवार मे पला बढ़ा हु तथा ,अपने सभी भाई बहनो मे सबसे छोटा हूँ | दुनियादारी के खट्टे मीठे अनुभव के साथ ,बचपन से ही मुझे लिखने की कला लालायित करती रही है | मेरे अपने व्यक्तिगत मत से राजनैतिक और सामाजिक मुद्दे भी अछूते नहीं रहते |हमेशा से मेरी कोशिश रहती है की मेरी समझ , अनुभव ,और जानकारी का लाभ उन लोगो तक पहुचे जिनको, आवश्यकता है | मुझे निवेश ,बचत और पर्सनल फ़ाइनेंस की प्लानिंग के नए तरीकों के बारे मे रिसर्च करना फिर उनके बारे मे लिखना रोचक लगता है | और भी कई विषय है जिन पर लिखना मेरी प्रकृति मे है |जो संभवत : आपको भविष्य मे पढ़ने को मिल सकता है |यहा मैंने कम शब्दों मे आपको अपने बारे मे बताने की भरपूर कोशिश किया है |आशा करता हु ये शब्द मेरे व्यक्तित्व के बारे मे समझने मे आपकी मदद करेंगे |

मेरा परिवार

किसी भी परिस्थिति मे , मै परिवार को बहुत महत्वपूर्ण मानता हूँ | मेरे अस्तित्व मे मेरा परिवार ठीक वैसा ही है ,जैसे किसी बृक्ष के अस्तित्व मे उसका जड़ ,उसका तना ,उसकी टहनियाँ ,उसके पत्ते ,उसका फल तथा उसका फूल होता है | इसमे से किसी एक को भी हटा दिया जाय तो बृक्ष अपने परिस्थितियों के सामने महत्वहीन हो जाता है | इसी प्रकार परिवार के बिना व्यक्ति अपने क्षमताओं का विकास या उसका विस्तार नहीं कर पाता | पारिवारिक सहयोग एक ऐसा सहयोग है ,जो केवल परिवार ही दे पाता है ,और मै इस संबंध मे भाग्यशाली रहा हूँ , क्योकि ऐसा सहयोग मुझे अपने परिवार से समय - समय पर मिलता रहा है | जिसके लिए मै परिवार के सदस्यों सहित भगवान को कोटी -कोटी धन्यवाद करता हूँ |

वैसे तो संयुक्त रूप से बड़ा परिवार है पर अगर व्यक्तिगत रूप से बात करू तो मेरे परिवार मे - मै , मेरी पत्नी और दो बेटियाँ हैं | जिनकी ज़िम्मेदारी मुझे अपने कर्तव्य पथ पर निरंतर चलने के लिए प्रेरित करती है |मेरे बारे मे और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये मेरे सोसल मीडिया एकाउंट पर मुझसे जुड़ सकते है |