Axis bank ने citi bank को खरीदा ! अब citi bank के ग्राहकों का क्या होगा ? | What is the reson for moving from citi bank India in Hindi .

Citi bank का इतिहास,Citi Bank भारत से क्यों जा रही है ? अब citi bank के ग्राहकों का क्या होगा ? Citi bank के कर्मचारियों का क्या होगा ? Citi banki ने भारत से निकलने का फैसला कब और क्यो किया ?

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

AXIS AND CITI BANK DEAL: अभी हाल ही में axis बैंक citi बैंक के बीच हुई डील चर्चा में है । क्योंकि 30 मार्च के दिन यह घोषणा की थी कि axis बैंक citi बैंक को 12,325 करोड़ में खरीदेगा!

Citi बैंक जो 1902 में शुरू हुआ था।आज वह भारत से अपना कारोबार समेट रहा है  । वह अपने सभी ग्राहक axis बैंक को दे कर भारत में अपना व्यापार बंद कर रहा है। तो अभी बड़ा सवाल आता है कि citi बैंक के कस्टमर का क्या होगा ? तो आइए तो आइए AXIS AND CITI BANK DEAL के पर खुलकर चर्चा करते हैं  ,जिसमे  हम city bank के इतिहास और लक्ष्यों तथा इस क्षेत्र मे व्यवसाय शुरू करने के रोचक कहानी के बारे मे भी पढ़ेंगे ।

महत्वपूर्ण जानकारी

Citi bank का इतिहास

Citi bank का इतिहास काफी पुराना है। Citi bank का जन्म अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ा विलय से हुआ था। दरअसल,,7 अप्रैल 1998 के दिन अमेरिका के सबसे बड़ी दो वित्तीय कंपनी सिटीकॉर्प (Citicorp) और वित्तीय समूह ट्रेवेलर्सग्रुप (Travelers Group) का विलय करके का विलय करके citizen group  का जन्म हुआ था।  उस समय यह दोनों कंपनियों का विलय करीब 140 बिलियन अमेरिकी डॉलर में हुआ था।

 Citi group  का मकसद था कि दुनिया घर में सबसे बड़ी वित्तीय सेवा देने वाली कंपनी बनना  | और citi बैंक ने यह उपलब्धि हासिल भी की  |  सिटीग्रुप के 140 से भी ज्यादा देश में सेवा देता है । करीब दुनिया भर में 16,000 से भी अधिक शाखाएं हैं वर्तमान समय में सिटी बैंक दुनिया भर के करीब 2,16,000 एंप्लोई है, जो इस बैंक मे करी करते है ।

Citi Bank भारत से क्यों जा रही है ?

हम सभी को यह लगता है कि citi Bank भारत में अच्छा कारोबार नहीं कर पा रही है , इसके लिए वहां भारत से अपना कारोबार समेट कर जा रही है। मगर आप की जानकारी के लिए बता दूं, कि citi Bank भारत में करीब 100 साल से भी अधिक सेवा दे रहा है। citi Bank घाटे में तो बिल्कुल भी नहीं है! तो आइए आसान भाषा में समझने की कोशिश करते हैं कि citi Bank भारत से अपना व्यापार क्यों समझ रहा है?

  • किसी भी बैंक की कमाई का सबसे बड़ा साधन क्रेडिट कार्ड होता है । citi Bank क्रेडिट कार्ड के मामले में देश भर में छठे नंबर पर आता है । मगर अपार कोशिश करने के बावजूद भी पिछले 10 सालों में क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों में वृद्धि केवल 1.6% ही रही थी। जिससे बैंक की ग्रोथ काफी धीमी थी।
  • citi Bank का कहना है कि भारत के बैंकिंग क्षेत्र के बने हुए नियम के कारण सिटीबैंक ग्रोथ नहीं पकड़ पा रहा है ।
  • 2008 में आई देश में आर्थिक संकट के कारण सिटीबैंक को भारी नुकसान हुआ था । पर आज करीब 14 साल बाद भी citi Bank उस नुकसान से उबर नहीं पा रहा था ।

कुल मिलाकर अगर आसान शब्दों में कहा जाए तो citi Bank भारत में कुछ खास तरक्की नहीं कर पा रही थी इसीलिए उन्होंने सोचा कि भारत से अपना व्यापार समेट लिया जाए।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

ये भी पढ़ें डेबिट कार्ड के बिना केवल आधार कार्ड से UPI पेमेंट कैसे करे ? 

अब citi bank के ग्राहकों का क्या होगा?

citi bank की तरफ से बयान में कहा गया कि “axis bank , citi bank के कंजूमर बिजनेस को खरीदने के लिए 12,325 करोड़ रुपए देगा।” साथ ही यह भी कहा गया कि Citi ग्रुप भारत के इंस्टीट्यूशनल क्लाइंट को अपनी सर्विस जारी रखेगा। 

 Citi bank  के कमर्शियल व्हीकल लोन, कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लोन और पर्सनल लोन Axis Bank को सौंप दिया जाएगा।

आइए, अब आपको आसान भाषा में बताता हूँ कि सिटी बैंक के ग्राहकों को क्या-क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं?

citi bank के ग्राहक अब एक्सिस बैंक के ग्राहक होंगे। सिटी बैंक के देश भर में कुल 35 शाखाएं थी । अब वह axis bank के होंगे citi bank के कुल 30 लाख ग्राहक भी axis bank लेकर जाएगा।

citi bank  के  चेक बुक और पास बुक में बदलाव हो सकता है

हालांकि,आधिकारिक तौर पर यह नहीं कहा गया है कि citi bank के ग्राहकों के  उनके पासबुक और चेक बुक को बदला जाएगा। पर विशेषज्ञ ऐसी संभावना लगा रहे हैं। अगर पासबुक और चेक बुक बदलने का फैसला लिया जाता है axis bank की तरफ से सूचित किया जाएगा और निश्चित अंतराल के अंदर आपको अपना पासबुक जरूर बदलना होगा।

IFSC कोड बदल सकता है

Citi bank के  35 शाखाएं axis bank में मिलेंगे तो सभी बैंकों के IFSC कोड बदलना तो लगभग तय है । axis bank  citi bank की सभी शाखाओं में बदलाव भी कर सकता है।

Axis bank के क्रेडिट कार्ड की संख्या 25 लाख बढ़ेगी

Citi bank के पास कुल 25,00,000 क्रेडिट कार्ड है। अब वह सब Axis bank के हो जाएंगे। Axis bank के पास पहले से ही 86,00,000 क्रेडिट कार्ड थे,और citi bank के 25 लाख और जुड़ जाएंगे। जिससे Axis bank  क्रेडिट कार्ड के मामले में तीसरे नंबर का सबसे बड़ा बैंक होगा!

Citi bank के कर्मचारियों का क्या होगा ?

सबसे बड़ा सवाल मन में यह आता है कि अब Citi bank के चमचे कर्मचारियों का क्या होगा? क्या अब उन्हें जॉब से निकाल दिया जायेगा? दरअसल 30 मार्च को बयान में कहा गया कि Citi bank में काम करने वाले कर्मचारियों को axis bank में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। यानी कि Citi bank में काम करने वाले कर्मचारियों  36,000 है  सभी अब axis bank के कर्मचारि हो जाएंगे। उन सभी कर्मचारियों के वेतन में थोड़ा-बहुत फेरफार हो सकता है ऐसी संभावना है।

Citi banki ने भारत से निकलने का फैसला कब किया ?

1902 में सिटी ग्रुप india की शुरुआत हुई और 1985 से सिटी बैंक बैंकिंग के क्षेत्र में उतरा! देशभर में करीब 27 शाखाएं हैं और 36000 कर्मचारि है। सिटी बैंक ने अप्रैल 2021 में ही वैश्विक रणनीति के तहत घोषणा की थी कि “वह भारत समेत 13 और देशों में अपना व्यापार समेटेगा”!

भारत समेत और किन किन देशों से कारोबार समेटा ?

2021 में वैश्विक रणनीति के तहत जब सिटीबैंक ने यह घोषणा किया कि उसने भारत समेत 13 देशों से अपना व्यापार समय हटेगा। उसके बाद सही अलग-अलग देशों से अपना व्यापार बंद करने की प्रक्रिया धीरे-धीरे शुरू हो गई। सिटीबैंक के एशियाई मैं कुल 10 देशों में इसका व्यापार फैला हुआ था।  बाकी के 3 देश एशिया के बाहर वाले देश है। आइए जानते हैं कि सिटी बैंक ने कौन-कौन से देशों से अपना व्यापार समेत रहा है।

  1.  भारत
  2.  ऑस्ट्रेलिया 
  3.  बहरीन
  4.  चीन
  5.  इंडोनेशिया
  6.  ताइवान
  7.  कोरिया
  8.   मलेशिया
  9.  फिनलैंड
  10.  थाईलैंड
  11. वियतनाम
  12. रूस
  13. पोलेंड

Axis Bank में ही citi bank का विलय क्यों  हुआ ?

दरअसल, 2021 में जब citi Bank ने यह घोषणा की कि वह भारत भारत से अपना कारोबार समेटेगा! तब देश भर के बड़े बड़े बैंकों ने सिटीबैंक को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। मगर axis bank इस ने सिटी बैंक के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाई axis bank ने citi bank को खरीद लिया।

निष्कर्ष

इस लेख मे हमने ये जाना की –Citi bank का इतिहास,Citi Bank भारत से क्यों जा रही है ? अब citi bank के ग्राहकों का क्या होगा ? Citi bank के कर्मचारियों का क्या होगा ? Citi banki ने भारत से निकलने का फैसला कब किया ? उम्मीद है कि आप कोAXIS AND CITI BANK DEAL के विषय में पूरी जानकारी मिल हो गई होगी।

HOME PAGE

FAQs

एक्सिस बैंक ने सिटी बैंक को कितने करोड़ में डील हुई है ?

1,235 करोड़ मे इनकी अपसी डील हुई है |

भारत में सिटी बैंक के कितने शाखा है?

पूरे देश में सिटी बैंक के 35 शाखा है |

भारत मे सिटी बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या कितनी है?

भारत मे सिटी बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या 36000 है |

सिटी बैंक ने भारत समेत कितने देशों में अपना व्यापार समेट लिया है?

सिटी बैंक ने भारत समेत 13 देशों से अपना व्यापार समेट लिया है |

सिटी बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ क्या होगा?

अब एक्सिस बैंक के कर्मचारी हो जाएंगे क्योंकि एक किस बैंक ने सिटी बैंक को खरीद लिया है

ये भी पढ़ें

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Exclusive content

Latest article

More article