15 Best saving tips : कम सैलरी में कैसे करें बचत, जानिए पैसे बचाने के ये गोल्डन रूल |15 Best Money saving tips in Hindi.

15 Best saving tips : कम सैलरी में कैसे करें बचत, जानिए पैसे बचाने के ये गोल्डन रूल .15 Best Money saving tips in Hindi. इस लेख मे आज हम पैसे बचाने के उन सभी तरीको के बारे मे चर्चा करने वाले है ,जिन्हे आप आसानी से अपना सकते है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

मेरे मतनुसार ‘जीवन में पैसा बचाना पैसा कमाने का ही एक दूसरा स्वरूप है’।  जरा आप अपनी जिंदगी में झांक कर देखिए कई बार आप फालतू पैसा भी खर्च करते हैं। पुराने समय में लोग 100 रुपये कमाते थे तो 80 रुपये  में घर खर्च चलाते थे और 20 रुपये बुरे वक्त के लिए बचाते थे। 

मगर शायद आज के समय में यह बात लोग भूल गए। इसके लिए जो लोग पैसा बचाना नहीं जानते हैं, वह भविष्य में मुसीबत में पड़ सकते हैं।  ऐसी गलती आप से न हो ,इसलिए   आज से ही पैसे बचाना शुरू कीजिए। मुझे मालूम है कि पैसे बचाना बहुत ही मुश्किल काम है, पर कोशिश करने से सब कुछ हो जाता है । इस काम आसान बनाने के  लिए मैं आपको यहां 15 ऐसे आसान और जबर्दस्त टिप्स देने वाला हु जिससे आपको  पैसे बचाने मे काफी मदद मिलेगी |

यहां यह बात ध्यान रखिए कि पैसे बचाने से मेरा मतलब यह नहीं है कि कंजूसी करना यहां मैं आपको यहां कुछ ऐसी रणनीति बताने वाला हू जिससे आपका काम भी हो जाये और पैसे की बचत भी हो जाये । इसके लिये आप पूरी पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ना ना भूले ….

पैसों की बचत करने के 15 तरीके

पैसे बचाना एक कला है! एक आदत भी है ! अगर आपने यह कला शीख ली तो आप कर्ज में कभी भी नहीं रहेंगे। आपके दिमाग में हर समय पैसे का ख्याल नहीं रहेगा।  चलिए मैं आज आपको यहां 12 तारीख के बताता हूँ। जिसके जरिए आप पैसा बचत करने के तरीके जान सकते हैं।

आज और अभी से पैसे बचत करना शुरू करिये

मैं एक कबीर का दोहा आपको बताना चाहूंगा।

“काल करे सो आज कर आज करे सो अब

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

 पल में प्रलय होएगी बहुरि करेगा कब “

इस दोहे में कबीर जी हमें यह कहना चाहते हैं कि कोई भी काम हो  उसे कल पर नहीं टालना चाहिए। उसे आज और अभी से शुरू करना चाहिए। इसीलिए मैं आपको सलाह देता हूँ कि बचत पैसे बचत करना आज और अभी से ही शुरू करिए ।

इसके लिए आज से ही प्रयास शुरू कीजिये ताकि कल किसी और काम को करने का समय मिल पाये | इस प्रयास के बाद आपके मन मे जरूर ये सवाल आयेगा की आखिर पैसा बचाने के क्या तरीके हो सकते है | तो इसके लिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है ,क्योकि आगे हम इन तरीको के बारे मे चर्चा करने वाले है |

अनावश्यक खर्चे करने से बचें

अकसर देखा जाता है की कुछ लोग कमाई से ज्यादा खर्चर कर देते है | ऐसा इसलिए होता है क्योकि उनका खर्चा अनावश्यक होता है | मतलब ऐसा खर्चा जो की आवश्यक नहीं है | हमे ऐसे खर्चे से जरूर बचना चाहिए |

देखिए आप खर्च कम करेंगे तो आपके पास पैसा भी बचा रहेगा। इसके लिए कोई भी खर्च करने से पहले दो बार सोचिए।  और अपने आप से  सवाल करिये की क्या इस चीज की मुझे जरूरत है? अगर जवाब हाँ मिल रहा है, तो आराम से खर्च करें।

वरना बहुत बार हम फालतू के खर्चे में हम अपना बहुत सारा पैसा बर्बाद कर देते हैं। बाद में हमें एहसास होता है कि इस वस्तु की हमें जरूरत ही नहीं थी। 

अपने खर्चों का आंकलन करें 

अपने खर्चों का आंकलन करने से आप एक व्यवस्थित तरीके से अपने पैसों का उपयोग कर सकते  हैं। महीने के अंत मे अपने खर्चे पर एक नजर जरूर डाले ताकि स्पष्ट हो जाए की पूरे महीने आपने कहा कहा पैसे खर्च किए है |ऐसा करने से आपको स्वत : समझ मे आ जाएगा की आपको पैसे कहा  खर्च करने चाहिए थे और कहा  नहीं |

इस तरह अगले महीने इस बात पर आपका ध्यान जाएगा की कहाँ खर्च पर कटौती करने की जरूरत है | ऐसे ही प्रयास के कारण आप उन खर्चों को जान पाएंगे जिनके बिना अपना जीवन व्यतीत कर सकते है ,और इन पैसों को कही और जगह खर्च कर सकते है,जहां इसकी जरूरत हो या फिर भविष्य के लिए निवेश भी कर सकते है |

खर्चे की प्लानिंग पहले से करें

हर महीने सेलरी आने से पहले एक बार बर्तमान महीने मे होने वाले जरूरी खर्चे का अनुमान लगाना होता है | ताकि आपको पता चल जाय की महीने भर का खर्चा उठाने के लिए कितने पैसे की आवश्यकता होगी | फिर उसके अनुशार आपने खर्चे की प्लानिंग पहले कर लेने चाहिए |

जिसे हम बजट भी बोलते है | बजट बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है | इससे आसानी से आप एक पेपर पर कलम या पेंसिल से लिख सकते है | और उसके अनुसार आगे का खर्चे की  प्लानिंग बड़े ही आसानी से बना सकते है |

 प्लानिंग के बाद आप खुद ही  ऐसे खर्चे से बचने की कोशिश करेंगे जिसकी कोई भी बुनियादी जरूरत न हो | इस तरह आपका मन किसी भी तरीके की फालतू खर्च करने से बचता है। आप अपने खर्चों का बजट बनाते समय हर छोटी से बड़ी चीज हो पर खर्च करने की सीमा तय कर दें।

क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने से बचें

जब भी हम कभी शॉपिंग के लिए जाते है ,महंगे महंगे समान लेने से पीछे नहीं हटते सिर्फ इसलिय की हमारे जेब मे क्रेडिट कार्ड पड़े होते है | कैश की कोई भी चिंता नहीं होती |जिसके फल स्वरूप महंगे महंगे शॉपिंग के बाद हम कई तरह से कर्ज के जाल मे फस कर उल्टे सीधे पेनल्टी देने को मजबुर हो जाता है |

इसलिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग जब तक अति आवश्यक ना हो तब तक नहीं करना चाहिए। क्योंकि हम क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने से उस वस्तु पर लगने वाले अतिरिक्त सेवा कर भी देना पड़ता है। साथ ही अगर हम कोई भी EMI चुकाने में असफल हो जाते हैं तो हम पर भारी पेनल्टी और ब्याज वसूला जाता है। अतः क्रेडिट कार्ड का उपयोग जब अति आवश्यक, हो तभी करना चाहिए।

अपने पैसे को बैंक में जमा करें

अगर आप भी सेलरी आने के बाद एक साथ सभी पैसे अपने बैंक के खाते से निकाल लेते है तो ,ऐसा करना भी ज्यादा खर्च करने का कारण हो सकता है | क्योकि हमारे पास जब पैसा रहता है तब खर्चे अपने आप आ जाते हैं। इसीलिए आप अपने पैसे को अपने हाथ में मत रखिए। जितना जरूरत हो उतना ही पैसे अपने एकाउंट से निकाले | बाकी पैसे बैंक के खाते मे ही रहने दे ।और हा इसके अलावा भी अगर कही से कुछ पैसे आते है ,तो उसे भी एकाउंट मे जमा कर दें |

ऐसा करने से आपको दो फायदा होने वाला है | पहला फायदा ये है की एकाउंट मे जमा रकम पर आपको कम से कम 3 से 4% का ब्याज भी मिलेगा और दूसरा फायदा ज्यादा पैसा फिजूल खर्च में जाने से भी बच जाएगा।

बुरी आदतों को छोड़िये

बहुत सारे ऐसे लोग होते है जिनमे कुछ न कुछ बुरी आदतें होती है |यदि आप ध्यान देंगे तो आपको मालूम चलेगा कि आप में भी कुछ बुरी आदते हो सकती है। जिसके कारण आपका बहुत सारा पैसा बर्बाद होता होगा । जैसे कि व्यसन करना,फास्ट फूड खाना,  इसके अलावा भी अगर कुछ गलत आदत है तो आप इन सभी आदतों को छोड़ दीजिए। आपके पास पैसा बचत होना शुरू हो जाएगा।

अगर आपके पास इनमे से कुछ भी गलत आदत है तो हो सकता है और इन सब मे आप कुछ न कुछ खर्च करते ही होंगे | माना कि आप रोज पान मसाला और बीड़ी सिगरेट में करीब ₹100 खर्च कर देते हैं, इस हिसाब से अब महीने के ₹3000 फालतू का खर्च करते हैं। अत : इन आदतों को छोडते ही कुछ पैसे की बचत होनी शुरू हो जायेगी |

बिजली और पानी का बचत

अब अप सोच रहे होंगे की बिजली पानी के बचत से पैसा कैसे बचेगा | तो आइए बताते है की बिजली और पानी का बचत करने से 2 तरीके से लाभ है। पहला तो आपका बिल कम आएगा जिससे आपका खर्चा कम होगा और दूसरा पर्यावरण को भी इससे लाभ होगा।  बहुत बार हम अनजाने में घर का लाइट पंखा फ्रिज चालू रख देता है, जिससे बहुत सारा बिजली बर्बाद हो जाता है। 

अतः यह ध्यान रखिए कि फालतू में लाइट पंखा और बिजली के उपकरण बिना वजह शुरू ना रहे।  इससे आपका बिजली का बिल भी कम रहेगा।  पानी को भी इस तरीके से इस्तेमाल करिए कि उसका दुरुपयोग ना हो जिससे आपका पानी का बिल भी कम रहेगा।

ईसा तरह से अप बिजली और पानी को बचा कर अपने पैसे बचा सकते है |

देखा -देखी न करे

आज कल हम अपने समाज मे या पड़ोस मे बहुत नजर रखते है की किसके घर क्या नया समान आ रहा है | या पड़ोसियों की तुलना मे अपना स्टेटस बढ़ाने मे लगे रहते है |बहुत बार ऐसा होता है कि आपके मित्र या आपके सगे-संबंधी ने कोई नई वस्तु खरीदी हो उसे देखकर आपका भी मन ललचा जाता है।

आप भी आवेग में आकर वह वस्तु खरीद लेते हैं और फिर बाद में आपको एहसास होता है कि इस वस्तु की जरूरत तो मुझे थी ही नहीं । अतः उस समय अपने आप पर कंट्रोल करिए। कोई भी खर्च करने से पहले यह सोचिए कि क्या यह वस्तु में आवेग में आकर खरीद रहा हूँ ? या मुझे इस वस्तु की सच में जरूरत है? ऐसी स्थिति मे बहुत सोच समझ कर काम करे ताकि बिना जरूरत की चीजों मे पैसा बर्बाद न जाए |

निवेश पहले ,खर्चा बाद मे करना सीखें

अगर आप सच मे पैसे का बचत करना चाहते है तो आपको हर हाल मे नियमित निवेश करने की आदत डालनी होगी | यहाँ ध्यान देने वाली बात है -केवल निवेश नहीं ,नियमित निवेश की बात हो रही है |अब आप कहेंगे की घर खर्चा चलता नहीं है ,निवेश कैसे करें | ये काम आपको उसी तरह करना है ,जैसे तवियत खराब होने पर पहले इलाज की प्राथमिकता दी जाती है ,बाद मे किसी और काम की |

हर महीने आपको कुछ पैसे नियमित रूप से निवेश करना चाहिए | चाहे ये निवेश 500 रुपए से क्यो न शुरू करें | ये निवेश सबसे पहले करें ताकि बाद मे बचे हुये पैसे से ही घर खर्चा या अन्य खर्चा का काम चले |नियमित निवेश के लिए आप म्यूचुअल फंड मे कोई एक अच्छा सा फ़ंड देख कर SIP (Systematic Investment Plan) शुरू कर सकते है |या अपने किसी भी बैंक मे Reccuring Deposit शुरू कर सकते है |

आपने जो पैसा बचाया है, उसे इन्वेस्ट करके आप उसे बढ़ा सकते हैं। इसीलिए तो पैसे बचाना पैसा इन्वेस्ट करने का ही एक भाग है। आप आज से ही पैसे को इन्वेस्ट करना शुरू कर दीजिए। यदि आपको शेयर मार्केट का बहुत अधिक ज्ञान नहीं है तो आप म्युचुअल फंड्स में निवेश कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें –

खुद के स्वास्थ्य के ऊपर ध्यान दें

हमारे शरीर का स्वस्थ रहना हमारे लिए और हमारे परिवार के लिए काफी फायदेमंद होता है |एक निजी कंपनी के सर्वे के अनुसार भारत का प्रत्येक व्यक्ति अपने मेहनत के कमाई का लगभग सालाना 30% हिस्सा अपने और अपने परिवार के इलाज करने मे खर्च कर देता है | एक बार सोच कर देखिये ये कितना बड़ा खर्चा हम इन जगहों पर खर्च कर देते है |

अगर हम अपने और अपने परिवार के स्वास्थ के ऊपर ध्यान दे कर इलाज मे लगने वाले एक तिहाई खर्च को भी बचा पाये तो यह हमारे लिए बहुत बड़ी बचत होगी | साथ मे सबसे बड़ी फाइदा ये भी है की हम स्वास्थ रहने की स्थिति मे अपने काम को अच्छे तरीके से कर पाते है ,जिसका प्रभाव हमारे आर्थिक जीवन मे निश्चित ही पड़ता है |

अत : यह बात ध्यान मे रखना होगा की स्वस्थ रहना भी बचत का एक अनिवार्य हिस्सा हो सकता है |

स्वास्थ्य बीमा लें

स्वास्थ पर ध्यान देना हमारी ज़िम्मेदारी है ,पर फिर भी हम पूरी तरह इससे निजात नहीं पा सकते | लेकिन इसके लिए हमे पहले से ही तैयार रहना होगा ,ताकि समय आने पर आर्थिक नुकसान न हो |

जब कभी अचानक तवियत खराब होने के कारण हमे अस्पताल मे भर्ती होना पड़ता है तो ,खर्चे के बोझ के नीचे दब जाते है | और ऐसे मे नहीं चाहते हुये भी इलाज के लिए उचे दर पर कर्ज लेना पड़ सकता है | इस तरह के संकट से बचने के लिए अपना और अपने परिवार के लिए एक स्वास्थ्य बीमा (Health insurance)लेने के बारे मे सोचना चाहिये ,जो अच्छा और किफ़ायती भी हो | जो आपके और आपके परिवार के लिए इलाज का खर्च उठा सके |

ये भी पढ़ें Insurance किसे ,कब और कौन सा खरिदना चाहिये |

आय का दूसरा साधन तलाशें

बड़े बुजुर्ग या अनुभवी लोग अक्सर इस बात पर चर्चा कर फायदा गिनते है की हमारे जीवन मे आय के कई साधन होना जरूरी होता है | अगर हम एक ही आय के साधन पर निर्भर रहेंगे तो कभी भी संकट मे पड़ सकते है | जिसके बाद हमे आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ सकता है |

वैसे भी भारत ही नहीं पूरी दुनिया मे बेरोजगारी व्याप्त है | और जिनके पास रोजगार है ,उसमे कब क्या संकट आ जाए ,इससे पहले हमे कमाई के अन्य साधन भी तलाशने होंगे ,ताकि ऐसी स्थिति मे हमे ज्यादा परेशानी न हो |

आप की अपनी जॉब, बिजनेस के साथ आप के पास पेसिव आय या कोई पार्ट टाइम काम भी होनी चाहिये। जिससे कुछ अतिरिक्त कमाई भी हो जाय | जिसका उपयोग आप अपने भविष्य में बुरे समय के लिए कर सकते हैं। याद रखिए पैसिव इनकम आपके बचाए गए पैसों के समान है।

डिस्काउंट पर सामान खरीदें

अगर हम गौर करे तो अपना सारा कमाई कुछ न कुछ खरीदने मे ही लगाते है | इसके अलावा भला पैसे का और क्या काम है | कभी खाने पीने का समान खरीदने मे ,कभी कपड़े जेवर खरीदने मे ,कभी दावा खरीदने मे ,शिक्षा संबंधी बस्तुए खरीदने मे या जीवन को आसान करने के लिए कई तरह के साधन खरीदने मे लगा देते है |

इसमे कई सारे बस्तुए ऐसे है जिन्हे तुरंत खरीदने की आवश्यकता होती है |पर कई चिजे हम प्लानिंग के तहत ले सकते है |कई बार हमे महंगी महंगी चिजे ,जिनकी आवश्यकता है ,ऑनलाइन या ऑफलाइन अच्छे डिस्काउंट पर मिल जाता है |हमे ऐसे समय का इंतजार करना चाहिये ,और काम दाम मे समान खरीदना चाहिये |

बहुत बार ऑनलाइन या ऑफलाइन दुकानदार अपने सामान पर ढेर सारा डिस्काउंट देते हैं। आप उसी समय सामान खरीदें जैसे कि कपड़े की दुकान में दिवाली से पहले दुकानदारों का नया माल भरना होता है इसके लिए वह पहले के माल को सस्ते दामों पर बेच देते हैं।  दिवाली की शॉपिंग दिवाली से पहले करिए, जिससे आप का ढेर सारा पैसा बचेगा।

कर्ज लेने से बचें

पैसे की बचत न होने का एक एक प्रमुख कारण कर्ज भी हो सकता है | अक्सर ऐसा होता है की जब भी जरूरत होती है पैसे न होने पर तुरंत कर्ज की तरफ भागते है ,चाहे ओ किसी जानने वाले से या बैंक से ,आज कल कोई भी बिना ब्याज के पैसे नहीं देता | और उन पैसों पर हमे अच्छा खासा ब्याज देना ही पड़ता है ,जो की हमरे लिए अतिरिक्त बोझ की तरह है |

अत : कर्ज लेने से पहले अच्छी तरह सोच विचार कर ले की आप जिस काम के लिए कर्ज ले रहे है -क्या उसके बिना आपका काम नहीं चल सकता है | अगर उसके बिना काम चल सकता है तो बिलकुल भी कर्ज के बारे मे न सोचे |काम नहो चलने की स्थिति मे भी कर्ज कहाँ से चुकता करेंगे इसके बारे मे सोच ले फिर कर्ज ले | साथ मे अपने रणनीति के तहत थोड़े थोड़े कर्ज को चुकाए या पैसे इकट्ठे कर सकते है |

निष्कर्ष

उम्मीद है कि आपको पैसे बचाने के लिए 12 तरीके अच्छे लगे होंगे और आप इस पर अमल भी करेंगे आपके पास पैसे बचाने का कोई और तरीका भी है तो हमें कमेंट करके जरूर बताइए। धन्यवाद !

HOME PAGE

ये भी पढ़ें

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Exclusive content

Latest article

More article