ICICI बैंक मे ऑनलाइन Recurring deposit Account (RD) से करें बचत की अनोखी शुरुआत | ICICI Bank online Recurring deposit open or close easyly in Hindi .

इस लेख मे अप पढ़ेंगे -ICICI बैंक के नेट बैंकिंग से RD ( Recurring deposit Account ) कैसे खोले ? ICICI बैंक के मोबाइल एप से RD ( Recurring deposit Account ) कैसे खोले ? ICICI बैंक के RD पर कितना interest मिलता है ? तथा Maturity से पहले RD को कैसे close/cancel करें ?

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आपने Recurring deposit Account के बारे मे तो जरूर सुना होगा ,मगर ज्यादा कुछ नहीं जानते तो आज हम आपको बताएंगे की ICICI बैंक के Recurring deposit अकाउंट से छोटे छोटे टुकड़ों मे बड़ी बचत कैसे कर सकते है ?

इस बचत की शुरुआत बहुत ही जरूरी है क्योकि , बढ़ती हुई महंगाई से जूझकर परेशान तो सब होते है । मगर बुद्धिमान ब्यक्ति आने वाले हर आर्थिक समस्या से जूझने के लिए पहले से ही तैयारियां कर लेते है। आप भी बुद्धिमान बनिए और अपने हर आने वाली पैसों की जरुरत को समझकर उसके लिए संचय करना सुरु करदे, ताकि भविस्य में आपको कभी पैसों की कमी न महसूस हो। 

आजकल बाजार में कई सारे schems और saving plans महजूद है। ऐसे में आपके जरुरत के हिसाब से palns चुनना काफी मुश्किल होता है । ऐसे में Recurring Deposit एक बहतर बिकल्प माना जा सकता है। इसमें हर महीने आप थोड़ा थोड़ा करके पैसे जमा करते है और इसके अवधी पूर्ण होते ही आपको ब्याज समेत जमा राशि मिल जाते है। इसमें अच्छा खासा interest भी मिलता है और आपके पैसे सुरक्षित भी रहते है। तो देर किस बात की, आप भी Recurring Deposit में अपना deposit करे और आने वाले समय में एक सुरक्षित भबिष्य का निश्चित करें।

अगर आप ICICI बैंक के Recurring Deposit के बारे  जानकारी चाहिए तो हम आपको  बताने वाले है की ICICI बैंक के Recurring deposit Account को नेट बैंकिंग के माध्यम से कैसे ओपेन  करे ? इसके लिए आपको किन कागजातों की जरूरत पड़ेगी ,तथा इसके फाड़े और नुकसान क्या है ?

इसके अलावा इनसे जुड़ी सभी जानकारी आपको उपलब्ध कराई जाएगी | तो बने रहिए हमरे साथ और जानिए की –

ICICI बैंक के नेट बैंकिंग से RD ( Recurring deposit Account ) कैसे खोले ?

अगर आप ICICI बैंक मे RD खुलवाना चाहते है और आपको पता नहीं है की ICICI बैंक मे ऑनलाइन या नेट बैंकिंग से कैसे खुलवाते है तो चिंता की कोई बात नहीं है |आज हम आपको पूरी प्रक्रिया सरल भाषा मे बताने वाले है ताकि आपको किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

ICICI में RD Open करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपके पास इस बैंक मे एक बचत खाता के साथ , इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा या फिर ICICI के मोबाइल बैंकिंग एप्प iMobile चाहिए।

  • आईसीआईसीआई के नेट बैंकिंग से RD खोलने के लिए आपको ICICI के इंटरनेट बैंकिंग सेवा की पोर्टल में जाना होगा
  • आईसीआईसीआई Internet banking साइट open करके आपको user id और password दे के login करना है।
  • Login करने के बाद My Account Tab पर क्लिक करें।
  • My Account Tab पर click करने के बाद Deposit के Option को चुने।
  • Deposit के Option पर click करते ही आपको Open Deposit का Option मिल जायेगा।
  • Open Deposit में जा कर Recurring Deposit के option को चुने। उसके बाद आपको Open पर click करना है।
  • Open पर click करते ही आपको एक फॉर्म भरने को मिल जायेगा।
  • Debit Account Number- किस account से अपने RD के लिए पैसे कटेगा यह निश्चित करना है।
  • Amount of RD installment – हर महीने कितने का RD आप करना चाहते है उस रकम को डाले।
  • Tenure of Deposit(yr) – RD कितने साल के लिए करना चाहते है यह चुने।
  • Tenure of Deposit(month)- RD का अवधी कितने महीने का करना चाहते है चुने।
  • Day of Month when installment to be deducted – हर महीने कितने तारीख को आपके installment काटेगा यह निश्चित करे।
  • PAN– ऐसे तो PAN card जरुरी नहीं है, पर 50,000 से ज्यादा के deposit के लिए यह अनिबार्य है।
  • Mobile No– अपना mobile number डाले।
  • email – अपना email डाले।
  • यह form को फिलअप करने के बाद submit पर click करे। फिर आपको confirmation का page मिल जायेगा। आपके द्वारा दी गयी जानकारी को पुष्टि करने के बाद फिर से submit button को क्लिक करे। 
  • बस आपके RD एक दिन के अंदर ही खुल जायेगा।

ये भी पढ़ें –HDFC बैंक में Net banking और app के जरिए RD account कैसे खोलें ?

ICICI बैंक के मोबाइल एप से RD (Recurring deposit Account ) कैसे खोले ?

दोस्तों, आईसीआईसीआई(ICICI) मोबाइल बैंकिंग एप Imobile से अपना RD बनाना बहुत ही आसान है। चलिये हम आपको बताते है कि आप इसमें कैसे अपना RD बना सकते है।

  • आईसीआईसीआई के  Imobile banking App को खोलके उसमे अपना login pin डाले। login pin डालने के बाद आप application में enter हो जायेंगे।
  • Appliction में enter होते ही आपको 3 Option देखने को मिल जायेंगे।
  • “Transact” , “Invest & Insure”, “Shop”
  • Invest & Insure के option को select करे।
  • Invest & Insure को select करने के बाद आपको कई सारे option देखने को मिलेंगे। आप उनमे से Insta Fixed Deposit का option को select करे।
  • Insta Fixed Deposit को select करते ही आपको 3 option देखने को मिल जायेंगे।

“Open FD”, “Open FD Extra” और “Open RD”

  • उसमे से Open RD को सेलेक्ट करे।
  • Open RD को select करते ही आपको एक फॉर्म भरने को मिल जायेंगे। उस फॉर्म में आपको सबसे पहले Deposit Amount भरने है यानि की आप हर महीने कितने का RD बनाना चाहते है। 
  • Deposit Amount भरने के बाद आपको यह RD short term के लिए बनाना है या फिर long term के लिए select करना होगा। फिर आपको यह Normal RD या फिर SENIOR CITIZEN RD यह सेलेक्ट करना होगा। अगर आपके आयु 60 वर्ष से ज्यादा है तो आप Senior Citizen RD को select करें।
  • इसके नीचे ही आपको ग्राफ चार्ट में Interest rates के साथ साथ कुछ short term और long term RD के option देखने को मिल जायेंगे।
  • उसके नीचे आपको Installment Debited Date के option मिलेंगे। आप हर महीने किस तारीख अपना RD के installment भरना चाहते है उस हिसाब से इसे चुने।
  • फिर आपको Debit Acoount के option देखने को मिल जायेंगे। अगर आप अपने Imobile एप से 1 से account का संचालन करते है तोह किस accounts से installment के राशि को debit किया जायेगा यह चुने। 
  • फिर Submit के button को प्रेस करते ही आपके सामने आपके द्वारा दी गयी जानकारी को पुस्टि करने के लिए वे सारे जानकारी आपके सामने आ जायेंगे। फिर से दुबारा Submit पर click करने के बाद आपके RD ACCOUNT खुल जाएंगे।

ICICI बैंक के RD पर कितना interest मिलता है?

आईसीआईसीआई के RD पर 3.50% से लेकर 6.35% तक का interest मिलता है। यह आपके RD की अवधि के ऊपर निर्भर करता है कि आपको कितने interest मिलेंगे। 

TenureGeneralSenior citizen
6 month  3.50% 4%
9 month  4.40%  4.90%
12 to 24 months 5.0% 5.50%
27 to 36 months 5.20 %5.70%
3 to 5 years 5.45%5.95%
5 to 10 years5.60%   6.35%

Maturity से पहले RD को कैसे close / cancel करें ?

कभी कभी ऐसी परिस्थिति आ जाती है जब , maturity से पहले किसी भी कारण से आप RD को continue नहीं करना चाहते या आपको इस पैसे की अत्यंत आवश्यकता पड़ जाती है तो आप इसे Premature close भी करवा सकते है। इसको आप मोबाइल एप से और इंटरनेट बैंकिंग से भी करा सकते है ।

RD को Mobile App से कैसे close/cancel करें ?

दोस्तों अगर आप आईसीआईसीआई के imobile app से अपने RD को close/cancel करना चाहते है, तो अपने App में लॉगिन करे।

  • लॉगिन के बाद Account & Deposit को select करना होगा।
  • Account & Deposit को Select करते ही आप को Deposit का option दिख जायेगा। उस पर click करे।
  • Deposit में click करने के बाद आपको RD दिख जायेगा। जो भी RD को(अगर एक से ज्यादा RD हो) आप close करना चाहते है उस पर click करें।
  • RD पर click करने के बाद more option में जाकर Close RD को select करें। उसके बाद submit के बटन को दबाये। बस आपके RD क्लोज हो जायेंगे।

ICICI के Internet Banking से RD को कैसे close/cancel करें?

अब आपको हम बताने वाले है की अगर आपके पास app नहि है , या आप केवल नेट बैंकिंग का उपयोग करते है ,इस परिस्थिति मे निम्नलिखित प्रक्रिया को पूरी कर अपने RD अकाउंट को बंद कर सकते है –

  • Internet Banking से RD को close करने के लिए Internet banking में login करे।
  • Login करने के बाद आपको Payment & Transfer का option मिल जायेगा। उस पर click करे।
  • Payment & Transfer के option पर click करने के बाद आपको Fund Transfer के option को चुने।
  • फिर आपको बाएं तरफ My Shortcuts का option मिल जायेगा। उस पर click करके Closure/Renewal of existing FD/RD को select करे।
  • उसके बाद Premature Closure of RD पर select करके continue पर click करे। अपना मोबाइल नंबर और अकाउंट डिटेल्स कन्फर्मेशन के बाद फिरसे continue पर click करे। बस आपका RD close हो जायेगा।

निष्कर्ष –

आज हमने ICICI बैंक में RD से संबन्धित सभी जानकारी पर प्रकाश डाला है ,जैसे –ICICI बैंक के नेट बैंकिंग से RD ( Recurring deposit Account ) कैसे खोले ? ICICI बैंक के मोबाइल एप से RD ( Recurring deposit Account ) कैसे खोले ? ICICI बैंक के RD पर कितना interest मिलता है ? तथा Maturity से पहले RD को कैसे close/cancel करें ? आशा है कि यह लेख आप के लिए उपयोगी साबित होगी | इस लेख को अपने प्रियजनों के साथ जरूर साझा करे ताकि इस जानकारी का फायदा सब उठा सके |आपका बहुत बहू आभार |

हमारा पोस्ट आपको कैसे लगा इस बारे में अपना राय हमे COMMENTS में जरूर दे।

HOME PAGE

FAQs

क्या Recurring deposit Account के लिए saving account का होना जरूरी है ?

जी हा ,अगर आप Recurring deposit Account खोलना चाहते है तो इसके लिए पहले आपको बचत खाता यानि saving account की अवशयकता पड़ती है |

ICICI बैंक मे कम से कम कितने रुपये की RD कर सकते है ?

ICICI बैंक मे कम से कम 500 रुपये प्रति महिना की RD कर सकते है |

ICICI बैंक मे RD खोलना कितना सुरक्षित है ?

ICICI बैंक मे RD खोलना उतना ही सुरक्षित है , जितना की बचत खाता |

ICICI बैंक मे RD की किस्त नहीं भरने पर कितना पेनल्टी लगता है ?

ICICI बैंक मे RD की किस्त नहीं भरने पर 0.50-1% पेनल्टी लगता है |

ये भी पढ़ें –

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Exclusive content

Latest article

More article