क्या आपको तुरंत लोन की आवश्यकता है ? तो आज हम इसी विषय पर बात करने वाले है की -Online loan कैसे लें ? (Online loan kaise len.) , जिसमे हम Top 10 Best loan apps in Hindi.के बारे मे भी बात करने वाले है ,तो बने रहिए हमारे साथ इस लेख के अंत तक ।
अक्सर हमारे सामने कभी ऐसी स्थिति आ जाती है कि हमें पैसों की एकदम से आवश्यकता पड़ जाती है और इसके लिए हमें किसी दोस्त या करीबी से पैसे मांगने पड़ते हैं। कभी कभार तो उनसे पैसे मिल जाते हैं लेकिन कभी ऐसी भी स्थिति आती है कि उनके पास पैसे नहीं रहते हैं और इसके चलते हमारा काम रुक जाता है। पहले के समय में लोन लेने के लिए हमें बैंकों के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन आज के समय में ऐसा नहीं है।
फिलहाल ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन एप लॉन्च किए जा चुके हैं, जिनके जरिए आप घर बैठे पर्सनल लोन ले सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको Online loan कैसे लें ? (Online loan kaise len.) | घर बैठे पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए 10 ऐप के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
तकनीकी के इस युग में ऐसी बहुत सारी सुविधाएं शुरू की जा चुकी है जिसके चलते हमारा जीवन काफी आसान हो गया है। पहले के समय में जब हमें लोन लेने की आवश्यकता पड़ती थी तो इसके लिए हमें बैंक जाना पड़ता था और वहां पर एक लंबा चौड़ा फार्म भरकर और सभी डाक्यूमेंट्स की छाया प्रति देनी पड़ती थी।
लेकिन आज के समय में ऐसा नहीं है क्योंकि वर्तमान समय में बहुत सारे ऑनलाइन एप लांच किए जा चुके हैं जो पर्सनल लोन की सुविधा उपलब्ध कराते हैं। इसके साथ ही साथ बहुत सारे बैंक भी आपको ऑनलाइन ऐप के माध्यम से पर्सनल लोन प्रदान करते हैं।
घर बैठे पर्सनल लोन कैसे प्राप्त करें?
यदि आप घर बैठे पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं या ये कहे की mobile app के माध्यम से लोन लेना चाहते है तो इसके लिए कई सारे ऐप लॉन्च किए जा चुके हैं। इन ऐप्स की मदद से आप सिर्फ आधार कार्ड, पैन कार्ड, तथा अपने आय के वेरिफिकेशन के लिए डाक्यूमेंट्स की मदद से पर्सनल लोन ले सकते हैं। इसके साथ ही साथ कई सारे ऐप आपको कुछ ही मिनटों में लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में भेजने की सुविधा उपलब्ध कराते हैं।
अलग-अलग ऑनलाइन ऐप्स के माध्यम से आप ₹500 से लेकर ₹4000000 तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि पर्सनल लोन लेने से पहले आपको अलग-अलग ऐप द्वारा लिए जाने वाले वार्षिक ब्याज दर की तुलना अवश्य करनी चाहिए, क्योंकि यह आपके लोन रीपेमेंट की राशि को कम करने में मदद करेगा।
Online : घर बैठे पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए 10 ऐप
नीचे हम आपको घर बैठे पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए 10 शानदार ऐप बताने जा रहे हैं।
1.Indusind Bank Personal Loan : Online
2. mPokket: Instant Personal Loan : Online
यदि आप कम अमाउंट वाला कोई पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए mPokket एक अच्छा विकल्प है। इस के जरिए आप ₹500 से लेकर ₹30000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। यहां से आपको 2% से लेकर 6% तक का मासिक ब्याज देना पड़ सकता है। यह ऐप खासतौर से छात्रों को पर्सनल लोन उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया है। हालांकि सैलरी प्राप्त करने वाले लोग भी इसके जरिए लोन लेकर उसका फायदा उठा सकते हैं।
इस ऐप के द्वारा आप 30 दिनों से लेकर 120 दिनों तक के लिए लोन ले सकते हैं और उसे आसान किस्तों में चुका सकते हैं। इस ऐप में प्रोसेसिंग फीस भी बहुत ही कम है, जो ₹50 से लेकर ₹200 के बीच में होती है हालांकि इसके साथ आप को 18% अतिरिक्त जीएसटी भी भरना पड़ता है। उदाहरण के रूप में यदि आप ₹2000 का 3 महीने की अवधि के लिए 2% वार्षिक ब्याज के अनुसार लोन लेते हैं, तो आपको ₹200 प्रोसेसिंग फीस, ₹37 GST और 120 रूपए ब्याज देना पड़ता है।
यदि आप कॉलेज स्टूडेंट है तो आपको पहली बार ₹500 का लोन दिया जाएगा और उसे रीपेमेंट करने के बाद ₹1000 लिमिट हो जाएगी। इसी तरह से आप जैसे जैसे लोन लेकर उसका रीपेमेंट करते जाएंगे वैसे-वैसे ही लिमिट बढ़ती चली जाएगी। इसके अलावा यदि आप वेतन प्राप्त कर्मचारी हैं तो आपको ₹9000 से अधिक की मासिक सैलरी पर लोन दिया जा सकता है।
महत्वपूर्ण जानकारी –
छात्र के लिए जरूरी कागजात – | आधार कार्ड ,कॉलेज आईडी ,डीएल वोटर आईडी |
पेशेवर के लिए कागजात – | सेलरी स्लिप / ज्वाइनिंग लेटर /पैन कार्ड /आधार कार्ड |
न्यूनतम उम्र – | 18 साल |
लोन की राशि – | 500-30000 रुपये |
लोन अवधि – | 30 दिन -120 दिन |
प्रोसेसिंग फी | 50 -200 रुपये + 18% GST |
ब्याज दर मासिक | 2-6% |
व्याज दर वार्षिक | 24-48% |
प्रोसेसिंग | पेपर लेस |
मानता प्राप्त | RBI |
3. KreditBee: Instant Credit App:
KreditBee एक ऐसा इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप है जिसके द्वारा आप ₹1,000 से लेकर ₹3,00,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। जहां पर आपको 15 % से लेकर 29.95% वार्षिक ब्याज दर पर आसानी से लोन मिल जाता है जिसकी अवधि 62 दिनों से लेकर 15 महीनों तक हो सकती है। इसके साथ ही साथ यहां पर आसान मासिक किस्त भी उपलब्ध कराया जाता है। इस ऐप में आपको एक कार्ड भी उपलब्ध कराया जाता है जिसके द्वारा शॉपिंग किया जा सकता है या फिर उसके पैसे को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी किया जा सकता है।
यह एक सर्टिफाइड इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप है जो आपको आरबीआई द्वारा मान्यता प्राप्त एनबीएफसी और बैंकों से लोन दिलाता है। यदि आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा है या फिर आप अपना क्रेडिट स्कोर अच्छा बनाना चाहते हैं तो इसके लिए यहां से पर्सनल लोन लेकर उसे तय अवधि के भीतर भर सकते हैं। यहां से लोन लेने के लिए आपको सिर्फ अपना पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ देना होगा। एड्रेस प्रूफ के रूप में आप आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। खुद का रोजगार करने वाला व्यक्ति ₹40,000 से लेकर ₹3,00,000 तक का 3 महीने से लेकर 10 महीने तक की अवधि का लोन प्राप्त कर सकता है।
महत्वपूर्ण जानकारी –
नागरिकता | भारतीय |
न्यूनतम उम्र | 21 वर्ष |
अधिकतम उम्र | 45 वर्ष |
न्यूनतम सेलरी | 10 हजार रुपये प्रतिमाह |
लोन की राशि | 1000 से 300000 |
लोन की अवधि | 62 दिन से 15 महीने |
प्रोसेसिंग फी | 85 रुपए से 1250 रुपए तक |
ब्याज दर | 15%-29.95% तक |
डॉक्युमेंट्स | आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,सेलरी स्लिप | |
उपयुक्त | नौकरी ,व्यवसाय |
ये भी पढे –अब घर बैठे personal loan के साथ Home loan ले Navi App से
4. IIFL Personal Loan
5. Money View: Personal Loan App
Money View ऐप के जरिए आप बड़े ही आसानी से ₹10000 से लेकर ₹500000 तक का पर्सनल लोन कुछ ही मिनटों के अंदर प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ यहां पर आपको 16% से लेकर 39% वार्षिक ब्याज दर पर पर्सनल लोन दिया जा सकता है। यह अब आपको 3 महीने से लेकर 5 वर्षों की अवधि के लिए लोन उपलब्ध कराता है।
इस ऐप में Money View Card भी दिया गया है जिसे बिना किसी शुल्क के एक्टिवेट किया जा सकता है और साथ ही साथ इसमें कोई भी वार्षिक शुल्क भी नहीं लिया जाता है। इस कार्ड में आपको एक लिमिट दी जाती है जिसके जरिए आप तुरंत शॉपिंग करके बाद में भुगतान कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ इसमें आसान किस्तों में भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध है।
उदाहरण के लिए यदि आप 24% की वार्षिक ब्याज दर के साथ 12 महीने की अवधि के लिए 50,000 लोन लेना चाहते हैं, तो आपको ₹1,750 + 315 जीएसटी प्रोसेसिंग फीस के रूप में देना होगा। इस राशि पर ₹4,728 की EMI देनी होगी। हालांकि प्रोसेसिंग फीस काटकर ही लोन की आपके राशि बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी। केवाईसी की प्रक्रिया और अपने आय को वेरीफाई कराने के तुरंत बाद ही आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और कुछ ही घंटों में लोन प्राप्त कर सकते हैं। 21 से 57 वर्ष और 600 की सिबिल स्कोर वाले लोग इस ऐप से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
6. TrueBalance – Personal Loan App
TrueBalance ऐप ₹5000 से लेकर ₹50,000 तक का पर्सनल लोन उपलब्ध कराता है, जिसकी अवधि 62 दिनों से लेकर 115 दिनों की हो सकती है। आपको बता दें कि इस ऐप में आपको 60% से लेकर 154.8% तक का वार्षिक ब्याज देना पड़ सकता है। वार्षिक ब्याज दर ग्राहक के रिस्क प्रोफाइल और लोन चुकाने की अवधि पर निर्भर करता है। हालांकि वार्षिक ब्याज के मामले में यह अन्य किसी ऐप के मुकाबले थोड़ा मंहगा है, लेकिन यदि आप एक-दो महीनों के लिए लोन लेते हैं तो आपके लिए ब्याज की राशि कम पड़ जाएगी।
इस ऐप में लोन राशि का 3%+GST (प्रोसेसिंग फीस का 18%) चुकाना पड़ता है, जिसे Disbursal Amount में काट कर भेजा जाता है। यदि आप 5% मासिक ब्याज की दर से 3 महीने के लिए ₹10000 का लोन लेते हैं तो आपको ₹354 प्रोसेसिंग फीस और ₹1500 कुल ब्याज देना होगा। इस अनुसार आपको ₹3833 की EMI भरनी होगी। इसका मतलब आपका कुल रीपेमेंट अमाउंट ₹11,854 हो जाएगा। इस ऐप में आप बड़े ही आसानी से लोन रीपेमेंट कर सकते हैं क्योंकि इसके लिए कई सारी भुगतान विधियां जैसे यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, इत्यादि दी गई हैं।
7. HomeCredit- Personal Loan
HomeCredit एक भरोसेमंद लोन ऐप है जिसे पूरे भारत में काफी प्रसिद्धि मिली हुई है। इस ऐप के द्वारा आप ₹5000 से लेकर ₹500000 तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसमें आपको 3 महीने से लेकर 51 महीनों की अवधि के लिए न्यूनतम 18% से लेकर अधिकतम 56% वार्षिक ब्याज दर पर पर्सनल लोन मिल जाएगा। इसमें आपसे 2% से लेकर 5% तक की प्रोसेसिंग फीस ली जाती है जो लोन अमाउंट पर निर्भर करती है।
उदाहरण के रूप में यदि आप 12 महीने के लिए ₹50000 का लोन लेते हैं तो आपको 18% वार्षिक ब्याज देना होगा और उस पर 2% यानी ₹1000 प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। इस हिसाब से आपको ₹4584 EMI जमा करनी होगी। यदि सभी को मिला दिया जाए तो ₹50000 के लोन पर आपको कुल ₹55008 भुगतान करना होगा।
होम क्रेडिट अपने ग्राहकों के लिए उज्जवल EMI कार्ड भी उपलब्ध कराता है, जिसमें आप को अधिकतम ₹75000 की लिमिट मिल सकती है। आप इस कार्ड का इस्तेमाल देश भर के 31000 से अधिक दुकानों पर कर सकते हैं। इस ऐप में डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया बहुत ही आसान है क्योंकि आपको मात्र अपना आधार कार्ड पैन कार्ड और इनकम को वेरीफाई करना होगा।
यदि आप होम क्रेडिट से पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप की उम्र 19 वर्ष से लेकर 68 वर्ष होनी आवश्यक है। इसके साथ ही साथ उज्जवल कार्ड के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष होनी चाहिए।
8. Bajaj finserv Personal Loan
9. MoneyTap – Credit Line & Loan:
MoneyTap वेतन प्राप्त कर्मचारियों के लिए एक बहुत ही अच्छा पर्सनल लोन ऐप है, जिसमें आपको बहुत ही कम इंटरेस्ट के साथ तुरन्त क्रेडिट अप्रूवल मिलता है। इस ऐप के द्वारा आप अधिकतम ₹500000 तक का क्रेडिट लाइन प्राप्त कर सकते हैं और उसे तुरंत अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं। इस ऐप में न्यूनतम वार्षिक ब्याज की दर की शुरुआत 13% से होती है और लोन की अवधि 3 महीने से लेकर 36 महीनों के लिए हो सकती है।
यदि आप किसी सरकारी या प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं और आपकी सैलरी ₹30,000 से अधिक है तो आप यहां से क्रेडिट लाइन प्राप्त कर सकते हैं। यह ऐप कुछ चुनिंदा ग्राहकों को ₹10,000 तक का पर्सनल लोन बिना किसी इंटरेस्ट के उपलब्ध कराता है। यदि इसके कुछ और विशेषताओं की बात करें तो यहां पर क्रेडिट लाइन की शुरुआत ₹3000 से होती है जो अधिकतम ₹5,00,000 तक जा सकती है। हालांकि यह आपकी सैलरी और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है।
इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप क्रेडिट लाइन से जितना पैसा लेते हैं, सिर्फ उसी का इंटरेस्ट देना पड़ता है। उदाहरण के तौर पर यदि आपको ₹5,00,000 का क्रेडिट लाइन मिला है और आप उसमें से सिर्फ ₹50,000 ही निकालते हैं, तो आपको सिर्फ इसी का इंटरेस्ट और प्रोसेसिंग फीस वगैरह देना होगा। इसमें आपको आसान किस्तों पर लोन दिया जाता है, जिसे आप समय से भुगतान करके अपना क्रेडिट स्कोर बेहतर बना सकते हैं।
उदाहरण के तौर पर यदि आप 12 महीने की अवधि के लिए 13% वार्षिक ब्याज की दर से ₹1,00,000 का लोन लेते हैं तो आपको इसमें 2% + जीएसटी के रूप में ₹2360 और लाइन सेटअप फीस के रूप में 499 + जीएसटी यानी ₹528 चुकाना होगा। इसके अलावा आपको लोन की अमाउंट पर 13% वार्षिक ब्याज और अलग-अलग शुल्क मिलाकर कुल ₹7181 अतिरिक्त देना होगा। इस अनुसार आपको ₹8932 की EMI भरनी होगी।
इसका मतलब यह है कि यदि आप एक साल की अवधि के लिए 13% वार्षिक ब्याज की दर से ₹100000 का पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको कुल ₹1,10,129 का भुगतान करना होगा। आपको बता दें कि यह जरूरी नहीं है कि आपको 1 साल की अवधि के लिए 13% से लेकर अधिकतम 36% तक हो सकती है। क्योंकि वार्षिक ब्याज दर आपके रिस्क प्रोफाइल पर निर्भर करती है।
इस ऐप से लोन प्राप्त करने के लिए आपको अपना आधार नंबर, आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो या सेल्फी और मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी की आवश्यकता पड़ेगी। इन सब डाक्यूमेंट्स का इस्तेमाल करके आप ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं।
10.Faircent Personal Loan
अन्तिम विचार:
हमारे सलाह के अनुसार आपके लिए Navi, Money View और IDFC FIRST BANK ऐप लोन लेने के लिए सबसे अच्छे विकल्प हो सकते हैं। हालांकि अलग-अलग ऐप अलग-अलग वार्षिक ब्याज लेते हैं इसीलिए आप कम वार्षिक ब्याज और प्रोसेसिंग शुल्क वाले ऐप को चुन सकते हैं ,और कुल रीपेमेंट अमांउट को कम कर सकते हैं। इस मामले के IDFC FIRST BANK एक बेहतर विकल्प है, क्योंकि इसमें कम वार्षिक ब्याज दर लिया जाता है, साथ ही साथ यह एक भरोसेमंद बैंक भी है, जिसके कई सारे ब्रांच अलग-अलग शहरों में उपलब्ध हैं। इस तरह आप घर बैठे Mobile App से लोन कैसे ले ये जान सकते है |
आशा है यह app आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा |इनसे जुड़े आपके मन मे कोई और भी सवाल है तो हमे जरूर लिखे ! धन्यवाद |
FAQs –
mPocket app से कितना पर्सनल लोन मिलता है ?
इस ऐप के जरिए आप ₹500 से लेकर ₹30000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
IDFC first Bank से कितने दिन के लिए लोन मिलता है ?
12 महीने से लेकर 84 महिना तक के लिए |
HomeCredit- Personal Loan की क्या विशेषता है ?
HomeCredit एक भरोसेमंद लोन ऐप है जिसे पूरे भारत में काफी प्रसिद्धि मिली हुई है। इस ऐप के द्वारा आप ₹5000 से लेकर ₹500000 तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसमें आपको 3 महीने से लेकर 51 महीनों की अवधि के लिए न्यूनतम 18% से लेकर अधिकतम 56% वार्षिक ब्याज दर पर पर्सनल लोन मिल जाएगा। इसमें आपसे 2% से लेकर 5% तक की प्रोसेसिंग फीस ली जाती है जो लोन अमाउंट पर निर्भर करती है।
MoneyTap – Credit Line & Loan ब्याज दर क्या है ?
इस app से वार्षिक ब्याज की दर की शुरुआत 13% से होती है और लोन की अवधि 3 महीने से लेकर 36 महीनों के लिए हो सकती है।
ये भी पढ़ें –
- ये 5 best health Insurance policy है सबसे फायदे मंद |
- 2022 में बिना निवेश किए मोबाइल से पैसा कमाने के 10 तरीके | 10 Ways To Earn Money From Mobile Without Investment in 2022 in Hindi .
- Credit card से cryptocurrency कैसे खरीदें ? | How to buy crypto currency from credit card in Hindi ?
- अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड के साथ कैसे लिंक करें ? | How to link your bank account with Adhar card easily in Hindi .
- Top 5 Lifetime Free Credit Card in 2022- Hindi|