RD (Recurring deposit) क्या होता है ? HDFC बैंक में RD कैसे खोलें ?| HDFC RD Account online opening in Hindi.

आप इस लेख मे पढ़ने वाले है –RD account क्या है ? HDFC बैंक के नेट बैंकिंग से RD account कैसे खोलें ? HDFC मोबाइल बैंकिंग app से कैसे RD अकाउंट बनाएं ? समय से पहले RD ACCOUNT को कैसे CLOSE करे ? RD के इन्सटॉलमेंट कैसे जमा करे ? HDFC के Recurring deposit पर कितना Intrest मिलता है ? HDFC में RD Account के फायदे ?

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आज की इस महंगाई भरी ज़माने में किस काम के लिए पैसे जुटा पाना कितना मुश्किल है न। ऊपर से बढ़ती दामों के साथ ये और भी मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में बैंक से लोन या फिर कोई चीज़ बंधक रखके लोन लेने के सिवा दूसरा कोई चारा नहीं सूझता। मगर ऐसे अफदा को आप समय से पहले ही सामना करने की तैयारी करेंगे तो इसे टाला जा सकता है।

दोस्तों, केसा हो अगर भबिष्य में होने वाले कुछ काम के लिए आप आज से ही थोड़ा थोड़ा जमा करे और उस पर आपको ब्याज यानि की इंटरेस्ट भी मिले। कितनी सुकून की बात है न!

महत्वपूर्ण जानकारी

RD (Recurring deposit) account क्या है ?

दोस्तों, ऐसी ही सुविधा भारत के कई सारे बैंक recurring deposit  के तहत देते आ रहे है। हम सामान्य भाषा में RD account कहते हैं। जिसमे के आप आज से ही हर महीने थोड़ा थोड़ा करके पैसे जमा करते है। और एक निश्चित अवधि के बाद बैंक आपको उस रकम को तय की हुई ब्याज के साथ लौटाती है।  ऐसे में आप शादी हो या बचों के पढाई या फिर गाड़ी खरीदना हो या घर,पहले से ही आवश्यक राशि का इंतेजाम कर सकते है।

दोस्तों, आज हम आपको बताने वाले है HDFC बैंक के इन्टरनेट बैंकिंग और एप्लीकेशन से बड़ी आसानी से कैसे RD account अकाउंट खोल सकते है। 

HDFC बैंक के नेट बैंकिंग से RD (Recurring deposit) account कैसे खोलें ?

दोस्तों, बिना बैंक के ब्रांच में जा कर रेकरिंग डिपाजिट अकाउंट खोलने के लिए पूरे प्रक्रिया को ध्यान से पढ़े और एक एक बात को समझे। तभी जा कर आपको RD account खोलने में आसानी होगी।

  • HDFC बैंक के ऑनलाइन पोर्टल पे जाये। 

(सलाह- हमेशा अपने ब्राउज़र में सिक्योरिटी सेटिंग को अपडेट रखा करे, फ़ोन या कंप्यूटर पर एंटी वायरस अछि कंपनी के ड़ाला करे। बैंक या ब्यक्तिगत जानकारियां किसी भी कैफ़े में कभी इस्तेमाल न करे)

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
  • HDFC बैंक के साइट खोलने पर आपको अपने बाएं तरफ(Left hand side) पर नेट बैंकिंग के लॉगिन के लिए ऑप्शन दिख जायेगा। 
  • वहां अपना नेट बैंकिंग के यूजर नेम और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करे।

( अपना यूजर नेम या पासवर्ड कभी भी किसी के साथ साझा न करे। इससे आप Financial froud के शिकार बन सकते है)

  • आपके HDFC की नेट बैंकिंग में लॉगिन हो जाने के बाद आपको फिर से Left hand side पर Transact का ऑप्शन दिखेगा।  Transact के ऑप्शन पर क्लिक करे। 
  • Transact के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको Open new recurring deposit account का ऑप्शन दिख जायेगा। उस पर क्लिक करे।
  • Open new recurring deposit account पर क्लिक करने के बाद आपको एक फॉर्म दिखने लगेगा। जिसमे आपके पहले Option पर From account होगा यानि के जिस अकाउंट से आपके हर महीने RD के Instsllment काटेंगे।
  •  दूसरे Option में आपको Place of recurring deposit के Option देखने को मिलेंगे, इसमें दो Option होंगे- Home branch और Other । अगर आप अपने Home branchमें ही अपना RD खोलना चाहते है तो Home branch को Select कीजिये , जिसमे की Home branch के एड्रेस अपने आप Fillupहो जायेंगे। अगर आप Other branch select करते है तो आपको एड्रेस भरना पड़ेगा।
  • अपने Branch selection के बाद आपको Installment amount के Option देखेने को मिलेगा, आप हर महीने कितने का डिपाजिट करना चाहते है उस हिसाब से चुनिए। कम से कम ₹1000 और अधिक से अधिक 2 करोड रुपए से शुरुआत कर सकते हैं। Installment amount के पास ही आपको Intrest rates के ऑप्शन भी दिख जायेंगे , आप उधर से Intrest rates भी देख सकते है।
  • फिर आपको deposit period के option दिख जायगा, आप अपने हिसाब से deposit period चुन सकते है। आप कम से कम 6 महीने और अधिक से अधिक 120 महीने तक आर डी खाता खुलवा सकते हैं।
  • Deposit period के बाद आपको RD maturity option मिल जायेंगे। इसमें आपको 3 ऑप्शन देखने को मिलेगा। RDmaturity के बाद आप उस पैसे को कहाँ Transfer करना चाहते है आपको सेलेक्ट करना होगा। 
  • अगर आप Maturity to account को सेलेक्ट करते है तो Maturity के बाद आपके Principle amount और Intrest जो भी आपको मिलता है वो आपके Select की हुई Account में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
  • अगर आप Maturity proceed to FD (PRINCIPAL+INTEREST) पर क्लिक करते है तो आपके Maturity अमाउंट आपके FD Account पर चले जायेंगे।
  • तीसरे Option पर आपको Maturity proceed to FD(Principle only) को सेलेक्ट करने से आपके सिर्फ Primciple amount आपके FD Account में transfer होंगे और ब्याज की राशि आपके सेविंग अकाउंट पर आ जायेंगे।
  • फिर आपको Principle and intrest credit account number के ऑप्शन मिलेंगे। आप अपना बचत खाता से किस अकाउंट में Transfer करेंगे यह चुन सकते है।
  • फिर आपको Nominee select के Option मिलेंगे। इसमें आप अपने Saving account के Nominee को रख सकते है या फिर आप चाहे तो नया NOominee भी ऐड कर सकते है।
  • सारे Dtails भरने के बाद आपको Continue का Option मिल जायेगा। आप Continue पर क्लिक करे।
  • Continue पर क्लिक करने के बाद आपके द्वारा भरे गए सारे Information को आप दुबारा जाँच कर सकते है। फिर आपको Confirmation का Option मिल जायेगा। उस पर क्लिक करते ही आप अपना नया RD Account तैयार पाएंगे।  

HDFC मोबाइल बैंकिंग App से कैसे (Recurring deposit) RD अकाउंट बनाएं।

इसके लिए आपको सबसे पहले HDFC Mobile banking app को Open करके उसपे अपना log in PIN को डालकर आप खोले।

APP खोलने के बाद Left hand side पर आपको 3 Lines देखने को मिलेंगे। उस पर क्लिक करे। फिर आपको Save के Option पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही Deposit के Option दिख जायेंगे। उसमे से आप Open Recurring deposit account के Option को चुन सकते है। 

Open Recurring Deposit के option को चुनने के बाद आपको RD से जुड़े बाकि जानकारी यां आपको देखने को मिल जायेंगे।

STEP1- इसमें आपको Monthly deposit का Option मिल जायेगा। जिसमे आप हर महीने कितने का RD करना चाहते है उसे चुनना होगा। फिर आपको Duration के Option में RD की अवधि चुनना होगा।

Monthly deposit और Duration भरने के बाद आपको Maturity intruction में Maturity के बाद आपके Maturity amount को FD में ट्रांसफर करना चाहते या फिर Saving account में पूछा जाता है। आप अपने हिसाब से उसको चुन सकते है।

सारे Details भरने के बाद आपको Continue का ऑप्शन मिल जायेगा। आप उस पर क्लिक करके second step पर जा सकते है।

STEP2- इसमें आपको Additional information के तौर पे ब्रांच एड्रेस्स और नॉमिनी के बारे में पूछा जाता है है। अगर आपके बचत खाता जिस ब्रांच मे है उसी ब्रांच में ही आप अपना RD Account खुलवाना चाहते है तो Home Branch को चुनिये , अन्यथा आप Other पर Select कर सकते है। Other पर Select करने से आपको ब्रांच के सभी सूचना खुद भरने होते है। 

उस तरह नॉमिनी भी आप बचत खाता वाले रख सकते है या फिर चाहे तो आप नया नॉमिनी भी ऐड कर सकते है।

सारे जानकारी भरने के बाद आपको Deposit overview का Option मिल जायेगा। जिसमे आप अपना Rate of intrest , और Maturity ammount अदि देख सकते है।

उसके बाद Terms and conditions को सेलेक्ट करते ही आपका नया RD Account खुल जायेगा।

समय से पहले RD (Recurring deposit) Account को कैसे Close / Cancle करे?

दोस्तों, अगर किसी भी कारन से आप RD Account को Continue नहीं कर पा रहे है या फिर नहीं करना चाहते तो आप इसे क्लोज/कैंसल भी कर सकते है। पर इसमें आपको कुछ कैंसल फीस लगते है।

तो चलिए जान लेते है कि कैसे आप इसको Cancel या Close कर सकते है।

HDFC RD (Recurring deposit)  को Net Banking से Close कैसे करे –

  1. अगर आप अपना RD Account को Net Banking से Close / cancle करना चाहते है, तो आपको HDFC पोर्टल में जाकर Net banking मे लॉगिन करना पड़ेगा। 
  1. Login के बाद आपको बाएं तरफ Transact का Option मिल जायेगा। Transact में जाने के बाद आप Liquidate RD / My pension fund को चुने। 
  1. इसके बाद आपको Recurring और My pension fund के Option मिल जायेंगे।
  2. इसमें Recurring का Option चुने और नीचे दिए हुए Credit account number को जाँच ले, उस Account मे आपका RD के राशि जमा होंगे।
  1. इसके बाद Term and conditions टिक करके Continue करे। फिर आपको Summary में आपके Deposit Amount और Intrest देखने को मिल जायेंगे। इसको Confirm करते ही आपका RD Account Close /cancle हो जायेगा।

HDFC RD (Recurring deposit) को Mobile App से कैसे Cancel / Close करे ?

  • इसके लिए आपको मोबाइल एप से लॉग इन पिन इंटर करके लॉगिन करे |
  • उसके बाद Overview Section पर क्लिक करे |
  • वहाँ आपको सारे RD देखने को मिल जायेंगे।
  • उस में से आप जिस RD को Cancel /Close करना चाहते है उसे चुने।
  • फिर Break this deposit के Option पर click करे।
  • इसपे Click करने के बाद Term and conditions पर Click करे।
  • फिर उसे Confirm करने के बाद आपका RD Cancel/Close हो जायेगा।
  • आपके के दी हुई Saving account पर इसके राशि को जमा कर दी जायेगी। 

RD के इन्सटॉलमेंट कैसे जमा करे ?

अगर अपने अपना RD account को ऑनलाइन या नेट बैंकिंग से ओपें किया है तो आपको अपनी किस्त अपने आप आपके बचत खाते से काट ली जाती है | इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है | कहने का मतलब ये है की आपके RD Account बनाते वक़्त जिस Saving account के डिटेल्स डाले होंगे उससे ही हर महीने आपके RD Account के installment अपने आप तय की गयी तारीख को जमा होंगे।

इसके लिए आपके Saving account पर पर्याप्त राशि का होना सुनिश्चित करे। 

HDFC के Recurring deposit पर कितना Intrest मिलता है –

Recurring deposit पर मिलने वाले इंटरेस्ट समय समय पर बदलता रहता है। RD बनाते वक़्त आप इसे चेक कर सकते है। 

अभी के RD पर लागू Interest rates

6 महीने तक – इसमें आपको 6.70% तक का interest rate मिलते है। अगर आप senior citizen है तोह आपको additional .50% तक ज्यादा इंटरेस्ट मिलेंगे। NRI होने पर आपको इसपे interest नहीं मिलेंगे।

12 महीने से 15 महीने के बीच – आपको इसमें 7.10℅ का interest मिलते है। वही senior citizen होने पर आपको 7.60% का इंटरेस्ट मिलता है।

HDFC में RD Account के फायदे

  • HDFC बैंक में RD Account खोलने पर आपके Saving account से हर महीने तय की गयी राशि कट ली जाती है। इसके लिए आपको बैंक जाने की जरुरत नहीं है।
  •  इसमें आप किसी भी बर्ग के आयु में आने से कोई फर्क नहीं , अगर आप Minor भी है तो अभिभावक के मदद से यह Account खोल सकते है।
  • इसपे मिलने वाले Interest पर आपके TDS नहीं काटेंगे।
  • Joint RD Account होने पर आपके Saving account पर रहने वाले नॉमिनी ही RD के नॉमिनी रहेंगे।

निष्कर्ष

हम आज HDFC बैंक में RD Account से संबन्धित सभी पहलुओ पर चर्चा की ।आशा है की आप को RD Account बनाने में कोई दिक्कत नहीं आने वाली है। अपना राय हमे कमेंट्स में जरूर दे।

FAQs

RD (Recurring deposit) Account के लिए क्या क्या जरूरी होता है ?

RD (Recurring deposit) Account के लिए सामन्यात : उस बैंक मे बचत खाता को जरूरी माना जाता है | बचत खाता के लिए जमा किए गए सभी कागजात आपके RD (Recurring deposit) Account के लिए काफी होता है |

RD (Recurring deposit) Account मे senior citizen के लिए क्या खास सुविधा दी जाती है ?

RD (Recurring deposit) Account मे senior citizen के लिए सामन्यात : 0.50% तक ज्यादा ब्याज दर दी जाती है ,जो हर बैंक मे अलग अलग हो सकती है |

RD (Recurring deposit) Account मे कितना ब्याज मिलता है ?

RD (Recurring deposit) Account मे लगभग 6.70% तक ब्याज दर मिल सकता है ,लेकिन ब्याज दर पूर्णत: आपके द्वारा जमा की जाने वाली राशि ,परिपक्वता के समय और बैंक के वर्तमान स्कीम पर निर्भर करता है |

RD (Recurring deposit) Account कैसे काम करता है ?

RD (Recurring deposit) Account पूर्णत: स्वचालित होती है | बस एक बार आपको अकाउंट खोल्न होता है ,फिर ईएमआई अपने आप बचत खाता से कट जाती है ,तथा समय पूरा होने पर स्वत : बचत खाता मे ब्याज सहित पूरी राशि जमा हो जाती है |

HDFC बैंक RD (Recurring deposit) Account मे कितना ब्याज देती है ?

HDFC बैंक RD (Recurring deposit) Account मे ब्याज सामन्यात : 7% तक दे सकती है ,जो हर समय बदलता रहता है |

HDFC बैंक RD (Recurring deposit) Account खोलने के लिए कम से कम तय राशि क्या है ?

HDFC बैंक RD कम से कम 500 रुपए प्रति महिना तक का खोल सकते है | ऊपरी राशि की कोई सीमा नहीं है |

HDFC बैंक RD (Recurring deposit) Account के परिपक्वता की क्या सीमा होती है ?

HDFC बैंक RD (Recurring deposit) Account आप कम से 6 महिना और अधिकतम 10 साल के लिए खोल सकते है |

ये भी पढ़ें

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Exclusive content

Latest article

More article