Crypto Trading क्या होती है ? | 5 Best Apps for Crypto Trading in India in Hindi.

Crypto Trading क्या होती है ? | 5 Best Apps for Crypto Trading in India in Hindi.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

पिछले कुछ सालों से भारत में बहुत सारे लोग क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करना पसंद कर रहे हैं। क्योंकि कई सारी क्रिप्टो करेंसी ने अपने निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिया है। Bitcoin की सफलता के बाद कई सारी क्रिप्टो करेंसी शुरू हुई और उन्होंने अपने निवेशकों को रातों-रात बेहतर रिटर्न भी दिया। 

हालांकि भारत में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो क्रिप्टो करेंसी में निवेश तो करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें इसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी नहीं है। इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Crypto Trading क्या होती है? इसे कैसे करें? इसके साथ ही साथ हम आपको भारत में Crypto Trading के लिए 5 Best Apps: भी बताएंगे।

Crypto Trading क्या होती है?

यदि आप स्टॉक मार्केट में निवेश करते होंगे तो आपको स्टॉक ट्रेडिंग के बारे में अच्छी तरह से जानकारी होगी। ही किसी तरह से क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने को Crypto Trading कहा जाता है। Crypto Trading करने के लिए अब भारत में कई सारे प्लेटफॉर्म लांच किए जा चुके हैं जिसमें क्रिप्टो एक्सचेंज दी गई होती है। यहां पर आपको अलग-अलग प्रकार के क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने की सुविधा मिलती है। 

अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर न्यूनतम निवेश की सीमा तय की गई है। Crypto Trading प्लेटफॉर्म की सबसे अच्छी बात यह होती है कि यहां पर आप 1 क्रिप्टो करेंसी यूनिट की कीमत के बजाय कम पैसे भी निवेश कर सकते हैं। इसमें यह जरूरी नहीं है कि आपको एक यूनिट खरीदने की बाध्यता हो, क्योंकि कई सारे क्रिप्टो करेंसी के एक यूनिट की कीमत लाखों रूपए में होती है।

Crypto Trading कैसे करें?

यदि आप Crypto Trading करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म को चुनना होगा। क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म आपको Crypto Trading करने की सुविधा उपलब्ध कराते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग प्रकार के क्रिप्टो करेंसी की जानकारी दी गई होती है और साथ ही साथ उनमें निवेश करने की सुविधा भी मिलती है। इतना ही नहीं यहां पर हर क्रिप्टो करेंसी की वर्तमान कीमत और पिछली कीमत के साथ साथ उतार-चढ़ाव की भी पूरी जानकारी दी गई होती है।

कई सारे Crypto Trading प्लेटफॉर्म अपने निवेशकों के लिए विशेषज्ञों द्वारा सबसे अच्छे क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने की जानकारी भी प्रदान करते हैं और साथ ही साथ उसमें निवेश की पूरी प्रक्रिया भी समझाते हैं। यहां पर आप क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित सभी प्रकार का डाटा प्राप्त कर सकते हैं ताकि आपको निवेश करने में आसानी हो सके।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

क्रिप्टो एक्सचेंज में ट्रेडिंग करने के लिए आपको सबसे पहले किसी ऐप को चुनकर उसमें अपना अकाउंट रजिस्टर करना होता है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के दौरान आपको अपने व्यक्तिगत जानकारी के साथ-साथ बैंक से संबंधित जानकारी भी मुहैया करानी होती है। इन सभी प्रकार की जानकारियों को देने के बाद आपकी केवाईसी पूरी होती है और इसके बाद आप किसी भी क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर सकते हैं या Crypto Trading कर सकते हैं।

भारत में Crypto Trading के लिए 5 Best Apps:

भारत में Crypto Trading के लिए कई सारे ऐप लॉन्च किए जा चुके हैं। जिस तरह से आप आसानी से स्टॉक ट्रेडिंग कर सकते हैं ठीक उसी प्रकार से Crypto Trading भी की जा सकती है। नीचे हम आपको भारत में Crypto Trading के लिए 5 Best Apps:बताने जा रहे हैं।

1. CoinDCX:

भारत में Crypto Trading के लिए CoinDCX एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म माना जाता है। यह आप को बड़े ही आसानी से 200 से भी अधिक Crypto Coins में निवेश करने की सुविधा उपलब्ध कराता है। इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि यहां पर कोई भी नौसिखिया व्यक्ति भी बड़े ही आसानी से किसी भी Crypto Coin को खरीद सकता है और उसे बेच सकता है। इस ऐप में पैसे जमा करने के लिए कई सारी भुगतान विधियां दी गई हैं जिनमें क्रेडिट कार्ड डेबिट, कार्ड नेट बैंकिंग, IMPS RTGS, NEFT शामिल हैं।

पहले UPI के जरिये भी भुगतान कर क्रिप्टो लिया जा रहा था पर अब NPCI ( National Payment Carporation of India ) द्वारा सभी भारतीय क्रिप्टो एक्स्चेंज पर UPI से लेनदेन पर पूर्णत: रोक लगा दी गयी है | इसका मतलब ये है की UPI की सेवा किसी भी निवेशक को अब क्रिप्टो खरीदने के लिए नहीं मिलेगी |

यदि आप किसी भी Crypto Coin को बेचना चाहते हैं तो सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसमें OTP Verification Process भी दिया गया है। इस ऐप से आप न्यूनतम ₹1000 Withdrawal कर सकते हैं। यहां पर आपसे 0.1% maker और taker fees भी लिया जाता है। हालांकि इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि यहां पर Money Withdrawal करते समय यूजर्स से कोई चार्ज नहीं लिया जाता है।

2. WazirX:

WazirX भारत में बहुत ही पॉपुलर Crypto Trading प्लेटफॉर्म है जो आपको भारतीय रूपए, यूएस डॉलर, बिटकॉइन, इत्यादि का प्रयोग करके किसी भी क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने की सुविधा उपलब्ध कराता है। यदि आप चाहें तो WazirX के खुद के Crypto Coin WRX में निवेश कर सकते हैं। इसको इनमें निवेश करने के लिए आप भारतीय रुपए का भी प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि यह भारत के निवेशकों के लिए पूरी तरह से उपलब्ध है।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी इस ऐप में कई सारे इंतजाम किए हैं और यहां पर सभी प्रकार के लेनदेन एसएसएल सिक्योरिटी के साथ सुरक्षित किए गए हैं और साथ ही साथ इसमें बैंक लेवल की सिक्योरिटी भी प्रोवाइड कराई जाती है। यह ऐप लेनदेन के मामले में बहुत ही सुरक्षित है क्योंकि इसमें Passcode का इस्तेमाल करना होता है। WazirX 0.2% Taker और Maker Fess लेता है। NEFT, IMPS और RTGS पर ₹5.9 का शुल्क भी देना पड़ता है | जबकि UPI के द्वारा बिना शुल्क के पेमेंट किया जा सकता है।

3. UnoCoin:

UnoCoin का इंटरफ़ेस बहुत ही साधारण है। इस एप के द्वारा Crypto Trading करने के लिए आपको अकाउंट बनाने और केवाईसी करने की आवश्यकता पड़ती है। इसमें Auto-sell फीचर भी दिया गया है। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने कॉइन को बेचने की एक निश्चित तिथि सेट कर सकते हैं और इस तिथि पर आपका वह कॉइन खुद ब खुद बिक जाएगा और आपको वह कीमत मिल जाएगी। इसके साथ ही साथ यह आपको अधिकतम कीमत को भी सेट करने की सुविधा देता है यानी यदि उसको इनकी कीमत आपके द्वारा सेट किए गए लेवल तक पहुंचा तो वह खुद-ब-खुद दिख जाएगा और आपको उसका पैसा आपके अकाउंट में मिल जाएगा।

इसके अलावा UnoCoin अपने यूजर्स से 0.7% चार्ज भी लेता है। हालांकि आपको शुरुआती 60 दिनों में ही 0.7% का चार्ज देना पड़ेगा जबकि 60 दिनों के बाद यह चार्ज घटकर 0.5% तक हो जाता है। इतना ही नहीं आपका अकाउंट गोल्ड मेंबरशिप में भी अपग्रेड हो जाता है और आपको कई प्रकार की सुविधाएं मिलने लगती है। इस ऐप में पैसे जमा करने की न्यूनतम सीमा ₹1000 निर्धारित की गई है। इस ऐप में भुगतान की भी कई सारी विधियां दी गई हैं जिस पर अलग-अलग प्रकार के चार्ज भी लिए जाते हैं। यदि आप मोबिक्विक के जरिए इस ऐप में पैसे जमा करते हैं तो आपको 2% चार्ज देना होता है। इसके साथ ही साथ डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से पैसे जमा करने पर बैंक द्वारा कुछ चार्ज लिया जा सकता है। हालांकि IMPS, RTGS और NEFT पर कोई चार्ज नहीं लिया जाता।

4. ZebPay:

ZebPay एक बहुत ही जाना-माना Crypto Trading प्लेटफॉर्म है जो आपको मात्र ₹100 से ट्रेडिंग शुरू करने की सुविधा उपलब्ध कराता है। यदि आप UPI के जरिए इस ऐप में पैसे जमा करना चाहते हैं तो इस की न्यूनतम सीमा ₹100 निर्धारित की गई थी ,पर अब NPCI के रोक लगाए जाने के बाद इस सेवा का लाभ नहीं ले सकते । हालांकि यदि आप UPI के अलावा किसी अन्य भुगतान विधि का उपयोग करके पैसे जमा करते हैं तो इस की न्यूनतम सीमा ₹1000 तय की गई है। 

इस एप के द्वारा आप रेफरल कमीशन भी कमा सकते हैं। उदाहरण के रूप में यदि आप अपने अकाउंट से किसी दूसरे यूजर को इस ऐप की रेफरल लिंक शेयर करते हैं और वह व्यक्ति आपके इस रेफरल लिंक का उपयोग करके ऐप को डाउनलोड करता है और उसमें रजिस्ट्रेशन करने के बाद ट्रेडिंग करना शुरू करता है तो उसके द्वारा भुगतान की जाने वाली ट्रेडिंग फीस का 50% कमीशन आपको दिया जाएगा। आपको बता दें कि या ट्रेडिंग फीस का कमीशन आपको 1 सालों तक मिलता रहेगा। यानी आप ट्रेडिंग करने के साथ-साथ रेफरल कमीशन भी प्राप्त कर सकते हैं और अपनी कमाई और निवेश बढ़ा सकते हैं।

इस ऐप में 0.15% मेकर फीस और 0.25% टेकर फीस और 0.10 प्रतिशत ट्रेडिंग फीस ली जाती है। इसमें UPI पेमेंट पर ₹15 रूपए और अन्य किसी मेथड से डिपॉजिट करने पर 1.77% चार्ज देना पड़ता है, जबकि Withdrawal Fees ₹10 है।

5. CoinSwitch Kuber: 

CoinSwitch Kuber भी भारत में एक पॉपुलर Crypto Trading प्लेटफॉर्म है जिसमें आप 100 से भी अधिक क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर सकते हैं। यह ऐप अपने शुरुआती 100000 ग्राहकों से अधिकतम 100 दिनों तक कोई भी ट्रेडिंग फीस नहीं लेता है। इस एप के द्वारा Crypto Trading करने के लिए आपको सबसे पहले अकाउंट बनाना और केवाईसी की प्रक्रिया पूरा करना होता है। यहां पर नेट बैंकिंग के साथ-साथ पैसे जमा करने की कई सारी भुगतान विधियां दी गई है। अपने अकाउंट को सिक्योर करने के लिए आप इसमें 4 अंकों के पिन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

निष्कर्ष: 

इस ऐप में हमने आपको Crypto Trading क्या होती है? इसे कैसे करें? Crypto Trading के लिए 5 Best Apps के बारे में जानकारी दी है। इस लिस्ट में शामिल CoinDCX ऐप Crypto Trading के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म है जिसमें कम फीस ली जाती है। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने करीबियों के साथ शेयर जरूर करें। इसी तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें।

HOME PAGE

ये भी पढ़ें –

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Exclusive content

Latest article

More article