आज हम जियो कॉइन के बारे में आपको बताएंगे कि यह jio coin क्या है? यह कब launch होगा? Jio coin की कीमत कितनी होगी? Jio coin को कैसे व कहां से खरीदें? Jio coin का भविष्य क्या है? इन सभी पर हम सिलसिलेवार आप से चर्चा करेंगे।
क्रिप्टो करेंसी के बारे में हम आपसे पिछले कुछ पोस्ट में लगातार बात करते आ रहे हैं । यह क्रिप्टोकरंसी सारी दुनिया में तेजी से अपने अस्तित्व को बढ़ाने में लगी हुई है। पर आज हम बात करेंगे jio coin की। जो भारत की एक बहुत बड़ी ब्रांड reliance का उत्पाद है ,और आज कल बहुत ही चर्चा मे है क्योकि jio का नाम सुनते ही हम सभी के मन में एक विश्वास झांकता है और इस विश्वास की वजह है हमारा jio के साथ का experience.
आज हम इसी बारे मे चर्चा करेंगे jio coin क्या है? यह कब launch होगा? Jio coin की कीमत कितनी होगी? Jio coin को कैसे व कहां से खरीदें? Jio coin का भविष्य क्या है? इन सभी पर हम सिलसिलेवार आप से चर्चा करेंगे। या ये कहे की आज हम आपको jio coin के बारे मे ओ सब कुछ चर्चा करने वाले है ,जो आप जानना चाहते है ,तो बने रहिए लेख के अंत तक |
Jio coin क्या है ?
क्रिप्टो करेंसी की दुनिया में बिटकॉइन के नाम से आप सभी परिचित हैं। ठीक इसी प्रकार रिलायंस जिओ भी अपना भारतीय क्रिप्टो करेंसी निकालने की पूरी तैयारी में है। जियो क्रिप्टो करेंसी से आपके लाभान्वित होने की संभावनाएं बहुत बढ़ जाती है।
आपको बता दें कि जिओ कॉइन भारत की तीसरी क्रिप्टो करेंसी होगी। जिओ कॉइन से पहले लक्ष्मी कॉइन व इंडिक्यूज कॉइन भी भारत में आ चुका है। जिनका इस्तेमाल आप बहुत से तरीके से कर सकते हैं। जिसमें ऑनलाइन पेमेंट व अन्य कई तरह से इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। जियो क्रिप्टो करेंसी ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी पर आधारित होती है।
हम यह भी कह सकते हैं कि, आज के समय में वर्चुअल करेंसी को ट्रेडिशनल करेंसी के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। इसमें बहुत सी कंपनी अभी क्रिप्टो करेंसी ब्लॉकचेन टेक्निक को अपना रहे हैं। क्योंकि जिओ कॉइन भी एक क्रिप्टो करेंसी है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल करंसी को हमारे देश में यूज होने को प्रोत्साहन दिया है। तब से जियो कॉइन में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है।
Telecom operator company Reliance jio जो कि भारत का सबसे बड़ा औद्योगिक समूह (रिलायंस) है, ने अपना क्रिप्टो करेंसी में कदम रखना उचित माना है। और उसके उज्जवल मार्केट को देखते हुए अपना एक क्रिप्टो करेंसी को लॉन्च करने का मन बना लिया है। और इस क्रिप्टो करेंसी का नाम jio coin रखा है।
अभी तक हमने जिओ कंपनी के कई प्रोडक्ट्स जैसे जिओ फोन, जिओ वाईफाई अब साथ में एक नए क्रिप्टो करेंसी जिओ की शुरुआत हो गई है। यह जियो क्रिप्टो करेंसी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी।
Jio coin को प्रारंभ करने के लिए मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने शुरुआत की ।आकाश अंबानी का सोचना है कि जैसे बिटकॉइन पर लोगों का भरपूर विश्वास है ,ऐसे ही लोग जियो कॉइन पर भी विश्वास दिखाएंगे। वह अपनी 50 सदस्यों की टीम के साथ इस पर कार्यरत हैं। यह वो experienced लोग हैं, जिनको ब्लॉकचेन के बारे में काफी जानकारी है। वह इस जिओ कॉइन एक successful currency बनाने के लिए प्रयासरत हैं। वह सोचते हैं, कि भविष्य में नए ऑफर के साथ इस coin को प्रमोट करेंगे।
Jio coin की क्या विशेषता है ?
जियो टीम के विशेषज्ञों की मानें तो यह समय नई क्रिप्टो करेंसी को लॉन्च करने के लिए बेहतरीन समय है। अभी ripple ने क्रिप्टो करेंसी ranking list में दूसरा स्थान लिया है। Ripple बहुत ही low cost cryptocurrency है। बहुत जल्दी ही इसे पॉपुलैरिटी मिल गई। जिओ कॉइन भी कुछ इसी तरह की उम्मीद रखता है। Ripple का promotion ज्यादातर Asian countries ने किया जिसमें निवेशक सबसे ज्यादा भारतीय ही हैं।
रिलायंस पर भारतीयों को बहुत विश्वास है और भारतीय सोचते हैं कि भविष्य में जियो कॉइन एक बहुत अच्छा निवेश उनके लिए साबित होना चाहिए।
Jio coin किस प्लैटफ़ार्म पर launch होगा ?
Reliance के jio money app के द्वारा आप पैसों का लेनदेन बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। इस ऐप से आप अपने घर में ऑफिस के सारे बिल भर सकते हैं। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार जियो कॉइन भी जियो मनी एप पर ही लांच होगा। जिसको कि आप बिल पेमेंट व सामान खरीदने के लिए तक कर सकते हैं। भविष्य में जियो कॉइन आपको फाइनेंस ,विटेक्स जैसे सुरक्षित एक्सचेंज पर खरीदारी के लिए उपलब्ध होने की पूरी संभावना है ।सूत्रों की माने तो ब्लॉकचेन को officially जिओ कॉइन के प्लेटफार्म के हिसाब से चुना है।
Jio coin कब Launch होने वाला है ?
एक रिपोर्ट के अनुसार $1 करीब का जिओ कॉइन होगा कह सकते हैं लगभग ₹64 के बराबर होगा हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से इसकी लॉन्चिंग की कोई तारीख तय नहीं है इसकी अपडेट्स के लिए आप jio.com पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। या जैसे ही इस बारे में कोई जानकारी आती है, हम तुरंत ही आपको अवगत कराएंगे ।
Jio coin को आसानी से कैसे खरीदें ?
क्रिप्टो करेंसी को सरकारी तौर पर अनुमति नहीं मिली है। इसलिए जिओ कॉइन को खरीदारी में अत्यंत सावधानी अति आवश्यक है। क्योंकि बहुत से fake website jio coin दिलाने की गारंटी देते हैं। लेकिन इन पर विश्वास करना आपके लिए घातक हो सकता है। Jio की official website jio.com पर जाकर ही खरीदें। उसके लिए आपको प्रतीक्षारत रहना होगा। जब तक jio इसके लिए officially announce करें।
Jio coin के साथ जुड़े निवेशकों का भविष्य कैसा रहेगा ..?
क्योंकि लोगों का विश्वास Reliance पर बहुत है। jio phone के आने के बाद यह विश्वास कई गुना बढ़ गया है ।इसलिए जिओ कॉइन जब मार्केट में लांच होगा तो निसंदेह लोगों का विश्वास इसमें रहेगा। निवेशक इससे लाभान्वित हो पाएंगे। इसलिए जिओ कॉइन का भविष्य बहुत ही उज्जवल नजर आ रहा है।
जिस तरह से jio phone ने भारत में बुलंदियों को छुआ है ।उसी प्रकार jio coin
भी भविष्य में बुलंदियों को छू सकता है ।यदि यह सफल रहा, तो देश में डिजिटल क्रांति अवश्यंभावी है। हो सकता है भारत की यह क्रिप्टो करेंसी भविष्य की सबसे पॉपुलर क्रिप्टो करेंसी हो। जिससे हमारे देश का नाम चारों ओर रोशन हो।
निष्कर्ष –
हमारे इस लेख में हमने आपको जिओ कॉइन के बारे में यह बताया कि जिओ कॉइन क्या है? जिओ कॉइन कब लॉन्च होगा ? इसकी कॉस्ट क्या है? जिओ कॉइन को कहां से खरीदें? जिओ कॉइन का भविष्य कैसा है? जिओ कॉइन किस ऐप पर लॉन्च होगा? इन सभी बातों की पूर्ण जानकारी हमने आपको अपने इस लेख में देने की कोशिश की है। उम्मीद है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। और हम प्रार्थना करते हैं कि हमारा यह लेख आपके लिए बहुत लाभकारी सिद्ध हो। हमारी इस पोस्ट पर आप अंत तक बनी रहे इसके लिए आपका आभार।
यह लेख केवल जानकारी बढ़ाने के उद्धेश्य से दिया जा रहा है ,कहीं भी निवेश करने से पहले स्कीम से संबन्धित वैबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी ले या अपने वित्तीय सलाहकर से परामर्श लें , हमारी शुभ कामनाए आपके साथ है .
लेखिका – प्रेरणा गोधा
FAQs-
jio coin की कीमत क्या हो सकती है?
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इसकी कीमत लगभग एक डॉलर होगी |
jio coin की official website क्या है?
Jio coin की official website- www.jio.com है |
क्या Jio coin क्रिप्टो है?
हा jio coin पूरी तरह क्रिप्टो एसेट्स है |
क्या jio coin रिलायंस का उत्पाद है?
jio coin रिलायंस का ही उत्पाद है |
ये भी पढ़ें _
- Baby Dogecoin क्या है ? एलन मस्क के एक ट्वीट पर क्यों मचा बवाल
- Credit card से cryptocurrency कैसे खरीदें ?
- JaiHo crypto क्या है ? यह सबसे खास क्रिप्टो क्यो है ?
- Tata Coin क्या है ,इसे कैसे और कहाँ से और क्यो खरीदें ?
- Digital currency और Crypto currency में क्या अंतर है ? दोनों एक दूसरे से अलग कैसे है |