Crypto Credit Card क्या होता है ? यह कैसे कम करता है ? |What is benifit of crypto credit card in Hindi.

Crypto credit card क्या है ? Crypto credit card कैसे बनवाएं ? Crypto credit card बैंक के credit card से कितना अलग है ? Crypto credit card के रीवार्ड प्वाइंट की वैल्यू को कैसे समझें ?Crypto credit card से कैश भी निकाल सकते हैं ? प्रमुख crypto credit cards कौन कौन से है ? Cripto credit card के फायदे

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

क्रेडिट कार्ड हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है । हम जब भी शॉपिंग के लिये जाते है ,कैश या डेबिट कार्ड की जगह पहले क्रेडिट कार्ड ही हमारे वॉलेट से बाहर निकलता है । ऑनलाइन शॉपिंग पर भी क्रेडिट कार्ड से बहुत सारे ऑफर मिलते रहते है ।

कई बार तो नो  कॉस्ट EMI पर भी अच्छे खासे दाम का समान मिल जाता है ,फिर किस्तों में उसकी पेमेंट होती रहती है ,साथ ही कई सारे रिवॉर्ड पॉइंट और बोनस भी क्रेडिट कार्ड को जरूरी बना देता है ।इसके साथ ही बिल पेमेंट ,रीचार्ज ,इन्शुरेंस रेनेवाल इत्यादि सभी काम के लिए पहले क्रेडिट कार्ड को ही याद किया जाता है |

पिछले कुछ सालों में मुद्रा के भी नए रूप देखने और सुनने को मिले हैं ,जैसे डिजिटल करेंसी ,क्रिप्टो करेंसी इत्यादि ।  इसी विस्तार को आगे बढ़ाते हुए अब तो क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च कर दीये  गए है । अगर आप इसके बारे में रोचक जानकारी लेना चाहते है तो बने रहिए हमारे साथ क्योकी -आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड क्या है? क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं? क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड बैंक के क्रेडिट कार्ड से कितना अलग है?

तो चलिए चलते हैं आज के अपने टॉपिक की ओर। सबसे पहले हम आपको बताएंगे कि क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड क्या है?

Crypto credit card क्या है ?

हम सभी बैंक के क्रेडिट कार्ड से भलीभांति परिचित हैं कि बैंक के क्रेडिट कार्ड को कैश की तरह इस्तेमाल करते हैं ऐसे ही अब क्रिप्टो करेंसी में क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड का चलन हो चुका है मतलब अब क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड का जमाना आ चुका है। इसको बैंक के क्रेडिट कार्ड की तरह ही प्रयोग करते हैं।

क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड से लेनदेन में बहुत सुविधा महसूस होती है और इसके सुविधाजनक तरीके को इसका उपयोग करने वाला बहुत आसानी से महसूस करता है ।हम बैंकों में क्रेडिट कार्ड को कैश की तरह उपयोग करते हैं। ठीक इसी तरह हम क्रिप्टो कार्ड का भी प्रयोग कर सकते हैं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

जैसे कि क्रेडिट कार्ड ने शॉपिंग को व पेमेंट को आसान बना दिया है। वैसे ही क्रिप्टोकरंसी कार्ड की वर्चुअल करेंसी की दुनिया भी शुरू हो गई है। लेकिन इसका उपयोग अभी उतना फ्रेंडली नहीं हुआ है।

Crypto credit card से कैसे पेमेंट करते है ?

Crypto credit card का नाम सुन कर काफी लोग इस सवाल का जवाब ढूँढने मे लगे है की आखिर इस कार्ड से पेमेंट कैसे किया जाता है |तो आइये हम इस सवाल का जवाब आसान शब्दो मे देते है –

Crypto credit card अभी उतना प्रचालन मे नहीं है जितना की समान्य क्रेडिट कार्ड है | फिर भी इसके कम करने के तरीकों के बारे मे जान लेना बहुत ही जरूरी है |लेन -देन तो ठीक वैसे ही होता है जैसे अन्य क्रेडिट कार्ड से करते है ,पेमेंट के बदले कार्ड स्वेप करना |

जैसे ही अहम अपना Crypto credit card स्वेप करते है ,हमारा कृपटो के वेल्यू को उस करेंसी मे बादल दिया जाता है ,जिस करेंसी मे हम पेमेंट करना चाहते है ,फिर उतनी कीमत की क्रिप्टो हमारे Crypto credit card से काट ली जाती है |

Crypto credit card कैसे बनवाएं ?

जो कंपनियां क्रिप्टो करेंसी का काम करती है वही क्रिप्टो एक्सचेंज पर क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड जारी किए जाते हैं क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड विसाया मास्टर कार्ड के जरिए भी बनते हैं।अब आपके मन में यह सवाल उठना लाजमी है ,कि क्रेडिट कार्ड से जब हम शॉपिंग करते हैं तो रिवॉर्ड या कैशबैक मिलता है। तो क्या क्रिप्टो करेंसी क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर भी ऐसा होगा?

क्या क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड पर भी हमें अन्य क्रेडिट कार्ड की तरह ब्याज चुकानी होगी?

तो चलिए आपके इन प्रश्नों का उत्तर देते हैं जी हां क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड एक प्रकार से डेबिट कार्ड ही है इसका काम भी बिल्कुल क्रेडिट कार्ड के जैसा होता है फर्क सिर्फ यह है कि बैंकों के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड में नोट व कॉइन करेंसी होती है लेकिन क्योंकि क्रिप्टो कोई एक डिजिटल करेंसी है तो क्रिप्टो करेंसी कार्ड पूरी तरह डिजिटल कॉइन से जुड़ा होता है।

इसमें रिवॉर्डज के लिए कोई थंब रूल नहीं है ।अलग-अलग क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड अलग-अलग रिवॉर्डज देते हैं। ब्लॉक फ्राय क्रेडिट कार्ड बिटकॉइन और एथेरियम के यूजर समेत 10 प्रकार की क्रिप्टो करेंसी से पेमेंट पर 1.5% रिवार्ड पाते हैं। इसे तुरंत ही यूजर के अकाउंट में जमा करवा दिया जाता है। अब बात करते हैं क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड पर ब्याज की-

यदि आपका पेमेंट क्रिप्टो करेंसी क्रेडिट कार्ड में लेट होता है, यानी आप समय पर पेमेंट नहीं करते हैं तो आपका ब्याज दर उच्च हो जाएगा। तथा लेट फी का भी जुर्माना आपको भरना होता है । यदि आप लेट पेमेंट करते हैं, तो इसका नकारात्मक असर आपके क्रेडिट स्कोर पर भी पड़ेगा।

क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस भी है। किट्टू क्रेडिट कार्ड का आवेदन आप वीजा या मास्टर कार्ड के द्वारा क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड का आवेदन कर सकते हैं आपको किसी क्रिप्टो ऑर्गेनाइजेशन से क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड को जारी कराना होगा।

Crypto credit card बैंक के credit card से कितना अलग है ?

क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड से यदि आपने  लिमिट के अंदर से खर्चा किया तो इस खर्चे पर कार्ड का चार्ज नहीं लगेगा तथा फॉरेन एक्सचेंज का चार्ज भी नहीं लगेगा। जबकि बैंकों के कार्ड में यह चार्ज लगता है। जैसे बैंकों में हम कैश की जगह कार्ड देते हैं इसी प्रकार क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड में भी हमें बिटकॉइन डॉजिकॉइन नहीं देना होता।

 सबसे पहले क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड के द्वारा क्रिप्टो कॉइन को उस देश की करेंसी में बदला जाएगा। फिर पेमेंट करने वाले व्यक्ति को दिया जाएगा ।वह व्यक्ति खरीदारी की रकम इससे चुका सकता है। ऑनलाइन हाईटेक सुविधाओं के कारण इसमें बैंक के कार्ड से जितना समय लगता है, उतना ही लगेगा।

Crypto credit card के रीवार्ड प्वाइंट की वैल्यू को कैसे समझें ?

जब हम साधारण क्रेडिट कार्ड से खरीदी करते हैं तो इसमें रिवॉर्ड पॉइंट या कैशबैक की वैल्यू नहीं बढ़ती है। जितना पाते हैं उतना ही चुकाते हैं। लेकिन यदि क्रिप्टो  का रेट बढ़ रहा है तो क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड पर बढ़ने वाले पॉइंट्स की रिवार्ड वैल्यू भी बढ़ने तथा स्टॉक गिरने पर वैल्यू घटने लगती है।

क्रिप्टो  क्रेडिट कार्ड की एक बड़ी सुविधा यह भी है कि कार्ड यूजर इंश्योरेंस कंपनी से लोन ले सकता है तथा समय अवधि में उसे क्रिप्टो करेंसी में लौटा सकता है। जैसे क्रेडिट कार्ड ने शॉपिंग को व पेमेंट को आसान बना दिया है वैसे ही क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड की वर्चुअल करेंसी की दुनिया भी अब आसान लगने लगी है। हालांकि यह अभी उतना फ्रेंडली नहीं हुआ है। असहा करते है समय के साथ इसमे सुबिधा जनक बदलाव देखने को मिलेगा |

Crypto credit card से कैश भी निकाल सकते हैं ?

सबसे पहला क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड शिफ्ट कार्ड के नाम से जाना जाता है , इसमें बिटकॉइन का बैलेंस जमा होता है | खरीदारी के हिसाब से यह बैलेंस कटता जाता है इस शिफ्ट कार्ड पर रोजाना का ट्रांजैक्शन लगभग हजार डॉलर तक का है और आप एटीएम से $200 तक निकाल सकते हैं।

प्रमुख crypto credit cards कौन कौन से है ?

अब हम आपको कुछ फेमस क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड के नाम बताते हैं।

  • Block fi Bitcoin rewards
  • Sofi credit card
  • Gemini credit card
  • Crypto.com Visa Card
  • Nexo card
  • Breaks business card
  • Venmo credit card

Crypto credit card के फायदे

Crypto credit card के  कई फायदे है-

  1. प्रत्येक दिन $100 तक का लेनदेन हुआ $200 तक कैश निकालने की सुविधा।
  2. अतिरिक्त शुल्क तू क्रेडिट कार्ड पर नहीं लिया जाता।
  3. क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड से एक लिमिट तक खर्च किया जाए तो कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं लगता।
  4. बैंकों के कार्ड में फॉरेन एक्सचेंज का चार्ज वसूला जाता है। परंतु क्रिप्टो कार्ड में यह नहीं वसूला जाता है।
  5. क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले रीवार्ड प्वाइंट की वैल्यू क्रिप्टो करेंसी बढ़ने के साथ बढ़ती है तथा घटने के साथ घटती भी है।

हमारे इस लेख में हमने आपको क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड से संबंधित पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है। उम्मीद करती हूं ,आपको यह पसंद आई होगी हमारे साथ इस पोस्ट में अंत तक बने रहने के लिए आपका आभार।

लेखिका -प्रेरणा गोधा

HOME PAGE

FAQs

क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग किया जा सकता है ?

हाँ …क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग किया जा सकता है |

क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर कितना रिवार्ड पॉइंट मिलता है ?

अलग अलग क्रेडिट कार्ड पर अलग अलग रिवार्ड पॉइंट मिलता है | लगभग 1.5 % तक इसका फायदा ले सकते है |

क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड से किस करेंसी मे लेन -देन किया जा सकता है ?

क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड से लेन -देन करने के लिए आपके क्रिप्टो को उस करेंसी मे बदला जाता है जो आपके देश से संबन्धित होगी |

क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड का सालाना फी कितना होता है ?

हर क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड का अलग अलग फी होता है |

ये भी पढ़ें

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Exclusive content

Latest article

More article