Baby Dogecoin क्या है ? एलन मस्क के एक ट्वीट पर क्यों मचा बवाल ? | What is Baby Dogecoin full Details in Hindi.
पिछले साल टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने Dogecoin को लेकर एक ट्वीट किया था, जो बहुत ही अधिक पॉपुलर हो गया था। उनके एक ट्वीट से Dogecoin की कीमत में बहुत ही अधिक उछाल आई थी। उसके बाद एलन मस्क ने Baby Dogecoin को लेकर एक ट्वीट किया, जिसके बाद उसकी वैल्यू लगभग दोगुनी हो गई थी। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Baby Dogecoin क्या है ? Baby Dogecoin का क्या भविष्य है ? Baby Dogecoin के फायदे, Baby Dogecoin के नुकसान और Baby Dogecoin कैसे खरीदें?
Baby Dogecoin क्या है ?
Baby Dogecoin एक प्रकार का क्रिप्टो करेंसी योजना है जिसकी शुरुआत 2021 में हुई थी। इसे ऑनलाइन डॉगकोइन कम्युनिटी द्वारा बनाया गया है। यदि इसके वेबसाइट पर लिखे गए स्टेटमेंट की बात करें तो “Baby Doge अपने पिता को अपनी नई, बेहतर लेन-देन की गति और आराध्यता दिखाकर प्रभावित करना चाहता है।” (“Baby Doge seeks to impress his father by showing his new, improved transaction speeds and adorableness.”)
वैलेट में Baby Dogecoin रखने पर वह खुद-ब-खुद बढ़ता जाएगा। यदि आप Baby Dogecoin के नेटवर्क पर ट्रांजेक्शन तो आपको प्रत्येक ट्रांजैक्शन का 5% रीडिस्ट्रीब्यूट दिया जाएगा। हर ट्रांसैक्शन से जितनी भी फीस प्राप्त होगी, उससे कम्युनिटी को और भी ज्यादा Baby Dogecoin मिलेगा। CoinMarketCap की मानें तो यह रीडिस्ट्रीब्यूशन इस चैरिटी के साझेदारों में भी होता है। मिली जानकारी के अनुसार Baby Doge की 420 क्वाड्रिलियन सिक्कों की आपूर्ति है, जिनमें से 125 क्वाड्रिलियन नष्ट हो चुके हैं और 295 अभी भी चलन में हैं।
Dogecoin के बारे में बात करें तो यह मीम्स पर आधारित हैं। बिटकॉइन से इसकी तुलना करें तो वह बाजार में कम संख्या में उपलब्ध है, जबकि Dogecoin को जानबूझकर ज्यादा संख्या में क्रिप्टोकरेंसी बाजार में उपलब्ध कराया गया है। Baby Dogecoin का ट्रांजेक्शन काफी बेहतर है। इसके साथ ही साथ अपस्फीतिकारी (Deflationary) है, जिसका स्टैकिंग सिस्टम भी काफी बेहतर है।
Baby Dogecoin कैसे पॉपुलर हुआ ?
टेस्ला और स्पेस एक्स जैसी नामचीन कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने 1 जुलाई 2021 को Baby Dogecoin को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसके बाद उसके वैल्यू बढ़कर लगभग दुगनी हो गई थी। दरअसल यह Dogecoin का ही एक स्पिन ऑफ है यह कर सकते हैं कि यह Dogecoin ही एक दूसरा वर्जन है। उन्होंने अपने ट्वीट में यूट्यूब पर सबसे अधिक बार (10 बिलियन से अधिक बार) देखा जाने वाले वीडियो Baby Shark Dance के गाने का प्रयोग किया था।
एलन मस्क के ट्वीट के बाद Baby Dogecoin सोशल मीडिया पर काफी तेजी से ट्रेंड होने लगा और इसकी कीमत में भी लगभग 98% की उछाल हुई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब एलन मस्क ने बिटकॉइन और Dogecoin से संबंधित ट्वीट किया था तब भी उसके कीमत में काफी तेजी से वृद्धि आई थी। एलन मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा था:
“Baby Doge, doo, doo, doo, doo, doo,
Baby Doge, doo, doo, doo, doo, doo,
Baby Doge, doo, doo, doo, doo, doo,
Baby Doge”
एलन मस्क के ट्वीट के बाद लोगों ने इस पर काफी अधिक भरोसा जताया और बहुत सारे लोगों ने इस में निवेश करना शुरू कर दिया। आपको बता दें कि एलन मस्क ने 2013 में बिटकॉइन के छोटे विकल्प के रूप में बनाई गई Dogecoin को ख़रीदा था और एक ट्वीट के द्वारा लोगों को यह भी बताया था कि उसके सुरक्षा का कार्यभार टेस्ला कम्पनी को सौंपा गया है। दरअसल जब Dogecoin की शुरुआत हुई थी तो उसके वेबसाइट को किसी ने हैक कर लिया था हालांकि बाद में उसे रिकवर कर लिया गया। इसके चलते लोगों का इस पर भरोसा थोड़ा कम हो गया था और निवेशक इसमें निवेश करने से हिचकते थे।
लेकिन जैसे ही एलन मस्क ने ट्वीट के जरिए लोगों को यह बताया कि उसकी सुरक्षा का कार्यभार टेस्ला के हाथों में आ चुका है वैसे ही लोगों का इस पर विश्वास बढ़ गया और लोग बहुत ही तेजी से इसमें निवेश करने लगे। हालांकि इसके बाद उसके कीमतों में गिरावट भी दर्ज की गई।
Baby Dogecoin का क्या भविष्य है ?
हालांकि फिलहाल Baby Dogecoin के भविष्य के बारे में कुछ भी कहना सही नहीं है क्योंकि यह अभी तक किसी भी क्रिप्टो प्लेटफार्म में या क्रिप्टो एक्सचेंज में लिस्टेड नहीं किया गया है। वर्तमान समय में इसे सिर्फ Baby Dogecoin की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर उसे किसी दूसरे क्रिप्टो करेंसी में एक्सचेंज करके खरीद सकते हैं।
बहुत सारे लोग यह मानते हैं कि Baby Dogecoin की आपूर्ति की सीमा काफी अधिक है। क्योंकि 420 क्वाड्रिलियन कॉइंस शायद दुर्लभ माना जा सकता है। इसके अलावा यदि बिटकॉइन से इसकी तुलना करें तो इसकी अधिकतम सीमा 21 बिलियन है जिनमें से 18 बिलियन से अधिक कॉइन पहले से चलन में हैं।
हालांकि वर्तमान समय में Baby Dogecoin काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है जिसके चलते बहुत सारे लोग इसमें निवेश करना पसंद कर रहे हैं। यदि आप हाल फिलहाल में इसमें निवेश करते हैं तो यह आपको अच्छा खासा मुनाफा दिला सकता है। हालांकि इसका भविष्य निवेशकों के निवेश पर निर्भर करता है लेकिन इसे जिस हिसाब से डिजाइन किया गया है और इसका ट्रांजैक्शन पैटर्न जिस हिसाब से निर्धारित किया गया है उससे यह लगता है कि लोगों का भरोसा इस पर अधिक रहेगा और इसका भविष्य काफी उज्जवल रहेगा।
ऐसा इसलिए क्योंकि यदि आप $0.000000003167 में एक कॉइन खरीदते हैं तो इसका मतलब है कि आप लगभग $2 में 630 मिलियन से भी अधिक काइंस खरीद सकते हैं। आज के समय में $2 का जोखिम उठाना किसी भी निवेशक के लिए बहुत ही छोटी बात है। Baby Dogecoin की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आप को न्यूनतम खरीद की भी अनुमति मिलती है।
Baby Dogecoin के क्या फायदे है ?
Baby Dogecoin के फायदे निम्नलखित हैं:
- यदि आप Baby Dogecoin खरीदते हैं और उसे होल्ड करके रखते हैं, तो आपको अच्छा खासा फायदा मिल सकता है।
- इसमें हर एक ट्रांजैक्शन का 5% सभी टोकन धारकों को डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है।
- आप अपने वॉलेट में जितना ही अधिक Baby Doge क्वाइन रखेंगे, वह उतना ही अधिक बढ़ता जाएगा।
- Baby Dogecoin खरीदने की न्यूनतम सीमा निर्धारित नहीं की गई है इसका मतलब यह है कि आप मात्र एक Baby Dogecoin भी खरीद सकते हैं। ऊपर हमने आपको बताया कि एक Baby Dogecoin की कीमत कितनी है।
- वर्तमान समय में बहुत सारे लोग Baby Dogecoin में निवेश कर रहे हैं इसलिए इसकी कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। वर्तमान समय में आप इस में निवेश करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
- कुछ विश्लेषकों की मानें तो जल्द ही इसे एक ई कॉमर्स करेंसी के रूप में भी शुरू किया जा सकता है। इसका मतलब यह है कि कई सारी ई-कॉमर्स कंपनियों Baby Dogecoin में भी पेमेंट लेती हुई दिखाई दे सकती हैं।
Baby Dogecoin के क्या नुकसान हैं ?
Baby Dogecoin के हर एक ट्रांजैक्शन पर टोकन धारकों को 5% डिसटीब्यूट किया जाता है लेकिन इस 5% में से 29% ऑटो बर्न कर दिया जाता है। इसका मतलब यह है कि आपको हर एक ट्रांजैक्शन पर मिलने वाले 5% में से 29% कम मिलेगा। उदाहरण के लिए यदि एक कॉइन की कीमत ₹100 है और आपको हर एक ट्रांजैक्शन पर ₹5 मिल रहे हैं तो उसका 29% राशि कब मिलेगा क्योंकि उसे एक डेड वैलेट में डाल दिया जाता है या फिर उनकी भाषा में बात करें तो इसे ऑटो बर्न कर दिया जाता है।
इसके साथ ही साथ यह अभी तक किसी भी क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म पर लिस्टेड नहीं हुआ है इसीलिए इसकी विश्वसनीयता के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। यदि भविष्य में यह क्रिप्टो करेंसी बंद कर दी गई तो इससे आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। इसीलिए जब तक यह किसी क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म में लिस्टेड नहीं हो जाता है तब तक इसमें छोटी रकम ही निवेश करें।
Baby Dogecoin कैसे खरीदें ?
यदि आप Baby Dogecoin खरीदना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसे अभी तक मुख्य क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म पर लिस्टेड नहीं किया गया है। लेकिन इसे खरीदने के लिए आप Pan Cake Swap कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Pan Cake Swap एक ऐसा एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है, जहां से आप किसी एक क्रिप्टोकरंसी को दूसरी क्रिप्टोकरंसी में बदल सकते हैं। इसका मतलब यह है कि यदि आपने पहले से कोई क्रिप्टो करेंसी या कॉइन खरीद रखी है, तो उसके जरिए आप Baby Dogecoin को खरीद सकते हैं।
Baby Dogecoin खरीदने के लिए आपको सबसे पहले Baby Dogecoin की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। आप इस लिंक पर क्लिक करके भी सीधे इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। https://babydogecoin.com इस वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आप अपने किसी पुराने क्रिप्टो करेंसी को Baby Dogecoin के रूप में बदल सकते हैं।
हालांकि यदि आप Pan Cake Swap से Baby Dogecoin खरीदते हैं तो इसके लिए आप से अधिक ब्रोकरेज फीस वसूली जा सकती है। हालांकि Baby Dogecoin की कीमत इतनी कम है कि आप इसके लिए थोड़ा-बहुत ब्रोकरेज फीस दे सकते हैं।
निष्कर्ष –
इस लेख मे हमने baby dogecoin से जुड़े हर एक पहलू को गंभीरता से समझने की कोशिश की है | जैसे –Baby Dogecoin क्या है ? Baby Dogecoin का क्या भविष्य है ? Baby Dogecoin के फायदे, Baby Dogecoin के नुकसान और Baby Dogecoin कैसे खरीदें ? अगर इससे जुड़े आपके मन मे कोई और भी सवाल है तो जरूर कमेन्ट मे या mail मे लिखे |हमे प्रसन्नता होगी |
यह लेख केवल जानकारी बढ़ाने के उद्धेश्य से दिया जा रहा है ,कहीं भी निवेश करने से पहले स्कीम से संबन्धित वैबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी ले या अपने वित्तीय सलाहकर से परामर्श लें , हमारी शुभ कामनाए आपके साथ है .
FAQs
Baby Dogecoin क्या है ?
Baby Dogecoin एक क्रिप्टो एससेट्स का अलग रूप है |
किस एक्स्चेंज के द्वारा एक क्रिप्टो को दूसरे क्रिप्टो मे बदला जा सकता है |
Pan Cake Swap एक ऐसा एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है, जहां से आप किसी एक क्रिप्टोकरंसी को दूसरी क्रिप्टोकरंसी में बदल सकते हैं।
क्या Dogecoin और Baby Dogecoin एक ही coin है ?
नहीं | Dogecoin और Baby Dogecoin एक ही coin नहीं है |
क्या एक क्रिप्टो को दूसरे क्रिप्टो मे बदलना संभव है ?
हा यह Pan Cake Swap प्लैटफ़ार्म के जरिये संभव है |
Baby Dogecoin की official वैबसाइट क्या है ?
Baby Dogecoin की official वैबसाइट है – https://babydogecoin.com
ये भी पढ़ें –
- डाजकॉइन (Dogecoins ) से टेस्ला के प्रोडक्ट कैसे खरीदें |How to buy tesla product from Dogecoins in hindi.
- CRYPTO में SIP कैसे शुरू करें | what is RBP(Recurring Buy Plan) in Hindi.
- Digital currency और Crypto currency में क्या अंतर है ? दोनों एक दूसरे से अलग कैसे है |
- Crypto ITR का नया नियम क्या है| what is new rule of Crypto ITR
- Crypto currency में FD (FIXED DEPOSIT ) कैसे करें| What is crypto currency FD.