Penny stocks क्या है ,penny stocks की पहचान , penny stocks के नुकसान और फायदे ,penny stocks मे निवेश करते समय ध्यान देने वाली बातें
Penny stocks ,share market के investor को बहुत ज्यादा प्रभावित करता है | प्रभावित करना का मुख्यत: दो वजह है जिसकी हमेशा चर्चा होती रहती है है ,पहला फायदा और दूसरा नुकसान | share मार्केट के ये दो ही पहलू है जो मार्केट के उतार और चढ़ाव से संबन्धित है |
penny stocks मे जहा रिटर्न की ज्यादा उम्मीद होती है वही ज्यादा रिस्क भीबहुत ज्यादा माना गया है , लेकिन shares market के विशेषज्ञों का मानना है की अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाय तो नुकसान होने की प्रतिशत कम हो जाती है ,जिसकी चर्चा हम आगे बिस्तार पूर्वक आसान शब्दो मे करने वाले है ,अत: आप इस लेख के आखिरी तक बने रहिए ,क्योकि की इसके अलावा भी आपको बहुत कुछ मिलने वाला है,जो की shares market मे निवेश करने वालों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होने वाला है |
लेकिन हमे ये जानना जरूरी है की penny stocks क्या होता है , और इसके क्या क्या फायदे और नुकसान है ? तो आइए हम सबसे पहले ये जानने की कोशिश करते है की penny stock क्या होता है ?
penny stocks क्या होता है ?
जब भी हमे किसी कंपनी के share को खरीदना होता है , तो हम अपने जानकारी और अनुभव के हिसाब से कई कंपनी के शेर का मूल्यांकन और विश्लेषण करते है | इस समय हमे कई ऐसी कंपनीयों के shares देखने को मिल जाते है जो हमे काफी आकर्षित करते है | कारण सिर्फ ये होता है की इनकी कीमत बहुत कम होती है | इसे ही stock मार्केट मे penny stocks का नाम दिया गया है | ये सामन्यात: दस रुपए या उससे भी कम के स्टॉक्स होते है ,जिन्हे penny stocks कहा जाता है |
ऐसे मे नए investor ये सोचते है की कम पैसे मे ज्यादा shares खरीद कर ज्यादा कमाई की जा सकती है ,हो सकता है की कभी कभी उनकी सोच सही साबित हो जाए ,पर ऐसा बहुत कम होता है | ज़्यादातर ये देखने मे आया है की ऐसे stocks, निवेशक को बहुत ज्यादा नुकसान दे जाते है | ये काफी जोखिम भरा निवेश होता है |
यहाँ एक सवाल और भी आता है की क्या दस रुपए या उससे कम के सभी shares penny stocks के shares होते है ,तो जवाब है – नहीं | कुछ penny stocks ,multibagger होते है जो बहुत लाभ का निवेश होता है | तो कैसे पहचाने की कौन सा स्टॉक penny stocks है | आइए हम अगले पैराग्राफ मे ये ही चर्चा करेंगे और जानने की कोशिश करेंगे की penny stocks की क्या पहचान है ?
Penny stocks की क्या पहचान है ?
Penny stocks को पहचानना बहुत मुश्किल काम नहीं है | इसे पहचानने मे आपको मदद मिले जिसके लिए नीचे कुछ महत्वपूर्ण बिन्दु दिये जा रहे है –
- Penny stocks मे सामन्यात : काफी उतार चढ़ाव देखने को मिलता है ,क्योकि इसके स्टॉक काफी सस्ते होते है ,इसलिए बल्क मे इसके खरीदार ज्यादा होते है और बिकवाली भी एक साथ बहुत Penny stocks के दाम काफी कम होते है ,पर ये इसकी आखिरी पहचान नहीं है | जैसे की हमने ऊपर बताया की सभी दस रुपए या उससे कम दाम वाले हर stock, penny stocks नहीं होते है | कुछ कम दाम के ऐसे भी stock होते है ,जो multibagger होते है |
- Penny stocks को पूरी तरह से पहचानने के लिए ,इसका fundamental Analysis करना बहुत जरूरी होता है | ऐसा इसलिए करना होता ही ताकि हम आने वाले भविष्य मे इसके जोखिम का अंकलन आसानी से कर सके | इसके लिए यहा technical analysis पर ज्यादा ध्यान देने से कोई ज्यादा फायदा नहीं होता ,क्योकि ये कंपनिया सामन्यात : नयी कंपनिया होती है | जिनका चार्ट बहुत ज्यादा दिन का नहीं होता है |
- Fundamental analysis मे हम ये जानने की कोशिश करते है की ,उस स्टॉक्स वाले कंपनी के बैक ग्राउंड मे क्या चल रहा है , इसकी व्यापार नीति क्या है ,तथा भविष्य की तरफ किस किस प्लान के साथ बढ़ रही है |अगर इतना कुछ जान लेते है तो निश्चित ही penny stocks को पहचानने मे काफी मदद मिलने वाली है |
- अगर अप चार्ट के जरिये देखना चाहते है तो पूर्व की सभी उपलब्ध चार्ट देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है की पूर्व मे अगर चार्ट का ग्राफ बहुत ऊपर नीचे है तो आप मान सकते है की ये penny stocks है |
- Penny stocks आप उस छोटी कंपनी के stocks को मान सकते है जो मार्केट मे काफी नयी है , जिसे व्यापार का अनुभव नहीं है या जिसका कोई बहुत ज्यादा या पुराना ट्रैक रेकॉर्ड उपस्थित नहीं है तथा जिसकी शारेस के price काफी कम है | ऐसे स्टॉक्स के भविष्य को आंकना थोड़ा मुश्किल होता है , और रिसकी भी | इसलिए ऐसे कंपनी के स्टॉक्स को भी penny stocks की श्रेणी मे रखते है |
Peny stocks के नुकसान और फायदा दोनों ही होते है ,लेकिन पहले हम नुकसान की बात करेंगे | फिर फायदा की बात करेंगे |
Penny stocks के क्या नुकसान है ?
जैसे हम पहले से ही बात करते हुये आ रहे है की penny stock सस्ते जरूर होते है पर काफी जोखिम भरा होता है | अगर इसको लेते हुये कुछ जरूरी आकलन या सावधानी नहीं बरती जाय तो ये नुकसान दायक साबित हो सकते है | वो नुकसान क्या क्या हो सकते है अब हम ये जानने वाले है –
- Share मार्केट का बाजार उतार चढ़ाव का खेल है , अत : बाजार मे जब भी ज्यादा उतार या चढ़ाव आता है सबसे ज्यादा नुकसान penny stock के निवेशक को उठाना पड़ता है | ज्यादा उतार के समय कई बार निवेशकों के सारे पैसे एक बार मे डूब जाते है |
- जिस तरह ज्यादा shares पर ज्यादा पैसे बनाये जा सकते है ,ठीक वैसे ही ज्यादा shares पर ज्यादा पैसे गवायें भी जा सकते है ,और इसकी संभावना ज्यादा होती है |
- Penny stocks पर हमेशा पैनी नजर रखनी पड़ती है ,ताकि बाजार के उतार मे पैसे डूब ना जाए |
- Penny stocks के दाम काफी काम होने के कारण प्रोमोटेर्स एक सजिस के तहत अधिकतम shares खरीद लेते है , जिससे खरीददारी का ग्राफ ऊपर जाते है दाम बढ़ जाता है और निवेशक shares खरीदने के लिए टूट पड़ते है | ये दाम बढ़ाने के लिए प्रोमोटेर्स जिम्मेदार होते है फिर मौका देखेते ही प्रॉफ़िट बूक कर खुद बाहर निकाल जाते है |
- Penny stocks के दाम काम होने के कारण निवेशक कुब सारे shares खरीद लेते है , जिससे उतार की स्थिति मे काफी सारा नुकसान हो सकता है |
- Penny stocks का एक नुकसान ये भी होता है की इसे कोई भी बड़ा पैसे वाला व्यक्ति या कारोबारी नियंत्रित करने मे कामयाब हो जाता है ,और इस तरह से ज्यादा मुनाफा के लिए सकाम भी हो सकता है |
ऊपर हमने penny स्टॉक्स के नुकसान के बारे मे जाना है पर ऐसा नहीं है की penny stocks मे हमेशा नुकसान होता है | इसके कुछ फायदे भी होते है ,जिसके बारे मे अब बिस्तार से जानने वाले है |
Penny stocks के क्या फायदे है ?
क्योकि यहा हम penny stocks के फायदे की बात करने वाले है तो सबसे पहले हम ये बता दे की इसके फायदे कम है और नुकसान ज्यादा है ,तो आप अगर नये और लबे समय के निवेशक तो है तो आपके port folio मे इसकी जगह नहीं होनी चाहिए | क्योकि नये निवेशक के लिए ये काफी मुश्किल काम होता है की वे अपने निवेश पर हर समय नजर बना कर रखे | Penny स्टॉक्स के जो भी फायदे है बहुत कम है , उनमे से कुछ प्रमुख फायदे नीचे दिये जा रहे है –
- इनके दाम कम होने के कारण कम पैसे मे ज्यादा shares खरीदे जा सकते है ,और बाजार मे चढ़ाव के समय इनको बेच कर ज्यादा पैसे कमाए जा सकते है |
- नए निवेशक ,जिनके पास निवेश की पूंजी कम होती है ,कम पैसे लगा कर निवेश की शुरुआत कर सकते है |
- अगर अच्छा stocks मिल गया तो जल्दी ही ज्यदा मुनाफा मिल सकता है |
- अच्छा मुनाफा के बाद अपनी निवेश की पूजी को बढ़ा कर अच्छा निवेशक बन सकते है |
penny stocks मे निवेश करते समय किन बातों का ध्यान रखे .. ?
Penny stocks के फायदे और नुकसान ,के बारे मे हमने बहुत ही बिस्तार से चर्चा किया है | और अब अगर आपने ये मन बना लिया है की आपको penny स्टॉक्स मे निवेश करना है ,तो आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी हो जाता है ताकि आपका नुकसान कम और फायदा ज्यादा हो | तो आइए हम नीचे उस महत्वपूर्ण बिन्दु की चर्चा करे , जिसको अपना कर penny stocks के निवेश के जोखिम को कम किया जा सके –
इसे हम एक उदाहरण के जरिये समझते है | अगर आपके पास share मार्केट मे निवेश करने के लिए कुल 100 रुपये है तो ,आप उसमे से penny stocks मे केवल 5 रुपए या उससे कम लगाए | बाकी के आप 95 रुपए के लिए किसी और स्टॉक्स को चुन सकते है |
- आपने penny stocks मे निवेश कर लिया है तो आपको इस पर हर पल नजर रखनी होगी | क्योकि अगर ग्राफ बहुत्व्नीचे ऊपर जा रहा है तो आप सही समय मे इसका फायदा उठा प्रॉफ़िट बुक करे और जोखिम से बाहर निकल सके |
- आप लंबे समय के लिए penny stocks मे बने रहना चाहते है तो कंपनी का पिछला रेकॉर्ड जरूर देखे | और ये सुनिश्चित करे की share का प्राइस पहले से कम न हो | उसमे कुछ न कुछ जरूर बढ़ा हो , और कंपनी के नियत के बारे मे जानने की जरूर कोशिश करे | काही ऐसा तो नहीं की shares के price एक सजिस के तहत बढ़ाई गयी है |
- Fundamental एनालिसिस के जरिये ये जाने की कंपनी का business model क्या है ? कंपनी भविष्य मे किस किस प्रोजेक्ट के तहत कम करने वाली है | उस प्रोजेक्ट का मार्केट मे डिमांड और price क्या है |
- कंपनी के व्यापार के बिना किसी योजना को देखे निवेश बिलकुल भी न करे |ऐसे मे निवेशक को कंपनी के ग्रोथ का अंदाजा नहीं होता ,और उन्हे ज्यड़ा नुकसान झेलना पद सकता है | इस बात पर ध्यान देना बहुत जरूरी है |
- Penny stocks से जुड़े निवेश की खबरों पर जल्दी से विश्वास करने के बजाय उसकी जांच पड़ताल करने की कोशिश करे ताकि आप पर अफवाहों का कोई उल्टा असर न पड़े ,और साथ ही जल्दीबाजी मे निवेश करने से अवश्य बचे |
- कई बार ऐसा होता है जब प्रोमोटेर्स शारेस का प्राइस बढ़ाने के लिए खुद ही पैसा लगाते है ,ताकि निवेशकों को आकर्षित किया जा सके |
- Penny stocks मे लंबी अवधि के लिए निवेश करने से ,हमेशा ही बचना चाहिए | इसमे लंबी अवधि मे निवेश करने से जोखिम कई गुना बढ़ सकता है |
- किसी दोस्त ,रिश्तेदार या किसी नवसीखिये के कहने मात्र से penny stocks मे कभी भी निवेश न करे | कंपनी के बारे मे खुद से पर्याप्त जानकारी इकठ्ठा करे|
- Penny स्टॉक्स मे निवेश करते समय बिना स्टॉप लॉस का ध्यान जरूर रखे |
- Penny stocks मे निवेश करते समय प्रॉफ़िट टार्गेट जरूर सेट करे और टार्गेट पूरा होते ही आपने shares को बेच दे | ज्यादा लालच आपको भारी नुकसान दे सकता है |
इस लेख मे उस हर महत्वपूर्ण बिन्दु पर चर्चा किया गया है ,जो की penny stocks या shares के लिए जरूरी है | इस बारे मे आपका कोई सुझाव या सवाल हो तो हमे मेल या कमेन्ट के माध्यम से जरूर लिखे |आपके सवाल के जवाब देने और आपके सुझाव को लागू करने मे हमे अत्यंत खुशी होगी |
इस महत्वपूर्ण लेख को आपने संबंधी और दोस्तो से जरूर साझा करे ताकि उनको भी shares market मे निवेश करने मे और समझने मे मदद मिल सके | आपका बहुत बहुत आभार …..|
FAQ
कम दाम के जोखिम भरा stocks ,penny stocks होता है |
Penny stocks की कीमत 10 रुपए या उससे भी कम होती है ?
DICLAIMER : पैसा आपका है अत: निवेश का अंतिम फैसला ,आपका फैसला माना जाएगा |