4 new Share market fraud /scam और उनसे बचने का तरीका ,जीनमे से प्रमुख Share market – e-mail marketing scam , Share market – Penny stock scam , Share market – Granted return scam , तथा Share market- Shares management scam ये scam क्या होते है और निवेशक कैसे इस scam के जरिये ठगे जाते है, बिस्तार से चर्चा करने वाले है |
Share market fraud से बचने के 4 नया तरीका के बारे मे हम बात करने वाले है | क्योकि अक्सर देखा जाता है की हर क्षेत्र मे ठगी के नए नए प्रयोग ठगो और जालसाजो द्वारा आते रहते है | इसलिय हमे हर तरह से सतर्क रहना चाहिए ,खास कर जब हमारे मेहनत व खून पसीने की कमाई की बात हो |
हमे अपने बैंक डिटेल्स ,atm डिटेल्स क्रेडिट, कार्ड की डिटेल्स को कैसे सुरक्शित रखना है ,इसके बारे मे हम बात करते रहते है | यहा तक की हमे बैंक और सरकरे भी जागरूक करती है ताकि हम किसी गलत व्यक्ति के झसे मे आकार अपनी कमाई न गँवा दे |
पर share market मे कई तरह से निवेशकों से गैर कानूनी ढंग से पैसा ठग लिया जाता है ,जो की काफी दुखद है | आज हम इसी बारे मे बात करने वाले है की किन बातों का ध्यान रख कर ऐसे लोगो को पहचान सकते है ,और इनसे बच भी सकते है |
1 .Share market fraud/scam by e-mail marketing
आज कल ई मेल मार्केटिग का बहुत बड़ा चलन है | कोई भी व्यवसाय हो ई मेल के जरिये उसका प्रचार व प्रसार किया जाता है ,और डाइरैक्ट ग्राहक तक पहुच बनाई जाती है ,ताकि ग्राहक को प्रॉडक्ट की पूरी जानकारी दी जा सके | हर समय ये मार्केटिंग फ़्रौड नहीं होती ,कुछ समय तो काफी उपयोगी भी साबित हो जाती है |
फिर भी आपको इस तरह के प्रोडक्ट और ई मेल से हमेशा ही सतर्क रहने की जरूरत है ,ताकि आप अच्छी तरह से ये समझ पाये की आपके लिए कौन सा मेल या प्रॉडक्ट फायदे और कौन सा नुकसान दे सकता है
अगर अप श्रे मार्केट मे निवेश करते है तो निश्चित ही आपके पास कई ऐसे मेल आते होंगे जिसमे कई सारे ऐसे टिप्स दिये जाते है ,जिसमे ज्यादा मुनाफा का दावा किया जाता है | अगर अप निवेश करने की सोच रहे है तो ऐसे मेल आपके पास भी आने वाले है ,जो आपको ज्यादा लालच देंगे अपने टिप्स से |
दरशल ये जो ठग होते है इनके पास हजारो ऐसे ईमेल id होते है जो शेयर मार्केट के लिए registered होते है |
अब ये लोग एक ऐसी ईमेल नामे लेते है ,जिससे आपको मिला हुआ मेल ऐसे लागत है जैसे कोई बहुत बड़ी संस्था है जो लोगो को share market के बारे मे educate करती है | और आप धीरे धीरे इस पर विश्वास करने लगते है |
यहा से आपको फसाने का सिलसिला शुरू होता है | मान लीजिये इनके पास दो हजार ऐसे लोगो की ई मेल लिस्ट है जो share market मे निवेश करते है | इसमे वे दो ग्रुप बना देते है ,अब दोनों ग्रुप मे एक -एक हजार ई मेल id हो गए | इनका अगला काम ये होता है की ये किसी एक कंपनी के शेयर को उठाते है और उनके बारे मे एक ग्रुप को लिखते है की अगले कुछ दिनो मे फायदा होने वाले है ,
और फिर दूसरे ग्रुप को उसी शेयर के बारे मे ये लिखते है की नुकसान होने वाला है | share market मे ऐसा ही होता है कुछ दिनो के अंतराल मे कुछ फायदा या कुछ नुकसान जरूर होता है | ऐसे मे एक ग्रुप को सही जवाब तो जाना ही है |
जिस ग्रुप का जवाब गलत हो गया अगली बार उस ग्रुप को छोड़ देते है | और जिस ग्रुप के पास सही सलाह गया उस एक हजार लोग को भी 500 प्रति ग्रुप के हिसाब से दो ग्रुप मे बाँट देते है | फिर किसी कंपनी के share के बारे मे एक ग्रुप को negative और एक ग्रुप को positive आंकड़ा बताएँगे | कुछ दिन बाद एक ग्रुप का आंकड़ा गलत और एक ग्रुप का सही होना है |
तीसरी बार भी गलत वाले ग्रुप को छोड़ देते है और सही वाले ग्रुप के 500 लोगो को भी 250 लोग प्रति ग्रुप के हिसाब से दो हिस्सो मे बाँट देते है | वही प्रक्रिया फिर से अपनाते हुये किसी और कंपनी का share को एक ग्रुप को अच्छा तथा दूसरे को गलत बताते है |
इस बार जिस ग्रुप को सही जवाब मिला वे लगातार तीन बार सही और सटीक फाइदा का आंकड़ा प चुके है |आत: इन 250 लोगो का तो इन पर विश्वास इस कदर बढ़ गया मानो share मार्केट के दिग्गज यही है ,इनके अलावा और है ही नहीं |
अब इन 250 लोगो को एक बहुत महंगा कोर्स ऑफर किया जाता है और कहा जाता है की इस कोर्स को करने के बाद अप हर share मे मोटा मुनाफा कमा सकते है | क्योकि तीन बार से ये 250 लोगो ने अच्छा परिणाम देखा है तो कुछ एक को छोड़ कर बाकी सभी लोग विश्वास कर लेते है |
पर कुछ लोग कोर्स महंगा होने के चलते नहीं ले पाते | अगर कोर्स 50 हजार का है औए 100 लोगो ने भी खरीद लिया तो सीधे सीधे 50 लाख की मोती कमाई हो गयी |
और उस 50 हजार के बदले आपको जो मिला है उसे मिलते है आपको ये महसूस हो जाएगा की ठगे जा चुके है | अत: इस तरह के किसी भी तरह के कोई भी मेल आए तो उस पर कभी यकीन न करे या इनके अनुसार कोई इन्वेस्ट भी न करे |
2 . Share market fraud/scam by – Penny stock scam
Penny stock scam भी बहुत बड़ा scam है ,इसमे खास कर नए निवेशक फस जाते है और अपना अच्छा खासा नुकसान कर बैठते है | penny stock scam को समझे ,उससे पहले हमे ये समझना बहुत जरूरी है की penny stock होता क्या है ?
अपने अक्सर देखा होगा की कुछ स्टॉक के दाम इतने कम होते है की निवेशक देख कारलालच मे आ जाते है की उन्हे कम दाम मे ही बहुत ज्यादा shares मिल जाएंगे | ऐसा हो भी सकता है आप कम पैसे मे ज्यादा shares ले और और कम डीनो मे आपको अच्छा रेरिटर्न मिल जाए |
पर ऐसा भी होने की संभावना ज्यादा रहती है की बहुत जल्द आपके सारे पैसे डूब जाए और आपकी जेब खाली हो जाए |
ये काफी रिसकी होता है क्योकि ये सारी कंपनी काफी छोटे स्टार पर व्यापार करने वाली होती है और इनके पास पैसे की कमी होती है ,जिससे इंका ग्रोथ की संभावना काफी कम होती है | जिसकी वजह से इनके शेर के दाम काफी कम होती है | जिन share के रेट दस रुपए से कम होती है उन्हे हम penny स्टॉक की श्रेणी मे रखते है |
Penny stock होना scam का कोई कारण नहीं है पर ऐसे स्टॉक मे बहुत ज्यादा scam होने की संभावना रहती है | क्योकि ऐसे शरेस कम समय मे ही काफी ज्यादा उतार चढ़ाव देखा सकते है |ऐसे मे निवेशक मलमल भी हो सकते है और उन्हे काफी नुकसान भी हो सकते है |
जो लोग 1992 की हर्षत मेहता वाली scam देखि है उन्हे बखूबी पता होगा की इस कम दाम वाले shares को अपने हिसाब से नियंत्रित किया जा सकता है | कई बार देखा गया है की इन shares के मालिक ही इनके दाम बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होते है | या कुछ पैसे वाले लोग मिल कर अपने ही shares मे पैसा लगा लगा कर इसके कीमत बढ़ा देते है |
जब अच्छा रिटर्न देख कर लोग इसमे पैसे लगाने लग जाते है तो ये लोग अपना shares बेच कर बाहर निकाल जाते है | shares ज्यादा होने की वजह से इनका दाम फिर से वही पाहुच जाता है जहा इनकी असली जगह होती है | और नये निवेशक फस जाते है और उनका भारी नुकसान हो जाता है | इसलिए कम दाम के या penny share जब ले तो बहुत सोच समझ कर ले |
3. Share market fraud/scam by – Granted return scam
एक बार जब लोग share मार्केट मे आ जाते है तो नुकसान होने के बाद भी तरह तरह के प्रयोग करने से अपने आप को नहीं रोक पाते ,और अधिक मुनाफा की चाह मे एक पर एक गलती करते जाते है | और वे गलती इतनी ज्यादा नुकसान दे जाती है की उबरने मे बहुत ज्यादा समय लग जाता है |
जब लगातार नुकसान हो और अधिक कमाई की चाह हो तो कई बार अच्छे बुरे की भी समझ नहीं हो पाती | कुछ scamer ऐसे लोगो की ताक मे रहते है और मौका मिलते ही निवेशको का विश्वश जीतने मे कामयाब हो जाते है | कई बार ऐसे लोग आपको ब्रोकर के रूप मे मिलते है जो आपको गारंटेड रिटर्न का दावा करते है |
कई फर्जी रिपोर्ट दिखा कर आपका ब्रोकर बन जाते है और आपका फोलियो अपने हिसाब से चलाते है जिससे आपको फायदा हो न हो ओ अच्छा खासा अपनी कमाई कर लेते है | कई बार तो आप के demat का पासवर्ड भी लेने की कोशिश करते है |
Share market मे कुछ भी गारंटेड नहीं होता | अत: ऐसे लोगो से बहुत दूर रहे ये लोग केवल अपने फाड़े के चक्कर मे आपको गलत प्रॉडक्ट का ओफर भी देते है या कई और तरीके से भी आपको ठगने के चक्कर मे रहते है |
4. Share market fraud/scam by – Shares management scam
Shares management scam का शिकार अक्सर वे लोग हो जाते है जो share market की बिना जानकारी लिए इससे बहुत सारा पैसा कमाने की सोचते है | गलत share चुनने के कारण एक या दो share मे नुकसान होने के बाद ये इतने हतास हो जाते है की इन्हे लगता है की अब इनके बस का नहीं है share मार्केट मे पैसा कमाना |
तभी काही से कोई ऐसा व्यक्ति या फोरम टकरा जाती है जो इनका दुख बांटने मे कामयाब हो जाती है और वे समझा पाती है की share मार्केट मे पूरा समय देना पड़ता है ,हर समय ट्रैक करना पड़ता है ,बहुत सारे चार्ट पढ़ने पड़ते है तब जा कर काही share market मे कमाई होती है |
ऐसे लोग या फोरम पहले तो खूब डराती है फिर खुद ही उनका समाधान बन कर खड़े हो जाते है और कहते है की मै हु ना | अपने अप को मार्केट एक्सपेर्ट बताते है या फिर कुछ आंकड़े दिखाने के बाद निवेशक को ये समझने मे कामयाब हो जाते है की आपके सभी shares या folio का बखूबी ध्यान रखेंगे और अपनी अनुभव से पैसा कमा कर आपको देंगे |
इन बाटो मे आकार निवेशक अपना सब कुछ उन्हे सौप कर चिंता मुक्त हो जाता है | और ओ जब तक समझ पाता है की उसके साथ scam हुआ है ,उसके demat account के सारे पैसे और बैंक डिटेल्स के साथ उसका सब कुछ जा चुका होता है |
अत: अपना shares को खुद ही manage करे किसी inspired होकर या उसके अनुभव के आधार पर को भी उसको मैनेजर बना कर खुद उसका मालिक बनने की न सोचे | इस तरह के भी scam बहुत ज्यादा होते है | नए इन्वेस्टर इस चंगुल मे बहुत आसानी से फस जाते है |
Share मार्केट मे ये 4 scam बहुत ज्यादा होते है | इन से बचने का हर संभव प्रयास करे ,निवेश के लिए अपनी जानकारी बढ़ाने पर फोकस करे | अगर यह लेख आपको उपयोगी लगा हो तो जरूर अपने दोस्तों या परिवारके सदस्यो के साथ साझा करे ताकि आपका कोई अपना इस फ़्रौड का शिकार होने से बच जाए | आपका बहुत बहुत धन्यवाद |