केवल आधार कार्ड से भी हो सकता है UPI पेमेंट ? आधार कार्ड से UPI पेमेंट करने का क्या प्रावधान है ?कैसे पता करें कि किस बैंक से लिंक है आपका आधार कार्ड ? आधार कार्ड से UPI में रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?आधार कार्ड से UPI पेमेंट कैसे करें ? UPI पेमेंट करने के लिए क्या क्या सावधानी रखें?
आजकल देश में डिजीटल पेमेन्ट का चलन दिन प्रतिदिन तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। साथ ही सरकार द्वारा भी डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने संबंधी हर संभव प्रयास किया जा रहा है। डिजिटल पेमेंट करने के लिये सबसे अच्छा माना जाता है-UPI अत : आज हम ये जानेंगे की डेबिट कार्ड के बिना केवल आधार कार्ड से UPI पेमेंट कैसे करे ? | How to make UPI payment with Aadhar card only in Hindi ?
यूपीआई(UPI) का पूरा नाम (Unified Payments Interface )यूनूफ़ाइड पेमेंट इंटरफ़ेस है। जो आपको घर बैठे या कहीं से भी मोबाइल से पैसे ट्रांसफ़र करने की सहूलियत प्रदान करती है। NPCI के मुताबिक देश में पिछली फरवरी के दौरान करीब सवा आठ लाख करोड़ रूपये का लेन-देन यूपीआई के ज़रिये हुआ।
यूपीआई इस्तेमाल करने के लिये इसे सपोर्ट करने वाले एप जैसे गूगल-पे, फोन-पे या पेटीएम वगैरह की जरूरत पड़ती है। यूपीआई के ज़रिये पेमेंट की इतनी सहूलियत मिलती है कि यूपीआई आईडी नंबर, क्यूआर कोड या फिर मोबाइल नंबर में से किसी एक का इस्तेमाल करते हुये आप डिजिटल लेन-देन कर सकते हैं।
केवल आधार कार्ड से भी हो सकता है UPI पेमेंट ? | Now make UPI payment with Aadhar card only?
जी हाँ आपने सही सुना …अभी तक आपको अपने लिये यूपीआई सेवा एक्टिव करने के लिये डेबिट कार्ड जरूरी होता था, पर 15 मार्च 2022 से इस नियम में बदलाव लाया जा रहा है। अब कोई भी बिना डेबिट कार्ड के सिर्फ़ आधार कार्ड की मदद से यूपीआई सेवा के लिये रेजिस्ट्रेशन करवा सकता है।
भारतीय रिज़र्व बैंक व एनपीसीआई के नये प्रावधानों से अब देश में यूपीआई पेमेंट करना और भी आसान होने वाला है। क्योंकि अब यूपीआई सुविधा का फायदा उठाने के लिये रजिस्ट्रेशन कराते समय डेबिट कार्ड की अनिवार्यता ख़त्म कर दी गई है।
और अब आप केवल आधार के कोड नंबर व रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से ही यूपीआई के लिये रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिये बस आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिये।
इसलिये अगर ऐसा नहीं है तो जल्द से जल्द अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करायें। और आधार से यूपीआई पेमेंट करने की इस नई सुविधा का लाभ उठायें।
ये भी पढे – अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें ?
आधार कार्ड से UPI पेमेंट करने का क्या प्रावधान है ? |What is the provision for making UPI payment through Aadhar card?
डेबिट कार्ड के बिना केवल आधार कार्ड से UPI पेमेंट कैसे करे ? ( How to make UPI payment with Aadhar card only in Hindi ?) इस लिए भी जरूरी है क्योकि – दरअसल पंद्रह मार्च 2022 से यह व्यवस्था लागू हो रही है कि अब विभिन्न बैंक अपने खातेदारों को यूपीआई सुविधा एक्टिवेट करने के लिये डेबिट कार्ड के स्थान पर आधार कार्ड और ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड प्रयोग करने के विकल्प भी प्रदान करेंगे। इससे यूपीआई की डिजिटल लेन-देन की सुविधा ज्यादातर लोगों के लिये सहज हो जायेगी। क्योंकि आधार कार्ड तो सबके पास होता है।
पहले पहल इस फीचर को NPCI यानी ‘नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया’ ने सितंबर, 2021 में ही पेश किया था। NPCI द्वारा सभी बैंकों को सर्कुलर ज़ारी कर 15 दिसंबर तक उसके निर्देशों का पालन करने को कहा था। जिसे बाद में चार माह और बढ़ाकर 15 मार्च, 2022 तक कर दिया गया।
कैसे पता करें कि किस बैंक से लिंक है आपका आधार कार्ड? | How to know which bank your aadhar card is linked with?
अगर आप यह पता लगाना चाहते हैं कि आपका आधार कार्ड आपके किस बैंक अकाउंट से लिंक है तो इसके लिये कहीं जाने की जरूरत नहीं। बल्कि आप घर बैठे ऑनलाइन यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बता रहा हूं, कि आधार कार्ड किस बैंक से लिंक है। यह कैसे पता करें चलिए शुरू करते हैं।
Step:1 सबसे पहले आधार यानी UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
Step:2 अब यहां आपको एक विकल्प ‘चैक यौर आधार एंड बैंक अकाउंट’ का दिखता है, इस पर क्लिक करें।
Step:3 आगे खुले पेज पर आपको अपना आधार-नंबर और उसका सिक्यूरिटी कोड नंबर दर्ज़ करना होता है।
Step:4 जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आ जाता है।
Step:5 इस ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड को UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर दर्ज़ करने पर आपके सामने लॉग-इन का विकल्प आ जाता है। इस पर क्लिक कर दें।
Step:6 इस तरह क्लिक करते ही आधार से जुड़े सभी बैंक अकाउंट्स का ब्यौरा आपके सामने आपके आ जाता है।
आधार कार्ड से UPI में रजिस्ट्रेशन कैसे करे ? | How to register in UPI with Aadhar card?
यूपीआई एप जैसे पेटीएम, फोन-पे वगैरह को डाउनलोड कर लेने के बाद आपको बैंक का चुनाव करना होता है। यह सत्यापित करने के लिये कि यह आपका ही बैंक-खाता है, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आ जाता है। जिसके वेरीफाई होने के बाद आपका वर्चुअल पेमेंट एड्रेस बन जाता है।
आइये अब देखते हैं कि भीम एप का इस्तेमाल करते हुये कैसे यूपीआई अकाउंट सेट किया जा सकता है–
Step:1सबसे पहले तो गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर जैसे प्लेटफ़ॉर्म्स में से किसी की सहायता से भीम एप डाउनलोड करके इंस्टाल करें,
Step:2 अब भीम एप पर अपनी पसंदीदा भाषा का चुनाव करें,
Step:3 उस सिम को चुनें जो आपको मोबाइल नंबर के तौर पर आपके बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड हो।
Step:4 इसके बाद चार डिजिट वाला अपना कोई पासवर्ड सेट करें। आगे एप को एक्सेस करने के लिये आपको यही पासवर्ड डालना होगा।
Step:5 अब आपको अपने बैंक का चुनाव करके खाते को लिंक कर लेना होता है। अपने डेबिट कार्ड में दर्ज़ अंकों की अंतिम छः डिजिट और एक्सपाइरी की तारीख़ डाल कर यूपीआई पिन सेट कर लें।
इस तरह आपके खाते का यूपीआई सुविधा के लिये रजिस्ट्रेश संपन्न हो जाता है, और अब आप इसके ज़रिये अपने बैंक-अकाउंट से पैसों का लेन-देन सप्ताह के सातों दिन और चौबीस घंटे में कभी भी कहीं से भी कर सकते हैं। ख्याल रखें कि आप अपने मोबाइल वॉलेट को यूपीआई सिस्टम से नहीं जोड़ सकते। इससे केवल बैंक अकाउंट जोड़ा जा सकता है। हां, आप एक से अधिक खाते यूपीआई से लिंक करा सकते हैं।
आधार कार्ड से UPI पेमेंट कैसे करें ? | How to make UPI payment through Aadhaar?
आधार से पेमेंट करने के लिये आपको BHIM एप से जुड़ना होता है। तभी आप इस फैसिलिटी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस्तेमाल करने के समय आपको BHIM (भीम) एप पर बारह डिजिट वाला आधार नंबर दर्ज़ करके सत्यापित यानी वैरीफ़ाई करना होता है। इस वेरीफिकेशन के संपन्न होने के बाद ही आप UIDAI के मुताबिक पैसे भेज सकते हैं।
इस प्रक्रिया के दौरान आपको आधार से पेमेंट करने के लिये अपने बैंक के नाम का ऑप्शन चुनना पड़ता है। और हर बार आधार से भुगतान करने के लिये आपको नये सिरे से यही प्रक्रिया करनी होती है। और इस तरह केवल आधार नंबर के ज़रिये आपका अकाउंट फौरन ऑनलाइन डेबिट हो जाता है।
UPI से पेमेंट करने के लिए क्या क्या सावधानी रखें?
आमतौर पर हमें जानकारी नहीं होने की वजह से हम म हम गलतियां कर बैठते हैं जिससे हमारे बैंक अकाउंट हैक हो जाता है तो पर हमारी मेहनत की कमाई चली जाती है। अतः आपको यूपीआई से पेमेंट करने के लिए क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए इसके विषय में जरूर जानकारी होनी चाहिए। चलिए मैं आपको बताता हूं।
- यूपीआई पिन मजबूत रखें।
- यूपीआई पिन किसी को ना बताएं।
- नो इंटरनेट कनेक्शन में यूपीआई पेमेंट ना करें वरना आपका पेमेंट अटक जाएगा।
- एक से अधिक यूपीआई एप का उपयोग ना करें इससे आपका डाटा चोरी होने का डर रहता है।
- सार्वजनिक स्थानों पर मुफ्त में मिलने वाले वाईफाई का उपयोग करके यूपीआई पेमेंट ना करें।
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि डेबिट कार्ड के बिना केवल आधार कार्ड से UPI पेमेंट कैसे करे ? How to make UPI payment with Aadhar card only in Hindi अब यूपीआई पेमेंट करने के लिए डेबिट कार्ड की अनिवार्यता खत्म हो गई है केवल आधार कार्ड से ही यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं आरबीआई की तरफ से यह बड़ा बदलाव हुआ है
आधार से पैसे ट्रांसफ़र करने की सुविधा डिजिटल लेन-देन को व्यापक और समावेशी बनायेगी। यह डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा देने की दिशा में उठाया गया एक अहम् कदम है। हम जानते हैं कि देश में अब भी बहुत सारे लोग ऐसे मौज़ूद हैं कि जिनके पास डेबिट कार्ड नहीं है, जो डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिये जरूरी होता था। ऐसे लोगों को इस नये प्रावधान से काफी सहूलियत मिलेगी। क्योंकि अब ऐसी अनिवार्यता ख़त्म कर दी गई है। अब सभी लोग केवल आधार के सहारे अपने बैंक-अकाउंट से पैसों का लेन-देन कर सकेंगे, बस आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिये।
इससे संबन्धित आपके मन मे कोई और भी सवाल है तो कमेन्ट मे जरूर पुछे |
अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आशा करता हूं कि आप को इस पोस्ट के जरिए आधार कार्ड से यूपीआई पेमेंट कैसे करें इस विषय में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी इसी तरह की जानकारी को पढ़ने के लिए google पर सर्च करे jaibharti.in
FAQ
यूपीआई पिन कितने अंको का होता है?
यूपीआई पिन 6 अंकों होता है।
क्या यूपीआई ट्रांजैक्शन सुरक्षित है?
हां बस आपको इतना ध्यान रखना है कि आप अपना यूपीआई पिन किसी को ना बताइए और समय-समय पर बदलते रहिए।
आधार कार्ड से पेमेंट करने की सुविधा कब से शुरू की जा रही है?
आधार कार्ड से पेमेंट करने की सुविधा 15 मार्च 2022 से शुरू की जा रही है।
क्या पता किया जा सकता है की आधार कार्ड किस बैंक से लिंक है?
UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से आप पता कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड किस बैंक से लिंक है
- ये भी पढ़ें–
- Credit Card क्या होता है ? Credit Card धारक को किन 10 बातों का ध्यान रखना चाहिये |10 Best Practice for Credit Card holders .
- JaiHo crypto क्या है? | What is the name of the first Indian crypto , all details in Hindi.
- 5 Best investment options for girl child in 2022. In Hindi
- क्या अप रिटायरमेंट की प्लानिंग अभी से करना चाहते है …ये पढे .
- क्या हेल्थ इन्शुरेंस की तलाश मे है ,यहा मिलेग टॉप हेल्थ इन्शुरेंस के बारे मे ॥