अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड के साथ कैसे लिंक करें ? | How to link your bank account with Adhar card easily in Hindi .

इंटरनेट बैंकिंग द्वारा , मोबाइल एप से ,मोबाइल से SMS द्वारा , मिस्सड कॉल के माध्यम से , एटीएम (ATM) से तथा बैंक जाकर अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से कैसे लिंक करायें ?How to link your bank account with Adhar card easily in Hindi .

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आज आधार को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना न केवल अनिवार्य है बल्कि इससे कई तरह के फायदे भी मिलते हैं। आधार कार्ड के बैंक खाते से लिंक होने पर न केवल आपका अकाउंट सुरक्षित रहता है, बल्कि केवल आधार से आप अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकाल भी सकते हैं, या उनका लेन-देन भी कर सकते हैं। और अब तो  पंद्रह मार्च 20222 से केवल आधार के ज़रिये यूपीआई पेमेंट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसलिये अगर आप भी अभी अपने आधार को बैंक-खाते से नहीं जोड़ पाये हैं तो जल्द से जल्द ऐसा कर लें।

अगर आप अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करना चाहते है तो  इसके लिए तमाम तरीके मौज़ूद हैं, और यह कोई मुश्किल काम नहीं रहा। हम यहां बात करेंगे कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में, जिनसे आप बड़ी सहजता के साथ घर बैठे भी आधार को बैंक-खाते से लिंक करा सकते हैं।

 आधार को बैंक अकाउंट (bank account) से लिंक करने की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों ही तरह से मौज़ूद है। अगर आप किसी बैंक के खातेदार यानी अकाउंट होल्डर (account holder) हैं तो उस बैंक के मोबाइल एप (mobile app) से या फिर इंटरनेट-बैंकिंग (Internet banking) के ज़रिये अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से जोड़ सकते हैं। इसका तरीका बेहद आसान है।

अब हम बारी बारी से बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करने के सभी तरीको के बारे मे बेहद आसान शब्दों मे चर्चा करने वाले है ,तो बने रहिए लेख के अंत तक ताकि आपको किसी भी तरीके से बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करने मे कोई परेशानी न हो |

महत्वपूर्ण जानकारी

 इंटरनेट बैंकिंग द्वारा बैंक अकाउंट से अपने आधार कार्ड को कैसे लिंक करें  ? | How to link your aadhar card with bank account through internet banking? 

बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करने का यह बहुत ही आसान तरीका है ,अगर आप नेट बैंकिंग चलाते है तो नीचे दिये गए प्रक्रिया को पूरी करते हुये आप आसानी से अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते है –

Step:1 सबसे पहले उस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट (official website) पर जायें जिसमें आपका खाता है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Step:2 अब अपना यूज़रनेम, आईडी, पासवर्ड (user name, id, password) दर्ज़ करें।

Step:3 इसके बाद माई अकाउंट सेक्शन (my account section) में ‘अपडेट आधार विद बैंक अकाउंट्स’ (update aadhar with bank accounts) पर क्लिक करें।

Step:4 अब आपको आधार के रेजिस्ट्रेशन (registration) के लिये प्रोफाइल पासवर्ड (profile password) डालना होता है।

Step:5 अब आपको सामने एक पेज खुलकर आता है जिसमें दो बार आधार नंबर डालना होता है।

Step:6 इसके बाद ‘सबमिट’ (submit) पर क्लिक करें, और इस तरह आपके खाते से आपका आधार कार्ड लिंक्ड (linked) हो जाता है। जिसका संदेश कुछ ही पलों में आपको स्क्रीन (screen) पर मिल जाता है।

कुछ इस तरीके से आप इंटरनेट बैंकिंग द्वारा बैंक अकाउंट से अपने आधार कार्ड को लिंक कर सकते है।

मोबाइल एप से अपने बैंक अकाउंट और आधार कार्ड को  कैसे लिंक करे  ? |  How to link your Bank account  with  Adhar card  from  mobile application ?

अगर आपके मोबाइल मे आपके बैंक का एप्लिकेशन है तो उस एप्लिकेशन के माध्यम से भी अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कर सकते है | तो चलिये अब हम इस बारे मे बात करते है की मोबाइल एप से अपने बैंक अकाउंट और आधार कार्ड को  कैसे लिंक करे  ?

Step:1 करीब-करीब सभी बैंक अपने मोबाइल एप (mobile app) पर अकाउंट को आधार से लिंक करने का फीचर देते हैं।

Step:1 इसके ज़रिये अपने बैंक-अकाउंट (bank account) को आधार से लिंक करने के लिये सबसे पहले अपने बैंक के मोबाइल एप पर जाकर लॉग-इन (log-in) करें।

Step:2 अब आपको सर्विस टैब (service tab) में माई-अकाउंट्स सेक्शन के अंदर– ‘आधार कार्ड डीटेल्स देखें/अपडेट करें’ वाले विकल्प पर क्लिक करना है।

Step:3 आगे आपको अपने आधार कार्ड का नंबर दो बार दर्ज़ करना होता है। और इसके बाद ‘सबमिट’ पर क्लिक कर दें।

Step:4 इस तरह बैंक के मोबाइल एप के ज़रिये आपके बैंक-खाते से आपका आधार लिंक हो जाता है। इसका मैसेज आपको थोड़ी ही देर में मिल जाता है।

मोबाइल से SMS द्वारा अपने आधार कॉर्ड से बैंक अकाउंट को लिंक कैसे करे ? |  How to link your Bank account  through SMS from mobile ?

ऊपर हमने जो दोनों तरीके बताए ओ सिर्फ समर्थ मोबाइल के द्वारा ही कर सकते थे | लेकी अगर आपके पास स्मार्ट मोबाइल नहीं है ,सिर्फ फीचर फोन ,की पैड वाला फोन है तो भी चिंता की कोई बात नहीं है | आप अपने फीचर फोन से भी सिर्फ एक SMS भेज कर भी अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करा सकते है |

 लगभग सारे ही बैंकों द्वारा आज यह सुविधा भी अपने ग्राहकों को दी जा रही है कि वे अपने मोबाइल फोन से एसएमएस (sms) के ज़रिये अपने आधार को बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं। 

इससे यह प्रक्रिया सबके लिये सहज हो गई है। उनके लिये भी जो इंटरनेट (Internet) और स्मार्ट-फोन (smart phone) की बजाय कोई फीचर फोन (feature phone) भी इस्तेमाल करते हैं।

हालांकि एसएमएस द्वारा आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करने के पहले यह तस्दीक जरूर कर लें कि आपका बैंक यह सुविधा देता भी है या नहीं। क्योंकि सभी बैंक यह सहूलियत नहीं देते। 

ख्याल रखें कि हर बैंक के लिये इस प्रक्रिया में एसएमएस का फॉर्मैट (format) भी अलग-अलग हो सकता है।

SMS द्वारा बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप को follow करे _

  • अपने मोबाइल फोन के मैसेज वाले एप्प मे जाए |
  • अब  मैसेज मे टाइप करें – UID<space> <Adhar number> <Bank account number . 
  • अब इसे 567676 पर सेंड कर दें |

इस तरह SMS  के ज़रिये आपके आधार का बैंक अकाउंट से लिंक हो जाता है, और इसकी पुष्टि के लिये एक मैसेज थोड़ी ही देर में आपको स्क्रीन पर दिख जाता है। जिसमें बताया जाता है कि आपकी बैंक-खाते से आधार को लिंक करने संबंधी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट (request accepted) हो गई है।

उसके बाद बैंक आपके द्वारा दी गई जानकारी को UIDAI के साथ सत्यापित करता है।

अगर किसी कारणवश यह वैरीफिकेशन (verification) प्रक्रिया निरस्त होने की दशा में आपको इसके लिये संबंधित बैंक की नज़दीकी शाखा में संपर्क करने को कहा जा सकता है।

मिस्सड कॉल के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें ? | How to link your Bank account  through missed call ?

 बहुत सारे  बैंक अपने ग्राहकों को मिस्स कॉल द्वारा आधार को बैंक अकाउंट से लिंक कर सकने की सहूलियत प्रदान करते हैं। इसके लिये आप अपने बैंक से पता कर लें कि वह ऐसी सुविधा देता है या नहीं।

 Step:1 अगर आप अपने बैंक अकाउंट को मिस्स कॉल से आधार कार्ड से लिंक करना चाहते है तो इस  सुविधा के लिये सभी बैंक अलग-अलग नंबर देते हैं।

Step:2 यह सुविधा आपके फोन से उस नंबर पर की गई एक ‘मिस्ड-कॉल’ (missed call) पर आधारित है। जिसके लिये आपको अपने फोन से बैंक द्वारा उपलब्ध कराये गये नंबर पर ‘मिस्ड-कॉल’ करना होता है।

Step:3 इसके ज़वाब में आपके पास कुछ ही देर में बैंक की ओर से कॉल आती है, जिसमें आपको आईवीआर (IVR) के ज़रिये ऑप्शन (option) चुनना होता है।

Step:4 इसके बाद आपको अपना बारह अंकों का आधार नंबर वहां दर्ज़ करके फिर उसकी पुष्टि करनी होती है।

Step:5 इसके साथ ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है। और जब आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से सफलतापूर्वक लिंक्ड हो जाता है तो कन्फर्मेशन (confirmation) के लिये आपको फोन पर एक टैक्स्ट-मैसेज आ जाता है।

एटीएम (ATM) से आधार कार्ड  को बैंक-खाते से कैसे लिंक करें?| How to link your Bank account  from ATM?

 अगर आप ATM के द्वारा अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करना चाहते है तो यह सुबिधा भी उपलब्ध है |अब एटीएम की कैबिनेट (cabinet) से भी अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं। यह प्रक्रिया काफी आसान है।

Step:1 इसके लिये सबसे पहले किसी नजदीकी एटीएम बूथ पर जाकर अपना एटीएम कार्ड स्वाइप (swipe) करें, और पिन नंबर डालें।

Step:2 इसके बाद आपको सर्विस-मेन्यू (service menu) में से रजिस्ट्रेशन का विकल्प, और उसमें भी आधार-रजिस्ट्रेशन का विकल्प चुनना होता है।

Step:3 आगे आप अपने अकाउंट का टाइप (account type) चुनें कि वह बचत खाता है या चालू खाता, और अपना 12 डिजिट वाला आधार नंबर दर्ज़ कर दें।

Step:4 दो बार आधार नंबर दर्ज़ करने के बाद ‘सबमिट’ (submit) बटन पर क्लिक करें।

Step:5  इस तरह एटीएम के ज़रिये आधार को बैंक-खाते से जोड़ने वाली यह प्रक्रिया संपन्न हो जाती है। और जब आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो जाता है तो इसकी तस्दीक के लिये आपके पास एक संदेश भेजा जाता है।

बैंक जाकर अपना आधार कार्ड अकाउंट से लिंक कैसे करायें ? | How to link your Bank account  with your bank account?

 ऊपर दिये गए सभी तरीको मे से किसी तरीके से भी अगर अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक नहीं करा पाते है तो भी आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है | ऑफ़लाइन तरीकों में सीधे बैंक की शाखा में जाकर और उससे संबंधी  फॉर्म भरकर अपने आधार को बैंक-खाते से लिंक कराना सबसे पुख़्ता तरीका है। 

  • बैंक से आधार कार्ड को बैंक खाता से लिंक करने के लिए  सबसे पहले अपने बैंक की किसी नजदीकी ब्रांच में जाकर वहां बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने वाला फॉर्म प्राप्त करें। हालांकि यह फॉर्म आप बैंक की वेबसाइट पर भी पा सकते हैं।
  •  इस फॉर्म में मांगी गईं सभी ज़ुरूरी जानकारियां जैसे– बैंक अकाउंट के बारे में या फिर आपके आधार नंबर के बारे में सूचनायें, समुचित तरीके से भरकर इसे बैंक में जमा कर दें।
  • फॉर्म भरने के साथ ही उसमें आधार कार्ड की एक सेल्फ-अटैस्टेड (self-attested) यानी स्वप्रमाणित कॉपी भी अटैच करना होता है। अब इसे बैंक के काउंटर पर जाकर हाथोंहाथ जमा कर दें
  •  इस मौके पर आपसे सत्यापन के लिये आधार कार्ड की ओरिजिनल-कॉपी (original copy) दिखाने के लिये कहा जा सकता है, इसलिये उसे साथ रखें।
  • ख्याल रखें कि इस तरीके से आधार को बैंक-खाते से लिंक कराने पर एप्लीकेशन (application) स्वीकार हो जाने के बाद भी कुछ वक़्त लग सकता है।
  • इस तरह जब बैंक अकाउंट आपके आधार से लिंक कर दिया जाता है तो आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (registered mobile number) पर इसके कन्फर्मेशन का मैसेज मिल जाता है।

इस तरह हम ऐसे तमाम तरीकों से अपने आधार के साथ बैंक अकाउंट को लिंक करा सकते हैं, और उसके फ़ायदे उठा सकते हैं।

ऊपर बताए गए तरीकों में से आपको सबसे अच्छा और आसान तरीका कौन सा लगा। हमें कमेंट करके बताइए और इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद इसी तरह की जानकारी के लिए google पर सर्च कीजिये  jaibharti.in

HOME PAGE

FAQs

क्या आधार कार्ड से बैंक के अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य है?

जी हां, बैंक के अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य है।

आधार कार्ड से बैंक के अकाउंट लिंक क्यों करवाना चाहिए?

आपका अकाउंट हैक होने की संभावना कम होती है। 

क्या आधार कार्ड से बैंक अकाउंट लिंक करवाना सुरक्षित है?

जी हां, बिल्कुल आरबीआई खुद कहता है कि आधार कार्ड से बैंक अकाउंट लिंक करवाइए।

बैंक के द्वारा दी गई आधार कार्ड की जानकारी के सत्यता कौन सी वेबसाइट करती है?

बैंक के द्वारा दी गई आधार कार्ड की जानकारी के सत्यता UIDAI करता है |

क्या बैंक जाकर भी आधार कार्ड से बैंक अकाउंट लिंक किया जा सकता है?

हां, लगभग सभी बैंकों में आप सीधे बैंक जाकर आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें –

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Exclusive content

Latest article

More article