Navi app क्या है ? Navi app से loan के लिए कैसे अप्लाई करें ? Navi app से कितना लोन मिलेगा? Navi app से लोन कितने समय के लिए मिलेगा ? Navi app से लोन में क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे ? Navi app से किसको loan मिल सकता है ?
एक समय हुआ करता था जब जरूरत पड़ने पर लोन लेने के लिये बैंक के हफ्तों हफ्तों चक्कर लगाने होते थे, सारे कागजात इकट्ठे करके बैंक को देने होते थे ,पर अब बिल्कुल भी ऐसा नही है । आज के डिजिटल युग में घर बैठे बिना किसी कागज को इकट्ठे किए ,चंद मिनट में बिना किसी बैंक गये लोन लेने की सुविधा उपलब्ध है ।
इन्ही सुविधा देने वालों में से एक NBF संस्था है Navi जो की बैंक तो नही है, पर जरूरत मंद को बहुत आसान प्रक्रिया के बाद घर बैठे लोन दे देती है । यह पूरी प्रक्रिया app के माध्यम से हो जाता है । आज हम आपको उसी के बारे सब कुछ आसान भाषा मे समझने वाले है ,ताकि आपको Navi app से लोन लेने मे कोई परेशानी न हो |
आज के दौर मे लोन लेना कोई शर्म की या बुरी बात नहीं है | क्योकि कभी कभी जीवन में ऐसी परिस्थितियां आ जाती हैं, जब हमें पैसे की जरूरत ज्यादा होती है। आजकल के जमाने में कोई भी दोस्त या रिश्तेदार पैसा देने में कतराते हैं। तथा बहुत बार ऐसा भी होता है, कि हम संकोच वश उनसे मांगने में भी हिचकिचाते हैं।
ऐसी परिस्थितियों में लोन हमारे लिए सहायक होता है वैसे तो बहुत लोग व बैंक लोन देने का कार्य करते हैं पर आज यहां हम आपको नवी लोन एप से इंस्टेंट लोन कैसे लें ? इसके बारे में बताएंगे।
Navi app क्या है ? Navi app से loan के लिए कैसे अप्लाई करें ? Navi app से कितना लोन मिलेगा? Navi app से लोन कितने समय के लिए मिलेगा ? Navi app से लोन में क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे ? Navi app से किसको loan मिल सकता है ?
इन सभी बातों को हम आपको आज की अपनी इस पोस्ट में सिलसिलेवार समझाएंगे। नवी एप से लोन लेने के तरीके को पूरी तरह जानने के लिए हमारी इस पोस्ट पर अंत तक बने रहिए।
कभी कभी जीवन में ऐसी परिस्थितियां आ जाती है कि हमें तुरंत ही पैसा चाहिए और यह हम सभी जानते हैं, कि बैंक हमें जल्दी से लोन नहीं दे पाता ।इसका प्रोसीजर लंबा होता है। इसलिए हम आपको नवी एप के द्वारा ऑनलाइन इंस्टेंट लोन लेने का तरीका बता रहे हैं।
यानी डिजिटल प्रोसेस से हम लोन बहुत आसानी से ले सकते हैं। जी हां, डिजिटल प्रोसेस से पेपरलेस लोन।
जिसने बैंक का ऑफिस के चक्कर लगाने का कोई भी झंझट नहीं है।तो आइए सबसे पहले जानते हैं कि यह नवी एप क्या है?
Navi app क्या है?
Navi app ek NBF (Non Banking Finance ) कंपनी है जिसे 2020 मैं लांच किया गया था । इसके Founder Sachin Bansal है। जो Flipkart के co-founder भी है।
इन्होंने Navi app के लोन सर्विस को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 2020 में लांच किया । जिससे 21 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति इस ऐप पर लोन के लिए अप्लाई कर सकता है Navi app, RBI registered NBFCs कंपनी है।
अब आप ही समझ गए होंगे कि नवी एप एक ऑनलाइन इंस्टेंट लोन प्लेटफॉर्म है। इस ऐप पर आप घर बैठे ही पर्सनल लोन और होम लोन दोनों के लिए आवेदन कर सकते है। नवी लोन एप पर आप 1.5 करोड़ तक का होम लोन तथा 5 लाख तक का पर्सनल लोन आसानी से ले सकते हैं।
यह कंपनी आरबीआई के नियमों के अंतर्गत आती है।
आपको यह महत्वपूर्ण जानकारी देना भी हम जरूरी समझते हैं कि इस ऐप को 5 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने अपने फोन पर इंस्टॉल किया हुआ है। प्ले स्टोर में इसकी रेटिंग 3.5 की है।
अभी तक हम इस ऐप के बारे में मोटा मोटी चीजे जान ली, लेकिन हम इस ऐप से लोन कैसे लें ..इसके बारे में जानेंगे ।
Navi app से instant personal लोन कैसे लें ?
जैसे की ऊपर बताया कीअब पहले की तरह लोन लेने के लिये बैंक के हफ्तों हफ्तों चक्कर नहीं लगाने होते है , क्योकि अब हम 21 सदी मे है । आज के डिजिटल युग में घर बैठे चंद मिनट में बिना किसी बैंक गये लोन लेने की सुविधा उपलब्ध है ।
इन्ही सुविधा देने वालों में से एक NBF संस्था है Navi जो की बैंक नही है, पर जरूरत के अनुसार 21 साल से ऊपर के किसी भी व्यक्ति को बहुत आसान प्रक्रिया कर्नर के बाद घर बैठे लोन दे देती है । यह पूरी प्रक्रिया एक app के माध्यम से हो जाता है ।
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में एक ऐप डाउन लोड करना होता है ,जो प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है जिसका नाम है Navi . इस ऐप को अलाने फोन में इंस्टॉल करने के बाद आप आसानी से लोन के लिये आवेदन कर सकते है । नीचे आपको पूरी प्रक्रिया बताने वाले है ।
Navi app से कितना Personal loan मिलता है ?
आप नवी ऐप से पर्सनल लोन लेने वाले है तो आपके मन में एक सवाल जरूर होगा की यहां से हमे कितना तक का लोन मिल सकता है है ।
तो आपको हम बता दे की अगर नवी ऐप से लोन लेना चाहते है तो आपको 10000 से 500000 तक का पर्सनल लोन मिल सकता है , जो आपके क्रेडिट स्कोर और जरूरत पर निर्भर करता है ।
Navi app से personal लोन का ब्याज दर-
Navi apl से पर्सनल लोन लेने पर 12% से 36% प्रतिवर्ष की ब्याज दर हो सकती है। क्योकि यह दर आपके tenure और आपके क्रेडिट स्कोर से प्रभावित होता है ।
Navi app का personal loan का Tenure-
नवी ऐप से आप अपने जरूरत के अनुसार 3 महीने से लेकर से 36 महीनों तक के लिए आप पर्सनल लोन ले सकते हैं। यह समय पूरी तरह आपके जरूरत और आपके ब्याज तथा लोन चुकाने की क्षमता पर निर्भर करता है ।
Navi app पर loan का Processing fees-
जब हम कभी किसी बंक या संस्था से लोन लेते है तो हमे लोन के फाइलें बनाने तथा, हमारे बारे में जांच पड़ताल करने के लिये जो भी खर्चा आता है वह खर्च हमसे ही वसूल किया जाता है, जिसे Processing fee के नाम से जाना जाता है ।
नवी ऐप पर भी दूसरे बैंक व संस्थाओं की तरह प्रोसेसिंग फीस लगती है । यहां पर 3. 99 % की प्रोसेसिंग फीस लगती है।
Navi app से होम लोन भी लें सकते है-
यदि आपको घर बनाने के लिए लोन चाहिए और आपको बंक से लोन लेने में परेशानी हो रही है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है । आप अपने घर को बनाने के लिये नवी ऐप के माध्यम से भी लोन के लिये अप्लाइ कर सकते है । यहां से पूरी प्रक्रिया के बाद आसानी से अच्छा खासा मात्रा में लोन मिल सकता है, जिससे आपके सपनों का घर बन कर तैयार हो जाए ।
Navi app से कितना Home loan मिलता है ?
अब आपके इस सवाल का भी जवाब दे देते है । आपके घर बनने की ज्यादा से ज्यादा लिमिट डेढ़ करोड़ तक की है यह राशि अच्छे घर के निर्माण के लिए पर्याप्त है ।तथा घर बैठे आप अपने एंड्रॉयड फोन के जरिए इस होम लोन के लिये आवेदन कर सकते हैं।
Navi app पर Home loan की ब्याज दर –
अगर ऐप Navi app से home loan लेने के बारे में सोच रहे है तो यहां पर आपको अच्छी दर से होम लोन मिल सकता है । आर्टिकल लिखे जाने के समय नवी ऐप पर होम लोन पर लगने वाला इंटरेस्ट की ब्याज दर 6.95% प्रतिवर्ष है। जो समय तथा आप के क्रेडिट स्कोर के आधार बदल सकता है
Navi app पर Home loan का Tenure-
किसी भी लोन का tenure वह होता है, जितने समय में हमे लोन के लिये emi बनानी होती है । या स्पष्ट भाषा में कहे तो जितने समय के लिये हमे लोन दिया जाता है उसी समय को हम tenure कहते है ।
Navi app से होम लोन चुकाने का समय 25 साल तक का है। मतलब आप 25 वर्षों के लिए यह लोन ले सकते हैं।
आइए बहुत सरल तरीके से आपको नवी लोन एप से इंस्टेंट लोन लेने की प्रक्रिया को समझाते हैं।
Navi app से लोन के लिये Apply कैसे करें?
- सर्वप्रथम आप प्ले स्टोर से Navi app को डाउनलोड करें।
- नवी ऐप की टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें व कंटिन्यू पर क्लिक करें।
- नवी ऐप की परमिशन को allow करें।
- अपना फोन नंबर दर्ज करें व get OTP परclick करेंOTP को verify करवाएं।
- OTP के verification के बाद आपका अकाउंट नवी एप्प पर वन जाएगा।
- नवी ऐप के होम पेज पर आप आएंगे तो आपको दो ऑप्शंस देखेंगे पर्सनल लोन और होम लोन ।
- आपकी जरूरत वाले लोन पर क्लिक करिए।
- नवी ऐप आपसे आपकी बेसिक डिटेल मांगेगा यानी-
- पैन कार्ड पर लिखित आपका नाम।
- आपका मैरिटल स्टेटस
- आप सैलरीड हैं, अनइंप्लॉयड है, स्टूडेंट है या रिटायर्ड है यह बताइए।
- आप की मंथली इनकम बताइए।
- आपके काम करने की इंडस्ट्री बताइए।
- लोन लेने के कारणों की जानकारी दीजिए।
- आपकी एजुकेशन की डिटेल्स बताइए।
- आपका पैन कार्ड नंबर बताइए।
- आप की डेट ऑफ बर्थ बताइए।
- आपके निवास स्थान का पिन कोड बताइए।
यह सब जानकारी भरकर submit application पर क्लिक करिए।
2-3 मिनट यह process पूरा होने में लगते हैं। कंपनी के हिसाब से यदि आप लोन के लिए eligible होंगे तो आपको आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
यदि आप reject होने की स्थिति में 90 दिन के बाद दोबारा अप्लाई कर सकते हैं।यदि आप एलिजिबल है तो आप लोन की राशि वह करने वाली मासिक किस्त बताएं करें।
Navi app पर KYC कैसे करें ?
लोन लेने के लिये नवी लोन ऐप पर kYC करनी होगी जिसमे आपकी शती जानकारी ली जाती है । KYC की प्रक्रिया पूरी करें इसमें आपका आधार कार्ड व सेल्फी की जरूरत पड़ेगी-
- आप अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स भी भरी है जिसमें आप पैसा चाहते हैं।
- कुछ ही मिनटों में लोन की राशि आपके खाते में आ जाएगी।
- यह एक बहुत ही सिंपल प्रोसेस है ,जिसके द्वारा आप नवी एप पर लोन के लिए अप्लाई कर के लोन पा सकते हैं।
Navi app से किसको loan मिल सकता है ?
नवी ऐप से लोन लेने के लिए आपको कुछ बातें ध्यान में रखना जरूरी है।
- आपको भारत का नागरिक होना जरूरी है मतलब यह भारतीय नागरिकों की सुविधा के लिए ही है।
- 21 साल की उम्र वालों के लिए ही यह लोन की सुविधा है।
- यदि आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा तभी आप लोन लेने के लिए पात्रता रखते हैं।
- अभी तक नवी लोन एप भारत के बड़े शहरों तक ही सीमित है गांव के रहवासियों के लिए नवी इंस्टेंट पर्सनल लोन के खारिज होने की संभावना हो सकती है।
- लोन अप्लाई करने से पहले यह जरूर जांच लें कि उस शहर या गांव में यह सुविधा उपलब्ध है कि नहीं।
Navi app loan के लिए जरूरी दस्तावेज
जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि नवी ऐप से आप पर्सनल लोन व होम लोन दोनों दे सकते हैं। लेकिन लोन देने से पहले कंपनी आपसे जो भी कागजात मांगेगी वह आपको नवी एप के द्वारा अपलोड करने होंगे। इसके लिए आपको चाहिए-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- एक सेल्फी
यह सब आपको इस ऐप पर अपलोड करने होंगे।
Navi loan app से सुविधा
जी हां यह एक बहुत सुविधाजनक ऐप है इसमें 500000 तक का पर्सनल लोन की लिमिट है।
- लोन पास होते ही पैसा तुरंत आपके खाते में आ जाता है।
- बैंक स्टेटमेंट व सैलरी स्लिप की जरूरत नहीं पड़ती है।
- पूर्णतया पेपरलेस प्रक्रिया है।
- कोई भी सिक्योरिटी जरूरी नहीं है।
- कॉलेटरल की भी जरूरत नहीं है।
Navi loan app customer care number
Customer grievance 91 8018033333
Email: help@navi.com
नवी लोन की अधिक जानकारी के लिए www.navifinserv.com पर विजिट कर सकते है ।
निष्कर्ष
इस लेख मे हमने नवी अप्प से जुड़े सभी सवाल का जवाब देने की कोशिश की है जैसे –Navi app क्या है ? Navi app से loan के लिए कैसे अप्लाई करें ? Navi app से कितना लोन मिलेगा? Navi app से लोन कितने समय के लिए मिलेगा ? Navi app से लोन में क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे ? Navi app से किसको loan मिल सकता है ? हम उम्मीद करते हैं कि हमारी यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी। व जरूरत के समय यह आपके लिए सहायक बने हमारी यही भावना व कोशिश है ।आप हमारी इस पोस्ट पर अंत तक बने रहे उसके लिए आपका आभार।
लेखिका -प्रेरणा गोधा
FAQs
Navi app से Personal loan कितना मिलता है ?
Navi app से personal loan दस हजार से पाँच लाख तक मिल सकता है |
Navi app से loan लेने पर कितना ब्याज दर देना होता है ?
Navi app से loan लेने पर personal लोन का ब्याज दर 12-36% तथा होम लोन पर 6.95 % वर्तमान मे है |
Navi app से लोन लेने के लिए उम्र सीमा क्या है ?
Navi app से लोन लेने के लिए कम से कम आवेदक का उम्र 21 साल होनी चाहिए |
Navi app से लोन कितने दिनों के लिए मिलता है ?
Navi app से personal loan 3-36 महीनो के लिए तथा होम लोन 25 साल तक के लिए ले सकते हैं |
ये भी पढ़ें –
Credit card से cryptocurrency कैसे खरीदें ?
2022 में बिना निवेश किए मोबाइल से पैसा कमाने के 10 तरीके
अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड के साथ कैसे लिंक करें ?
Mutual fund मे निवेश से tax कैसे बचाए
2022 में Financial planning करने के 4 अचूक मंत्र |