क्रिप्टो etf क्या है ? जानिए देश के पहले etf के बारे में | what is crypto ETF full details in hindi.

ETF क्या है ? CRYPTO ETF क्या होता है ? Crypto Etf लाने वाली कंपनी , Crypto Etf कब आने वाली है ? ,Crypto etf मे निवेश कैसे करे ? जाने देश के पहले etf के बारे में सब कुछ | (what is crypto ETF ? What is crypto etf ? who is crypto etf compony ? how to invest in etf and full details in hindi. )

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

पिछले कुछ सालो में देखा जाय तो निवेशक का रुझान etf की तरफ बहुत ज्यादा रहा है । इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की कुछ ही समय में etf में निवेश की बढ़ोतरी 27% से ज्यादा दर्ज की गयी है । यहां हम बात करने वाले है क्रिप्टो etf के बारे में उस से पहले हम etf के बारे में जान लेते है ।

ETF क्या होता है?  

ETF का पूरा नाम exchange traded fund होता है । यह एक ऐसी सिक्योरिटी है जो इंडेक्स ,कमोडिटी या आँय अससेट्स को ट्रैक करती है |जैसे की नाम से ही पता चल रहा है .यह एक्स्चँगे पर आधारित निवेश की प्रक्रिया है, जो काम mutual fund के ठीक विपरीत करता है ।

अब यह क्रिप्टो में भी लाने की तैयारी हो रही है जो देश का पहला क्रिप्टो ETF होगा ।

CRYPTO ETF क्या है? 

क्रिप्टो करेंसी की राह आसान नहीं रही है उल्लास व डर दोनों पहलू क्रिप्टो के साथ लगे हुए हैं इन बहुत सारी उलझनों के बावजूद मार्च 2022 तक पहला क्रिप्टो ETF लाने की तैयारी हो रही है। ETF कुछ सरल तरीके से जानने के लिए हम यह कह सकते हैं, कि यह  एक प्राइस ट्रैकिंग-ट्रेंडिंग कॉन्ट्रैक्ट है।

एक कंपनी जिसका नाम टॉरेंट लिंक ब्लॉकचेन है, इसने etf को लाने की घोषणा की है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

CRYPTO ETF को लाने वाली कंपनी कौन है ?

जी हां एक कंपनी जिसका नाम टॉरेंस क्लिग ब्लॉकचेन (TKB) है,IFSC ने देश का पहला क्रिप्टो एक्सचेंज फंड यानी etf लॉन्च करने का ऐलान किया है।

कंपनी का कथन है कि यह etf मार्च 2022 तक आ सकता है ।यह गुजरात की गिफ्ट सिटी में है।

Taurus clink blockchain (IFSC) मैं इस ईटीएफ को लॉन्चिंग के लिए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(BSE) की अंतर्राष्ट्रीय इकाई indian INX से मिलकर एक एम ओ यू साइन किया है। यह कंपनी डिजिटल ऐसेट (क्रिप्टो करेंसी) बेस्ड सामानों को लॉन्च करेगी, तथा गुजरात में गिफ्ट सिटी में इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर पर व्यापार किया जा सकेगा।

यह कंपनी मुंबई की कॉस्मिया फाइनेंशियल होल्डिंग्स और हैदराबाद की क्लिग ट्रेडिंग इंडिया के बीच का एक करार है।

CRYPTO ETF कब तक आने वाला है ?

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि, क्रिप्टो करेंसी ए कछुआ पैसा है ।और यह बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है। यह एक डिजिटल मनी है। इसको एक्सचेंज द्वारा लिया या बेचा जा सकता है।

क्रिप्टो करेंसी पर अभी तक सरकार द्वारा कोई भी कानून पारित नहीं हुआ है। सेबी(sebi) ने भी इससे जुड़े प्रोडक्ट लाने पर प्रतिबंध लगाया है।

लेकिन अब(TKB) टोरस क्लीन ब्लॉक IFSC ने मार्च में  पहला क्रिप्टो ETF लाने को कहा है।

हम आप को साफ तौर पर यह कहना चाहते हैं कि क्रिप्टो करेंसी पर चाहे वह बिटकॉइन, एथेरियम या डॉजिकाइन कोई  भी नाम की क्रिप्टो करेंसी हो, इनमें से किसी के भी भविष्य की तस्वीर साफ नहीं हो पाई है।

लेकिन इन सब बातों की परवाह किए बिना TKB टोरस क्लींग ब्लॉक चेन IFSC ने  देश का पहला क्रिप्टो एक्सचेंज ट्रेन डेट फंड यानी ETF के लॉन्चिंग का मार्च में पूरी तरह से मन बना लिया है और यह मार्च 2022 तक आ सकता है।

इससे पहले भी कुछ कंपनियों ने इसी प्रकार की योजना को अंजाम देने की कोशिश की थी ,पर सफलता उनके हाथ नहीं लगी। लेकिन इंवेस्को कॉइन शेयर्स ग्लोबल ब्लॉकचेन ETF फंड को सेबी ने मंजूरी मिलने के बावजूद भी  ,उसने खुद ही इसकी लॉन्चिंग को किन्हीं कारण वश स्थगित कर दिया था।

एक ब्लॉकचेन इंडेक्स FOF की मंजूरी के लिए मिस्टर सचिन बंसल ने (भावी म्युचुअल फंड )भी आवेदन दिया है।

क्रिप्टो करेंसी से जुड़ा कोई भी न्यू फंड ऑफर पर मनाही क्यों है ?

सेबी ने किसी भी प्रकार के म्यूच्यूअल फंड की क्रिप्टो करेंसी से जुड़े प्रोडक्ट पर रोक लगा रखी है । इसका मतलब यह हुआ, कि म्यूचल फंड किसी भी प्रकार के क्रिप्टो करेंसी में निवेश नहीं कर सकता।

सेबी का मानना है कि, सर्वप्रथम सरकार को इसके बारे में कोई कानून बनाना चाहिए ।उसके बाद ही कोई न्यू फंड ऑफर स्वीकार किया जाए।

सरकार क्रिप्टो करेंसी पर सख्ती का रवैया अपना सकती है इस पर इनकार नहीं किया जा सकता पर इस बात से निडर होकर गुजरात के GIFT सिटी में पहला क्रिप्टो ETF लाने का दावा पेश किया जा चुका है।

INX जो कि BSE की इंटरनेशनल इकाई है तथा टॉरेंस लिंक ब्लॉकचेन IFSC ने इसके लिए डील कर ली है।

इसका मतलब हम यह कह सकते हैं कि क्रिप्टो करेंसी मे निवेश का बहुत ही नया तरीका निवेशकों के समक्ष आने वाला है।

Crypto ETF मे निवेश कैसे करे ?

इस ETF की सैंडबॉक्स के साथ में पूरी सुरक्षा के साथ लॉन्च किए जाने का विचार है परंतु कुछ बातों पर अभी मंजूरि  मिलना शेष है भारत में इस etf में रिजर्व बैंक की लिबरलाइज्ड रेमिटेंस (LRS) का सदुपयोग करके इसमें निवेश किया जा सकता है ।आरबीआई की इस योजना के अंतर्गत हर साल ,एक निश्चित राशि में विदेश से लेनदेन किया जा सकता है।

क्रिप्टो फ्यूचर इटीएफ की लॉन्चिंग की अनुमति के साथ ही यह एशिया का पहला क्रिप्टो फ्यूचर ईटीएफ होगा यह एक प्रकार की सिक्योरिटी है। जो किसी भी स्पेशल सेक्टर में प्राइस व रिटर्न को ट्रैक करती है। और साथ ही इसे शेयर बाजार में खरीद या बेच सकते हैं। कहने का तात्पर्य यह है कि जिस तरह गोल्ड ईटीएफ में होता है, उसी प्रकार क्रिप्टो ETF को भी क्रिप्टो करेंसी में निवेश के बिना इसके उतार-चढ़ाव को ट्रैक करते हुए इससे लाभ कमाया जा सकता है।

महत्वपूर्ण तथ्य

1, यह ईटीएफ फाइनेंसर प्रोडक्ट है जो रेगुलेटेड है।

2, बिटकॉइन फ्यूचर्स एक प्राइस ट्रैकिंग ट्रेंडिंग कॉन्ट्रैक्ट है।

3, दो पार्टियां इसमें शामिल होती है।

4, एक ईटीएफ ऐसैट्स की कीमत में उतार-चढ़ाव को ट्रैक करता है। जिससे लोगों को एसेट के चल रहे प्राइस ट्रेंड में से बिना इसकी एक भी यूनिट खरीदे मुनाफा कमाने का मौका मिलता है।

FAQ

क्रिप्टो एटीएफ की फुल फॉर्म क्या है?

क्रिप्टो एक्सचेंज ट्रेडेड फंड

गुजरात की सिटी का नाम क्या है जिसने पहला क्रिप्टो ईटीएफ का दावा किया?

GIFT city

कौन सी कंपनी देश का पहला etf ला रही है ?

टोरस क्लिग ब्लॉकचेन (TKB)

हमारे होम पेज पर जाने के लिए यहा क्लिक करे

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Exclusive content

Latest article

More article