क्रिप्टो इंडेक्सिंग क्या होता है |what is crypto indexing in hindi.

क्रिप्टो इंडेक्सिंग क्या है ,क्रिप्टो करेंसी क्या है , क्रिप्टो करेंसी के प्रकार , ब्लॉक चेन क्या है ,सहित सभी महत्वपूर्ण जानकारी

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आपने क्रिप्टो करेंसी का नाम तो बहुत सुना होगा पर क्रिप्टो की दुनियाँ में  एक और नाम जुड़ गया है crypto indexing .जिसके बारे में भी जानना बहुत जरूरी हों गया है । यह तकनीक क्रिप्टो को ग्राफ पर इंडेक्स करता है इसलिए क्रिप्टो इंडेक्स के बारे में जानने से पहले कुछ आसान शब्दो में ये जानने की कोशिश करते है की क्रिप्टो करेंसी क्या होती है?

क्रिप्टो करेंसी (crypto currency)क्या होती है? 

आज कल क्रिप्टो की चर्चा आम बात हों गयी है ,और जहां करेंसी की बात हो तो क्रिप्टो का जिक्र होना तो लाजमी है, या यूं कह सकते हैं ,कि क्रिप्टो का जिक्र ना हो यह तो नामुमकिन है। इसको हम’ छुपा हुआ पैसा ‘भी कह सकते हैं। एक ऐसा पैसा जिसे आप देख नहीं सकते ,छू नहीं सकते और ना ही आप इसे अपने पर्स में रख सकते हैं ।यह एक डिजिटल और  कंज्यूमर  एल्गोरिदम पर बनी हुई इंडिपेंडेंट मुद्रा है। जिस पर किसी का नियंत्रण नहीं है । यहां तक की किसी भी देश के शासित सरकार का भी नहीं ।

क्रिप्टो करेंसी (crypto currency)  कब बनी?

अगर क्रिप्टो के इतिहास पर एक नजर डालें तो क्रिप्टो करेंसी को  एक जापानी इंजीनियर संतोषी नाकमोतो ने जुलाई 2009 मैं इसे बनाया था। 

जिसका नाम उन्होने बिटकॉइन रखा था। यह सबसे पहला क्रिप्टो  करेंसी था । उस समय 1 बिटकॉइन की कीमत-0.0008 डॉलर थी। जो आज $58000 से भी ज्यादा है। वैसे यह 1980 से भी पहले प्रचलन में आ गई थी।

क्रिप्टो करेंसी (crypto currency)कितने प्रकार के होते है?

अब बात करते हैं सबसे पहले क्रिप्टो करेंसी की उसका नाम है ‘बिटकॉइन ‘आज की दुनिया में देखें तो लगभग 100 से भी ज्यादा क्रिप्टो करेंसी चलन में मौजूद हैं। पर इन सब की कीमत अलग-अलग है। कुछ प्रचलित नाम इस प्रकार हैं-

  1. Bitcoin(BTC)
  2. Ethereum(ETH)
  3. litecoin(LTC)
  4. dogecoin(Doge)
  5. Faircoin (FAIR)
  6. Dash (DASH)
  7. Peercoin(PPC)
  8. Ripple(XRP)
  9. Monero(XMR)

क्रिप्टो करेंसी ऐसी करेंसी है जिसकी कोई भी  सूचना किसी सरकार, या संस्था के पास नहीं है और न ही इसका हिसाब रखने के कोई प्रबंधन टीम है । तो सबसे बड़ा सवाल ये आता है की इसके बैक-एंड  में ऐसी कौन सी तकनीक है , जिसके तहत यह सक्रिय रहता है । तो उस तकनीक का नाम है -ब्लॉकचेन ।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

ब्लॉकचेन क्या है? 

ब्लॉक चेन एक ऐसी टेक्नालजी है जहां सिर्फ डिजिटल करेंसी नहीं बल्कि किसी भी चीज का डिजिटल रेकॉर्ड रखा जाता है यानि की ब्लॉक चेन पूरी तरह से ऐसी डिजिटल खाता है इस प्रणाली के माध्यम से लेनदेन होता है एक्सचेंज होते हैं जिसमें की कॉइंस को खरीदा और बेचा जा सकता है भारत में इसके प्रमुख एक्सचेंज-

वजीरएक्स ,जेबपे ,ल्वाइन स्विच,  कुबेर कॉइन, डी डी एक्स गो है। यह सभी 24*7 खुली रहते हैं।

यह हमने आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में जानकारी दी । अब चलिए हमारे साथ, हम आपको क्रिप्टो करेंसी से जुड़ी हुई एक ‘बेहद नई और रोचक जानकारी ‘देने जा रहे हैं । इसके बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िए। क्योंकि-

अब हम बात करेंगे क्रिप्टो करेंसी इंडेक्स की-

क्रिप्टो इंडेक्स ( IC-15) क्या है ? 

किसी भी डाटा को तेजी से या सुविधा पूर्वक ढूंढने के लिए इंडेक्स होता है। जी हां ,यही इंडेक्स अब क्रिप्टो करेंसी को ट्रैक करने के लिए भारत में मुंबई की फाइनेंशियल कंटेंट प्रोवाइडर कंपनी टिकर प्लांट ने अपने ऐप क्रिप्टो वायर के माध्यम से लॉन्च किया गयाहै,।

और इसे आईसी-15 के नाम से जाना जा रहा है। यह यूजर्स को सही बेंच मार्क देने में सहायक बनेगा।

टिकर प्लांट-क्रिप्टो यूनिवर्सिटी के जरिए अपने क्रिप्टो युटुब चैनल से लेन-देन सीखने में मदद भी करता है।

IC15(आईसी-15) बनाने का क्या उद्देश्य है? 

दुनिया में क्रिप्टो करेंसी के प्रति बढ़ती दीवानगी को मद्देनजर रखते हुए इसमें लगातार निवेशकों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए सुपर ऐप क्रिप्टो वायर ने देश का प्रथम क्रिप्टो करेंसी इंडेक्स आईसी 15 बनाया।

कंपनी कहती है ,कि आईसी-15 इंडेक्स को लॉन्च करने का उद्देश्य क्रिप्टो और ब्लॉकचेन इको सिस्टम की जानकारी का विस्तार करना है, क्योंकि इंडेक्स के जरिए सीख कर आप कम जोखिम में बेहतरीन कमाई का हुनर सीख सकते हैं।

क्रिप्टो वायर (सुपर एप) ने कहा कि यह सूचकांक विश्व के सभी प्रमुख क्रिप्टो बाजारों(crypto market exchange) पर पूर्ण रूप से सूची बद्ध तरीके से व व्यापक रूप में काम करने में सक्षम है पिछले कुछ सालों में क्रिप्टो कॉइन का बाजार जिस लोकप्रियता के साथ आगे बढ़ रहा है अब IC15 इंडेक्स की लॉन्च के बाद इसकी लोकप्रियता में और वृद्धि देखी जाने की संभावना है।

आईसी 15 इंडेक्स कैसे काम करता है ?

IC-1 5इंडेक्स से  निवेशक बाजार की स्थितियों का आकलन करके उचित मार्गदर्शन ले सकते हैं ।ऐसा करने से उन्हें अपने लाभ के लिए उचित निर्णय लेने में बहुत आसानी रहेगी और वह अपने निवेश की जोखिम को कम कर सकेंगे। 

आईसी15 इंडेक्स का प्रमुख काम यह है ,कि यह विश्व में जितने भी प्रमुख क्रिप्टो एक्सचेंज है, उन पर बड़ा लेनदेन करने वाली क्रिप्टो करेंसी पर नजर रखेगा। इस कार्य को करने के लिए कुछ व्यापारियों डोमेन एक्सपर्ट वह शिक्षाविदों को इकट्ठा करके एक कमेटी का निर्माण किया गया है जिसे (IGC) index governance committe का नाम दिया गया है ।

IGC(index governance committe) कैसे काम करता है ? 

सर्वप्रथम यह कमेटी (index governance committe) लोकप्रिय क्रिप्टो करेंसी जैसे बिटकॉइन ,एथेरियम, चैन लिंक, टेरा, सोलाना, विनांस कॉइन,

लाइट कॉइन, एक्स आर पी आदि पहले टॉप 400 कॉइन चुनेगी।

इनमें से प्रमुख 15 क्रिप्टो करेंसी का चयन करके उनसे जुड़े हर पहलू का गहराई से अध्ययन करके उनकी जानकारी जुटाएगी। ट्रेंडिंग वैल्यू में भी 100 बड़ी करेंसी में इनका स्थान होना अनिवार्य है। 

कैपिटलाईजेशन के मामले में भी इसकी जगह शीर्ष 50 में होनी चाहिए। इन्हीं सब पहलुओं का ध्यान में रखकर समिति शीर्ष 15 क्रिप्टो करेंसी का चुनाव करेगी। इंडेक्स का आधार 10,000 निश्चित किया गया है, जो दिनांक 2018 अप्रैलका है ।

IC-15 इंडेक्स से निवेशक को क्या लाभ होगा ?

जब आईसी 15 इंडेक्स क्रिप्टो बाजार पर नजर रखेगा, वह सभी पहलुओं का अध्ययन करके निवेशकों के समक्ष रखेगा, तो वास्तविक स्थिति से निवेशक पूर्ण रूप से जागरूक रहेगा। इस बढ़ी हुई पारदर्शिता से एक नए विश्वास व जोश के साथ कारोबार होगा। यह समिति हर तिमाही में जो टॉप 400 पॉइंट है उनका आकलन भी करेगी।

IC-15 इंडेक्स से निवेशक को क्या मदद मिलेगी ?

 (learn from earn) क्रिप्टो वायर के प्रबंध निर्देशक जिगिश वायर का कथन है कि IC50 लॉन्च करने से सभी निवेशकों को सीखने के लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध है यह ज्ञान बढ़ाने के साथ-साथ व्यापार का लक्ष्य हासिल करने में भी मददगार साबित होगा। यह index crypto के बाजार को ट्रैक करने का एक बेहतरीन टूल है।

क्रिप्टो करेंसी के लिए 2022 कैसा रहेगा?

दुनिया में इसको रोकने के प्रयत्न चल रहे हैं परंतु इन सब के बावजूद भी यह साल क्रिप्टो करेंसी के लिए शानदार रहने वाला है एंटोनी ट्रेचेव जो कि क्रिप्टो लेंडर नक्सौ के मैनेजिंग पाटनर है उनका मानना है कि इस वर्ष जून तक बिटकॉइन $100,000 तक पहुंचेगा।

IC-15 इंडेक्स के बारे में निर्माता  कंपनी का क्या कथन है ?

कंपनी ने 80% से 90%तक बाजार को कवर किया है, ऐसा वे दावा करती है। इंडेक्स की बेस वैल्यू 10,000 पर सेट और आधार तिथि 1 अप्रैल 2018 ही है। 1 जनवरी 2022 को इंडेक्स ओपन वैल्यू 71, 463.30 पॉइंट थी।

महत्वपूर्ण तथ्य-

1, आपको जानकर हैरानी होगी कि सबसे अधिक क्रिप्टो निवेशक भारत में ही है ।

लगभग 10 करोड़ 

2, हर 3 महीने में यह इंडेक्स बैलेंस किया जाएगा।

3, हमारे देश में क्रिप्टो सेगमेंट का अभी तक कोई कानून नहीं है। परंतु आश्चर्य यह भी है, कि क्रिप्टो करेंसी को लेकर सख्त कानून बनने की आशंका के बाद भी इसके लेनदेन करने वालों की संख्या में दिन पर दिन इजाफा होता जा रहा है।

क्रिप्टो एक्सचेंज के निर्माता चांगपेंग झाओ ने भारत के किस बड़े उध्योग पति को पीछे छोडा?

केवल 4 साल पहले एक क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज की स्थापना करने वाले चांगपेंग जाओ ने  रईसी में मुकेश अंबानी से भी आगे निकल गए हैं ।

यह चीनी मूल के कनाडाई नागरिक हैं और अपना व्यापार कनाडा में करते हैं।

झाओ ने 2017 में बाइनेंस होल्डिंग्स की स्थापना की थी जो कि आज दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज है यह एक्सचेंज बाजार में 600 से ज्यादा क्रिप्टो करेंसी का लेन देन पेश करता है।

2021 के अंत में 9 करोड़ से ज्यादा इसके यूजर्स थे। गत वर्ष क्रिप्टो करेंसी में तेजी आने के कारण अन्य क्रिप्टोप फाउंडर्स की संपत्ति में भी भारी मुनाफा हुआ है।

इस लेख मे हमने crypto indexing से संबन्धित सभी पहलू पर गहन चर्चा किया है ,इससे संबन्धित आपके पास कोई और भी सवाल है तो हमे जरूर लिखे|आपकी मदद कर हमे अत्यंत खुशी होगी|

लेखिका का नाम- प्रेरणा गोधा

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Exclusive content

Latest article

More article