Crypto currency wallet क्या होता है ? यह कितने प्रकार की होती है ? इसके फायदे और नुकसान क्या है ? यह कितना सुरक्षित है ,इसे सुरक्षित कैसे रख सकते है , कैसे करते है इसका उपयोग और जाने सभी महत्वपूर्ण जानकारी हिन्दी मे l How many type of crypto currency ? know everything about crypto currency wallet.
क्रिप्टो करेंसी के बारे में हम आपको लगातार जानकारी देते आ रहे हैं। अब हमारे इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की इस डिजिटल करंसी के लिए वॉलेट का यूज़ किस प्रकार कर सकते हैं। और कितने प्रकार के यह वॉलेट होते हैं।
क्रिप्टो में इनका उपयोग कैसे कर सकते हैं ?इसके फायदे और नुकसान तथा साथ में हम आपको इसके बारे में यह भी बताएंगे कि यह कितना सुरक्षित है। लेकिन इससे पहले cryptocurrency पर एक नजर डालते है ।
Crypto currency से क्या समझते है?
सरकार ने क्रिप्टो को डिजिटल एससेट्स के तौर पर माना है । इसे करेंसी बिलकुल भी नहीं माना गया है | लेकिन आम बोलचाल मे क्रिप्टो करेंसी कहा जाता है | डिजिटल एसेट्स अपने आप में एक अचंभित करने वाला शब्द है। कुछ सालों पहले तक तो यह एक स्वप्न था। पर अब हकीकत बन चुका है।
दुनिया में सब तरफ क्रिप्टो करेंसी के बारे में जानने के लिए लोगों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है और ज्यादातर लोग क्रिप्टो करेंसी के बारे में जानने भी लगे हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) के क्रिप्टो करेंसी पर दिए हुए महत्वपूर्ण फैसले यानी क्रिप्टो करेंसी पेमेंट पर बैन हटाने के बाद भारत में इसका क्रेज बहुत ही बढ़ा हुआ है और ब्लॉकचेन की तकनीक पर आधारित होती है।
इसमें कोडिंग की तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। कोडिंग को अप्लाई करके पूरे ट्रांजैक्शन पर नजर रखी जाती है। यह पूरी तरह सुरक्षित होती है ,पर इसका एक कमजोर पहलू यह है कि इसका इस्तेमाल केंद्रीय बैंक पर आधारित नहीं होता है। अब हम चर्चा करने वाले है की Cryptocurrency wallet क्या होता है?
Crypto currency wallet क्या होता है?
वॉलेट का नाम आते ही हमारे जेहन में जो आकृति उभरती है उसके स्वरूप को क्रिप्टो वॉलेट से थोड़ा अलग समझते हैं । क्रिप्टो वॉलेट आपके टोकन को स्टोर करने के लिए होता है।
साफ शब्दों में कहे तो एक ऐसा वॉलेट जहा अपने सारे क्रिप्टो एस्सेट्स को सुरक्षित तरीके से एक जगह रखा जा सके, cryptocurrency wallet कहते है ।
यह वर्चुअल करेंसी या क्रिप्टो करेंसी वॉलेट है, जो app के रूप में मोबाइल फोन में भी हो सकता है ।
Crypto currency wallet कितने प्रकार की होती है ?
Cryptocurrency wallet के बारे मे हमने आसान भाषा मे पढ़ा ,अब आइए ये जानते है की cryptocurrency वैलट कितने प्रकार की होती है । cryptocurrency wallet मुख्यत : दो प्रकार की होती है जिनहे हम निम्नलिखित नाम से जानते है –
- Hardware wallet
- Paper wallet
Crypto Hardware wallet क्या होता है?
क्रिप्टो में निवेश से पहले यह जानना जरूर चाहिए की हार्डवेयर वॉलेट क्या है? क्रिप्टो से इसका क्या संबंध है और इसका इस्तेमाल हम किस तरह कर सकते हैं? हम आपको बहुत आसान व सरल तरीके से इसके बारे में बताने जा रहे हैं क्रिप्टो हार्डवेयर वॉलेट एक ऐसा तकनीक है जिसमें आप अपनी क्रिप्टो करेंसी को बहुत ही सुरक्षित तरीके से स्टोर कर सकते हैं ।
इसे किसी भी भी क्रिप्टो के लिए उपयोग मे लाया जा सकता है। जैसे बिटकॉइन एथेरियम डाज कॉइन आदि। यह एक टैंपर प्रूफ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है । इसमें आप अपनी क्रिप्टो करेंसी को एक गोपनीय पासवर्ड के साथ ऑफलाइन रख सकते हैं ।
आप अपनी क्रिप्टो करेंसी को लंबे समय तक अपने पास रखना चाहते हैं तो हार्डवेयर वॉलेट एक बेहतरीन तरीका है। इसमें आप बहुत ही सरलता व आसानी से क्रिप्टो करेंसी का लेनदेन करने में खुद को सक्षम पाते हैं।
यह एक सॉफ्टवेयर या ऐप है ।आप इसको अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर इस पर अपने क्रिप्टो असेट को स्टोर करके रख सकते हैं ।इसके अलावा क्रिप्टो करेंसी ट्रांजैक्शन को भी इस वॉलेट के जरिए बहुत आराम से कर सकते हैं। क्रिप्टो हार्डवेयर वॉलेट को तथा अपने एसेट्स को एक विशेष पासवर्ड के जरिये सुरक्षित रखने में कामयाब होते हैं। यानी क्रिप्टो हार्डवेयर , क्रिप्टो करेंसी को स्टोर करने का एक जरिया होता है जिसकी सुरक्षा प्राइवेट कीज़ करती है। क्योकि इसकी सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है इसलिए , इसे Hot wallet भी कहा जाता है |
क्रिप्टो में यदि आप निवेश करते हैं तो यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं कि आप क्रिप्टो करंसी कोइंस की माइनिंग ही करें आप क्रिप्टो एक्सचेंज पर इनकी खरीद बेच भी कर सकते हैं आप सीधे दूसरे निवेशकों के साथ उसे खरीद सकते हैं वह भेज सकते हैं ,इस प्रक्रिया मे keys आपकी मदद करती है |
यदि आप अपने पास वॉलेट रखना चाहते हैं तो आप इसकी फिजिकल डिवाइस अपने पास रख सकते हैं। आप वॉलिट के इस प्रकार को अपने फोन पर एक डिवाइस या एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम के रूप में ले सकते हैं आप लोग इन तकनीक का इस्तेमाल करते हुए विशेष व सिक्योर रूप में क्रिप्टो हार्डवेयर वॉलेट में अपने एसेट्स को सुरक्षित रख सकते हैं। आप अपने क्रिप्टो एसेट्स को अपने पास स्टोर करना चाहते हैं तो हार्डवेयर एक अच्छा विकल्प है।
Crypto Hardware Wallet का उपयोग कैसे किया जाता है ?
हार्डवेयर वॉलेट निवेशकों के लिए एक बहुत ही सुविधाजनक वॉलेट है। यहां पर रिकवरी, पासवर्ड या कीज़ साथ सब कुछ बैकअप और एक्सेस किया जा सकता संभव है। यह हार्डवेयर एक छोटी सी पोर्टेबल प्लगइन डिवाइस है जो निवेशक की क्रिप्टो करेंसी को कहीं से भी अक्सर करने की सुविधा प्रदान करता है।
यह वॉलेट अपने यूजर्स को पोर्टेबल तरीके से एक्सेस करने की स्वीकार्यता देता है क्रिप्टो करेंसी को वॉलेट के हार्डवेयर में स्टोर नहीं किया जाता इसे ब्लॉकचेन में स्टोर किया जाता है यह कह सकते हैं कि यह एक क्रेडिट कार्ड के समान है ।जो कभी भी किसी भी स्वाइपिंग प्लेटफार्म अथवा एटीएम से खाते तक आसानी से पहुंच सकता है।
कई ऐसे डिजिटल वॉलेट है जिन्हें आप ऑनलाइन देख सकते हैं ।इसके उपयोग को सरल शब्दों में ऐसे समझे कि आप एक अपना अकाउंट बनाएं, अपनी सारी डिटेल्स के साथ लॉगिन करें फिर दूसरे स्टेज में अपनी क्रिप्टो करेंसी को इस वॉलेट में ट्रांसफर करें।
Crypto Hardware Wallet कैसे काम करता है?
हम आपको समझा चुके हैं कि हार्डवेयर वॉलेट क्या होता है? और उसका उपयोग कैसे करते हैं? अब चलिए हम जानते हैं कि यह वॉलेट काम कैसे करता है?
जब यूजर इस डिवाइस को सिस्टम में प्लगइन करता है तथा पिनकोड से इसे अनलॉक करने के साथ ही इसका उपयोग शुरू कर सकता है। मतलब यह कि वह लेनदेन को चालू कर आगे बढ़ सकता है ।जैसे ही एक बार आप का लेनदेन पूरा हो जाता है ,आपकी डिवाइस की स्क्रीन पर जो भी ट्रांजैक्शन हुआ है उसका पूरा विवरण आ जाता है।
एक खास बात आपको बता दें कि इस डिवाइस पर स्टोर हुए डिजिटल हस्ताक्षर
Digital signature करने के बाद ही आप ब्लॉकचेन तक पहुंच सकते हैं।
Crypto Hardware wallet के क्या लाभ है ?
crypto एक डिजिटल एसेट्स है अत: अन्य संपती की तरह इसे भी संभाल के रखना हमारी ज़िम्मेदारी है ,क्योकि इसमे हमारी मेहनत की कमाई लगी है | और इसे ही सुरक्षित रखने के लिए hardware wallet की जरूरत होती है |
इस Hardware wallet का सबसे बड़ा फायदा है की ये एक ऐसा electronic device है जो अपने आप को इंटरनेट की दुनिया से बिकुल ही अलग रखता है ,इसलिए ऑनलाइन froud या हमलो से सुरक्षित माना जाता है |
Crypto Hardware Wallet का क्या नुकसान है?
हम सब अच्छी तरह से जानते वह समझते हैं कि हर चीज के फायदे व नुकसान दोनों होते हैं। यह बात इन वॉलेट पर भी लागू होती है। आइए अब हम इससे होने वाले अनुमानित नुकसान की चर्चा करते हैं।
इस वॉलेट का सबसे पहला व बड़ा नुकसान यह है कि यदि आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तथा इस पासवर्ड के साथ आप अपना पुनर्प्राप्ति कोर्ट भी भूल जाते हैं तो आप इस वॉलेट में रखे अपने कॉइन को कभी भी नहीं पा सकेंगे। इसलिए आप अपने कोर्ट को सदैव सुरक्षित और याद रखें।
Best crypto hardware wallet कौन सा है ?
ऊपर सब कुछ हने आप बताया फिर भी आप के मन मे एक सवाल जरूर होगा की कौन-कौन से हार्ड वेयर वॉलेट्स अच्छे व सुरक्षित हैं। जिनहे हम आसानी से उपयोग मे ल सकते है तो चलिए हम आपको कुछ हार्डवेयर अवॉलिट्स के नाम बताते हैं जो बेहतरीन रिजल्ट देंगे
- Ledger nano -इसको आप यूएसबी के द्वारा अपने पीसी या लैपटॉप से जोड़ कर काम कर सकते हैं इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह सर्वाधिक प्रचलित क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन को सपोर्ट करता है।
- Cobo Vault- इसे आप बिना यूएसबी के सिर्फ qr-code के द्वारा ही लेन देन कर सकते हैं ।पे पर से आप इसको खरीद सकते हैं।
- Trezir- इस वॉलेट को आप अमेजॉन से खरीद सकते हैं। इसमें पासवर्ड की संख्या 9 तक हो सकती है।
- Keepkey- यह साइज में बड़ा होता है जिसके कारण लाने ले जाने के दृष्टिकोण से ज्यादा सुविधाजनक नहीं है परंतु यह है छह क्रिप्टो करेंसी के लिए सपोर्टेड है।
Crypto Paper wallet क्या होता है ?
जैसे की इसके नाम से ही पता चलता है की यह पेपर वोलेट पूरी तरह पेपर पर ही आधारित है | इस पेपर वॉलेट का उपयो करने के लिए पेपर पर अपना क्रिप्टो विवरण प्रिंट करके प्रिंटेड सीट को स्टोर करते हैं । यह एक बहुत ही सुरक्षित तरीका है । कागज पर क्यूआर कोड कोई स्कैन करें, वह मूव करें ।क्योंकि कंप्यूटर या मोबाइल पर इसका कोई भी विवरण दर्ज नहीं होता । इसलिए इसकी डिजिटल हैकिंग का भी कोई भय नहीं रहता है । लेकिन इसके लिए भी उपयोगकर्ताओ को अन्य सुरक्षा मानको का ध्यान रखना होता है |
ये सभी प्रक्रिया ऑफलाइन होती है अत: इसे Cold Wallet भी कहा जाता है |
Crypto Paper wallet का उपयोग कैसे किया जाता है ?
अगर आपके पास क्रिप्टो एसेट्स paper wallet मे है तो इसका उपयोग बहुत ही आसानी से किया जा सकता है |क्योकि यह wallet एक पेपर से ज्यादा कुछ भी नहीं है | पर यह बहुत बड़ी कुंजी है ,जिससे आपके सारे एसेट्स को एक्सेस किया जा सकता है |
crypto paper wallet मे एक पेपर पर क्यू आर कोड होते है | जिसमे क्रिप्टो से जुड़ी सभी सुचनाये कोड के रुप मे छुपी होती है | इसी कोड से क्रिप्टो की सारी जानकारी निकाली जाती है | इसे रीडिम करने के लिए क्रिप्टो एकाउंट के स्केनर से स्केन कर इसे ट्रान्सफर किया जाता है जिसके बाद आसानी से बेच कर धन कमाया जा सकता है |
Crypto paper wallet को कैसे बनाया जाता है ?
क्रिप्टो पेपर वोलेट को उपयोग करने के बारे मे तो हमने सीख लिया पर इसे बनाते कैसे है या ये कहे की इस वैलट मे हम अपने क्रिप्टो एसेट्स को कैसे रखते है , अब इस बारे मे बात करने वाले है |
crypto paper wallet को बनाना भी बहुत आसान है | इसे बनाने के लिए कई वैबसाइट है ,जो इस काम को बहुत आसानी से कर पाती है | इसके लिए आप Bitaddress नामक वैबसाइट का सहारा ले सकते है | यह सबसे अलग QR कोड बनाने के लिए ,मनचाही संख्या को चुन सकते है ,और इस संख्या के माध्यम से आपका कोड बन कर तैयार हो जाता है |
इस कोड को कागज पर प्रिंट करके wallet के रूप मे उपयोग के लिए संभाल कर रखा जा सकता है | यह पेपर वोलेट बनाने का सबसे आसान तरीका तो है पर यह सुरक्षित नहीं माना जाता है | क्योकि यह प्रक्रिया इन्टरनेट पर एक सॉफ्ट वेयर के माध्यम से होता है , इस लिए संभावना रहती है की कोई थर्ड पार्टी स्क्रीन पर आपके कोड को पढ़ सके |
इसलिए जरूरी है की संभावित नुकसान को ध्यान मे रखते हुये पेपर वालेट को बनाते समय सभी सुरक्षा के कदम उठाए जाए |
Crypto paper wallet बनाते समय किन बातों का ध्यान रखे ?
crypto paper wallet बनाना भी एक आसान प्रक्रिया है लेकिन जैसे की हमने ऊपर बताया है ,यह पूरी तरह सुरक्षित नहीं माना जा सकता ,क्योकि कोई थर्ड पार्टी आपके कोड को मॉनिटर के माध्यम से चुरा सकती है ,ऐसी संभावना जताई जाती है |इसलिए इसे सुरक्षित करने के लिए कुछ जरूरी और महत्वपूर्ण प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है ,ताकि इस तरह की संभावनाओ को कम किया जा सके |
- crypto paper wallet को सुरक्षित तरीके से बनाए के लिए flash drive के साथ open source सॉफ्टवेर और एक offline printer की अवशयकता होगी |
- उसके बाद flash drive Ubuntu डाऊन लोड करने के लिए linux live जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम को भी डाउन लोड करे |
- फिर आपको bitaddress software की जरूरत होगी जो आपको पेपर एड्रैस बनाने मे आपकी मदद करेगा |
- इस software के मदद से आप अपने computer को पूरी तरह ऑफलाइन बना पाएंगे |
- ऑफलाइन bitaddress सॉफ्टवेर flash drive से आपके वैलट के लिए keys का एक नया सेट बनाना होगा |
- जिसके बाद ऑफलाइन प्रिंटर के मदद से आप पेपर वैलट को प्रिंट कर पाएंगे |
Crypto paper wallet के क्या फायदे है ?
crypto paper wallet क्रिप्टो एसेट्स को रखने का एक महत्वपूर्ण तरीका माना गया है |इसे महत्वपूर्ण और फायदेमंद माने जाने के पीछे कई कारण है ,जो हम आपके लिए नीचे प्रस्तुत करने जा रहे है –
- एक बार जब इसका प्रिंट निकाल जाता है ,उसके बाद ऑनलाइन कोई खतरा नहीं होता है |
- इसे रखने के लिए किसी एंटीवायरस या विशेष सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होती |
- इसे किसी भी महत्वपूर्ण पेपर की तरह एक फ़ाइल मे बांध कर रखा जा सकता है |
- इसकी निगरानी तथा देख रेख आसानी से किया जा सकता है |
- यह पूरी तरह ऑफलाइन होता है ,इसकी कोई भी सूचना बिना स्केन किए नहीं प्राप्त किया जा सकता है |
ये भी पढ़ें – 2022 में Financial planning करने के 4 अचूक मंत्र |
Crypto paper wallet के क्या नुकसान है ?
ऊपर हमने crypto paper wallet के सभी फायदों को आसान भाषा मे दिया है ,लेकिन इसके कुछ नुकसान भी है जो आपको जन लेंना बहुत जरूरी है ताकि आप अपने crypto paper wallet के होने वाले नुकसान से पूरी तरह बच सके | crypto paper wallet के नुकसान कुछ इस तरह है –
- crypto paper wallet एक साधारण कागज की तरह होता है ,अत : यह पानी से भीगने पर खराब हो जाता है|
- इसकी पूरी डिटेल्स QR कोड मे होती है इसलिए QR कोड पर किसी तरह का कोई भी निशान होने पर उससे डिटेल्स निकालना मुश्किल हो जाता है |
- कागज खो जाने पर अपने एसेट्स को पाना मुश्किल हो जाता है |
- कागज किसी व्यक्ति के हाथ लग जाने पर वह आसानी से आपका एसेट्स को एक्सेस कर सकता है |
- कागज पर कोई निजी जानकारी नहीं होने के वजह से किसी से अपने होने का दावा करना आसान नहीं होता है |
अब हम विस्तार से समझने की कोशिश करते है की Hot Wallet और Cold Wallet क्यों अलग -अलग है ?
Hot Wallet और Cold wallet मे क्या अंतर है ?
आपको याद होगा हमने ऊपर hot wallet और cold wallet का चर्चा किया था जिसे hot storage या cold storage भी कहा जाता है | अब बारी है उसे आसानी से समझने की –
- Hot Wallet – हॉट वॉलेट इंटरनेट पर ऑनलाइन है इसे आप आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। आप यहां पर क्रिप्टो करेंसी को खरीदना बेच सकते हैं। जो निवेशक एक्टिव ट्रेडिंग करते हैं, वह हॉट वॉलेट में जरूर सदैव कुछ ना कुछ फंड रखते हैं यह हॉट वॉलेट साइबर क्राइम के कारण पूरी तरह सुरक्षित नहीं है।
- Cold wallet – दूसरी तरफ कोल्ड वॉलेट है यह वॉलेट ऑफलाइन है इसमें आप अपने डाटा को यूएसबी डिवाइस या किसी हार्ड ड्राइव पर डाउनलोड करके अपने टोकन को सुरक्षित रख सकते हैं परंतु यदि आपके इस वैलिड को नुकसान होता है तो आप अपनी कीज का एक्सेस खो देंगे। मतलब आप अपने कॉइंस को खो बैठेंगे।
इन एसेट्स को अपने वोलेट मे जिस वजह से सुरक्षित कर पाते है ,उसे हम keys के नाम से जानते है | ये keys मुख्यत : दो प्रकार की होती है –Private keys और Public keys | अब हम आपको बताते हैं कि यह प्राइवेट व पब्लिक कीज़ क्या होती है और किस तरह से काम करती है|
Crypto wallet मे Private keys और Public keys क्या होती है?
जब हम बात क्रिप्टो वॉलेट की कर रहे हैं तो हमारे लिए यह समझना अत्यंत आवश्यक है, कि यह Private keys और Public keys क्या है ? जैसा कि आप जानते हैं कि क्रिप्टो करेंसी जिस तकनीक पर काम करती है उस तकनीक का नाम ब्लॉकचेन एंक्रिप्शन है। इस तकनीक में कुछ कीज़ के कॉन्बिनेशन का इस्तेमाल करना सीखना जरूरी होता है। जो पूरी तरह से पसवोर्ड का काम करती है |
- Private Keys –जिस पसवोर्ड से अपने एकाउंट की कोई भी विस्तृत जानकारी लेते है ,उसे ही प्राइवेट कीज कहा जाता है | इसलिए आसानी से हम ये कह सकते है की क्रिप्टो वॉलेट में संपूर्ण जानकारी देने का काम आप की ‘प्राइवेट कीज’ करती हैं।
- Public Keys –वैसा पसवोर्ड जिससे टोकन या क्रिप्टो को अपने खाते मे लेनदेन को सक्षम करने तथा उसे पहचानने के लिए काम में लाई जाती है,उसे प्राइवेट कीज़ कहा जाता है |
इसको और ज्यादा सरल करने के लिए हम आपको एक उदाहरण से समझाते हैं।
आप किसी भी पेमेंट एप को लीजिए पेमेंट एप मे आपका एक यूजर नेम होता है ,जिससे आप अपने अकाउंट में पैसा रिसीव करते हैं |
ठीक ऐसे ही क्रिप्टो वॉलेट में जो ‘पब्लिक की’होती है वो सिर्फ क्रिप्टो या टोकन रिसीव करने का काम करती है |यानी आप ‘पब्लिक की’के जरिए टोकन रिसीव करते हैं, जैसे पेमेंट एप में आपका एक पासवर्ड होता है जिसकी सहायता से आप लेनदेन करते हैं |
जिस पसवोर्ड से अपने एकाउंट की कोई विस्तृत जानकारी लेते है ,उसे ही प्राइवेट कीज कहा जाता है | इसलिए आसानी से हम ये कह सकते है की क्रिप्टो वॉलेट में संपूर्ण जानकारी देने का काम आप की ‘प्राइवेट कीज’ करती हैं।
Crypto Wallet कितना safe है?
ऊपर हमने crypto wallet के सभी पहलुओ पर गहराई से चर्चा किया है |इसके प्रकार और उन सभी के फाड़े और नुकसान को भी अलग अलग जानने की कोशिश की है |अब हम फिर से इस के सुरक्षा के बारे मे यही कहेंगे की यह अपने अलग अलग रूप मे सुरक्षा के मानक को अलग तरह से पेश करता है ,इसलिए इसको हम 100% सुरक्षित नहीं कह सकते। यदि हम अपने पासवर्ड की गोपनीयता को बनाए रखें तो यह काफी हद तक सुरक्षित है। साइबर क्राइम के कारण यह पूरी तरह सुरक्षित नहीं है।
Conclusion :निष्कर्स
अंत में हम यह कह सकते हैं कि भारत में क्रिप्टो करेंसी का भविष्य उज्जवल दिख रहा है परंतु फिर भी इसमें एक रिस्क फैक्टर लगातार बना रहता है उस का प्रमुख कारण है कि केंद्र सरकार से इसका कोई आधार नहीं मिला है।
हमारी सलाह यह है कि यदि आप क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के इच्छुक हैं तो बहुत लंबे समय के लिए ना करते हुए छोटे मुनाफा पर ध्यान देते हुए इसमें निवेश कर सकते हैं। यह लेख केवल आपके जानकारी के लिए है ,निवेश या किसी उपकरण के उपयोग के लिए उचित सलाह आप अपने विशेसज्ञ के देख रेख मे कर सकते है |
आपने हमारी पोस्ट को अंत तक पढ़ा अंत का हमारे साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद व आभार।
ये भी पढ़ें
- 4 नया Share market fraud /scam और उससे बचने का तरीका : 2022 |
- CRYPTO में SIP कैसे शुरू करें |
- Crypto currency में FD (FIXED DEPOSIT ) कैसे करें| What is crypto currency FD.
- डाजकॉइन (Dogecoins ) से टेस्ला के प्रोडक्ट कैसे खरीदें |How to buy tesla product from Dogecoins in hindi.
- क्रिप्टो इंडेक्सिंग क्या होता है |what is crypto indexing in hindi.
FAQs
Crypto hardware wallet क्या है?
यह एक सॉफ्टवेयर या ऐप है इसको अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर इस पर अपने क्रिप्टो असेट को स्टोर करके रख सकते हैं।
क्रिप्टो wallet कितने प्रकार की होती है ?
यह दो प्रकार की होती है -hardware wallet और paper wallet
kripto paper wallet क्या है?
इसमें आप अपने क्रिप्टो करेंसी के विवरण को पेपर शीट में प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।
crypto hot wallet क्या है?
crypto hot wallet इंटरनेट पर ऑनलाइन होते हैं।
crypto hardware wallet से क्या फायदा है?
इस वॉलेट के द्वारा रिकवरी पासवर्ड या किसके साथ सब कुछ बैकअप और किया जा सका सकता है।