CRYPTO में SIP कैसे शुरू करें | what is RBP(Recurring Buy Plan) in Hindi.

CRYPTO में SIP(Crypto sip ) का क्या मतलब है ,RBP क्या होता है ?crypto मे sip कैसे करे ? crypto मे sip के लिए कौन सा प्लैटफ़ार्म चुने ? इसके लाभ नुकसान और क्र्यपटो मे sip करते समय ध्यान देने वाली बाते ,जाने सब कुछ विस्तार से . what is crypto sip and RBP(Recurring Buy Plan) benefit, losses in Hindi.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

डिजिटल टोकन में लोगों की दिलचस्पी लगातार जोर पकड़ रही है। निवेशक बढ़ते जा रहे हैं ।बढ़िया रिटर्न भी लोगों को मिला है ।नए क्रिप्टो कॉइन भी आ रहे हैं। इन्वेस्टोपीडिया के अनुसार लगभग 4000 क्रिप्टो करेंसी थी। मगर बहुत सो में ट्रेडिंग वॉल्यूम नहीं था। इसलिए बहुत से कॉइन चलन में नहीं आए।

हर व्यक्ति कम से कम निवेश करके ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाना चाहता है। यह मनुष्य का बेसिक नेचर भी है। जब भी हम निवेश की सोचते हैं ,तो हमारी नजर उन पॉलिसीज को ढूंढती है, जहां हम कम से कम निवेश करके ज्यादा से ज्यादा मुनाफे का लाभ ले सके। मतलब कुछ हजार जमा करके लखपति या करोड़पति बन जाए।

CRYPTO मे SIP का क्या मतलब है ?

निवेश के कई सारे जरिया है ,जिसमे एक SIP भी होता है ,जो अभी तक आपने म्यूच्यूअल फंड का सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (sip) के बारे में सुना ही होगा।  इसमे हर महीने आपके द्वारा तय की गयी राशि निश्चित समय पर ,आपके बैंक एकाउंट से कट कर आपके म्यूचुअल फंड मे जमा हो जाती है |

और यह हर महीने या हर सप्ताह या फिर आपके द्वारा तय की गयी समय पर राशि आपके फंड मे जमा होती रहती है ,इसे ही SIP का नाम दिया जाता है |

 इसमें जमा राशि पर चक्रवृद्धि का फायदा होता है ।इसका ज्यादा फायदा पाने के लिए लंबी अवधि के लिए निवेश करना ज्यादा अच्छा होता है। ऐसी सुबिधा अब क्रिप्टो मे निवेश के लिए भी दी जाने लगी है ,लेकिन यहाँ विशेष बात यह है की इसे SIP नहीं RBP ( Recurring Buy Plan ) बोला जाता है | पर यह SIP की तरह है आपके एकाउंट से अपने तय समय पर तय राशि क्रिप्टो मे निवेश होती रहती है |

अब हम बात करेंगे की RBP ( Recurring buy  plan ) के बारे मे सब कुछ विस्तार से जानेंगे |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

RBP ( Recurring buy plan ) क्या  होता है ?

जैसे की हम ऊपर बात कर चुके है की RBP ,SIP का ही एक अलग नाम है जो की क्रिप्टो के लिए उपयोग किया जाता है | अगर कोई निवेशक ये चाहता है की हर महीने कुछ क्रिप्टो क्वाइन की ख़रीदारी अपने आप  हो और उसके क्रिप्टो के वालेट मे अपने आप आ जाए तो ये RBP उसी के लिए है |

उदाहरण के तौर पर लिया जाय तो –

मान लीजिये शर्मा जी को बिट क्वाइन  बहुत पसंद है  ,और वे अनुशशित तरीके से हर महिना दस हजार रुपये का बित्क्वइन खरीदना चाहते है |पर हर बार इस प्रक्रिया से गुजरना नहीं चाहते है तो ,शर्मा जी को दस हजार रुपये की RBP करा लेना चाहिए जो हर महीने उनके बैक के बचत खाता से दस हजार रुपये का रकम कटे और  उनके द्वारा दी गयी दिनांक को दस हजार रुपये का बिट क्वाइन  उनके पास जमा हो जाए |

CRYPTO में निवेश के लिये RBP/SIP कैसे करें? 

ऊपर हमने ये भली भांति जान लिया है की ,RBP म्यूचुयल फंड के SIP की तरह क्रिप्टो में निवेश  का एक अनुशासित माध्यम है  ।  

अब हम ये जानेंगे की कोई निवेशक , RBP के माध्यम  से कैसे निवेश करना चाहता है तो उसे क्या करना चाहिए? 

 क्रिप्टो मे शामिल सभी तथ्यों के अच्छे से समझने के बाद अगर कोई निवेशक SIP के तर्ज पर निवेश करना चाहता है तो भारत मे भी कुछ एक्स्चेंज इसकी सुबिधा दे रहे है | जिसमे निवेशक दैनिक ,साप्ताहिक या मासिक आधार पर खरीद कर पेपर वैलट या हार्डवेर वैलट मे रख सकता है |

भारत मे crypto मे SIP करने के लिए कौन कौन से प्लेटफॉर्म उपलब्ध है ?

अगर आप बारात मे है और  क्रिप्टो मे SIP के तर्ज पर निवेश करना चाहते है तो इसके लिए हम आपको तीन ऐसे प्लैटफ़ार्म बताने जा रहे है ,जहा से आसानी से निवेश किया जा सकता है | पहला – BITBNS दूसरा ,यूनीकोइन  एप्प, तथा  तीसरा जेब पे ,अब हम तीनों से बारी बारी से ये जानने की कोशिश करेंगे की इनकी सहता से क्रिप्टो मे SIP की तरह निवेश कैसे करे ?

BITBNS से CRYPTO मे SIP /RBP कैसे करते है ?

BITBNS का बिटड्रॉपलेट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहा सुरक्षा के अधिक संभावनाओ के साथ क्रिप्टो मे SIP की तरह निवेश किया जा सकता है | बिटड्रॉपलेट BITBNS द्वारा बनाया गया है ,तथा उसी के देख रेख मे चलाया जाता है |

इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है की यहा से निवेश मे लिए हजारो रुपये की जरूरत नहीं है | अप यहा से केवल 100 तक की SIP कर सकते है ,जो की रोज पर आधारित है | अप अपने सुबीधानुसार हफ्ते या महीने मे भी निवेश कर सकते है | 

यहा ध्यान देने वाली एक बात और है की बिटड्रॉपलेट से केवल बिटकोइन मे निवेश करने की सुबिधा दी जाती है | यहा से किसी और क्रिप्टो मे निवेश करने की छुट नहीं दी जाती है |

बिटड्रॉपलेट से बिटकोइन मे SIP के लिए आपको सर्वप्रथम  वालेट पर जाना होगा |

उसके बाद डिपोसित मनी पर क्लिक करना होगा | amount डाल कर वेरिफ़ाई करने के बाद आपके वालेट से पैसा कटेगा , उतने रुपए का बितकोइन आपको मिल जाएगा |

यह प्रक्रिया तभी हो पाएगी जब आपके वालेट मे USTD होना  चाहिए ,अगर नहीं है तो पहले BITBNS से खरीद कर बिटड्रॉपलेट के वालेट मे डालना होगा |

यूनिक कोइन एप्प से CRYPTO मे SIP कैसे करे ?

इस एप्प पर दिये जाने वाले SIP सुबिधा को SBP (Systematic buying plan ) कहा जाता है | यहा से भी अप आसानी से SIP या SBP कहा जाता है | यहा से आप  निवेश की शुरुआत 50 रुपये से भी कर सकते है | यह ऐसी एक मात्र कंपनी है जिसने पहली बार भारत मे बिट क्वाइन के क्षेत्र मे कम किया है |

 ये 8 साल पुरानी कंपनी है जो बैंगलुरु मे स्थित है | ऐसा कहा जाता है की इस कंपनी ने तीन साल से भी कम समय मे करीब पाँच देशो के 45 टॉप निवेशक कंपनियो को अपनी तरफ आकर्षित किया था |

  • इसमे SIP की तरह निवेश करने लिए सबसे पहले एप्प download  करे | |
  • इसके बाद साइन अप  करना होगा |
  • इसके बाद 6 अंको का पासवर्ड बनाए 
  • सुरक्षा को पुख्ता करते हुये 6 सवालो के जवाब दे  | जिनहे भविष्य मे पासवर्ड रेसेट कने के लिए जरूरत पड़ती है |
  • वेरिफ़ाई करे .।
  • KYC करे |
  • दस्तावेज़ अपलोद करने करे |
  • उसके बाद SBP पर क्लिक कर  निवेश शुरू कर दे |

जेब पे एप्प से CRYPTO मे SIP  कैसे करे ?

बिटड्रॉपलेट और यूनिक्वाइन एप्प के बाद जेब पे एक ऐसा एप्प है जिसका उपयोग कर, क्रिप्टो मे SIP के तर्ज पर ,निवेश करने की योजना आसानी से बना सकते है | चाहे निवेश कोई भी हो ,कही भी हो ,अगर अनुशासित तरीके से किया जाय तो सफल होने या ज्यादा रिटर्न मिलने की ज्यादा संभावना रहती है |

इसी कदम को आगे बढाते हुये जेब पे ने क्रिप्टो निवेशकों को यह सुबिधा प्रदान की है ताकि निवेशक अपने हिसाब से रोज ,साप्ताहिक या मासिक तौर पर  निवेश कर सके | इसके जरिये सिड्यूल तय कर अपने एससेट्स  बिट  क्वाइन या एथेरियम  तुरंत बेचने और खरीदने की सुबिधा प्रदान की गयी है |

जेबपे एक ऐसा आसान और सुव्यवस्थित एप्प है जिसके माध्यम से आप अपने क्रिप्टो एसेट्स को होल्ड भी कर सकते है |अगर अप इस एप्प के द्वारा क्रिप्टो मे SIP करना छाते है तो निम्न प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा –

  • सबसे पहले ज़ेब पे एप्प को डाउन लोड करे |
  • इसमे अपनी KYC पूरा करे |
  • अपने बैंक डिटेल्स को भरे |
  • अपना दो पासपोर्ट फोटो अपलोड करे |
  • SIP शुरू करने के लिए दिनांक और रुपये भरे |

अब आपकी क्रिप्टो मे SIP शुरू हो जाएगी |

CRYPTO मे SIP करने के क्या लाभ है ?

SIP निवेश का एक ऐसा आसान तरीका है जिससे हर कोई अपना कर अपने निवेश से उच्च रिटर्न प्रपट कर सकता है | देखा जय तो म्यूचुअल फंड मार्केट  मे  sip का बहुत बड़ा रोल है |और अब कृपटो मे भी इसे इसी तौर पर देखा जा सकता है | क्रिप्टो विशेषज्ञों का मानना है की SIP के तौर पर निवेश करने की प्रक्रिया बहुत ही लुभावन है ,जिसके तरफ निवेशक आकर्षित हो रहे है |

अगर अपने भी मन बना लिया है की क्रिप्टो मे SIP के द्वारा निवेश करना है ,तो इसके कई सारे फायदे है ,जिनमे से कुछ प्रमुख है ,जो नीचे दिये जा रहे है –

  • क्रिप्टो मे SIP शुरू करने का सबसे पहला  लाभ ये है की आपको अपने हाथ से निवेश नहीं करना पड़ता है ,अप काही भी रहे ,तय समय पर आपके बैंक एकाउंट के पैसे से क्रिप्टो मे अपने अप निवेश हो जाती है और उसके बदले क्रिप्टो एससेट्स आपके वालेट मे जमा हो जाता है |
  • इसका दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है की ,इसके लिए आपको हजारों रुपए की जरूरत नहीं पड़ती ,क्रिप्टो मे SIP आप मात्र 50 रुपए से कर सकते है |
  • क्रिप्टो SIP से निवेश मे अनुशासन बना रहता है |
  • अगर आप क्रिप्टो मे SIP से निवेश करते है तो हर दिन आपको अलग अलग दर पर  क्रिप्टो के प्रपट होगा ,जिससे आपके पोर्ट फोलियो का संतुलन बना रहता है |
  • क्रिप्टो मे SIP का निवेश बाजार मे उतार चढ़ाव के स्थिति से बचने मे मदद करता है 

CRYPTO मे SIP के क्या नुकसान है ?

ये तो प्रकृति के नियम जैसा है ,की किसी भी स्थिति के दो पहलू होते है ,अगर किसी चीज से कुछ फायदा ले रहे है तो कही न कही लेकिन हमे उससे थोड़ा सा नुकसान भी उठाना पड़ता है | ठीक उसी तरह क्रिप्टो sip के कुछ नुकसान भी है जो हम आगे आपको बताने वाले है –

  • क्रिप्टो बहुत ही उतार चढ़ाव वाला एसेट्ट्स है इसलिए SIP शुरू करने से पहले अपना वित्तीय लक्ष्य को जरूर बना लें ताकि लक्ष्य पूरा होते ही आप अपने असेट्स को बेच दे वरना उतार चफ्हव के लहर में फस कर नुकसान हो सकता है ।
  • SIP तारीख तक बैंक का बलेँस मेनटेन कर के रखना पड़ता है ।
  • SIP मिस होने पर बैंक पेनाल्टी चार्ज लगा सकता है ।
  • SIP शुरू हो जाने पर उसे बंद करने के लिये आवेदन करना पड़ता है ।
  • क्रिप्टो का मूल्य हर दिन घटता बढ़ता  रहता है  ऐसे में जब मूल्य ज्यादा हो तब भी क्रिप्टो की खरीदारी हो  जाती है ।

CRYPTO में SIP करते समय किन बातों का ध्यान रखें ?

  • क्रिप्टो में SIP की तरह निवेश करके अनुशासित तरीके से पैसा बनाना एक अच्छा जरिया माना जा सकता है । पर इस दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है । जो नीचे दिए जा रहे है –
  • क्रीप्टो में निवेश से पहले एक लक्ष्य निर्धारित करना बहुत जरूरी होता है ।
  • लक्ष्य में साफ तौर पर पता होना  चाहिए की आपको क्रिप्टो से कितना पैसा कमना है ।
  • लक्ष्य प्राप्ति के तुरंत बाद क्रिप्टो बेच देना चाहिए ।
  • SIP का date  अपने तनख्वाह आने के दो दिन के बाद का रखें ।
  • क्रिप्टो SIP ,कम से कम पैसे से शुरू करे ताकि नुकसान होने की स्थिति में आपका ज्यादा नुकसान ना हो ।
  • क्रिप्टो मार्केट में काफी उतार चढ़ाव होता  है अत: क्रिप्टो में निवेश काफी सोच विचार करने के बाद ही करे ।

निष्कर्ष 

इस लेख में हमने क्रिप्टो SIP से जुड़े लगभग सभी बतो पर खकर चर्चा किया है ।क्रिप्टो SIP क्या है , निवेश कैसे करे?  निवेश कहा करे? फा़यदा और  नुकसान इत्यादि सबकुछ ।

बाकी आप अपने विवेक से यह फैसल कर सकते है की क्रिप्टो में SIP के माध्यम से निवेश करना है या नही ।

FAQs

SIP क्या होती है ?

SIP का पूरा नाम Systematic investment plan है ,यह निवेश करने की एक पद्धति है ,जो दैनिक ,साप्ताहिक अथवा मासिक अधार पर होती है |

RBP क्या होती है ?

RBP का पूरा नाम Recurring Buy Plan है ,जो SIP का ही एक अलग रूप है ,यह भी दैनिक ,साप्ताहिक तथा मासिक पर आधारित होती है |

CRYPTO मे SIP किस प्लैटफ़ार्म से करे ?

crypto मे sip -uniq coin app ,zeb pay या BITBNS से कर सकते है

क्या crypto मे sip -mutual fund की तरह होता है ?

हाँ crypto मे sip -mutual fund की तरह होता है |

क्या सभी crypto मे sip की सुबिधा उपलब्ध है ?

नहीं ! अभी केवल bitcoin और etherium मे sip की सुबिधा उपलब्ध है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Exclusive content

Latest article

More article