Crypto currency ,fixed deposit क्या है ? Crypto fd मे निवेश कसे करे ?Cashaa crypto bank क्या है? जेबपे द्वारा crypto में fd (Fix deposit ) करें? जेबपे द्वारा crypto में fd (Fix deposit ) करें? Crypto fd मे कितना ब्याज मिलेगा ?Crypto currency मे FIXED DEPOSIT करने के बाद crypto की वैल्यू कम होने पर क्या परिणाम होगा ?
सेविंग्स की जब भी बात होती है, दिमाग मे जो पहला बिकल्प आता है, वो है फ़िक्स्ड डिपॉज़िट | पर यह बिकल्प समय के साथ नहीं चल पा ,रहा है या यू कहे तो समय से बहुत पीछे छुट चुका है | ये चर्चा इसलिए हो रही है की निवेशक के लिए फ़िक्स्ड डिपॉज़िट का रिटर्न इतना नहीं रहा जितना की किसी और स्किम्स मे होती है |हा ,रिस्क के नजरिए से ये बिलकुल ही सुरक्शित तरीका है |
लेकिन आज कल के इन्वेस्तेर्स को ये बात भली भाति पता है की जहा रिस्क है वही रिटर्न है | इसलिए ज्यादा लोगो ने फ़िक्स्ड डिपॉज़िट से मुह मोड रखा है | लेकी कृपटो का फ़िक्स्ड डिपॉज़िट का रिटर्न एक अलग ही स्तर का पहचान बनाया हुआ है |कई लोगोने अच्छा पैसा कमाया तो कई विशेषज्ञों का मानना है की अभी और आगे समय मे भी यह अच्छा विकल्प साबित हो सकता है |
हर तरफ क्रिप्टो करेंसी की धूम मची हुई है। कह सकते हैं कि इस समय सबके लिए एक हॉट टॉपिक है। यह एक डिजिटल करेंसी है। और ज्यादातर लोग इस टॉपिक पर बात करके जानकारी हासिल करने के लिए लालायित पाए जा रहे हैं। जब से उसके निवेश के आसान तरीके सामने आ रहे हैं, लोगों की उत्सुकता इसमें दिन दुगनी रात चौगुनी बढ़ रही है। हालांकि इसके मार्केट में उतार-चढ़ाव को देखते हुए इसमें पैसा लगाने का भी खतरा बना हुआ है।
अभी भारत सरकार ने क्रिप्टो करेंसी पर हुए लाभ पर टैक्स का जो 30% देने की घोषणा कर दी है। पर इस सब के बाद भी लोगों का उत्साह क्रिप्टो करेंसी को लेकर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा
CRYPTO में SIP कैसे शुरू करें | what is RBP(Recurring Buy Plan) in Hindi.
Crypto currency मे Fix deposit क्या है?
आजकल बाजार में बहुत तरह की सेविंग स्कीम्स मौजूद हैं। सब में सबसे कॉमन सेविंग स्कीम फिक्स डिपाजिट ही है। जो अब तक सिर्फ रुपए डॉलर पाउंड यूरो यानी जिस पर सेंट्रल बैंक का कंट्रोल होता है ,उसी के अधीन उपलब्ध थी।
पर आज की स्थिति कुछ अलग देखने में आ रही है। क्रिप्टो करेंसी से जुड़े प्रोडक्ट्स फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह टैक्स रिटर्न देने का वादा करते दिख रहे हैं। हमारे देश में फिक्स डिपॉजिट स्कीम्स 5% से 7% तक का सालाना रिटर्न दे रही हैं। वही क्रिप्टो करेंसी एफडी स्कीम इससे ज्यादा सालाना रिटर्न देने का वादा कर रही हैं।
क्योंकि क्रिप्टो के बाजार में अत्यधिक उतार-चढ़ाव है, इसलिए इनके वादों पर पूर्णतया विश्वास करना थोड़ा कठिन है। फिर भी निवेशकों को मिले शानदार लाभ को देखते हुए इस पर विश्वास करने का मन भी नहीं होता है। आइए समझते हैं कि क्रिप्टो एफडी क्या है?
देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाने के साथ ही इस साल क्रिप्टो करेंसी के निवेशकों को भी नई दिशा में आजादी मिल रही है। 15 अगस्त तक हमारे देश में एक वित्तीय संस्थान क्रिप्टो करेंसी में काम करेगा।जहां पर आप क्रिप्टो करेंसी में एफडी या आरडी या दोनों में निवेश कर पाएंगे।चलिए आपको जानकारी देते हैं कि, वह कौन सी बैंक है, जो क्रिप्टो करेंसी पर इतना बड़ा काम करने जा रही है।
Cashaa crypto bank क्या है?
जी हां, यह ब्रिटेन की Cashaa crypto bank है। जिसकी योजना अगस्त तक हमारे भारत देश में अपना परिचालन शुरू करने की है। यह Cashaa क्रिप्टो बैंक भारत में यूनाइटेड के साथ एक ज्वाइंट वेंचर Unicas मैं काम करेगी।
Cashaa crypto bank लोगों को सारी सुविधाएं बैंक के जैसी ही मुहैया करवाएगी।Cashaa का दावा है कि यह क्रिप्टो करेंसी की दुनिया में पहला वित्तीय संस्थान होगा। और वह बहुत जल्दी अपनी शाखाएं भी खोलेगा । बैंक निवेश और ऋण की सुविधाएं भी उपलब्ध कराने की कोशिश करेगा।
Cashaa crypto bank में crypto fd (Fix deposit ) कैसे करे?
यह बैंक अपनी लॉन्चिंग के बाद ही वह अन्य बैंकों की तरह लोगों को सेविंग, ऋण, व ट्रेडिंग की सुविधाएं देना शुरू कर देगा। परंतु इन सबसे पहले उसकी प्राथमिकता अपने यूजर्स को फिक्स डिपॉजिट और रिकरिंग डिपॉजिट देने की रहेगी।
फिक्स डिपाजिट और रिकरिंग डिपॉजिट बिल्कुल अन्य बैंकों के जैसे ही रहेगी यह बैंक अपने ग्राहकों को बिटकॉइन डॉजिकॉम एथेरियम आदि अन्य ने क्रिप्टो करेंसी में फिक्स डिपॉजिट और रिकरिंग डिपॉजिट की सुविधा देगा।
इस बैंक में फिक्स डिपाजिट का एक निर्धारित मेच्योरिटी पीरियड रहेगा। और इस समय अवधि के लिए आपको तय रिटर्न भी मिलेगा। छोटे निवेशकों को Cashaa रिकरिंग डिपॉजिट की सुविधा भी देगा।
भारत में यह बैंक मध्य अगस्त तक अपना कामकाज शुरू करने का पूर्णतया मन बना चुका है ।और भारत में इस बैंकिंग सेवा को यूनिकास Unicas के नाम से शुरू किया जा रहा है ।इसमें यूनाइटेड और काशा की हिस्सेदारी रहेगी।
यह दुनिया की पहली क्रिप्टो करेंसी की बैंकिंग शाखा होगी जैसा कि हम अन्य बैंक की शाखाएं देखते हैं क्रिप्टो करेंसी की भी यह एक फिजिकल ब्रांच है ,जहां हम बैंकिंग से संबंधित सारे काम कर सकते हैं ।लेनदेन से लेकर निवेश तक के सभी कार्य।
Cashaa भी क्रिप्टो के ग्राहकों के लिए कुछ प्लान बना रहा है इसमें इच्छुक व्यक्ति हर दिन के आधार पर अपनी सहूलियत को ध्यान में रखते हुए निवेश का आरंभ छोटे स्तर पर भी कर सकते हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार क्रिप्टो करेंसी बैंक काशा (यूनिकॉस) भारत में बचत लोन लेने से जुड़ी सेवाएं शुरू करने के साथ ही अपने ग्राहकों को फिक्स डिपॉजिट और रिकरिंग डिपॉजिट में बिटकॉइन, डॉज काइन,थेरियम जैसी क्रिप्टो करेंसी में निवेश का मौका देगा।
बैंक की योजना अनुसार क्रिप्टो से जो फिक्स डिपाजिट बनेगी उसका भुगतान समय निश्चित पर कर दिया जाएगा। जिससे हर तरह के निदेशकों को लाभ कमाने का मौका मिलेगा।
दिनेश कुकरेजा जोकि यूनिकॉस के मैनेजिंग पार्टनर और सीईओ भी है, उन्होंने बताया कि बैंक का लक्ष्य रिटेल जमा करता व व्यापारियों को सेवर देना ही है। जिस प्रकार अन्य बैंकों में अपने भविष्य के लक्ष्य को सुरक्षित करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट और आरडी की सेवा दी जाती है।
ठीक उसी प्रकार की सेवा क्रिप्टो करेंसी में निवेश से फिक्स्ड डिपॉजिट और रिकरिंग डिपॉजिट के द्वारा दी जाने की योजना है।
वह आगे कहते हैं, कि हम ग्राहकों को ऐसी सुविधा देने की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें वे अपने इच्छित राशि से निवेश शुरू कर सकते हैं।
जेबपे द्वारा crypto में fd (Fix deposit ) करें?
जेबपे क्रिप्टो करेंसी की दुनिया में एक नामी व बड़ा एक्सचेंज है। यह ऐप फिक्स्ड क्रिप्टो डिपाजिट की सुविधा शुरू कर चुका है। इसने ग्राहक एक समय अवधि के लिए क्रिप्टो करेंसी जमा करवा कर उस पर निर्धारित एक निश्चित ब्याज ले सकता है।
बिजनेस टुडे के एक साक्षात्कार में श्री कुकरेजा ने बताया कि दिल्ली ,जयपुर गुजरात में यूनिकॉस की 3 शाखाएं हैं। कुकरेजा ने उम्मीद जताई है कि बहुत ही जल्द देश के बाकी हिस्सों में भी यूनिकास की शाखाएं खोलने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
Crypto Fd में कितना परसेंट ब्याज मिलेगा?
अब आते हैं मेन मुद्दे पर यह बात अब क्लियर है, कि हम छोटा या बड़ा कितना भी निवेश क्रिप्टो करेंसी की फिक्स डिपाजिट और रिकरिंग डिपॉजिट में कर सकते हैं। अब प्रश्न उठता है कि निवेश करने का फायदा कितना मिलेगा?
रुपए और क्रिप्टो करेंसी के बचत अकाउंट के तहत कई सामान शुरू किए गए हैं क्रिप्टो फिक्स डिपॉजिट या क्रिप्टो रिकरिंग डिपॉजिट में हर वर्ष 4 परसेंट से9.67 परसेंट तक ब्याज मिलने का प्रावधान है।
एक योजना यह भी है, कि जहां पर इस बैंक की फिजिकल ब्रांच होगी वहां इस के कस्टमर को डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा भी दी जाने की संभावना है ।
शुल्क चुका कर भी ग्राहक बैंकिंग से जुड़ी सेवाएं घर पर ही ले सकते हैं। लोन देने की सुविधा भी रहेगी। उसके लिए ग्राहक को क्रिप्टो करेंसी को बंधक (कॉलेटरल) रखकर लोन लेना होगा ।तब यह बैंक हर दिन के हिसाब से 0.04 परसेंट ब्याज लेगा ग्राहक कम से कम 1 दिन के लिए भी कर्ज ले सकता है।
Crypto currency मे FIXED DEPOSIT करने के बाद crypto की वैल्यू कम होने पर क्या परिणाम होगा?
हम जानते हैं कि क्रिप्टो करेंसी बहुत ज्यादा वोले टाइल है। इसमें रोज बड़ा उतार-चढ़ाव होना आम बात है । इसलिए क्रिप्टो करेंसी में निवेश से पहले यह जानना बेहद जरूरी है ,कि हमारा क्रिप्टो fd में निवेश के बाद यदि क्रिप्टो असेट्स के दाम गिर जाते है तो इसका हमारे निवेश पर क्या असर होगा ।
उदाहरण से समझिए कि आपने 1 Dogecoin को 1 महीने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट किया। और इस पर आपको 11 परसेंट के सालाना रिटर्न का वादा मिला। निवेश करते समय Dogecoin की जो वैल्यू थी यदि maturity के समय वह कम हो गई तो हमारा लाभ भी घट जाएगा।
हमारी इस पोस्ट में हमने आपको क्रिप्टो करेंसी से जुड़े फिक्स्ड डिपॉजिट के हर पहलू को समझाने की कोशिश की है। उम्मीद करती हूं, आपको यह पसंद आया होगा। हमारे साथ इस पोस्ट पर जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद।
FAQ,s
भारत मे क्रिप्टो फ़िक्स्ड डिपॉज़िट कब तक शुरू होगा ?
भारत मे क्रिप्टो फ़िक्स्ड डिपॉज़िट अगस्त 2022 तक शुरू होगा |
क्रिप्टो फ़िक्स्ड डिपॉज़िट बैंकिंग सेवा को किस नाम से शुरू किया जाएगा ?
क्रिप्टो फ़िक्स्ड डिपॉज़िट बैंकिंग सेवा को unicas नाम से शुरू किया जाएगा
UNICAS मे किसकी किसकी हिस्सेदारी होगी ?
UNICAS मे यूनाइटेड और casa की हिस्सेदारी रहेगी|
क्रिप्टो फ़िक्स्ड डिपॉज़िट मे ब्याज दर क्या होगा ?
यहा ब्याज दर अलग अलग पोर्टल पर अलग अलग हो सकता है ,अभी ऐसा माना जा रहा है की क्रिप्टो फ़िक्स्ड डिपॉज़िट मे ब्याज दर 10%-12% से ज्यादा होगा |
Insurance किसे ,कब और कौन सा खरिदना चाहिये |
4 नया Share market fraud /scam और उससे बचने का तरीका : 2022 | How to stay safe from fraud in share market details in hindi .