पूर्वजो द्वारा लिए गए shares को jeevantika के माध्यम से पता लगाये ,कितने shares है ,उसकी कीमत क्या है ,कौन सी कंपनी के shares है ,दावा साबित करने और उसे प्राप्त करने का तरीका ,प्राप्त करने का खर्चा ,लगने वाला समय ,सहित सभी जानकारी |
कैसा लगेगा जब आपके पूर्वजो द्वारा गड़ा हुआ खजाना आपको अचानक से मिल जाय ….?
खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा ,और मन ही मन हजारों प्रणाम करेंगे उनको जिनहोने ये खजाना छोड़ गए आपके लिए | ये कोई नयी बात नहीं है | कई बार ऐसा सुनने को मिल जाता है ,की किसी गाव या शहर मे पूर्वजों द्वारा गाड़ी गयी संपाति या जेवर जमीन के नीचे से निकला है | पर कई बार ये संपाति , जेवर या कोई कीमती समान न होकर कीमती shares भी हो सकते है | जिनकी कीमत लाखों मे नहीं बल्कि करोड़ो मे होती है |
कुछ दिन पहले ऐसे ही एक सवाल चर्चा मे तब आई जब एक व्यक्ति ने एक न्यूज चैनल पर बताया की उनके दादा जी द्वारा दशकों पहले एक कंपनी के कुछ shares खरीदे गए थे ,जिनकी कीमत उस वक्त सैकड़ो करोड़ मे थी ,जो undemat थी ,उसे क्लेम कैसे किया जाय |
इस सवाल ने कई निवेशको या लोगों को नींद से जागने पर मजबूर कर दिया था | लोग अपने पुराने shares और assets के प्रति जिम्मेदार हो गए थे | अपने पुराने निवेशों को याद करने की कोशिश मे लग गए थे की कभी कही उन्होने कोई ऐसे shares तो नहीं खरीदे जो undemat या unclaimed थे |
ये कहानी थी उन निवेशकों की जो अभी इस दुनिया मे थे | पर उनका क्या जो ये सब कुछ भूल कर या बिना किसी को कुछ बताए स्वर्ग सिधार गए | ऐसा बहुत लोगों के साथ हुआ तभी तो आज लगभग एक लाख करोड़ रुपए के ऐसे shares पड़े है ,जो untraceable या unclaimed है ,जिसके मालिक का कुछ भी पता नहीं है |
अगर आप जानना चाहे की आपके पूर्वजो के पास भी कोई ऐसे shares थे क्या …जो भूल गए या आप को कही से कुछ सूचना मिले की आपके दादा या आपके परिवार का किसी व्यक्ति के पास कुछ shares थे ,पर अब उसके बारे मे कही भी कोई जानकारी नहीं है ,तो आप जरूर ये जानने के लिए बेचैन हो उठेंगे की ओ कौन सा shares था कितना था ,आज उसकी कीमत क्या होगी ,और उसे कैसे प्राप्त किया जाय , तो दिल थाम कर पढ़िये ,आज आपको उन सारे सवालों के साथ कुछ और भी सावलों का जवाब एक -एक कर मिलने वाला है ,लिकिन हा उन सभी सवालों को जानने से पहले ये जानेंगे की physical shares क्या होते है ?
Physical shares क्या होते है ?
आज कल तो शेयर मार्केट से हर कोई पैसा कमाना चाहता है | अगर नहीं भी तो कम से कम हर कोई शेयर मार्केट की जानकारी रखता है या रखना चाहता है ,क्योकी इस डिजिटल युग मे कुछ भी मुश्किल नहीं है | आप कोई भी जानकारी चंद सेकेंड मे इंटरनेट के माध्यम से ले सकते है |
पर एक ओ समय था ,जब प्रदेश मे बैठे किसी परिजनो का हाल समाचार जानने मे भी कई हफ्ते लग जाता था ,क्योकि उस समय केवल चिट्ठी पत्री का ही चलन था | उस समय भी लोग shares मे निवेश करते थे ,और ऐसे लोगों की संख्या भी बहुत होती थी |
तब कुछ भी डिजिटल नहीं था ,सभी जानकारी खाता बही के माध्यम से सजो कर रखी जाती थी | उस समय shares खरीद करने पर एक physical share certificate दिये जाते थे | जिस पर निवेशक का नाम ,पिता /पति का नाम घर या ऑफिस का पता ,shares का फोलियो न. और निवेश से जुड़ी सभी जानकारी होती थी | और यही जानकारी खाता बही मे भी अंकित होती थी |
समय के साथ हर तकनीक मे बदलाव हुआ ,आज सभी shares डिजिटल पोर्टल और इंटरनेट पर है | पर किसी कारण से एक लाख करोड़ रुपए के ऐसे shares जो दशकों से नहीं बेचे गए और न तो kyc या signature verification हुआ | ये उन निवेशकों के shares हो सकते है ,जो बाजार के उतार चढ़ाव से पैसे डूब गए मान कर भूल गए , किसी की आकस्मिक देहांत हो गयी ,किसी के कागज खो गए या कोई अपना निवेश भूल गया और फिर कई दशक बाद स्वर्ग सिधार गए | इन सभी इवेशकों के shares, undemat shares कहलाते है |
अब सवाल ये उठता है की क्या ऐसे shares को पता किया जा सकता है ,और उन्हे फिर उनके उत्तराधिकारी को प्राप्त हो सकता है ,तो इसका जवाब है “ हा “ पर कैसे ? आगे हम आपको यही बताने वाले है |
Physical या untraceable shares को कैसे ढूँढे ?
अगर आपको भी ये लगता है की आपके पूर्वजो ने शायद आपके लिए कुछ shares छोड़ गए है तो आपको निश्चित ही अपना भ्रम दूर कर लेना चाहिए ,क्योकि 15 लाख से ज्यादा ऐसे फोलियो है ,जिसकी कीमत एक लाख करोड़ से ज्यादा है ,और उनका कोई जिम्मेदार नहीं है | क्या पता ये फोलियो आपके किसी अपने या रिश्तेदारों के हो ,जिसका क्लेम कर उसके उत्तराधिकारी को प्राप्त हो जाए |
Physical या untraceable shares को ढूँढने का बहुत ही आसान तरीका है , जिसे आप घर बैठे jeevantika के माध्यम से ढूंढ सकते है | अब हम ये जानेंगे की ये jeevantika क्या है और ये physical या untraceable शेर को ढूँढने मे हमारी मदद कैसे करता है |
Jeevantika क्या है ? ये कैसे काम करता है ?
दरशल jeevantika एक ऐसा पोर्टल है जो वैबसाइट के साथ आंड्रोइड application पर भी कम करता है | हमे undemate shares या untraceable shares को ढूँढने के लिए इसके वैबसाइट पर जाना होगा जिसका का नाम ‘jeevantika.com’ है | अगर आपको एप्लिकेशन के माध्यम से जानकारी चाहिए तो आप play store पर jeevantika नाम का एप्लिकेशन download करना होगा |
अगर आप वैबसाइट पर जाते है तो आपको पहले पेज पर ही इस पोर्टल की सारी जानकारी दिख जाती है | इसके साथ इस पर registered ग्राहक की संख्या ,proceed फोलियो की संख्या सहित अन्य सभी shares के संख्या की जानकारी मिल जाएगी ,जिस पर क्लेम करने के लिए jeevantika काम कर रही है |
Physical shares को ढूँढने के लिए आपको कुछ आसान सी प्रक्रिया करनी होगी जो नीचे दी जा रही है
- register और login पर क्लिक करे |
- फिर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा |
- फॉर्म मे अपना फ़र्स्ट नेम ,लास्ट नेम ,ई -मेल , मोबाइल न. डाले |
- अंतिम कॉलम मे एक password बनाये |
- रजिस्टर पर क्लिक करे |
- इसके बाद आपके मोबाइल न . पर OTP प्राप्त होगा |
- OTP डाल कर SUBMIT पर क्लिक करे|
- अब आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हुआ |
- अब आप login वाले पेज पर वापस mobile न . डाले |
- अब OTP या password से login कर सकते है |
मोबाइल एप्लिकेशन पर भी आपको इसी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा | प्रक्रिया पूरी होते ही dashboard पर जाते है जहा आपको सर्च की सुबिधा दी जाती है | सर्च बॉक्स मे आप customer का नाम पिता नाम और पता भरना है | उसके बाद उस पता से संबन्धित सभी नाम अपको दिखाई जाती है ,जो physical shares मे है |
इस वैबसाइट पर टॉप 200 shares कंपनियो के undemat shares की लिस्ट है जो IEPF (investor education protection fund ) मे ट्रान्सफर हो चुकी है | जो कुल undemat shares के 95 % – 97% है ,जो कुछ 3% – 5% बहुत छोटी कंपनी ही इसमे लिसटेड नहीं है जो शायद अब नहीं है |
खुशकिस्मती से आपको कोई ऐसा share मिल जाता है जो आपसे संबन्धित है ,तो आप यही से क्लेम भी कर सकते है | यहा से आपको पूरी मदद की जाएगी | कुछ निम्न प्रक्रिया से आपकी क्लेम को पूरा किया जाता है जो निम्न है :
- KYC update
- Signature Verification
- Succession / transmission
- Issuance of duplicate share certification
- Retrieving of shares from IEPF
किसी भी undemate shares को reclaimed करने के लिए इन सभी प्रक्रिया को पूरा करना पड़ता है | यहा आपको call और e– mail सुबिधा भी दी जाती है |
Undemat shares के reclaim के लिए Jeevantika की क्या fees है ?
Jeevantika पोर्टल पर undemat shares को सर्च करने के लिए कोई फीस नहीं देना पड़ता है | यह बिल्कुल फ्री है | पर जब उसे reclaime करने के लिए आगे procced करते है तो इसके लिए कुछ फीस देने होते है, जिसका एक standard बना हुआ है और ये पूरी तरह online है |
यह फोलियो के साइज़ पर निर्भर करता है की आपको कितना फीस देना पड़ेगा | अगर आपका फोलियो का आकार बड़ा है तो आपको उसी के हिसाब से फीस चुकनी पड़ेगी | आप जिस shares के लिए क्लैम कर रहे है उसके फोलियो मे 2 लाख से कम रुपए है तो आपको 25 हजार रुपए चुकाने होंगे ,जिसमे GST , नोटरी फीस ,स्टम्प पेपर ,कोरियर चार्ज door टू door सेवा दी जाएगी |
वही आपके फोलियो मे 2 लाख से ज्यादा रुपये है तो उसका 10%और साथ मे GST देना होता है | बाकी की सारी सुबिधाए इसी मे आपको दी जाएगी जो नोटरी फीस ,स्टम्प पेपर ,कोरियर चार्ज door टू door है |
Jeevantika से Undemat shares के reclaim मे कितना समय लगता है ?
Undemat shares को reclaim करने की प्रक्रिया बहुत बड़ी होती है , अत : समय भी काफी लग सकता है | यह प्रक्रिया पूरी तरह से कागजी कारवाई के तहत की जाती है | बहुत सारी जानकारी IEPF तथा RTA को देनी होती है | जानकारी पूरी तरह से सही नहीं होने की स्थिति मे कई बार रिजैक्ट भी किए जा सकते है ,जिसे पुन : शुरू करना पड़ता है |
अगर पहली बार मे ही सारी जानकारी सही सही पाहुच जाए तो प्रक्रिया मे 6 से 12 महिना का समय लग सकता है |
कोविड मे यह समय बढ़ सकता है |
आशा करता हु इस लेख से ऐसे shares जिनके बारे मे कोई जानकारी आपके पास नहीं है ,ढूँढने काफी मदद मिलेगी | इसे सोसल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करे ताकि औरों को भी इसका लाभ मिल सके | अगर इससे संबन्धित आपके मन मे कोई और सवाल है तो mail मे हमे जरूर लिखे | आपकी सहायता करने मे हमे अत्यंत खुशी होगी |
DISCLAIMER :
‘ यह लेख jeevantika के founder तथा director श्री खगेश चितलांगिया के एक साक्षात्कार पर आधारित है | ’
FAQ
-
Jeevantika का customer care no. क्या है ?
7296951103
-
Jeevantika का e -mail id क्या है ?
-
Jeevantika के director और founder कौन है ?
Mr.Khagesh chitlangiya