डाजकॉइन (Dogecoins ) से टेस्ला के प्रोडक्ट कैसे खरीदें |How to buy tesla product from Dogecoins in hindi.

महत्वपूर्ण जानकारी

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

डाजकॉइन (Dogecoins ) से टेस्ला के प्रोडक्ट कैसे खरीदें ?

Dogecoin क्या है ? doge coins से tesla के प्रॉडक्ट को कैसे खरीदे .(How to buy tesla product from Dogecoins in hindi.) tesla के CEO एलन मस्क ने अपने एक ट्वीट के जरिये एलान किया है की ,ग्राहक उनके प्रॉडक्ट को कृपटो करेंसी dogecoins से खरीद सकते है . आइए जानते है उनके इस ट्वीट के क्या मायने है ?

एलन मस्क के एक ट्वीट से क्रिप्टो करेंसी के मार्केट में एक अलग ही उत्साह का माहौल बन जाता है।

दरसल एलन मस्क अमेरिकन इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल कंपनी –  टेस्ला और स्पेस एक्स के  सीईओ  है । पहले भी उनके ट्वीट से क्रिप्टो मार्केट में भूचाल आता रहा है ,और अब उन्होंने फिर से एक ट्वीट में खुलासा किया है, की टेस्ला मर्चेंडाइस को (dogecoins)डाजकाइन देकर खरीदा जा सकता है। 

एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं ।और यह क्रिप्टो करेंसी में खासी दिलचस्पी रखते हैं।

एलन मस्क के इस ट्वीट के कुछ सेकंड बाद ही डाजकॉइन के दाम 0.20 डॉलर तक बढ़ गए।

मस्क ने अपने ट्वीट में कहा की, टेस्ला कंपनी में बनने वाला सामान-परिधान ,गीगा टैक्सास ,बेल्ट ,बकल अपने वाहन के मिनी मॉडल जोकि टेस्ला कंपनी बेचती है तथा टेस्ला कंपनी के विभिन्न लिमिटेड एडिशन आइटम ‘साइबर विसल’डाजकॉइन से खरीदे जा सकते हैं।

अब टेस्ला के सीईओ बिटकॉइन के बाद डाजकॉइन के पक्ष में दिख रहे हैं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

टेस्ला के सी ई ओ एलन मस्क ने अभी केवल ऐलान किया है की उनकी कंपनी के कुछ प्रॉडक्ट को ग्राहक dogecoins से खरीद सकते है , लेकिन आर्टिकल पब्लिश होने तक इसके लिये कोई प्लत्फौर्म उपलब्ध नहीं किया गया  है । जैसे ही इसके बारे में कोई सूचना आती है ,आपको इसी आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी ।

डाजकाइन (dogecoins)क्या है?

अब हम जानेंगे की (what is dogecoins ) डोजीकोइन क्या है ? डाजकाइन एक क्रिप्टो करेंसी है ।यह डिजिटल करेंसी होती है। इस करेंसी को एक्सचेंज के जरिए ही लिया या बेचा जा सकता है। इसे आप अपने वॉलेट में नहीं रख सकते।

इस प्रकार की बहुत से नामों की करेंसीयों का प्रचलन विश्व में तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि सरकार ऐसी किसी भी करेंसी की पक्षधर नहीं है। फिर भी इन का मार्केट तेजी से पनप रहा है। इसी कारण इसको ‘इंडिपेंडेंट मुद्रा’ भी कहते हैं। 

बिटकॉइन इनमें सबसे प्रमुख और प्रचलित नाम है।

अब बात करते हैं डाजकाइन की। जी हां डाजकॉइन भी क्रिप्टो करेंसी की दुनिया में एक प्रचलित नाम है।

दुनिया की 10 शीर्ष क्रिप्टो करेंसी में डाजकॉइन  का नाम शामिल है। वर्तमान में इसकी कीमत 0.281907 डॉलर (21.11 रुपए) है। इसका मार्केट 32, 651, 199, 909 डॉलर का है। 

सन 2025 में इसका मूल्य 21डॉलर(90.75 रुपए) पहुंचने की संभावना है। सन 2030 में डॉलर (270 रुपए) के आंकड़े को छू सकता है।

डाजकॉइन(Dogecoins) के आविष्कारक कौन है?

इस के आविष्कारक दो इंजीनियर है जिनके नाम क्रमशः बिली मार्क्स और जैकसन पामर है। बिली मार्क्स एक सॉफ्टवेयर डेवलपर भी हैं।

इनके दिमाग में यह योजना आई कि, क्यों ना एक ऐसा पेमेंट सिस्टम बनाया जाए, जो इंसटेंट हो और ट्रेडिशनल बैंकिंग फीस से फ्री हो। और बस यहीं से शुरू हुआ डॉजकॉइन का सफर।

इस कॉइन के logo में भी एक शीवा इनु डॉग (कुत्ते काचेहरा)को दिखाया गया है इसी कारण आसानी से यह समझा जा सकता है कि यह सिर्फ एक मीम पर बनाया गया है।

डाजकॉइन (dogecoins) की शुरुआत कब हुई?

इसकी शुरुआत 6 दिसंबर 2013 को हुई 28 जनवरी 2021 में 5,38,28,75,000 अमेरिकी डॉलर के बाजार में पूंजीकरण कर अपने ऑनलाइन समूह को अति शीघ्र ही विकसित करने की ओर अग्रसर हुए।

क्यों बढे डाजकॉइन (Dogecoins) के दाम?

एलन मस्क के इस ट्वीट से की टेस्ला का सामान डाजकॉइन से खरीदा जा सकता है उनके यह ट्वीट करते ही डाजकॉइन के दाम तुरंत बढ़ गए देखा जाए तो लगभग 20 प्रतिशत के आसपास डाजकॉइन के दाम मैं बढ़ोतरी देखी गई।

मस्क का यह ट्वीट की डाजकॉइन से टेस्ला की मर्चेंट डाइस को खरीद सकते हैं। लोग इसमें निवेश के लिए टूट पड़े, और देखते ही देखते इसके दाम बढ़ गए।

आपको ज्ञात होगा, कि कुछ समय पहले एलन मस्क ने बिटकॉइन से भी टेस्ला की मर्चेंडाइज को खरीदने पर बिटकॉइन से पेमेंट की सुविधा का ऐलान किया था। 

मस्क के डाजकॉइन के टि्वट से 1 दिन पहले डाजकॉइन का एमकैप 22. 60 बिलियन डॉलर गिरा हुआ था जो उनके ट्वीट करने के कुछ समय बाद ही 27 billion-dollar के लगभग पहुंच गया।

केवल 1 दिन में ही 5.50 बिलियन डॉलर मतलब लगभग 41हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का उछाल है।

इसको सीधी व सरल भाषा में समझे तो राज को इनके इन्वेस्टर्स की संपत्ति में एक ही दिन में 41000 करोड रुपए से भी ज्यादा का इजाफा हो गया।

इससे पहले भी मस्क के दो बार के कथन पर डाजकॉइन के दाम बढ़े थे। एलन मस्क ने दिसंबर 2021 में कहा था कि डोजकॉइन क्रिप्टो करेंसी को इसके टेस्ट के आधार पर एक्सेप्ट करना होगा तब भी इसकी वैल्यू लगभग 20% बढ़ गई थी।

  1. एलन मास्क ने दिसम्बर 2021 मे कहा था की डोजकॉइन क्रिप्टो करेंसी को इसके टेस्ट के आधार पर एक्सेप्ट करना होगा तब भी इसकी वैल्यू लगभग 20% बढ़ गई थी।
  2. दूसरी बार मस्क ने डाजकॉइन को people’s crypto का करार दिया था। तब इसकी वैल्यू 4000 प्रतिशत बढ़ी थी।

इससे आप यह समझ गए होंगे कि एलन मस्क की कही हुई कोई भी बात क्रिप्टो करेंसी के बाजार में कितनी अहमियत रखती है।

इसके फेमस होने की वजह क्या है?

इसके फेमस होने की एक वजह यह भी है कि इसे younger demographic को रिझाने के लिए बनाया गया था।

यह आसानी से ट्रांसफर होने वाली Peer to Peer क्रिप्टो करेंसी है ।इसे आप ऑनलाइन सेंड या रिसीव कर सकते हैं।

दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क जो टेस्ला के सीईओ हैं, उनका झुकाव इस करेंसी की तरफ उनके इस ट्वीट से पता चलता है कि वह कहते हैं कि यह मेरा ‘फेवरेट काइन’है।

वह कहते हैं कि इस करेंसी का मैं सीईओ हूं इस तरह के लाइटहार्टेड जोक्स वह बहुत बार करते रहते हैं।

एलन मस्क की दूरदर्शिता क्रिप्टो करेंसी के मार्केट में पहले भी देखी गई है ।

वह इस मार्केट में काफी ज्यादा पॉपुलर है। डाजकाइन का मार्केट रैंक 10 के अंदर ही आता है।

डाजकाइन ( Dogecoins)की माइनिंग कैसे करते हैं?

स्क्रीन की माइनिंग बहुत आसान है इसकी माइनिंग आप 3 तरह से कर सकते हैं।

  1. अकेले कर सकते है |
  2. ग्रुप मे कर सकते है
  3. माइनिंग पल मे भी कर सकते है

इसके लिए कोई बंधन नहीं है आप इसकी माइनिंग Windows,MAC याLinux based system पर भी कर सकते हैं। आपको कोई अलग डिवाइस इसके लिए लेने की जरूरत नहीं है।

डाजकाइन (Dogecoins)कब लांच हुआ?

इस कॉइन को Billy Markus ने आधिकारिक रूप से 6 दिसंबर 2013 में लांच किया। इसकी लॉन्चिंग के 1 महीने में ही इसकी साइट पर कई मिलियन विजिटर आने लगे थे 

आज की यंग जेनरेशन मिम्स में बहुत इंटरेस्ट रखती है। सारे अपडेट्स इससे मिम्स के जरिए ही पता चल जाती हैं। इसीलिए यह क्रिप्टो करेंसी यंग जनरेशन को अट्रैक्ट करने में कामयाबी की राह पर है।

डाजकाइन (Dogecoins)का मार्केट कैप कितना है?

आज की तारीख में डाजकॉइन की सप्लाई 129 बिलियन है। 113 बिलियन कॉइन माइन किए जा चुके हैं।

3 मई 2021 तक का मार्केट कैप 51,221,394,334.26 अमेरिकी डॉलर था।

आज की गणना (15 जनवरी 2022‌)

Market cap- 25,207,849,847

Fully diluted market cap-25,1070855687 

Volume-4,302,892,333

Circulating Supply-132.67B DOGE

Total supply-132,670,764,300

पिछले 48 घंटों में यह 31% का रिटर्न दे चुका है।

डाजकाइन (Dogecoins)मैं कैसे इन्वेस्ट करें?

एलन मस्क के डाजकाइन कि सपोर्टेड ट्वीट के बाद क्रिप्टो करेंसी के निवेशक डाजकॉइन मैं इन्वेस्ट करने के लिए बेकरार हो रहे हैं तो अब हम आपको बहुत सरल तरीके से बताएंगे कि आप यह कैसे खरीद सकते हैं।

कैसे इन्वेस्ट करें वह कैसे मुनाफा कमाए?

हिंदुस्तान के क्रिप्टो एक्सचेंज की वजीरएक्स एक अच्छी क्रिप्टो एक्सचेंज ऐप है।

 इस पर आप अपना अकाउंट बनाइए ।वह केवाईसी की कार्यवाही पूर्ण करें। फिर आपका वजीरएक्स का अकाउंट रेडी हो जाएगा। और आप इस पर सभी प्रकार की क्रिप्टो करेंसी देख सकेंगे।

टेस्ला में बिटकॉइन का भविष्य कैसा है?

8 फरवरी को फैसला के एक ऐलान जिसमें मस्क  ने कहा था की उन्होंने $150 करोड डॉलर के बिटकॉइन खरीदे हैं तब से इसके स्टॉप गिर रहे थे जबकि बिटकॉइन के भाव 10 से 12% तक ऊपर चढ़े हैं।

भारत में कैसा है क्रिप्टो करेंसी का भविष्य?

जब तक यहां क्रिप्टो करेंसी पर बैन नहीं लगता आप उसमें निवेश कर सकते हैं।

आप क्रिप्टो करेंसी को पैसों की जगह इस्तेमाल नहीं कर सकते क्योंकि सरकार ने क्रिप्टो करेंसी को मान्यता नहीं दी है इसलिए क्रिप्टो करेंसी का भविष्य सरकार के फैसले पर निर्भर करता है।

सारांश-

अंत में यह कह सकते हैं कि आप कहीं भी निवेश करते हैं तो आपको अपने निवेश का यदि 10% 100% या हजार प्रतिशत रिटर्न मिलता है तो इतना ही बहुत ज्यादा है लेकिन यदि आपको ऐसा लगे कि किसी भी इन्वेस्टमेंट पर महज कुछ महीने में ही आपको 1=2.5 लाख का रिटर्न मिले तो यह बात एक परी कथा जैसी लगेगी पर यह सच हो रहा है इस क्रिप्टो करेंसी के बाजार में।

लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जितना बड़ा Gain होता है Loss भी उतना ही बड़ा होता है।

आपने हमारी इस जानकारी से परिपूर्ण पोस्ट को अंत तक पढ़ा इसके लिए धन्यवाद।

इससे संबंधित आपके मन में कोई और भी सवाल है है तो आप हमे बेहिचक कमेंट में या मैल में लिख सकते है ,आपके सवालों के जवाब देते हुए हमे प्रसन्नता होगी ।

FAQ

सबसे अमीर आदमी और उसकी कंपनी का क्या नाम है?

सबसे अमीर आदमी और उसकी कंपनी का क्या नाम है?

टेस्ला के प्रोडक्ट्स किस क्रिप्टो करेंसी से खरीदे जा रहे हैं?

डाजकाइन

डाजकाइन का आविष्कार किसने किया?

बिली मार्क्स और जैकसन पामर

भारत में 1डाजकॉइन की कीमत

14.23 Indian rupee.

ये भी पढ़ें –

कृपटो इंडेक्सिंग क्या होता है ,इसके क्या फायदे है ?

शेयर मार्केट के फ्रौड से कैसे बचे ?

12% क्लब एप्प से पैसा कैसे कमाए ?

अपने बेटियों के भविष्य को सुरक्शित करने के 5 तरीके |

हमारे Home page पर जाने के लिए- यहाँ क्लिक करें

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Exclusive content

Latest article

More article