Franklin Templeton Mutual Fund के यूनिट होल्डेर्स के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा बड़ी राहत ..

0
good news for investor offranklin templeton mutualfund good news jaibharti
franklin templeton good news jaibharti

अगर आप Franklin Templeton Mutual Fund के सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गए आदेश के बारे सब कुछ बिस्तार से जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है | यहाँ पर आपको इससे जुड़ी निम्न महत्वपूर्ण जानकारी मिलने वाली है :-

  • Franklin Templeton Mutual Fund को सुप्रीम कोर्ट का क्या है सुप्रीम आदेश ..?
  • Franklin Templeton Mutual Fund मे क्यों फंसे थे ग्राहक के पैसे ..?
  • Franklin Templeton Mutual Fund ने कौन कौन से स्कीम को बंद किया गया था .. ?
  • निवेशकों के कब तक पैसे वापस मिलेंगे .. ?
  • कौन करेगा निवेशको का पैसा वापस .. ?

Franklin Templeton Mutual Fund को सुप्रीम कोर्ट का क्या है सुप्रीम आदेश ..?

Franklin Templeton Mutual Fund देश की सबसे बड़ी 8 वीं म्यूचुअल फंड कंपनी है |इसके द्वारा 23 अप्रैल 2020 को इससे जुड़ी 6 म्यूचुअल फंड को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था |सरल शब्दो मे कहें तो निवेशकों के लिए स्कीम मे पैसा डालने और निकालने पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी थी |इस पूरे मामले मे अहमदाबाद के एक निवेशक ने सुप्रीम कोर्ट मे याचिका डाली थी ,जिस पर सुनवाई करते हुये सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना और अब्दुल नजीर की बेंच ने निर्देश दिया है की यूनिट होल्डेर्स के पैसे वापस किया जाय |

Franklin Templeton Mutual Fund मे क्यों फंसे थे ग्राहक के पैसे ..?

ग्राहकों के पैसे फंसे होने से निश्चित तौर पर सब परेशान थे |पर AMFI ( Association of Mutual fund in India ) एक ज़िम्मेदारी के तहत पूरे मामले पर नजर बनायी हुई थी | उसने साफ शब्दों मे ग्राहकों से परेशान न होने और अपने Mutual Fund एड्वाइजर से संपर्क मे रहने की सलाह दी थी |

इन सभी फंड्स को बंद करने के पीछे सबसे बड़ी कारण ये थी की कोरोना की वजह से म्यूचुअल फंड्स कंपनी के पास बॉन्ड बाजार मे नकदी की भारी कमी हो गयी थी , जिसके कारण यह कदम उठाई गयी थी | कोरोना के चलते पैदा हुये आर्थिक संकट का असर और भी कंपनियो पर पड़ने की संभावनायेँ दिखने लगी थी |

म्यूचुअल फंड के इतिहास मे ऐसा पहली बार हुआ , जब किसी महामारी की वजह से किसी म्यूचुअल फंडस कंपनी को अपने स्कीम बंद करने पड़े | इस मामले मे Franklin Templeton के स्कीम को बंद करने के प्रस्ताव पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुशर ई -वोटिंग कराई गयी थी ,जिसमे यूनिट होल्डेर्स ने बंद करने के पक्ष मे वोटिंग किया था |

Franklin Templeton Mutual Fund के कौन कौन से स्कीम को बंद किया गया था .. ?

Franklin Templeton Mutual Fund के कुल 6 स्कीम को बंद किया गया था जो निम्न है :-

  1. Franklin India low duration fund
  2. Franklin India ultra short term fund
  3. Franklin India credit risk fund
  4. Franklin India short term income plan
  5. Franklin India dynamic accrual fund
  6. Franklin India income opportunity fund

ये वो सारे फ़ंड है जो Franklin India द्वारा बंद कर दिये गए थे |अगर आप इन फंड के निवेशक है तो अपने पोर्टफोलियो को चेक कर सकते है |

Franklin Templeton Mutual Fund के निवेशकों के पैसे कब तक वापस मिलेंगे .. ?

सुप्रीम कोर्ट ने Franklin India द्वारा बंद किए गए 6 फ़ंड के लिए निर्देश दिया है की यूनिट धारकों को उनकी रकम 20 दिनों के अंदर दिये जाएंगे | सीधे भाषा मे कहा जाय तो कंपनी को 21 फरवरी 2021 तक निवेशकों को उनके पैसे वापस निवेशकों का कुल कितना धनराशि होनी है वापस .. ?

Franklin India द्वारा 6 फंड्ज मे ग्राहको ने काफी रुचि दिखाई और इन्वेस्ट भी किया |इन 6 फंडस को बंद होने के बाद सुप्रीम कोर्ट के अनुशार 9122 करोड़ रुपए वितरित करने के आदेश दिये गए हैं |ये यूनिट होल्डेर्स को उनके कुल निवेश किए गए यूनिट के समानान्तर दिया जायेगा |जो की तय की गयी डेड लाइन 21 फरवरी 2021 तक है |

आइये अब जानते है .. कौन करेगा निवेशको का पैसा वापस .. ?

Franklin Templeton Mutual Fund के कौन करेगा निवेशको का पैसा वापस .. ?

इस पूरे मामले मे सुप्रीम कोर्ट ने Franklin Templeton Mutual Fund को बाहर रखा हुआ है | निवेशकों के लिए यहा एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी यह है की उनकी रकम वापसी मे Franklin India का कोई रोल नहीं होगा ,इसकी पूरी ज़िम्मेदारी SBI Mutual fund को दी गयी है | अभी ये पूरी तरह से साफ नहीं है की इन यूनिट को बेचने की इजाजत SBI Mutual fund को है की नहीं |लेकिन ग्राहको के रकम वापसी की पूरी प्रक्रिया SBI Mutual fund के देख रेख मे सम्पन्न की जाएगी |

आशा करता हु ये जानकारी आपको पूरी प्रक्रिया को समझने मे बहुत मदद करेगी | धन्यवाद !

Next articleक्या है LIC का IPO प्लान | जाने क्या होता है IPO के फायदे और नुकसान |
Harendra kumar Bharti is Founder of  jaibharti.in and also research and writing on CRYPTO, PERSONAL FINANCE , INVESTMENT , MUTUAL FUND , INSURANCE. managing SEO and content at this website. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here