Digital currency और Crypto currency में क्या अंतर है ?  दोनों एक दूसरे से अलग कैसे है | what is difference  between digital and crypto currency in hindi. 

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Digital currency क्या है ? crypto क्या होता है ?  खरीद के लिए इनका उपयोग  कैसे करे ?इनमे आसानी से निवेश कैसे करे ? इनके फायदे और नुकसान क्या है ?डिजिटल करेंसी और क्रिप्टो मे क्या अंतर है एवं दोनों एक दूसरे से अलग कैसे है ? जाने पूरी जानकारी आसान शब्दों मे |

दोस्तों आपने क्रिप्टो करंसी और डिजिटल करंसी के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन बहुत से लोग दोनों में अंतर को लेकर परेशान रहते है. इस साल के बजट में भारत पूरी दुनिया से आगे निकल गया है. भारत में जहाँ एक तरफ क्रिप्टो करंसी को बैन करने की तलवार लटक रही थी वहां अब सरकार ने अपनी डिजिटल करंसी लाने का ऐलान कर दिया है. बहुत से लोग है जो क्रिप्टो करंसी के बारे में जानते है और वहीँ आधे से ज्यादा लोग इसके बारे में नही जानते है तो आज हम आपको बतायेंगे क्रिप्टो और डिजिटल करंसी क्या है और दोनों में क्या अंतर है ?

वैसे तो क्रिप्टो करंसी और डिजिटल करंसी दोनों अलग अलग है लेकिन एक दुसरे से जुडी हुई है क्योकि दोनों ही डिजिटल फोरम मे होता है और दोनों ही ब्लॉक चेन पर आधारित होती है  | तो आइए सबसे पहले बात करते है डिजिटल करंसी के बारे में –

महत्वपूर्ण जानकारी

डिजिटल करंसी क्या है ?

डिजिटल करेंसी वैसी करेंसी  है जिसे कोई छु नहीं सकता ,क्योकि यह अभाषी है जो दिखाई नहीं देता है | केवल यह वित्तीय लेनदेन  का माध्यम है |

वित् मंत्री सीता निर्मला सीतारमन ने कहा है कि 2023 तक भारत में डिजिटल करंसी शुरू हो जाएगी जो रिजर्व बैंक ऑफ़ इण्डिया के नियन्त्रण में होगी | वैसे डिजिटल करेंसी का पूरा नाम central bank digital currency है |. जिस तरह कागज का रुपया होता है , डिजिटल रुपया वैसे नहीं होगा|

यह डिजिटल फोरम मे होगा जो ब्लॉक चेन तथा अन्य तकनीक पर आधारित होगी |इसे उपयोग मे लाने के लिए बैंक खाते की जरूरत नहीं होगी पर तकनीक के जरिये सरकार इसको मॉनिटर कर पाएगी | इसे कैसे इस्तेमाल किया जायेगा इससे जुडी गाइडलाइन RBI जारी करेगी. 

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इस समय दुनिया भर में क्रिप्टो करंसी या वर्चुअल करंसी के पीछे लोग पागल हुए जा रहे है. क्रिप्टो करंसी के क्रेज को बढ़ता देख भारत ने भी अपनी डिजिटल करंसी लाने की सोच ली है. चीन भी अपनी डिजिटल करंसी ला चूका है अमेरिका भी डिजिटल डॉलर लाने पर विचार कर रहा है. ऐसे में भारत इस मामले में आगे निकलने वाला है. 

डिजिटल करंसी की खास बाते क्या है ? 

डिजिटल करंसी को लेकर निर्मला सीतारमन ने बजट 2022 में सबसे बड़ा ऐलान कर दिया है RBI ब्लॉक चैन और अन्य टेक्नोलॉजी की मदद से 2022 और 23 में डिजिटल रुपया जारी करेगा. ये भारत की पहली और आधिकारिक डिजिटल करंसी होगी.  ऐसे में लोगो के मन में एक सवाल आ रहा है आखिर डिजिटल रुपया कैसा होगा और इसका इस्तेमाल कैसे किया जायेगा. 

डिजिटल रुपया का लेन देन  वर्तमान करेंसी की तरह ही  होगा और इन की कीमत भी  रूपये के बराबर ही होगी. ई रूपी एक कैश्लेश और डिजिटल पेमेंट सिस्टम मीडियम है जो SMS स्ट्रिंग या QR कोड के रूप में संबन्धित व्यक्ति  को प्राप्त होगा. ये एक तरह से गिफ्ट वाउचर के समान होगा जिसे बिना किसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड , मोबाइल एप्लीकेशन या इन्टरनेट बेंकिंग के ख़ास एक्सेप्टिंग सेंटर्स यानी जो डिजिटल रूपी को स्वीकारते हो वहां पर इसे रीडिम किया जा सकेगा.

हक्कीकत में ई रूपी की विशेषताएं इसे क्रिप्टो करंसी से अलग बनाती है. ये एक तरह से वाउचर आधारित पेमेंट सिस्टम की तरह है. ई रूपी को लांच करने का मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन पेमेंट को ज्यादा आसान और सुरक्षित बनाना है. 

डिजिटल करेंसी के क्या फायदे है ?

डिजिटल करेंसी भी अपने अप मे एक बहुत बड़ी तकनीक है ,जिसके अनेकों फायदे है |जिनमे से कुछ व्यावहारिक फायदे नीचे दिये जा रहे है :-

  • ये कागज के नोट के मुकाबले कम खर्चीली है और इससे  ट्रांजेक्शन में तेजी आएगी. इस करंसी का प्रयोग करने के लिए बैंक खाते की जरूरत नही होगी. 
  • सरकार के लिए निगरानी करना भी आसान होगा कि करंसी का लेनदेन कौन कहाँ और कितना कर रहा है ?
  • बाज़ार में रूपये की लिक्क्विडिटी मैनेज करना RBI के लिए आसान होगा क्योंकि तेजी से उसे कंट्रोल किया जा सकेगा. 
  • डिजिटल करंसी में सबसे ज्यादा सुविधा आम लोगो को होगी जिसमे उन्हें नोट लेकर चलने की जरूरत नही पड़ेगी. 
  • अब बात करते है क्रिप्टो करंसी के बारे में –

 क्रिप्टो करंसी क्या है ?

क्रिप्टो करंसी एक वर्चुअल करंसी है आप इसे खरीदते है या इससे कुछ खरीदते है  तो इसके लिए आपको एक बैंक या फिर ब्रोकर की आवश्यकता नही होती है क्योंकि भारत में अभी ये लीगल नही है.

 क्योंकि अब डिजिटल करंसी आने वाली है तो हो सकता है कि क्रिप्टो करंसी को लेकर भी भारत सरकार कोई घोषणा कर दें. इस समय वित् मंत्री ने ये घोषणा की है कि इस क्रिप्टो करंसी से जो लोग कमाई कर रहे है उसपर 30 % का टैक्स लगेगा.

 दुनिया भर में इस समय कई क्रिप्टोकरंसी चल रही है जिसमे सबसे ज्यादा पोपुलर बिटकोइन है. ऐसे कई सारे APP मौजूद है जिनके जरिये क्रिप्टो करंसी खरीदी व् बेचीं जाती है. क्रिप्टो करंसी में बहुत ज्यादा फायदा भी हो सकता है और बहुत ज्यादा नुकसान भी आपको उठाना पड़ सकता है. 

जैसे जब टेस्ला कम्पनी के मालिक एलन मस्क ने कहा था उनकी कम्पनी की कारे बिटकोइन से नही खरीदी जा सकती तो बिटकोइन की कीमते एकदम से घट गयी और जब जापान ने इसे लीगल कर दिया तो इसकी कीमत बढ़ गयी. 

बजट 2022 के वक्त क्रिप्टो में निवेश कर चुके करोड़ो लोगो का ध्यान केवल वित् मंत्री पर इसलिए था कि वे जान सके वित् मंत्री इस मार्किट से जुड़ा क्या ऐलान करने वाली है.वित् मंत्री ने RBI द्वारा क्रिप्टो  करंसी पर घोषणा करते हुए मुनाफे  पर 30% टैक्स की बात की थी. अब भारत में क्रिप्टो  करंसी से होने वाली कमाई पर 30 प्रतिशत टैक्स लगेगा. यानी अगर कोई व्यक्ति क्रिप्टो करंसी में 100 रूपये निवेश करता है तो इससे उसे 10 रूपये का लाभ होगा और इस 10 रूपये में से 3 रूपये उसे सरकार को देने पड़ेंगे. 

इसके अलावा क्रिप्टो  करंसी के हर एक अलग ट्रांजेक्शन से 1 % TDS सरकार काट लेगी. मान लीजिये किसी व्यक्ति ने क्रिप्टो  करंसी में निवेश किया तो ये निवेश उसका एसेट है. अब ऐसे में जब व्यक्ति इस एसेट को किसी और को भेजता है तो उसे अलग से उस एसेट की कुल कीमत पर 1% के हिसाब से TDS चुकाना पड़ेगा. TDS का मतलब TEXT DIDCUTION AND SOURCE यानी वो टैक्स जो किसी सोर्स पर लगाया जाता है.

 जैसे आपको हर महीने मिलने वाली तनख्वाह पर सरकार जो टैक्स देती है उसे TDS कहते है. सरकार क्रिप्टो करंसी को एक इनकम सोर्स मान रही है और उसकी कमाई पर 30 % टैक्स भी लगा दिया गया है. 

क्रिप्टो करंसी से क्या क्या खरीदा जा सकता है ?

जब बात करेंसी की आती है तो मन मे सबसे पहला सवाल यही आता  है की इससे क्या क्या खरीद सकते है ? लेकिन यहा पर एक बात को समझना बहुत जरूरी है की इसे करेंसी तो कहते है पर इसे आधिकारिक तौर पर किसी भी देश ने करेंसी नहीं माना है ,क्योकि इस पर किसी भी देश के सरकार का नियंत्रण नहीं है |

 फिर भी अगर कोई इसे अपनाता है तो यह उसकी अपनी इच्छा और ज़िम्मेदारी होगी | जैसे अभी  APPLE और अमेजोन ने इससे बिक्री शुरू की  है | इसके आलावा भी कुछ और कम्पनिया धीरे धीरे इस तरफ बढने लगी है.

 इस करंसी को रखने के लिए एक डिजिटल वोलेट होता है जिसके साथ एक नम्बर जुड़ा होता है ठीक एक पासवर्ड की तरह. जैसे आपको कोई चीज खरीदनी है तो जिस कम्पनी से खरीदनी है वो डिजिटल करंसी को एक्सेप्ट करती हो तो आपको अपने इस डिजिटल वोलेट से कम्पनी के डिजिटल वोलेट में पैसे भेजने है. 

क्रिप्टो में  निवेश और इसका उपयोग कैसे किया जा सकता है ?

facebook, paypal , amazon और walmart जैसी बड़ी बड़ी कम्पनियां क्रिप्टो करंसी से जुडी हुई है. एलन मस्क जोकि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति माने जाते है उनके आलावा jack dorsey , mike tyson और kanye west जैसे बड़े लोग भी क्रिप्टो करंसी का इस्तेमाल कर रहे है.

 usa, chin, japan, spain जैसे देशो में तो क्रिप्टो करंसी को इस्तेमाल करने वाले लोगो की संख्या सबसे ज्यादा है. अब अगर आप क्रिप्टो करंसी का इस्तेमाल करना चाहते है और इसके बारे में ज्यादा जानकारी नही है तो आपको बता दें इसे इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा आसान है.

 अगर आप कृपटो मे निवेश करना चाहते है तो ,दुनिया मे ऐसी सैकड़ों क्रिप्टो एक्स्चेंज है जहां से आप निवेश कर सकते है | भारत मे wazir x , coin switch ,coin dcx और  kuber app का इस्तेमाल कर आप एक click में बिटकॉइन में इन्वेस्ट कर सकते है, इसे buy और sell कर सकते है.इसके अलावा coinbase और binance जैसे कुछ अंतराष्ट्रीय एक्स्चेंज भी क्रिप्टो मे निवेश की सुबिधा दे रही है | ये आपको उतना ही आसान लगने वाला है जितना आप amazon से अपने फेवरिट प्रोडक्ट को खरीदते है. इस app के पूरी दुनिया में मिलियन यूजर्स है.

 इस app से आप 100 रूपये से अपना इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते है और इसमें आपको कोई ट्रांजेक्शन फीस भी नही भरनी होगी. आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि बिटकॉइन का प्राइज तेजी से बदलता रहता है. 

क्रिप्टो करंसी के क्या-क्या फायदे है ?

इस करेंसी के पीछे जो ब्लॉक चेन की तकनीक है ,इसकी वजह से इसके कई फायदे है –

  • क्रिप्टो करंसी एक डिजिटल करंसी है इसलिए इस के ट्रैंज़ैक्शन मे  किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होती है. 
  • क्रिप्टो करंसी का आप एक देश से दुसरे देश में लेनदेन कर सकते है 
  • क्रिप्टो करंसी के किसी भी ट्रांजेक्शन पर किसी तरह कोई चार्ज या फीस नही लगती है 
  • ज्यादा पैसा होने पर आप इसमें इन्वेस्ट कर सकते है और क्रिप्टो करंसी की कीमत में काफी ज्यादा उछाल होता है तो इसमें भी आप फायदा कमा सकते है. 
  • क्रिप्टो करंसी के खुद के अपने वोलेट है जिससे आप ऑनलाइन खरीददारी कर सकते है. 
  • सरकार का क्रिप्टो करंसी पर कोई नियन्त्रण नही है जिससे नोटबंदी और करेंसी के मूल्य घटने जैसा कोई खतरा नही होता है. 
  • क्रिप्टो करंसी का लाभ वे लोग ज्यादा उठा सकते है जो अपना पैसा छिपाकर रखना चाहते है. 

क्रिप्टो करंसी के क्या-क्या नुक्सान है ?

जहाँ एक तरफ क्रिप्टो करेंसी के फायदे है तो वहीँ इसके कुछ नुकसान भी है. आइये जानते है क्रिप्टो करेंसी के नुकसान के बारे में ..

  • क्रिप्टो करंसी के सबसे पहला नुकसान है कि इसका कोई भी भौतिक अस्तित्व नही है. क्योंकि इस करंसी के नोट छापे नही जाते और न ही कोई बैंक अकाउंट जारी किया जा सकता है. 
  • क्रिप्टो करंसी के उपर किसी देश सरकार का नियन्त्रण नही है इसलिए कभी इसकी कीमत में काफी ज्यादा उछाल आता है तो कभी काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिलती है. 
  • क्रिप्टो करंसी का इस्तेमाल गलत काम के लिए भी किया जा सकता है क्योंकि इसका इस्तेमाल 2 लोगो के बीच में ही होता है और ये इसका सबसे बड़ा नुकसान भी है. 
  • अगर आपने इसमें कोई गलत ट्रांजेक्शन कर दिया तो आप उसे दोबारा वापिस नही मांग सकते है. 

क्रिप्टो के जानकार का मानना है की डिजिटल करेंसी को  क्रिप्टो के  बिकल्प के रूप मे देखा जाएगा | आइए समझते है इसके क्या मायने है …… 

क्या क्रिप्टो का विकल्प है डिजिटल करेंसी ?

सरकार ने क्रिप्टो करंसी को लेकर एक और विकल्प दिया है जिसके तहत आने वाले साल 2023 तक RBI अलग से अपनी डिजिटल करंसी लांच करने वाली है जोकि क्रिप्टो करंसी के मुकाबले कहीं ज्यादा सुरक्षित होगी और स्थिर होगी. क्योकि यह पूरी तरह से सरकार के नियंत्रण मे होगा |

डिजिटल करेंसी ,जिसमे लोग निवेश कर पाएंगे. इस वजट में एक और बात बताई गयी अगर कोई व्यक्ति किसी दुसरे आदमी को गिफ्ट में डिजिटल करंसी भेजता है तो जिस व्यक्ति को ये करंसी मिलेगी उसे भी 1% टैक्स भरना होगा.

डिजिटल करंसी और क्रिप्टो में  क्या अंतर है ?

डिजिटल करेंसी क्रिप्टो करेंसी
यह सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है |
यह सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है |
इसकी कीमत स्थायी होती है |इसकी कीमत ऊपर नीचे होती रहती है |
यह करेंसी है |यह डिजिटल एसेट्स है |
यह रेगुलेटेड है |यह रेगुलेटेड नहीं है |
यह RBI द्वारा जारी किया जाता है |इसकी माइनिंग की जाती है |
यह सरकार द्वारा ट्रैक किया जाता है |इसे ट्रैक नहीं किया जा सकता |
इसका लेन देन आसानी से कही भी किया जा सकता है |इसका लेन देन के लिए किसी को भी बाध्य नहीं किया जा सकता |

डिजिटल करेंसी :-

डिजिटल करेंसी भारत सरकार दावरा मान्यता प्राप्त करेंसी है ,जिसकी कीमत भारतीय मुद्रा रुपए के बराबर होगी , जो डिजिटल या एलेक्ट्रोनिक फोरम मे होगी और इसे एक वोलेट से दूसरे वोलेट मे ट्रान्सफर किया जा सकेगा | डिजिटल करेंसी का पूरा नाम Central bank digital currency है | इसे फ़िज़िकल करेंसी के साथ बदला जा सकता है |

यह करेंसी दो तरह की होती है रिटेल और होल सेल | रिटेल डिजिटल करेंसी आम लोग और कंपनियो के लिए होता है तथा होलसेल डिजिटल करेंसी का उपयोग वित्तीय संस्थान द्वारा ब्लॉक चेन के जरिये होता है |

क्रिप्टो करेंसी :-

क्रिप्टो करंसी और भारत की डिजिटल करंसी में फर्क इतना है कि डिजिटल करंसी रेगुलेटेड होगी और उसे सिर्फ RBI जारी कर सकता है लेकिन दोनों ही करंसी ब्लॉक चैन से रेगुलेटेड होगी. 

क्रिप्टो करंसी एक ऐसी करंसी है जिसे हम छु या देख नही सकते है इसे केवल ऑनलाइन वोलेट में ही रखा जा सकता है. ये फिजिकल मोड़ में नही होती लेकिन इसे एक डिजिटल कॉइन के रूप में ऑनलाइन वोलेट के रूप में रखी जा सकती है. इसलिए इसे ऑनलाइन करंसी भी कहा जाता है. क्रिप्टो कॉइन से होने वाला पेमेंट कम्पुटर के जरिये होता है.

ये तो आप जानते होंगे कि हमारे इंडियन रुपया और इसी तरह यूरो, डॉलर जैसी करंसी पर सरकार का पूरा नियन्त्रण रहता है जबकि बिट कॉइन जैसी क्रिप्टो करंसी पर ऐसा कोई कंट्रोल नही होता है. बिटकॉइन ट्रेडिशनल बैंकिंग सिस्टम को फॉलो नही करती है बल्कि एक कम्पुटर वोलेट से दुसरे वोलेट तक ट्रांसफर होता रहता है.

बिट कॉइन के आलावा 5 हजार से ज्यादा अलग अलग ऐसी क्रिप्टो करंसी है जिसमे कुछ पोपुलर क्रिप्टो करंसी है इनके नाम है – Ethereum, Ripple, Lite coin, Tether और Libra इनमे आप निवेश कर सकते है और बिट कॉइन की तरह इन्हें आसानी से खरीद और बेच भी सकते है. फिलहाल सबसे ज्यादा पोपुलर क्रिप्टो करंसी में बिट कॉइन ही है.

भारत में भी क्रिप्टो करंसी को लोग इस्तेमाल करने लगे है हालांकि भारत में बहुत कम लोग क्रिप्टो करंसी को प्रयोग कर रहे है. भारत में क्रिप्टो करंसी की इस धीमी स्पीड का कारण इसका इन लीगल यानी गैर क़ानूनी होना है. क्योंकि क्रिप्टो करंसी को RBI द्वारा बैन किया गया था. लेकिन मार्च 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने इस बैन को हटा दिया था. 

क्रिप्टो को करेसी का दर्जा क्यो नहीं दे रही है भारत सरकार ?

क्रिप्टो पर बिल आने के खबर मात्र से कुछ लोगो को ऐसा लग रहा था की क्रिप्टो को करेसी का दर्जा मिल जाएगा ,पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के एलान ने सबको आश्चर्य मे डा ल दिया | वित्त मंत्री ने करेंसी का दर्जा दिया नहीं और उपर से 30% का टैक्स और लाद दिया |

पत्रकारों ने जब उनसे पूछा की ऐसा क्यों हुआ तो उन्होने कहा की हमारी देश की पहले से ही एक मजबूत मुद्रा है ,इसलिए किसी ऐसे बिकल्प को करेंसी नहीं मान सकते जिस पर हमारा कोई भी नियंत्रण नहीं है |

लेकिन हमने उस पर फिर भी टैक्स लगाया क्योकि उस पर निवेशक, देश का पैसा लगा रहे है ,इसलिए सरकार क्रिप्टो को वर्चुअल डिजिटल एसेट्स मानती है | जिसके मुनाफे पर निवेशक को 30% का टैक्स चुकाना होगा |

अब इस बात को हम पारिवारिक दृष्टि से समझने की कोशिश करते है | मान लीजिये कोई ऐसा व्यक्ति जो बहुत ही प्रसिद्ध है ,बहुत ही काम का है | और उसे अपने परिवार का सदस्य बनाना है ,लेकिन एक शर्त है की उस पर किसी का भी नियंत्रण नहीं चलेगा | वो किसी का कहना नहीं मानेगा या किसी का बात मनाने के लिए बढ़ी नहीं होगा ,तो जाहीर सी बात है , कोई भी जिम्मेदार मालिक अपने घर का सदस्य नहीं बना सकता |

ठीक ऐसे ही कोई देश उसे अपना करेंसी ना बना पाये |

इस लेख मे हमने क्रिप्टो और डिजिटल करेंसी के अंतर को स्पष्ट कर्नर]ए का भरपूर कोशिश किया है | इसके बाद भी आपके मन मे कोई सवाल है तो ,बेहिचक कमेन्ट मे पूछ सकते है या मेल मे भी लिख सकते है | धन्यवाद !

हमारे होम पेज पर जाने के लिए यहा क्लिक करे |

FAQ

डिजिटल करेंसी का पूरा नाम क्या है ?

डिजिटल करेंसी का पूरा नाम Central bank digital currency है |

डिजिटल करेंसी कितने प्रकार की होती है ?

डिजिटल करेसी दो प्रकार की होती है -1) रिटेल डिजिटल करेंसी 2) होलसेल डिजिटल करेंसी

क्रिप्टो को भारत सरकार क्या मानती है ?

क्रिप्टो को भारत सरकार वर्चुअल डिजिटल एसेट्स मानती है |

भारत मे डिजिटल करेंसी कब तक आएगी ?

भारत मे डिजिटल करेंसी 2022 -2023 मे आएगी |

सबसे प्रसिद्ध क्रिप्टो का क्या नाम है ?

वर्तमान मे सबसे प्रसिद्ध क्रिप्टो बिटक्वाइन है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Exclusive content

Latest article

More article