Refer and earn क्या है |5 best Refer and earn money Apps in hindi .

Refer and earn क्या है ? Upstock Apps , Amazon pay , My 11circle , Google pay , और Phone pay Apps क्या है , इन सबसे पैसा कैसे कमाये .

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

क्या आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं? वह भी बिना कुछ स्किल सीखे, बिना किसी मेहनत के, अनलिमिटेड!! अगर आपका जवाब हां है तो आप इस पोस्ट को आप अंत  तक पढ़ते रहिए। आप घर बैठे पैसा कमाने की चाहत रखते हैं तो आप रेफर एंड अर्न(Refer and earn) कर के ढेर सारे पैसा कमा सकते हैं।

तो चलिए, आज मैं आपको  Refer and earn  है इसके बारे में बता देता हूँ और अंत में आप यह काम कैसे शुरू कर सकते हैं इसके विषय में भी बात करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।

Refer and earn क्या है?

Refer and earn का मतलब कुछ  इस तरीक़े  से है refer का मतलब ‘दूसरे को भेजना’ और earn का मतलब ‘कमाना’ है। इसी तरह पर Refer and earn का मतलब ‘दूसरे को भेज कर पैसे कमाना’।

सीधे शब्दों में कहूं तो रेफर एंड अर्न में आप किसी भी वेबसाइट या एप का लिंक दूसरे को शेयर करते हैं। अगर वह व्यक्ति आपके भेजे गए लिंक से एप या वेबसाइट में sing  up करता हैतो आपको कंपनी की तरफ से निश्चित की गई रकम मिलता है Refer and earn के  जरिए बिना कुछ इन्वेस्ट किए और बिना कुछ स्किल सीखे आसानी से घर बैठे बैठे पैसा कमा सकते हैं।

Refer and earn कैसे काम करता है?

आपके मन में सवाल होगा कि आखिर apps/ website का मालिक सिर्फ sing up कराने का हमें पैसा क्यों देगा?

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

तो चलिए इस बात को समझते हैं दरअसल apps/ website वेबसाइट मार्केट में नई होती है। तब इन्हें कोई नहीं जान रहा होता है।इनका कस्टमर बेस काफी कम होता है। नए-नए लोग तक पहुंचने के लिए हमें कुछ पैसों का लालच देती है। जिससे हम उस ऐप या वेबसाइट का लिंक दूसरे को शेयर करते हैं।  एक दूसरे को उसके बारे में बताते हैं जिससे कंपनी का कस्टमर बेस बढ़ता है।  कंपनी भले ही शुरुआत में थोड़ा नुकसान उठाती है मगर बाद में उसे बहुत प्रॉफिट होता है।

Refer and earn कैसे शुरू करें?

Refer से पैसा कमाने के लिए आपको कुछ नहीं करना है। बस आपको अपने फॉलोअर्स के हिसाब से अच्छे रेफर प्रोग्राम चुनकर उसका लिंक शेयर करना है।आप लिंक को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने और सोशल मीडिया के लिए सोशल मीडिया जैसे कि फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम,  आदि का सहारा ले सकते हैं।

अगर आपके पास यूट्यूब  चैनल या ब्लॉग है तो आपके लिए यह काम बहुत ही आसान है।

अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर refer प्रोग्राम  कैसे ढूंढे!!तो इसके लिए आपको थोड़ी बहुत रिसर्च करनी पड़ेगी। फिर भी मैं अपने हिसाब से पांच ऐप किसका  refer प्रोग्राम काफी अच्छा है और विश्वसनीय है। उसके बारे में बताता हूं इस जहां से आप रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।

अब हम आपको बारी बारी से 5 ऐसे apps के बारे मे बात करेंगे जहाँ से Refer and earn कर के पैसे कमाए जा सकते हैं।

ये भी पढे

Upstock Apps क्या है ? इससे पैसा कैसे कमाए ?

Upstock  एक ऐसा application तथा वैबसाइट है जो काफी प्रसिद्ध ब्रोकर है।यहां से आप  शेयर, डिविडेंड,डिजिटल गोल्ड आदि खरीद और बेच सकते हैं। यह भारत के प्रमुख कंपनियों मे एक है जो 12 साल से ज्यादा समय से अपने निवेशकों के लिए खरीदने और बेचने का का सेवा देती आ रही है |

 upstock का refer प्रोग्राम  काफी तगड़ा है। आपको सिर्फ एक refer के कुल ₹600 मिलते हैं। जब आप किसी को refer प्रोग्राम का लिंक भेजते हैं। उसने upstock  पर अपनी प्रोफाइल बना ली तो आपको ₹300 मिलेंगे और जब वह पहली बार उसमें पैसे निवेश करेगा तब आपको ₹300 मिलेंगे।इस हिसाब से आपको एक refer के ₹600 मिल रहे हैं।

Upstock रेफेर  पर प्रोग्राम कैसे शुरू करें?

Upstocks पे refer and earn शुरू करना काफी आसान है ,इसके लिए आपको नीचे दिये गए प्रक्रिया से गुजरना होगा –

  • ऐप डाउनलोड करें।
  • सही-सही जानकारी के साथ एक खाता बनाइए।
  •  प्रोफाइल सेक्शन पर जाइए।
  • वहां पर आपको ‘रेफर एंड अर्न’ का बटन होगा।
  • वहां से भी आप को रेफर प्रोग्राम की जानकारी मिल जाएगी।
  • लिंक कॉपी कर ले।अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

नोट: अब upstock का रेफेर प्रोग्राम हमेशा बदलता रहता है। इसीलिए प्रोग्राम शुरू करने से पहले आप आपapp/website  पर जाकर सही सही जानकारी ले ले ।

Amazon pay क्या है ? इससे पैसे कैसे कमाए ?

Amazon pay एक डिजिटल वालेट है जो amazon द्वारा ही लाया गया है | इसे उपयोग मे लाने के लिए इसमे एक अकाउंट बनाना होता है | फिर इसमे अपने बैंक अकाउंट से पैसे डाल कर इसेऑनलाइन शॉपिंग ,मोबाइल रीचार्ज ,बिल पेमेंट ,इन्शुरेंस इत्यादि का पेमेंट कर सकते है |

2022 का सबसे अच्छा रेफर प्रोग्राम amazon.pay का है। अगर आप किसी को लिंक शेयर करते हैं और उसने आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से अमेजॉन पर का ऐप इंस्टॉल कर लेता है तो आपको ₹75 कैशबैक मिलते हैं।और सामने वाला व्यक्ति को ₹125 तक इनाम मिल सकता है। इस रेफर प्रोग्राम में सबसे खास बात यह है कि सामने वाले व्यक्ति को भी कुछ ना कुछ मिल रहा है इसके लिए वह आपके द्वारा बताए गए amazon.pay को जल्दी डाउनलोड करेगा।

Amazon pay  का रेफेर प्रोग्राम कैसे शुरू करें?

Amazon का refer प्रोग्राम शुरू करने के लिए कुछ आसान सा कदम उठाने होंगे जो निम्नलिखित है –

  • अमेजॉन ऐप इंस्टॉल करें।
  • अगर अमेजॉन की वेबसाइट या ऐप पर आपका पहले से खाता है तो आसानी से amazon.pay अकाउंट बन जाएगा ।
  • वहां पर आपको invite and earn बटन दिखाई देगा।
  • वहां से आपको लिंक मिल जाएगा।
  • उस लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

My 11circle क्या है ? इससे पैसे कैसे कमाये ?

My 11 circleएक fantasi cricket game  app है जहा पर अप किसी मैच के शुरू होने से पहले एक टिम बनाई जाती है ,फिर उस टिम के परफॉर्मेंस के आधार पर आपका पॉइंट बनात है ,उसके बात आपके पॉइंट के हिसाब से आप जीत और हर निश्चित की जाती है |

यहां आपको गेम खेलकर भी पैसा कमा सकते हैं और रेफर करके भी पैसा कमा सकते हैं। यह एक गेमिंग एप है। जब आप किसी को my11circle का लिंक भेजते हैं तब सामने वाले व्यक्ति इस पर अकाउंट बना लेने के बाद जब वह पहली बार गेम खेलेगा तो आपको एक का ₹51 मिलेंगे।  अगले 125 बार जब-जब वह गेम खेलेगा तब आपको ₹4-4 मिलेंगे। इस हिसाब से आपको एक रेखा के ₹551 मिल जाते हैं

उस पैसे से आप गेम खेल सकते हैं या उसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए आपको पहले केवाईसी पूरा करना पड़ेगा।

My11circle का refer and earn प्रोग्राम कैसे शुरू करें?

my 11 circle अप्प से refer and earn से पैसा कमा सकते है जिसके लिए आपको निचे दिये गए बिन्दु का अनुशरण करना होगा –

  • My11circle एप प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
  • वहां पर अपना अकाउंट बना ले।
  • आपको प्रोफाइल सेक्शन में रेफर एंड अर्न का बटन मिलेगा।
  • वहां पर भी आप को रेफर प्रोग्राम की जानकारी मिल जाएगी।वहां से लिख कॉपी कर ले।
  • उस लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

Google pay क्या है ? इससे पैसा कैसे कमा सकते है ?

Google pay एक ऑनलाइन पेमेंट का हाइब्रिड app है जिसके मधायम से आप काही भी अकाउंट या upi qr कोड से पैसा ट्रान्सफर कर सकते है |जो बिलकुल फ्री है |इसके साथ अच्छी बात ये है की इसे उपयोग करने के बाद कैश बैक भी आता है |

अधिकतर लोग गूगल पर का उपयोग केवल पैसों का लेनदेन के लिए करते हैं। मगर उन्हें यह नहीं पता कि आप गूगल पर से ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं। हालांकि गूगल पर का रेफर प्रोग्राम हमेशा बदलता रहता है। वर्तमान  में गूगल पर एक रेफरेंस का ₹201 देता है और जब सामने वाला व्यक्ति पहला पेमेंट करेगा तो आपको ₹21 मिलेंगे।

 Google Pay रेफेर प्रोग्राम कैसे शुरू करें?

Google pay से refer and earn शुरू कर सकते है –

  • गूगल पर को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें
  • वहां पर अपना एक खाता बनाइए।
  • एप के होम पेज पर सबसे लास्ट में आपको ‘invite your friend to google pay’  का बटन दिखाई देता है।
  • आप वहां से लिंक कॉपी कर सकते हैं।
  • अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।

Phone pay क्या है ? इससे पैसा कमाने के क्या तरीका है ?

Phone pe एक ऑनलाइन मोबाइल application है जिससे पेमेंट ट्रान्सफर करने का काम किया जाता है | जो upi के आधार पर काम करता है तथा इससे मोबाइल रीचार्ज ,बिल पेमेंट बिल का भुगतान क्या जाता है | | भारत में UPI से लेनदेन में सबसे आगे फोन पर ही है। इसका रेफरेंस प्रोग्राम भी काफी अच्छा है। आपको एक रेफरेंस पर ₹125 मिलते हैं।

Phone pay refer कैसे शुरू करें?

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से phone pay ऐप इंस्टॉल करें।
  • एक अकाउंट बनाइए।
  • वहां पर आपको रेफर एंड अर्न का बटन मिलेगा।
  • आप वहीं से अपने दोस्तों को अलग-अलग माध्यम से मैसेज भेज सकते हैं।

नोट: फ़ोन पेय हर यूजर को refer and earn का ऑप्शन नहीं देता है। आप जैसे जैसे पुराने होते जाते हैं तभी आपको या बटन दिखाई देगा। फोन पर के ऑफिशियल साइट में बताया बताया है कि रेफर एंड अर्न की जगह ‘invite now’ भी बटन कुछ-कुछ यूजर को दिया जाता है।जो ठीक इसी तरह कैसे काम करता है।

Conclusion:

हमने आज इस पोस्ट में जाना   की refer & earn क्या होता है?  refer and earn से paisa कमाने के लिये 5बेस्ट apps कौन सा है इसके विषय में भी चर्चा किया।

अगर आपके मन में कोई सुझाव या सवाल है तो कमेंट बॉक्स में बताइए।

HOME PAGE

FAQs

क्या refer and earn विश्वसनीय है?

क्या refer and earn विश्वसनीय है?

Refer and earn से कितने पैसे कमा सकते हैं?

यह आपके ऊपर है कि आप कितना पैसा कमा सकते हैं। आपके पास जितना बड़ा फैन फॉलोइंग  होगा आप उतना ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। यहां पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है।

Refer and earn प्रोग्राम से ज्यादा से ज्यादा पैसा कैसे कमाए?

Refer and earn प्रोग्राम से ज्यादा पैसा कमाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा फॉलवर बढ़ाने होंगे ज्यादा से ज्यादा लोगों ऑनलाइन जोड़ना पड़ेगा तब आपको ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

क्या Refer and earn कानूनी है?

इसमें कोई शक नहीं है। एकदम Refer and earn क़ानूनी है

ये भी पढ़ें –

Crypto currency wallet क्या होता है ? कैसे करते है इसका उपयोग l  How many type of crypto currency wallet ? know everything about crypto currency wallet in Hindi.

5 Best investment options for girl child in 2022. In Hindi

4 नया Share market fraud /scam और उससे बचने का तरीका : 2022 | How to stay safe from fraud in share market details in hindi .

Insurance किसे ,कब और कौन सा खरिदना चाहिये |

Penny stocks मे निवेश करते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए | How to invest in penny stocks.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Exclusive content

Latest article

More article